Sunny Singh With Super Star Pawan Singh In New Bhojpuri Film Chor Machaya Shor

अब शोर मचाएगी भोजपुरी की सनी

सुपर स्टार पवन सिंह के साथ भोजपुरिया परदे पर कदम रखने वाली अभिनेत्री सनी सिंह अब शोर मचाएगी । पढ़ने में और सुनने में यह भले ही अटपटा लग रहा हो पर हकीकत है क्योंकि सनी ने हाल ही में जिस फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है उसका नाम है चोर मचाये शोर । निर्देशक अनिकेत मिश्रा की इस फ़िल्म में सनी भोजपुरी फ़िल्म जगत की दो बड़ी अदाकारा रानी चटर्जी और अंजना सिंह के साथ नजर आएंगी ।  सनी लियोनी की तरह दिखने वाली सनी ने उनके ऑनर में न सिर्फ अपना नाम बदलकर सनी रख लिया, बल्कि उनकी हर एक अदा को भी कॉपी करती हैं। उनकी  पॉपुलैरिटी भी इसी नाम से थी इसिलिये तीन फिल्मो के बाद उन्होंने अपना असली नाम पल्लवी सिंह से बदल कर सनी सिंह रख लिया ।

भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली इस एक्ट्रेस  को उनके फ्रेंड हमेशा ही कहते थे कि उनका फेस काफी हद तक सनी लियोनी से मिलता-जुलता है। इतना ही नहीं पल्लवी का फिगर भी सनी लियोनी जैसा ही है।  सनी के मुताबिक, जब मैंने फिल्मों में काम करने का फैसला किया तो मेरे पेरेंट्स बोले- फिल्म में काम करने की जगह कोई नौकरी कर लो। हालांकि मेरी जिद के बाद दोनों झुक गए और बोले ठीक है काम करो, लेकिन जरा संभलकर रहना। उन्होंने बताया कि आज पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज उनके घर जैसा है । चोर मचाये शोर में अपने किरदार के बारे में सनी ने कहा कि उनकी भूमिका एक सशक्त लड़की की है । सनी ने हाल ही में एक और फ़िल्म ग़दर 2 की शूटिंग पूरी की है और सुब्बा राव की फ़िल्म सुनो ससुर जी मे एक प्रोमोशनल सांग किया है । ——Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.