content top

Mega Star Ravi Kishen Bags Best Actor Award At International Film Festival

Mega Star Ravi Kishen Bags Best Actor Award At International Film Festival

अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में रवि किशन को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार और देश की लगभग हर भाषा की फ़िल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता रवि किशन को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है । झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में उन्हें यह अवार्ड उनकी फिल्म काशी अमरनाथ के लिए मिला । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी की सर्वाधिक फिल्मो में अभिनय कर चुके रवि किशन को कई अवार्ड शो में एक दर्जन से भी अधिक बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है इसके अलावा उन्हें सैकड़ो अवार्ड और सम्मान मिले हैं ।

अवार्ड पाने के बाद रवि किशन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड सरकार कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है । आपको बता दें कि रवि किशन ने अपने साप्ताहिक ब्लॉग रवि की बात में भी झारखंड में हो रहे प्रथम अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल की सराहना की थी । उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ के अलावा एक दर्जन से भी अधिक फिल्मो की शूटिंग झारखंड में की है ।

——-Uday Bhagat (PRO)

Read More

Producer Mehmood Ali & Satish Kumar producing a Biopic film Malkhan Singh-The Bandit King

Producer Mehmood Ali & Satish Kumar  producing a Biopic film Malkhan Singh-The Bandit King

Exclusive News By Fame Media

The famous dacoit of Chambal, Malkhan Singh was recently shooting for a biopic film “Malkhan Singh-The Bandit King”, in Mumbai.

Malkhan Singh, he came like a conquering hero.. Tall and lean, dressed in the uniform of the police he had fought hard for years, dacoit king Malkhan Singh’s farewell to arms in the town of Bhind in north Madhya Pradesh before an awed crowd of 30,000 had all the trappings of a Roman triumph.

 

Pen N Camera International and Yogi Films Entertainment joint venture based on true story of famous dacoit Malkhan Singh.  The bandit king from Chambal. Produced by Mehmood Ali & Satish Kumar.  Director Shwan Arhana, DOP AKN Sebastian, Action Director Mehmood Bhakshi and Spl Effect Babu Tayagi. Other actors in prominent roles are Ravi Kishan, Ajaz Khan, Rajeev Raj, Umesha and others.

निर्माता महमूद अली और सतीश कुमार की बॉयोपिक फ़िल्म “मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग”।

चम्बल के भूतपूर्व मशहूर डकैत मलखान सिंह पिछले दिनों मुम्बई में अपने जीवन पर बन रही फिल्म “मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग” की शूटिंग में व्यस्त थे।

मलखान सिंह, एक प्रकार से सिर्फ डकैत ही नहीं, अपने वक़्त में मजलूमों और जरूरतमंदों के रहनुमा भी थे, उन्हें रोबिन हुड के नाम से भी जाना जाता था। मध्यप्रदेश के भिंड इलाके में उन्होंने लगभग ३०००० जनता के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।

पेन-एन-कैमरा इंटरनॅशनल एवं योगी फिल्म्स एंटरटेनमेंट की जॉइंट प्रस्तुती यह फ़िल्म “मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग”, चम्बल के मशहूर डकैत मलखान सिंह के जीवन पर है। निर्माता महमूद अली और सतीश कुमार हैं, निर्देशक श्वान आरहना, कैमरा ए के एन सेबेस्टियन, एक्शन मेहमूद बक्शी और स्पेशल इफ़ेक्ट बाबू त्यागी का है। अन्य प्रमुख किरदारों में अभिनेता रवि किशन, एज़ाज़ खान, राजीव राज, उमेषा व कई और अभिनेता व अभिनेत्री हैं।

———–Wasim Siddique(Fame Media)

Read More

TV Actor Prashant Shrivastav Inder Kumar, Is Going To Debut Bollywood with Hindi film Krina Starring Deepshikha

TV Actor Prashant Shrivastav Inder Kumar, Is Going To Debut Bollywood with Hindi film  Krina  Starring Deepshikha

टीवी एक्टर प्रशांत श्रीवास्तव इंद्र कुमार, दीपशिखा अभिनीत हिंदी फिल्म ‘क्रिना’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं

दिवंगत प्रतिभा शाली एक्टर इन्दर कुमार, दीपशिखा, सुदेश बेरी, शाहबाज़ खान, सुधा चंद्रा अभिनीत जल्द रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्म ‘क्रिना’में एक और अदाकार प्रशांत श्रीवास्तव की अहम् भूमिका है. वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. टीवी सीरियल की मशहूर निर्मात्री एकता कपूर, रश्मि शर्मा और अन्य निर्माताओं के सीरियल जैसे चन्द्र नंदिनी, संतोषी माँ, ‘मेरे अंगने में’ सहित कई धारावाहिकों में विविध किरदार निभाने के बाद प्रशांत श्रीवास्तव क्रीना से बॉलीवुड में अपना कैरियर शुरू करने जा रहे हैं. दिल्ली से सम्बन्ध रखने वाले प्रशांत निर्देशक श्यामल के मिश्रा की फिल्म क्रीना में एक ग्राम प्रधान की भूमिका में हैं.

उल्लेखनीय है कि हिंदी फिल्म “क्रीना” की चर्चा इसके यूनिक टाइटल के कारण भी हो रही है. आप को बता दें कि मुंबई के शानदार फाइव स्टार होटल में मशहूर कलाकार अरबाज़ खान ने फिल्म “क्रीना” का म्यूजिक लॉन्च किया था, इस अवसर पर अभिनेत्री ज़रीन खान भी मौजूद थी.

प्रशांत श्रीवास्तव  निर्देशक श्यामल के मिश्रा का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते जिन्होंने सच्चे अर्थो में उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया. वह कहते हैं ‘निर्देशक श्यामल के मिश्रा ने एक बहुत ही बढ़िया फिल्म बनाई है. बोलीवुड में कुछ नया काफी समय से नहीं हुआ है और यह फिल्म एक नया प्रयास है. इस रिवेंज ड्रामा की कहानी आदिवासियों के जीवन पर आधारित है. एक कबीला है दो सरदार हैं. मुख्य पात्र वीर बालक है जिसका नाम क्रिना है. दरअसल कृष्ण से ही बना नाम है ‘क्रिना’. थ्रिल व रहस्य से भरपूर फिल्म के गाने भी बहुत कर्णप्रिय हैं.टी सिरीज़ ने इसका संगीत जारी किया है. इस फिल्म की शूटिंग पनवेल, पुणे और फिल्म सिटी मुंबई में हुई है.

स्वर्गीय इंद्र कुमार के बारे में प्रशांत श्रीवास्तव कहते हैं ‘इंद्र कुमार बड़े मिलनसार स्वाभाव के व्यक्ति और अद्भुत कलाकार थे. बेहद अच्छे इन्सान थे. बड़े दुःख की बात है की फिल्म की रिलीज़ से पहले ही उनका देहांत हो गया. हमारी फिल्म की पूरी टीम उन्हें मिस करती है.’

प्रशांत श्रीवास्तव एक और फिल्म ‘बदमाश राऊडी में मुख्य खलनायक के रूप में दिखेंगे. वह कहते हैं ‘राजस्थान में इस एक्शन फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे चोट भी लग गई थी. दरअसल यह फिल्म का एक शर्टलेस फाइटिंग सीन था जिसमे एक्शन के दौरान मैं ज़ख़्मी हुआ था लेकिन खैर यह भी काम का एक हिस्सा था.’

———Akhlesh Singh (PRO)

Read More

Pagalpanti Sets A New Benchmark In High Budget Movie In Gujarati Cinema

Pagalpanti Sets A New Benchmark In High Budget Movie In Gujarati Cinema

Pagalpanti Gujarati movie is all about Indianpanti where a group of tourist go on Fiji island and where they encounter various situations. It is the first Gujarati movie with high budget and lot of actors and actress.

We have seen more Bollywood and Marathi movies where the film budget is high but this time the Gujarati cinema is not lacking back. It includes famous actors like Rahul dev and Ali Asgar and the film is directed by Jackee Patel.

Here the film is shooted in Fiji island with a lot of characters. Since it was a high budget movie the teaser of the movie was launched in an event at Ahmedabad. It will be also screened as Pagalpanti Bollywood movie. The music for the movie is given by Bollywood’s sensational singers Aamantrika, Arvind Vegda, ParthOza, JigardanGadhavi and HimaliVyaz.

Solets be proud of our Gujarati cinema where they have strove so hard for a movie.

Read More

Muhurat and Poster Launch Hindi Film – Match Of Life – at Country Club

Muhurat  and Poster Launch Hindi Film – Match Of Life –  at Country Club

Muhurat  and Poster Launch Hindi Film “Match of life” .

Presented BY Yashika Motion Pictures, is full of Entertainment, one line story Match of life this is a story of three friends who individually plays the match of their life our first character is Yash Mehta who is unknown of his problem of hormonal disbalance in the night the second character of the movie is Bunty Chopra who is unaware of technology of 21st century the third character of our film is Amit Mishra look alike Virat Kohli when a common man having a face of celebrity how many problems he faces what are the positive circumstances and what are the negative circumstances and after the interval the villain of this film will enter.

Supported by Actor Shiva,Alpana Chakraborty, Kimaya Bhattacharya,Bhakti Kapoor and otherStar cast yet to finalized.

Producer- Vishal Mehta.

Director- Salim Khan.

Music Director- Ravi Chopra and Shweta Baheti. Lyrics – Shweta Baheti Tayal.

Associate Partner -Hindi Film Development Trade Association

PR and Event Managed by PUNEET KHARE AND DSA BOLLYWOOD CHANNEL .

SUPPORTED BY Cinema Aajtak Magazine, Leomedia and Metro Mumbai T.V Channel and many other channels

PR PUNEET KHARE & DSA BOLLYWOOD CHANNEL

Read More
content top