content top

टिप्स इंडस्ट्रीज ने अपने पहले गीत ‘रोला करवायेगी’ के साथ एक और स्थानीय भाषा के कंटेंट चैनल ‘टिप्स राजस्थानी’ में अपनी शुरुआत की और घोषणा की

टिप्स इंडस्ट्रीज ने अपने पहले गीत ‘रोला करवायेगी’ के साथ एक और स्थानीय भाषा के कंटेंट चैनल ‘टिप्स राजस्थानी’ में अपनी शुरुआत की और घोषणा की

गायक और संगीत: – संभव शर्मा और संकल्प शर्मा (बावाले चोर), गीत: – रवि भार्गव

विविध दर्शकों के लिए प्रासंगिक स्थानीय भाषा-विशिष्ट और सांस्कृतिक रूप से उपयुक्त सामग्री के लिए एक महान रचनात्मक और व्यावसायिक अवसर है और हम पहले से ही गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, हरियाणवी, मराठी और अब राजस्थानी के विकास में महान सामग्री विकसित करने पर काम कर रहे हैं।

टिप्स ने अपने बैनर तले न केवल बेहतरीन संगीत बल्कि फिल्मों की एक विस्तृत श्रृंखला पर मंथन करते हुए उल्लेखनीय वृद्धि देखी है।  भाषाओं और शैलियों में कई क्षेत्रीय चैनलों के संचय के साथ, टिप्स एक अग्रणी ट्रेंड-सेटर के रूप में उभरा है, जो लगातार नए प्रारूप और डिजिटल-फर्स्ट कंटेंट है जो दुनिया भर के दर्शकों के साथ अच्छी तरह से जुड़ता है।

कुमार तौरानी कहते हैं “टिप्स इंडस्ट्रीज में हम एक बहुभाषी दशक आगे देखते हैं और दर्शकों के लिए संगीत और फिल्म के संदर्भ में पथ-प्रदर्शक सामग्री बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण में योगदान देने वाले स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ”

Tips Industries launches and announces its foray into yet another local language content channel Tips Rajasthan’ with their first song Rola Karvayegi

Read More

माही श्रीवास्तव ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के साथ साइन किया एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट

माही श्रीवास्तव ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के साथ साइन किया एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री माही श्रीवास्तव जल्द ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फिल्मों और एलबम्स में नजर आने वाली हैं। जी हां! माही श्रीवास्तव को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने एक्ससीलुसिवेली साइन कर लिया हैं। इस बात का खुलासा खुद माही श्रीवास्तव ने किया हैं। उन्होंने बताया कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार से मेरी बात हुई कि क्या मैं उनकी कंपनी के साथ काम करना चाहूंगी। जैसे ही उन्होंने मुझे ऑफर दिया, वैसे ही मैंने झट से हां कर दी। रत्नाकर सर ने मेरा काम देखा था। जिस कारण उन्होंने मुझे अपने कंपनी के साथ काम करने के लिए कहा। हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से मेरा एक गाने रिलीज हुई था, जिसमें मेरे साथ अरविंद अकेला कल्लू थे। इस सांग में रत्नाकर सर ने बड़े ही बारीकी के साथ मेरे परफॉर्मेंस देखा और उन्होंने मेरे काम की तारीफ की।

अभिनेत्री ने आगे कहा मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ चुकी हूँ। इसके लिए मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर का बहुत बहुत धन्यवाद   करती हूं,  जिन्होंने मुझे अपनी म्यूजिक कंपनी से जोड़ा।

आपको बता दें कि माही की उत्तर प्रदेश के बलिया शहर की रहने वाली हैं। इन्होंने पिछले साल ही अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी। इस छोटी सी जर्नी में ही माही ने इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े और छोटे कलाकारों के साथ काम कर लिया हैं। जल्द ही माही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएगी।

माही श्रीवास्तव ने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के साथ साइन किया एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट

Read More

आमिर खान की दंगल (Dangal)और सलमान की सुल्तान (Sultan)के बाद बॉलीवुड में छा गए हरियाणा के राजबीर कुंडू (Rajbir Kundu)

आमिर खान की दंगल (Dangal)और सलमान की सुल्तान (Sultan)के बाद बॉलीवुड में छा गए हरियाणा के राजबीर कुंडू (Rajbir Kundu)

आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म  दंगल और सलमान खान की फिल्म सुल्तान से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले हरियाणा के हिसार शहर के रहने वाले अभिनेता राजबीर कुंडू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।बतादें कि राजबीर ने दंगल में रैफरी का किरदार निभाया था,तो वहीं वह सलमान खान की फिल्म सुल्तान में भी  एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएं।

हालाकि दंगल से पहले उनकी सुल्तान फिल्म रिलीज हुई थी।इसके बाद वह स्टार प्लस के धारावाहिक दहलीज,ये रिश्ता क्या कहलाता है,ये हैं चाहते,जीटीवी के धारावाहिक जिंदगी की महक, ब्रम्हराक्षस ,लाइफ ओके के शो सावधान इंडिया, डिटेक्टिव दीदी, दंगल चैनल के धारावाहिक फिर लौट आई नागिन , नाग कन्या, अलिफ लैला, स्टार भारत के शो जग जननी मां वैष्णो देवी,अकबर का बल बीरबल,सोनी टीवी के शो मेरे साई,कलर्स चैनल के शो मोलकी,एंड टीवी के शो एक महानायक डाक्टर भीमराव अंबेडकर,सोनी सब के शो ये जिद्दी दिल माने न के अलावा सुकन्या बनी है दुर्गा,क्या आशिक़ी है हमको बताओ, रोज गार्डन,सच की जीत जैसी कई फिल्मों के अलावा दो विज्ञापन फ़िल्म एन सी एस और ओशीन प्रेस्टिसाइड में काम कर चुके हैं।

    

आमिर खान की दंगल (Dangal)और सलमान की सुल्तान (Sultan)के बाद बॉलीवुड में छा गए हरियाणा के राजबीर कुंडू (Rajbir Kundu)

Read More

Second Honeymoon Webseries Starring Manoj Joshi – Shalini Kapoor – Satyajeet Rajput

Second Honeymoon Webseries  Starring  Manoj Joshi – Shalini Kapoor – Satyajeet Rajput

Producers Rakesh Singh Gurjar and Prathamesh Mayekar’s web series interestingly titled as “Second Honeymoon” began filming their Mumbai schedule from February 24, 2022 near Oshiwara, Andheri (West). It is directed by Amit Chauhan, a predominant filmmaker.

Manoj Joshi is beaming with joy after filming the office sequence in one take. The Padma Shri Award winning actor who has donned several laurels in films and television says, “This web series ‘Second Honeymoon’ is full of comedy and has lots of emotions. Shalini Kapoor the well-known television and theatre personality who has also featured in many films and web series like the last being ‘Qubool Hai 2.0’ on ZEE5 plays the role of my wife. We had a major shooting schedule in the exotic and picturesque locales of Gwalior where we completed 90 per cent shooting. I was always comfortable working with every new talented team – be it producer, director or DOP. As the title suggests, our children gives us a surprise package by sending us for our second honeymoon.”

“I play a South Indian character and I hope my role and performances will be appreciated,” says Satyajeet Rajput.

Director Amit Chauhan recollects that it has been a wonderful experience working with all the cast and crew and looking forward to stream the web series in a big OTT platform. He further informs, “The post-production work is also going on in full swing.”

Satveer Singh Gurjar makes a guest appearance too. He plays the role of an accountant. “The last schedule will commence from February 26 in Virar,” reveals the producer.

Prathamesh Mayekar is happy the way things have progressed. “I had this story and started out from a scratch and that too with zero balance. Now my dream is about to see the light of the day,” he quips.

The star cast comprises powerhouse of talents like Manoj Joshi, Shalini Kapoor, Satyajeet Rajput and others. Aarya and Samya are the young romantic lead pairs.

In credits, the web-series is based on a story by Pratham and has screenplay and dialogue by Abhishek Shashi Kumar with director of photography by Amit Podia.

 

Second Honeymoon Webseries  Starring  Manoj Joshi – Shalini Kapoor – Satyajeet Rajput




Read More

एक्ट्रेस लवीना टंडन और पलक पर्सवानी एक बार फिर होंगे साथ–साथ! संतोष गुप्ता की शॉर्ट फिल्म ” एक्सक्यूज़ अस बॉयज ” में आएंगी फिर नजर।

एक्ट्रेस लवीना टंडन और पलक पर्सवानी एक बार फिर होंगे साथ–साथ! संतोष गुप्ता की शॉर्ट फिल्म ” एक्सक्यूज़ अस बॉयज ” में आएंगी फिर नजर।

टेलीविज़न की दुनिया मे अपना नाम बना चुकी और अपने काम से सुर्खिया बटोर चुकी एक्ट्रेसेस लवीना टंडन और पलक पर्सवानी अब टीवी की दुनिया से एक कदम और आगे रख चुकी हैं। जी हा टेलीविज़न पर अलग-अलग किरदार निभा चुकी ये अदाकारा फिर से शार्ट फ़िल्म में कमाल कर रही हैं । हाल ही में आयी इनकी शार्ट फिल्म ” एक्सक्यूस अस बॉयज ” लवीना टंडन और पलक पर्सवानी  के अलावा त्रिशान सिंह मैनी और पार्थ जुत्शी भी नज़र आये। बात करे एक्ट्रेस लवीना टंडन तो वो जोधा अकबर, नागिन, बालवीर,  प्यार तूने क्या किया जैसे तमाम बड़ेटीवी सीरिअल्स में अपने हुनर का परचम लहरा चुकी हैं।

पलक पर्सवानी की बात करे तो वो स्पिलट्स विला 7 की मजबूत दावेदार थी साथ ही  सीरियल बड़ी देवरानी, ये रिश्ते  हैं प्यार के और मेरी हानिकारक बीवी में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा ये दोनों वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।

त्रिशान सिंह मैनी ने फिल्म सरबजीत में भी काम कर चुके हैं, इसके अलावा कई सीरीज और सीरियल में भी काम कर चुके हैं। वही पार्थ जुत्शी भी टीवी सीरीज ‘धुप छाँव , बत्ती गुल मेटर चालू , हर रोज डा लड़ना जैसी सीरीज में अपना हुनर दिखा चुके हैं।

प्रोडक्शन हाउस मेड इन इंडिया और स्काई 247 के द्वारा बनी इस शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर और राइटर हैं रोशन गैरी भिंदर । शॉर्ट फिल्म के प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता।

एक्ट्रेस लवीना टंडन और पलक पर्सवानी एक बार फिर होंगे साथ–साथ! संतोष गुप्ता की शॉर्ट फिल्म ” एक्सक्यूज़ अस बॉयज ” में आएंगी फिर नजर।

 

Actress Laveena Tandon and Palak Purswani will be back together again – She will next be seen in Santosh Gupta’s short film Excuse Us Boys

Read More
content top