content top

Self Discovery Via Rediscovering India: A Unique Attempt To Understand The Country’s Cultural Heritage Through Indian Cinematic History

Self Discovery Via Rediscovering India: A Unique Attempt To Understand The Country’s Cultural Heritage Through Indian Cinematic History

सेल्फ़ डिस्कवरी वाया रिडिस्कवरिंग इंडिया: भारतीय सिनेमाई इतिहास के ज़रिए देश की सांस्कृतिक विरासत को समझने का अनूठा प्रयास

‘द तुली रिसर्च सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ के संस्थापक और भारतीय सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखने में माहिर नेविल तुली का मानना है कि “हर किसी के अंदर मुगल-ए-आज़म का वास है.” उनका यह अद्भुत वाक्य ‘सेल्फ़ डिस्कवरी वाया रीडिस्कवरिंग इंडिया’ नामक प्रदर्शनी देखने के लिए पहुंचे 100 छात्रों के‌ लिए एकदम खरा साबित हुआ. इस प्रदर्शनी का आयोजन 15 से 30 मार्च, 2024 के‌ बीच न‌ई दिल्ली के इंडिया इंटरनैशनल सेंटर गैलैरी में किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी को ‘द तुली रिसर्च सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ द्वारा क्यूरेट किया गया है जो भारत की 100 से भी अधिक की सिनेमाई विरासत को अनोखे अंदाज़ में पेश करती है. गंगा जमुना, पाकीज़ा और मुगल-ए-आज़म’ जैसी कालजयी फ़िल्मों से लेकर देवी, क्रांति और काबुलीवाला जैसे मास्टरपीस के माध्यम से इस प्रदर्शनी में भारतीय सिनेमा के उत्सवी रंगों की अनोखी छटां देखने को मिलेगी.

इस प्रदर्शनी के आयोजन का मूल मक़सद भारत की सांस्कृतिक विरासत के नज़रिए से लोगों को ख़ुद की पहचान को तलाशने का मौका देना है. यह नेविल तुली की दूरदृष्टि का ही नतीजा है कि तमाम कलाकृतियों, शिल्पकृतियों, आरकाइव व स्मृति चिह्नों को मूल व डिजिटल स्वरूप में संजोकर इस प्रदर्शनी में पेश किया जा रहा है. यह प्रदर्शनी लोगों को आत्मचिंतन व ज्ञान की खोज करने के मार्ग पर ले जाने का कार्य करेगी.

नेविल तुली समझाते हुए कहते हैं, “द तुली रिसर्च सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़ परंपरा और आधुनिकता के बीच की खाई को पाटने का अहम कार्य करता आ रहा है. अपनी इस पहली प्रदर्शनी के माध्यम से हम भारतीय विरासत की विविधता और वैश्विक पटल पर इसके अद्भुत प्रभाव को पेश करने नायाब कोशिश कर रहे हैं.”

 

भारतीय और विश्व सिनेमा, फ़ाइन और पॉपुलर आर्ट्स व क्राफ़्ट्स, फ़ोटोग्राफ़ी, वास्तुशिल्प से जुड़ी विरासत, पशु कल्याण, पारिस्थितिकीय शिक्षा और सामाजिक विज्ञान के माध्यम से यह प्रदर्शनी लोगों को भारत की बहुमुखी पहचान से अवगत कराती है.

इस प्रदर्शनी के लिए सैंकड़ों शोध सामग्रियों और कलाकृतियों को  करीने से क्यूरेट किया गया है ताकि भारत की उत्सवी संस्कृति के मर्म को लोगों के सामने एक अलहदा अंदाज़ में पेश किया जा सके. इस प्रदर्शनी में 6000 साल में फैली भारतीय सभ्यता की ऊर्जावान झलक दिखाई देगी जिसके ज़रिए लोगों को भूतकाल और वर्तमान काल दोनों का अद्भुत संगम देखने को मिलता है.

आंगतुक जैसे इस प्रदर्शनी का अनुभव हासिल करने के लिए यहां पहुंचते हैं, उन्हें अपनी जड़ों को फिर से खोजने व उनसे जुड़ने और उन्हें अपने अंदर समाहित मुगल-ए-आज़म को ढूंढ निकालने का अवसर मिलता है. हर एक कलाकृति, फ़िल्म का हर एक फ़्रेम भारत की कालजयी विरासत की यादगार झलक पेश करता है.

नेविल तुली कहते हैं, “हमारा मानना है कि सेल्फ़ डिस्कवरी का संबंध सीधे तौर पर अपने सांस्कृतिक विरासत को फ़िर से खोजने से जुड़ा हुआ है. हमें उम्मीद है कि इस प्रदर्शनी के ज़रिए हम लोगों को आत्मावलोकन और दुनिया को जानने-समझने संबंधी निजी यात्रा के लिए प्रेरित कर सकेंगे.”

‘सेल्फ़ डिस्कवरी वाया रीडस्कवरिंग इंडिया’ महज़ एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि ये भारतीय विरासत की झलक प्रस्तुत करने वाली अद्भुत मिसाल है. इस प्रदर्शनी को देखने‌ के लिए इंडिया इंटरनैशनल सेंटर में आंगतुक जैसे ही प्रवेश करते हैं वे भारत की समृद्ध व विविध सांस्कृतिक परंपराओं व समृद्ध विरासत से रू-ब-रू होते हैं.

नेविल तुली के शब्दों में, “आप भी ज़रूर आइए और भारतीय विरासत के जज़्बे को अपने अंदर छिपे मुगल-ए-आज़म को जगाने का मौका दीजिए.”

 

सेल्फ़ डिस्कवरी वाया रिडिस्कवरिंग इंडिया: भारतीय सिनेमाई इतिहास के ज़रिए देश की सांस्कृतिक विरासत को समझने का अनूठा प्रयास

 

Read More

Sangram Singh And Payal Rohatgi Witness The Exhibition Related To Indian Cinema And Cultural Heritage At The Tuli Research Center For India Studies

Sangram Singh And Payal Rohatgi Witness The Exhibition Related To Indian Cinema And Cultural Heritage At The Tuli Research Center For India Studies

संग्राम सिंह और पायल रोहातगी बने ‘द तुली रिसर्च सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ में भारतीय सिनेमा व सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी प्रदर्शनी के गवाह

भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत ना सिर्फ़ भारतीयों के लिए बल्कि विश्व भर के लोगों के लिए कौतुक का विषय रहा है. हाल ही में कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियन संग्राम सिंह और उनकी अभिनेत्री पत्नी पायल रोहातगी ने ‘द तुली रिसर्च सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ में भारत के 100 साल से भी अधिक लम्बे सिनेमाई इतिहास से जुड़ी एक कलात्मक प्रदर्शनी को देखने का लुत्फ़ उठाया.

इस अनूठी प्रदर्शनी का नाम है ‘सेल्फ़ डिस्कवरी वाया रीडिस्कवरिंग इंडिया’ जो 15 मार्च से 30 मार्च, 2024 के बीच नई दिल्ली के मैक्स मुलर मार्ग पर स्थित इंडिया इंटरनैशनल सेंटर गैलरी में देखी जा सकती है. उल्लेखनीय है कि विश्व विख्यात भारतीय पहलवान और जानी-मानी अभि‌नेत्री पायल रोहातगी ने इस प्रदर्शनी को प्रत्यक्ष रूप से देखने वाले ख़ास मेहमान बने.

प्रदर्शनी देखने के बाद संग्राम सिंह ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत की विविधता और इसकी गहराई की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “इस ख़जाने का साक्षी बनते हुए भारत के समृद्ध इतिहास और अद्भुत रचनात्मक विरासत के दर्शन करना मेरे लिए काफ़ी प्रेरणादायक अनुभव रहा. यह प्रदर्शनी सही मायनों में भारत की आत्मा की झांकी को प्रस्तुत करती है.”

संग्राम सिंह की पत्नी और अभिनेत्री पायल रोहातगी ने भी प्रदर्शनी को देखने के बाद अपने अनुभवों को साझा किया और कहा, “भारत की सिनेमाई व सांस्कृतिक विरासत को देखने-समझने का मेरा यह अनुभव शानदार और यादगार रहा. यहां प्रदर्शित हरेक कलाकृति व हरेक शिल्पकृति अपनी एक अलग ही कहानी बयां करती है जो भूतकाल और वर्तमान काल के बीच की खाई को पाटने का काम असरदार तरीके से करती है.”

‘द तुली सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ की ओर से आयोजित इस पहली प्रदर्शनी में मूल कलाकृतियों, शिल्पकृतियों, स्मृति चिह्नों व आरकाइव्स के ज़रिए भारत की सांस्कृतिक और समृद्ध सिनेमाई विरासत व इतिहास को बड़े ही कलात्मक और रोचक ढंग से पेश किया गया है. नेविल तुली द्वारा स्थापित सेंटर में आयोजित यह प्रदर्शनी भारतीय और विश्व सिनेमा, फ़ाइन और पॉपुलर आर्ट्स व क्राफ़्ट्स, फ़ोटोग्राफ़ी, वास्तुशिल्प से जुड़ी विरासत, पशु कल्याण, पारिस्थितिकीय शिक्षा और सामाजिक विज्ञान की विविधता के माध्यम से लोगों को भारत की बहुमुखी पहचान से अवगत कराने‌ का प्रयास करती है.

 

‘द तुली रिसर्च सेटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ के संस्थापक नेवील तुली ने प्रदर्शनी को मिल रहे बढ़िया  प्रतिसाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते  हुए कहा, “इस प्रदर्शनी के आयोजन का मूल मक़सद है कि हम भारत की समृद्ध विरासत से दुनिया भर के लोगों को अवगत करा सकें.”

उल्लेखनीय है कि यह प्रदर्शनी बड़ी तादाद में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.‌ इससे लोगों को भारत की सांस्कृतिक विरासत के नज़रिए से आत्मचिंतन और ख़ुद को जड़ों को फिर से तलाशने का मौका प्राप्त हो रहा है. 30 मार्च तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में भारत के सिनेमाई व कलात्मक विरासत का अनूठा ताना-बाना बुना गया है.

इस प्रदर्शनी को देखने‌ के बाद संग्राम सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व होना चाहिए. हमारी अनूठी  सांस्कृतिक विरासत ही एक राष्ट्र के रूप में हमारी पहचान का सबब है.”

‘द तुली रिसर्च सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ की ओर से आयोजित यह प्रदशर्नी के ज़रिए भारत की सांस्कृतिक पहचान की यात्रा पर निकलने‌ के इच्छुक लोगों के लिए निश्चित तौर पर प्रेरणादायक साबित होगी.

 

संग्राम सिंह और पायल रोहातगी बने ‘द तुली रिसर्च सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ में भारतीय सिनेमा व सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी प्रदर्शनी के गवाह

 

Read More

Exploring India’s Cultural Tapestry: Sangram Singh And Payal Rohatgi Marvel At Tuli Research Centre For India Studies’ Exhibition

Exploring India’s Cultural Tapestry: Sangram Singh And Payal Rohatgi Marvel At Tuli Research Centre For India Studies’ Exhibition

India’s rich cultural heritage and artistic legacy have always been a source of fascination for both locals and visitors alike. Recently, Commonwealth Wrestling Heavyweight Champion Sangram Singh and his actress wife, Payal Rohatgi, found themselves enthralled by the mesmerizing 150-year-old Cinema & Art memorabilia  exhibition at the Tuli Research Centre for India Studies.

The exhibition, aptly titled “Self-Discovery via Rediscovering India,” is currently on display at the prestigious India International Centre Gallery, situated on Max Mueller Marg, New Delhi. Sangram and Payal were among the esteemed guests who graced the event with their presence.

Upon experiencing the exhibition, Sangram Singh expressed his admiration for the depth and diversity of India’s cultural tapestry. He remarked, “As someone deeply rooted in Indian culture, it’s inspiring to witness the wealth of history and creativity encapsulated within these treasures. This exhibition truly offers a glimpse into the soul of our nation.”

His wife, Payal Rohatgi, echoed his sentiments, stating, “Exploring the intricacies of India’s cinematic and artistic heritage has been a profound experience. Each artifact and artwork tells a unique story, weaving together the threads of our past and present.”

The Tuli Research Centre for India Studies’ inaugural exhibition aims to showcase the vision and highlights of India Studies through original artworks, artifacts, archives, and memorabilia. Founded by Neville Tuli, the center has curated a captivating collection that spans various domains, including Indian and World Cinema, Modern and Contemporary Fine and Popular Arts & Crafts, Photography, Architectural Heritage, Animal Welfare, Ecological Studies, and the Social Sciences.

Neville Tuli, the visionary behind the Tuli Research Centre, expressed his delight at the overwhelming response to the exhibition. He shared, “Our aim is to foster a deeper understanding and appreciation of India’s rich legacy among audiences worldwide.”

As the exhibition continues to captivate audiences, visitors are urged not to miss the opportunity to embark on a journey of self-discovery through the lens of India’s rich cultural heritage. The exhibition will remain open until March 30, inviting enthusiasts to delve deeper into the soul-stirring narratives woven into India’s cinematic and artistic treasures.

In the words of Sangram Singh, “Let us embrace our heritage with pride and reverence, for it is the cornerstone of our identity as a nation.”

For those eager to embark on this cultural odyssey, the Tuli Research Centre for India Studies’ exhibition awaits, promising an enriching and unforgettable experience. Do not miss this one!”

Exploring India’s Cultural Tapestry: Sangram Singh And Payal Rohatgi Marvel At Tuli Research Centre For India Studies’ Exhibition

Read More

Prahavi Pathak Actress & Model

Prahavi Pathak Actress & Model

Hello Namaskar, my name is Prahavi Pathak, I am from Kanpur, Uttar Pradesh. I was fond of acting since childhood. I used to dance in college. Apart from this, I am a business woman, I have been living in Mumbai for the last 2 years.

Sara, I got a chance to work like Nafisa Hindi film, another film, Har Har Shambhu, an upcoming web Series Panchratna, apart from this I recently received a very beautiful award DPIAF- Lifestyle Iconic Award 2024.

Along with this, I have been invited as such guest in many schools and colleges. I am working in many upcoming films, web series and music albums etc.

Prahavi Pathak Actress & Model

Read More

Miss Ishita Biswas ( Aulva Miss India 2024) Received Award From Sharman Joshi And Bhumika Chawla

Miss Ishita Biswas ( Aulva Miss India 2024) Received Award From Sharman Joshi And Bhumika Chawla

Ishita Biswas, born on August 26, 2005, emerged as the distinguished winner of the AULVA Miss India Super Model 2024, heralding from a quaint village nestled in North and Middle Andaman. Her journey commenced amidst the cultural vibrance of her school days, where she cultivated a passion for dance and actively engaged in various cultural events.

With steadfast encouragement from her father, a dedicated social worker managing his own business, and unwavering support from her family, Ishita’s interest in fashion flourished, propelling her towards excellence.

Choosing Port Blair for her tertiary education, Ishita encountered and triumphed over challenges, notably clinching victory in the Mr. and Miss Andaman contest. Fuelled by her successes and driven by a fervent desire to effect positive change, Ishita immersed herself in social work, becoming a beacon of inspiration for the youth in Andaman.

In December, Ishita seized an opportunity that would elevate her journey to national acclaim, participating in the AULVA Miss and Mrs. India Super Model 2024 contest. Despite initial apprehensions, her unwavering determination and resilience propelled her forward, culminating in the prestigious title of Miss India 2024, thereby casting a radiant spotlight on Andaman and Nicobar Island on a national stage.

Now She has Received as Best Model of the Year award from Bollywood Artist Sharman Joshi & Bhumika Chawla

Read More
content top