तीन हीरोइनों के साथ रोमैंस करेंगे यश कुमार 

भोजपुरी फिल्मो में एक्शन स्टार कहे जाने वाले एक्टर यश कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक रजाई तीन लुगाई ‘ को लेकर काफी चर्चाओ में है ….’एक रजाई तीन लुगाई ‘ इस फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही रिलीज़ किया गया है और इस फिल्म के पोस्टर को देख कर यह अंदाजा तो आसानी से लगाया जा सकता है की फिल्म काफीकॉमेडी होगी …….आपको बता दे की इस फिल्म में यश एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन अभिनेत्रियों के साथ रोमैंस करते नजर आएँगे ….’एक रजाई तीन लुगाई ‘ इस फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है जिन्हें हाल ही में फिल्म  ‘राजा बाबु ‘ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी दिया गया है .yash-kumar

एक्शन हीरो से रोमैंटिक हीरो बने यश कुमार की यह फिल्म कॉमेडी और रोमेंस से भरपूर है .अब यह देखना काफी दिलस्चप होगा ही यश इस फिल्म में दर्शको को कितना हँसा पाने में कामयाब हो पाते है

Comments are closed.