2017 में खेसारी लाल यादव का जलवा रहेगा बरकरार 

2016  में अपने कई फिल्मो एक माध्यम से दर्शको का भरपूर मनोरंजन करनेवाले दर्शको के चहिते सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब 2017 में अपना जलवा बरकरार रखेंगे .इस साल खेसारी लाल यादव की कई फिल्मे प्रदर्शित होनेवाली है जो कई अलग अलग मुद्दों को लेकर बनी है.साल के शुरू में खेसारी की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना ‘ प्रदर्शित हो रही है  जो ३ फरवरी से पुरे देश में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी.इस फिल्म के बाद खेसारी की फिल्म ‘दिलवाला ‘ दुलहिन गंगा पर के,बाबरी मस्जिद ‘ आतंकवादी और जिला चम्पारण यह फिल्मे प्रदर्शित की जाएगी.

khesari-lal-yadavji-4 khesari-lal-yadavji-3 khesari-lal-yadavji-2

2017  में दर्शक खेसारी की सभी फिल्मो में एक नए नए मुद्दे को देख्नेगे जो दर्शको का मनोरंजन तो करेगी साथ ही साथ इन फिल्मो में मेसेज भी होगा

Comments are closed.