Anup Jalota Launched New Bhajan Radha Rani Ruth Gayee

मुम्बई में हुए एक इवेंट में भजन सम्राट अनुप जलोटा के हाथों एक कृष्ण भजन “राधा रानी रूठ गई” लांच किया गया जिसे खुद अनूप जलोटा और रोली प्रकाश ने गाया है। इस भजन की खास बात यह है कि इसे एक मुस्लिम शायर जमील मुजाहिद ने लिखा है। इस यूनिक सांग और इसके वीडियो को प्रोड्युस किया है विवेक प्रकाश ने जो खुद एक मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हैं।

  

इस भजन के वीडिओ में अनूप जलोटा के साथ रोली प्रकाश नज़र आ रही है। इस भजन को खुद अनूप जलोटा ने कम्पोज़ किया है। इसके वीडियो डायरेक्टर प्रभाकर शुक्ला हैं।
Caption: L To R Music Composer/Arranger Vivek Prakash, Lyricsist Jameel Mujahid, Bhajan Samrat Anup Jalota & Singer Roli Prakash At The Launch Function Of Single “Radha Rani Rooth Gayi” At Anupji’s Home At Shivaji Park, Mumbai.

Comments are closed.