content top

Accenture Invests $170 Million In Global Consulting Firm ANSR

Accenture Invests $170 Million In Global Consulting Firm ANSR

India; July 29th, 2024 –ANSR, a leader in developing strategic Global Capability Centers (GCCs), and Accenture, a leading global professional services company, have announced a strategic alliance to help clients design, set up, and optimize global teams for technology and business functions. Accenture also has made an equity investment in ANSR, and in connection with that investment, will join the company’s board of directors. The alliance combines ANSR’s expertise in building GCCs for Fortune 500 companies and others with Accenture’s extensive capabilities in enterprise reinvention. 

“We are excited to be embarking on the next phase of ANSR’s growth with our strategic alliance with Accenture. Accenture’s leading-edge solutions, C-suite partnerships and deep industry experience, perfectly complement ANSR’s position as a trusted partner for the Fortune 500 and others in building, managing, and scaling Global Capability Centers,” said Vikram Ahuja, co-founder of ANSR. “Now, together with Accenture, we’ll equip companies to reinvent their business models by scaling GCCs using a strategic ‘best-sourcing’ approach.” 

Founded in 2015 with headquarters in Dallas, Texas and significant operations in India, ANSR has pioneered the GCC space with end-to-end services offering businesses the opportunity to efficiently build, manage, and scale GCCs in talent-rich hubs. ANSR provides comprehensive, enterprise-ready solutions for talent, workspace, HR and GCC operations. 

“In today’s talent-challenged environment, GCCs have become an effective way for global organizations to tap into valuable, diverse talent networks, drive long-term growth and innovation, and ensure resilience – all while maintaining their distinct corporate cultures and values,” said Paul Jeruchimowitz, a senior managing director with Accenture Strategy. “Our collaboration with ANSR builds on our global technology, talent and industry capabilities with specific services tailored to companies looking to take advantage of a GCC as part of their talent strategy.”  

The services will be underpinned by Accenture’s technology, data and AI-powered capabilities and innovation architecture to help clients run their GCCs as effectively as Accenture has operated its own global delivery centers, enabling global organizations to tap new sources of talent, accelerate their reinvention efforts and drive growth.  

About ANSR

ANSR, an Accel Ventures portfolio company is the market leader in enabling organizations to build, manage and scale global teams through Global Capability Centers (GCCs). ANSR’s suite of end-to-end AI-enabled products and services are trusted by the world’s best companies to help them setup, manage and run their high-impact technology centers. Since its inception, ANSR has established over 120 GCCs aggregating to over 180k enterprise talent with over $2B in investment and using over 12M sq ft of workspace. Visit ansr.com for more information.

ccenture Invests $170 Million In Global Consulting Firm ANSR

Read More

साउथ के डायरेक्टर गिरिदेव राज की बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘ द वाय ‘ जल्द ही बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है।

साउथ के डायरेक्टर गिरिदेव राज की बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘ द वाय ‘ जल्द ही बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है।

मधु जी एम और डॉ अजित द्वारा निर्मित रॉकेट फिल्म्स के बैनर तले निर्मित एक मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म ‘द वाई’।  दक्षिण में जीरो-मेड इन इंडिया का निर्देशन करने वाले गिरिदेव राज ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म का निर्देशन किया है।  ज़ी म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल में ‘द वाई’ फिल्म का गाना ‘बेपनाह’ रिलीज किया है और दर्शकों का खूब ध्यान और सराहना मिल रही है।  फिल्म के पोस्टर बहुत ही रोचक लेकिन रचनात्मक लग रहे हैं।  फिल्म का ट्रेलर आश्चर्यजनक है और पूरे भारत के सिनेमाघरों में धूम मचा रहा है और 20 अक्टूबर 2022 को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

साउथ के डायरेक्टर गिरिदेव राज की बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘ द वाय ‘ जल्द ही बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है।

Read More

10th International Documentary Film Festival Noida Announced Awards

10th International Documentary Film Festival Noida Announced Awards

Noida: The 10th International Documentary Film Festival Noida 2022 was organized on 2nd September 2022 at Marwah Studios.  14 Directors were honoured for their best films during the award ceremony in various categories, which were Best Documentary, Best Cinematography, Best Sound, Best Editing, Best Critic, and Special Jury Mention awards for different category. 59 films made by professional filmmakers and 49 films made by students were received for this documentary film festival of which 14 best films were presented with Certificates, awards and cash prizes at Marwah Studios.

The award ceremony was attended by the Chancellor of AAFT University of Media and Arts Dr. Sandeep Marwah; the country’s eminent film producer and President of the Film Federation of India TP Agarwal; Ambassador of Cuba H.E. Alexandro Simancas Marine; former Deputy Director General DD National and founder of Lok Sabha TV Sudhir Tandon and Art and Culture campaigner Dinesh Upadhyay.

“Over the years it has been seen that many challenges are being faced in the field of production and broadcasting of documentary films. Efforts should be made to promote this genre of films. I am glad that this has been compensated to some extent at the 10th International Documentary Film Festival, Noida. He said that this festival used to be a part of the Global Festival of Journalism but it has now been made an independent event, considering the exigencies of time and in the future, it will create new dimensions”. said Dr. Sandeep Marwah, Chancellor, AAFT University of Media and Arts addressing the large audience.

T.P, Agarwal congratulated Marwah Studios for the 10th International Documentary Film Festival and extend his full support from Film Federation of India. Sudhir Tondon gave some wonderful ideas to promote these films. Ambassador Alexandro invited film makers to come to Cuba for their next venture. He also announced the festival of Indian Cinema in Cuba. Dinesh Upadhyay emphasised on Indian culture and powerful history of our nation.

On this grand occasion “Indo Cuba Film and Culture Forum” was launched and Sandeep Marwah was announced as the Chair for the same.  Ambassador of Cuba H.E. Alexandro Simancas Marine accepted the patronship of the forum. Nine-minute film from the country of Cuba was also screened.

Sushil Bharti the Festival Director of 10th International Documentary Film Festival Noida, laid out the entire outline of the festival in a systematic manner to the audience present and thanked all the guests for their gracious presence.

10th International Documentary Film Festival Noida Announced Awards

Read More

Balaji Advertising Installs Big Screen In Western Railway Stations

Balaji Advertising Installs Big Screen In Western Railway Stations

It is an extremely good news for Bollywood film producers, distributors Actors, TV actors, TV Channels, YouTube and other media connected to films.

Balaji Advertising, under the aegis of its Managing Director  Dr.Chidambar Kulkarni who is also the MD of Visica Films Pvt Ltd ., has embarked on a novel strategy of installing Big Screen at Western Railway with the sole intent as a benefit for the film producers to exhibit the promos and teasers of their film and short film makers, to take advantage of the advertising strategy for their film’s teasers and promos. Already 26 screens has been installed and in operation.

Mr Nilesh Dabre is the Director and having 10 years experience  in financial institutions and mass media.

Mumbai Local train is the Lifeline of Mumbai and more than 40 lakhs of people who commute by the local train can view short films promos and teasers of films in one day.

The timings could be adjusted in laptop, computer and mobile.

FOR BUSINESS N INFORMATION PLEASE CONTACT:

Stephen Dabre;

+919867509169;

Nilesh Dabre

+91 9167241545

CB Kulkarni

+91 89281 44784

  

Balaji Advertising Installs Big Screen In Western Railway Stations

Read More

आत्मा म्यूजिक ने दिवंगत पंजाबी लीजेंड सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि

आत्मा म्यूजिक ने दिवंगत पंजाबी लीजेंड सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि

आत्मा म्यूजिक ने दिवंगत पंजाबी लीजेंड सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि

म्युज़िक वीडियो की शूटिंग उसी जगह पर की गई है जहां प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर  हत्या हुई थी

दिवंगत पंजाबी रॉक स्टार सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हुई हत्या ने सभी को हैरान व दुःखी कर दिया था लेकिन उनकी आवाज़ फैंस के दिलों में आज भी जिंदा है। आत्मा म्यूजिक ने उस पंजाबी लीजेंड सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि पेश करने के लिए एक म्युज़िक वीडियो ‘ए ट्रिब्यूट टू द लीजेंड सिद्धू मूसेवाला’ बनाया है। ए फ़िल्म बाई विकास बाली में गायक सुमित भल्ला ने पंजाबी रॉक स्टार शुभदीप सिंह सिद्धू को श्रद्धांजलि अर्पित की है, जिन्हें उनके स्टेज के नाम सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता है। सिद्धू मुसेवाला की मौत एक दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में हो गई थी।

वसीम कुरैशी और अय्यूब कुरैशी द्वारा निर्मित इस म्युज़िक वीडियो की खास बात यह है कि इसकी शूटिंग उसी जगह पर की गई है जहां प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर दुर्भाग्यपूर्ण हत्या हुई थी। निर्माताओं ने फिल्म ‘ए ट्रिब्यूट टू द लीजेंड सिद्धू मूसेवाला’ को पंजाब के मूसा पिंड में बड़े पैमाने पर शूट किया है और यूनिट ने सिद्धू के घर और आस-पास के इलाकों में शूटिंग की बाकायदा अनुमति भी ली थी।

आत्मा म्यूजिक के वसीम कुरैशी ने बताया कि “दुनिया जानती है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और इसने पंजाब के संगीत और फिल्म इंडस्ट्री के एक अनमोल हीरे की यात्रा पर हमेशा के लिए ब्रेक लगा दिया। भारत और दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसकों का यह एक बड़ा नुकसान है। आत्मा म्यूजिक के द्वारा हमने सिद्धू मूसेवाला के संगीत को जीवित रखने की पूरी कोशिश की है और यह ट्रीब्यूट तो कम से कम हम अदा कर सकते थे।”

आत्मा म्यूजिक के अय्यूब कुरैशी ने कहा, “सिद्धू मूसेवाला शायद मौजूदा पीढ़ी के सबसे महान पंजाबी कलाकार थे और मैंने उनके प्रशंसकों जैसा क्रेज कभी नहीं देखा। उन्हें पंजाबी कलाकारों के लिए मुख्यधारा के संगीत में प्रवेश दिलाने में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है।”

आत्मा म्यूजिक के सीईओ करण रमानी कहते हैं “संगीतकार और गीतकार भानु पंडित एक ऐसी रचना के साथ सामने आए हैं जो पंजाबी संगीत और पंजाबी सिनेमा से जुड़े सबसे होनहार और महान गायक, रैपर, गीतकार और अभिनेता के लिए शब्दों से परे है।”

कुरैशी प्रोडक्शंस और आत्मा म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत, ‘ए ट्रिब्यूट टू द लीजेंड सिद्धू मूसेवाला’ विकास बाली द्वारा निर्देशित है और वसीम कुरैशी और अय्यूब कुरैशी द्वारा निर्मित है। गायक सुमित भल्ला और संगीतकार और गीतकार भानु पंडित ने उस अद्वितीय पंजाबी कलाकार के लिए  बेहतरीन श्रद्धांजली दी है। फिल्म के डीओपी लकी हैं और इसे हरमीत एस कालरा द्वारा बखूबी एडिट किया गया है।

आत्मा म्यूजिक ने दिवंगत पंजाबी लीजेंड सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि

Read More

आकांक्षा अवस्थी, निसार खान की “हमार दबंग बहुरिया” की शूटिंग शुरू हुई लखनऊ में

आकांक्षा अवस्थी, निसार खान की “हमार दबंग बहुरिया” की शूटिंग शुरू हुई लखनऊ में

आकांक्षा अवस्थी की शुरू दबंगई, निसार खान ने कहा – “हमार दबंग बहुरिया”

कहा जाता है कि सिनेमा समाज का आईना होता है, मगर आईना कम एंटरटेनमेंट ज्यादा होता है फिल्मों में. जिससे हर वर्ग के दर्शक कहीं न कहीं सिनेमा से नहीं जुड़ पाते हैं, यह अक्सर देखा जाता है भोजपुरी सिनेमा में. जी हाँ! एक खास वर्ग भोजपुरी फिल्मों से कोसों दूर है, जिसे सिनेमाघरों में लाना भगीरथ प्रयास से कम नहीं है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर फ़िल्म निर्माता विवेक कुमार ने नायिका प्रधान नारी सशक्तिकरण बल देने, समाज को आईना दिखाने एवं हर वर्ग के दर्शकों को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने के लिए भोजपुरी फिल्म ‘हमार दबंग बहुरिया’ का निर्माण कर रहे हैं. जिसकी शूटिंग लखनऊ में विधिवत पूजा-पाठ करके शुरू कर दिया गया है. जिसके लेखन व निर्देशन की कमान महिला प्रधान सामाजिक मुद्दो पर आधारित संघर्ष, लिट्टी चोखा, आशिकी, जुग जुग जिया हो ललनवा, अफसर बिटिया सहित कई भोजपुरी फिल्मों के लेखक राकेश त्रिपाठी संभाल रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि अक्स पाठशाला एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म हमार दबंग बहुरिया का विषय समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करेगी. इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में सुपर एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी हैं, जिन्होंने सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ रुपहले परदे पर अपनी अदा जादू चलाकर दर्शकों के दिल में मुकम्मल स्थान बना चुकी हैं. उनके हीरो निसार खान हैं. उनकी कमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है.

फिल्म के निर्माता विवेक कुमार हैं. लेखक व निर्देशक राकेश त्रिपाठी हैं. संगीतकार मधुकर आनंद हैं. डीओपी विजय मंडल, एसोसिएट डायरेक्टर कन्हैया विश्वकर्मा, लाइन प्रोड्यूसर नितिन कुमार, आर्ट डायरेक्टर राम ठाकुर, प्रोडक्शन हेड दिनेध गुप्ता (रिंकू) हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार आकांक्षा अवस्थी, निसार खान, संजय पांडेय, अनूप अरोरा, मोना राय, अनीता सहगल, बालेश्वर सिंह, संदीप यादव, संजीव मिश्रा, सत्या दूबे, सोनाली मिश्रा, कृष्णा यादव, अंजनी, आज़ाद अहमद, विश्वराज निषाद आदि हैं.

गौरतलब है कि भव्य पैमाने पर मुहूर्त करके शूटिंग शुरू की गई भोजपुरी फिल्म हमार दबंग बहुरिया के सेट जाने माने निर्माता निर्देशक बॉबी सिंह का बर्थडे  केक काटकर हर्षोल्लास के मनाया गया. बॉबी सिंह का यह जन्मदिन हमेशा के लिए यादगार रहेगा.

आकांक्षा अवस्थी, निसार खान की “हमार दबंग बहुरिया” की शूटिंग शुरू हुई लखनऊ में

Read More
content top