content top

Madhusudan Global School’s 5th Annual Festival

Madhusudan Global School’s 5th  Annual Festival

मधुसुदन ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव में जमकर थिरके बच्चे

मीरारोड, मीरा भायंदर के मधुसुदन ग्रूप आॅफ स्कूल द्वारा संचालित मधुसुदन ग्लोबल स्कूल का पांचवा स्थापना दिवस और वार्षिकोत्सव समारोह भायंदर पूर्व के इंद्रलोक के विश्वकर्मा वाड़ी में रंगारंग समारोह के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मधुसुदन ग्रूप आॅफ स्कूल के चेयरमैन मधुसुदन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मधुसुदन ग्लोबल स्कूल के बढ़ते कदमों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुये हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वद्यालय की डायरेक्टर प्रियंबदा शर्मा ने बताया कि किस प्रकार बहुत ही कम समय में यह विद्यालय नई ऊंचाइयों को छूने के साथ-साथ विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।उन्होंने विद्यालय द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं उपलब्धियों के विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि कम फीस स्ट्रक्चचर में हम छात्रों को बेहतर सुविधायें देते हैं। हम साल में ६ से सात बार पैरेन्टस का फीडबैक लेते हैं।

वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें स्वागत नृत्य के माध्यम से अद्भुत संगम देखने को मिला। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग संगीत एवं कथात्मक प्रस्तुतियां ,हास्य एकांकी, डांडिया नृत्य,पंजाब की सांस्कृतिक झलक, फैशन शो योग,स्केट ड्रिल, कव्वाली, गौरव गान के साथ-साथ लाइव आॅर्केस्ट्रा के माध्यम से भारत के हर रंग को साकार करने का काम किया। इस अवसर पर  डायरेक्टर दृष्टि शर्मा ने भी अपना विचार रखा। छात्रों का हौसला अफजाई करने खुद मधुसुदन ग्लोबल स्कूल की डायरेक्टर मीना शर्मा भी मौजूद थीं।इस अवसर पर मधुसुदन ग्लोबल स्कूल के ट्रस्टी डॉ.गौरव शर्मा, तुषार शर्मा ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन व योगदान के लिए वार्षिक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया

Read More

Discussion On Shooting in Kashmir – People From The Film Fedration Meet Governor

Discussion On Shooting in Kashmir – People From The Film Fedration Meet Governor

हरी भरी वादियों में शुटिंग पर चर्चा – गर्वनर से मिले फिल्म जगत के लोग
मुंबई, फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के पदाधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के गर्वनर लेफ्टिनेंट गिरीश चंद्र मुरमू से मुलाकात कर वादियों में शुटिंग को लेकर चर्चा किया। फिल्म जगत से जुड़े इस संगठन के पदाधिकारियों और उनके प्रतिनिधिमंडल ने गर्वनर से मुलाकात कर फिर से हरी भरी वादियों शुटिग करने को लेकर पहल शुरु की। इस मुलाकात में जम्मू कश्मीर में फिल्म की शु्िटंग के सिलसिले में बातचीत हुयी। साथ ही यहां के स्थायी लोगों को फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने को प्रोेत्साहित करने और मौजूदा फिल्म इंडस्ट्रीज के वर्करों और टैक्निशियनों की समृद्धि एवं सुरक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा की।

एक समय में फिल्म की शुटिंग के लिये घाटी एवं वादियों के रुप में जाने वाले जम्मू काश्मीर में प्रोडक्शन हाऊस, डायरेक्टर और अभिनेताओं की पहली पंसद होती थी लेकिन घाटी के बिगड़ते माहौल के चलते वहां पर शुटिंग लगभग बंद हो गयी थी।
इस चर्चा में फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी, आॅल इंडिया फिल्म एम्प्लाईज कांफिडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट और फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, फेडरेशन आॅफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के ट्ेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव(संजू) , राजन सिंह और राकेश मौर्या प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

Read More

DHANTAAL JIYA Gold Non Alcoholic Beer launched by Miss India SIMRAN AHUJA At Bhuj Kutch

DHANTAAL JIYA Gold Non Alcoholic Beer launched by Miss India SIMRAN AHUJA At Bhuj Kutch

SANDEEP SOLANKI DESERVE KUDOS FOR CHOREOGRAPHY AND DESGNING THE EVENT.

Launching product of Dhantal jiya gold non alcholic beer at Bhuj Kutch.. and same as they launched their musical jingle also- announced by managing director Mr. Prabhakar Dhantal and inaugurate by miss india 2013 miss Simran Ahuja from Mumbai..on this event professional models are walked on ramp on live Garba and Dhol with classical fusion played by famous school from bhuj is Sanskar Dchool- garba group and musician group perform by sanskar school team and supported by m/s Neeta Bhatt from sanskar School Group.Sandeep Solanki from Mumbai choreograph and design the show. gujarat.saurastra.kutch distributor attain this event and make this event successful.moto is to have an non alcoholic beer consider as healthy drink.and all family desire to drink non alcoholic beer – here they full their desire to drink our Dhantal Jia gold non alcoholic beer that’s what managing director of Jia Gold non alcoholic beer said..event happened on 14th February 2020@heart city of Bhuj Kutch..at well know hill view resort.and their distributor come and celebrate the bottle knotch of non alcholic- Dhantal Jia Hold Non Alcoholic Beer.company announced with their next target is 5000cr of their goal in next three years with this type of non alcoholic beer with different flavour and they announced–Dhantal Jia gold non alcoholic beer piyo and Dubai jaou in 2021
  

 

भुज कच्छ में धंतल जिया गोल्ड नॉन अल्कोलिक बीयर का प्रोडक्ट लॉन्च करना। और इसी तरह उन्होंने अपना म्यूजिकल जिंगल भी लॉन्च किया- जिसकी घोषणा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रभाकर धंतल ने की और मिस इंडिया 2013 के मुंबई के सिमरन आहुजा ने इसका उद्घाटन किया।  पेशेवर मॉडल जीवंत गरबा और ढोल पर रैंप पर चलते हैं, जो भुज से प्रसिद्ध स्कूल द्वारा बजाए जाने वाले शास्त्रीय फ्यूजन के साथ संस्कार स्कूल- गरबा समूह और संगीतकार समूह द्वारा संस्कार स्कूल टीम द्वारा किया जाता है और संस्कार स्कूल समूह के नीता भट्ट द्वारा समर्थित है। संदीप सोलंकी  कोरियोग्राफ और शो को डिजाइन करता है।  gujarat.saurastra.kutch वितरक इस घटना को प्राप्त करते हैं और इस आयोजन को सफल बनाते हैं। एक गैर मादक बीयर को स्वस्थ पेय के रूप में माना जाता है। और सभी परिवार नॉन अल्कोहलिक बीयर पीने की इच्छा रखते हैं – यहाँ वे हमारी पूरी शराब पीने की इच्छा रखते हैं।- जिया गोल्ड नॉन अल्कोहलिक बीयर के प्रबंध निदेशक ने कहा..वह 14 फरवरी 2020 को @ भुज कच्छ शहर में Hill view रिसॉर्ट में हुआ। और उनके वितरक आते हैं और गैर अल्कोहल की बोतल गाँठ मनाते हैं – धंतल  जिया गोल्ड नॉन अल्कोहलिक बीयर अगले लक्ष्य के साथ अगले तीन वर्षों में अपने लक्ष्य 5000cr का Target है। इस प्रकार की नॉन अल्कोहलिक बीयर अलग-अलग स्वादों के साथ है और उन्होंने घोषणा की – धंतल जिया गोल्ड नॉन अल्कोहलिक बीयर पियो और दुबई जौ 2021 में ।।

Read More

Dilshad Khan Honored With Bollywood Iconic Award 2020

Dilshad Khan Honored With Bollywood Iconic Award 2020

बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड  2020 से सम्मानित दिलशाद खान

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दिलशाद खान को मिला ‘बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड’

मुंबई में ‘बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड -2020’ फंक्शन का आयोजन किया गया। फाउंडर तथा डायरेक्टर कृष्णा चौहान के इस शानदार व यादगार इवेंट की शुरूवात योगेश लखानी ने दीप प्रज्वलित करके की तथा समारोह के मुख्य अतिथि थे प्रसिद्ध म्युजिक डायरेक्टर दिलीप सेन।

इस एवार्ड फंक्शन के दौरान उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये सीनियर जर्नलिस्ट दिलशाद खान को बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड प्रदान किया गया। उनके अलावा एक्टर-कॉमेडियन सुनील पाल, दीपा नारायण झा, म्युजिक कम्पोजर-सिंगर संतोख सिंग, गीतकार सुधाकर शर्मा, एक्शन डायरेक्टर आर पी यादव, शिरीन फरीद, शोएब अहमद, सुष्मिता बिस्वास, पत्रकार राजाराम सिंह, संतोष साहू, तथा बेस्ट पी आर ओ के लिए अब्दुल कादिर, फरहा अंजर खान व चाहत खन्ना को बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

     

डायरेक्टर तथा इस एवार्ड के फाउंडर कृष्णा चौहान ने बताया कि ये उनका दूसरा एवार्ड फंक्शन है। इससे पूर्व वे बॉलीवुड लिजेंड एवार्ड का आयोजन कर चुके हैं।

Read More

Prof. Engg. Meheck Hemnani – Transformational Coach – Counsellor, Access Consciousness Facilitator

Prof. Engg. Meheck Hemnani – Transformational Coach – Counsellor, Access Consciousness Facilitator

Meheck is a Healer, Counselling Psychologist, Children’s and Relationship Counsellor, Access Consciousness Facilitator, Radio Project Speaker, Mentor, Motivational Speaker, Parenting Coach, Life Coach, Professor at Business Management Schools. She holds a Gold Medal at University of Mumbai as she graduated as Biomedical Engineer. She has always excelled at school, college university be it the Arts, Literature, Sanskrit, Mathematics or Sciences as well as at Dance and the performing arts.

Meheck has come a long way in the journey of her life from being a perfectionist, extremely logical and practical to being pragmatic and fully aware energy worker. She was born in a middle class business family with a strong value base and orthodox mindset. As she carved her way from the conventional education and career path to a completely radical energetic one, she had one flame burning all along; Her Passion. She gave up her decade long status as a Professor in Quantitative Statistics and Research to choose Counselling and transforming people’s lives. Access Consciousness happened to her in the process of asking for improved results for her Counselling clients. She has facilitated great transformations in single or divorced women, empowering them to more choices and acknowledging themselves; youngsters who had fallen prey to various addictions, alcohol, smoke, drugs or gaming and bringing back the zest for real life in them, bringing them abreast with more possibilities and multiple career options; special children – autistic, ADHD, ADD, OCD, being the catalyst in making their parents and them aware of their special potencies and facilitating them to creating their lives beyond what they could imagine; people who have given up on life and are depressed, motivating them and facilitating them to transform their personal, professional, mental and body health.

Meheck had always had one ask: To be able to touch numerous lives: Spread Consciousness in the world. Facilitating Access Classes came only naturally to her and true to her ask people who showed up at her classes had number of people 100s to 1000s in their sphere of contact. She has phenomenol ease with kids, as tiny as 3 yr olds showing up for her classes and even senior citizens who converse and receive facilitation with ease from her.

              

Meheck’s classes are held regularly and she enjoys creating them with so much love: As she says, You can take Meheck out of Access but not the Access out of Meheck! Access Consciousness is Life for Meheck and she breathes consciousness in every moment of it.

What are you waiting for? A life of abundance and ease is just a step away! A choice that could change your entire life!

As she often puts it across: “There is always a Choice, and after Choosing still there is always a Choice. Hope to meet you in person some day!” – Meheck

Read More
content top