content top

Do this work in Dhanteras, your luck will change. Dream of becoming a millionaire will be fulfilled, know how – Dr Atlanta Kaashhyap

Do this work in Dhanteras, your luck will change. Dream of becoming a millionaire will be fulfilled, know how – Dr Atlanta Kaashhyap

Dhanteras में जरूर करें ये  काम, बदल जाएगी आपकी किस्मत | करोड़पति बनने का सपना होगा पूरा, जानिए कैसे – Dr Atlanta Kaashhyap

धनतेरस अर्थव्यवस्था का महापर्व है। भारत सरकार ने धनतेरस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है | दिवाली का पर्व धनतेरस (Dhanteras) से शुरू होता है | कुबेर भगवान का त्यौहार धनतेरस इस बार शुक्रवार यानी 13 नवंबर को है | धनतेरस दो शब्दों से मिलकर बना है धन + तेरस इसका अर्थ है धन और दिन 13 |

मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है उसमें लाभ होता है, धन-धान्य के भरेंगे भंडार | धन संपदा में वृद्धि होती है | इस दिन लक्ष्मी की पूजा की जाती है | धन्वंतरि भी इसी दिन अवतरित हुए थे इसी कारण इसे धन तेरस कहा जाता है | दीपावली के अवसर पर कार्तिक त्रयोदशी-धनतेरस को भगवान धन्वंतरि की पूजा करने के बाद इंसान की हर कामना पूरी होती है और उन्हें शुभ लाभ मिलता है | देवताओं व असुरों द्वारा संयुक्त रूप से किये गये समुद्र मंथन के दौरान प्राप्त हुए चौदह रत्नों में धन्वन्तरि व माता लक्ष्मी शामिल हैं |

धनतेरस, दीपावली पर जरूर करें ये उपाय, होगा लाभ, रहेगी धनवर्षा, मान्यता है कि धनतेरस के दिन, अनमोल खजाना, धन 13 गुणा वृद्धि होती है | धनतेरस के दिन पूजा करने के बाद इंसान की हर कामना पूरी होती है और लाभ मिलता है |

(1) धनतेरस या दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश और कुबेर पूजन करने के बाद रात को 21 चावल के दाने को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर धन रखने वाली जगह पर रख दें | धनतेरस के दिन इस उपाय से आर्थिक संपन्नता आती है |

(2) अगर आपके पास धन नहीं टिकता है या फ‍िर हमेशा ही धन की कमी रहती है | तो धनतेस से दीपावली के दिन तक आप देवी लक्ष्मी की पूजा के दौरान लौंग जरूर चढ़ाएं | ध्‍यान रखें क‍ि पूजा के दौरान लौंग का केवल एक ही जोड़ा अर्थात दो लौंग चढ़ाना है | ध्यान रहे कि लौंग साबुत हो, टूटी हुई न हो। अन्‍यथा  लाभ नहीं म‍िलता |

(3) अचानक धन प्राप्ति के लिए धनतेरस की शाम को 13 दीपक जलाएं और उसके पास में 13 कौड़ी को रख दें, बाद में 13 कौड़ियां के लेकर आधी रात के समय घर के प्रत्येक कोने में रख दें | या फिर आधी रात के बाद ये कौड़ियां घर के किसी कोने में गाड़ दें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को अचानक धन संपदा प्राप्ति होती है | और या फिर 13 कौड़ी को अपने पैसे रखने वाली जगह पर लाल कपड़े में लपेटकर रख दें। इस उपाय से घर पर पैसों की कभी कमी नहीं रहेगी |

(4) धनतेरस या दीपावली की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं | बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें, साथ ही दीए में थोड़ी सी केसर भी डाल दें। इस उपाय से भी धन का आगमन होने लगता है |

(5) धनतेरस या दीपावली पर पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका लक्ष्मी पूजन के समय केसर और हल्दी से पूजन करें | पूजा के बाद इन्हे तिजोरी में रख दें। इस उपाय से बरकत बढ़ती है |

(6) धनतेरस या दीपावली

का एक सबसे अचूक तरीका यह है कि इस दिन किसी किन्नर को अवश्य दान दें और उससे एक या दो रुपए का एक सिक्का मांग लें | यदि किन्नर आपको वो सिक्का खुशी से दे तो बहुत अच्छा रहता है | अन्यथा आप उनसे इसके लिए निवेदन भी कर सकते हैं | किसी किन्नर से लिए उस सिक्के को अपनी तिजोरी व पर्स में रखें इससे हमेशा धन बना रहता है |

(7) धनतेरस के दिन झाड़ू की खरीदारी करना बहुत शुभ होता है | ऐसा माना जाता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से घर से जुड़ा आर्थिक संकट दूर होता है | धनतेरस के दिन खरीदे गए झाड़ू को दिवाली के दिन पूजा कर इस्तेमाल करना चाहिए | यह झाड़ू घर से नकारत्मक ऊर्जा और दरिद्रता को दूर करते हैं|

(8) धनतेरस धनतेरस या दीपावली के दिन उस पेड़ की टहनी को तोड़कर घर लाएं जिसमें अक्सर चमगादड़ डेरा जमाएं रहते हों | इस टहनी को घर के मुख्य कमरे में रखने से व्यक्ति को मान-सम्मान, पद प्रतिष्ठा और धन संपदा प्राप्ति होती है |

(9) धनतेरस या दीपावली पर

पर गोमती चक्र के उपाय से आने वाले दिनों में व्यक्ति के पास से धन की कमी दूर हो जाती है | धनतरेस पर पांच गोमती चक्र पर चंदन लगाकर लक्ष्मी पूजन करें और लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें |

(10) धनतेरस या दीपावली की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं | बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें | साथ ही दीए में थोड़ी केसर भी डालें |

(11) धनतेरस या दीपावली को विधिवत पूजा के बाद चांदी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को घर के पूजा स्थल पर रखना चाहिए | इसके बाद प्रतिदिन इनकी पूजा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती और घर में सुख-शांति भी बनी रहती है |

(12) धनतेरस पर कुबेर यंत्र खरीदें और इसे अपने घर, दुकान के गल्ले या तिजोरी में स्थापित करें | इसके बाद 108 बार इस मंत्र ‘’ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा ‘’ का जाप करें। ये मंत्र आपके धन की कमी के संकट को हर लेगा |

(13) दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ भी रखें | पूजा होने के बाद हल्दी की गांठ को घर में उस स्थान पर रखें, जहां धन रखा जाता है |

(14) इस दिन आप किसी मंदिर में जाकर केले का पौधा या कोई सुगंधित पौधा लगाएं | जैसे-जैसे ये हरे भरे और बड़े होंगे, आपको जीवन में भी सफलताएं बढ़ेंगी |

(15) धनतेरस की पूजा एवं दीपावली में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर घर में चारों तरफ थोड़ा-थोड़ा छिड़कें | इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है | इसके अलावा यह जल पूजा में शामिल लोगों पर भी छिड़कें | धनतेरस के दिन अपने परिवार के सदस्यों के लिए सामान या उपहार खरीदें | बाहरी लोगों के लिए कोई उपहार नहीं खरींदे |

(16) खर्च करने होंगे सिर्फ 5 रुपए, धनतेरस के दिन पांच रुपए का साबुत धनिया खरीद कर ले आएं | इसे आप संभालकर अपने पूजा घर में रख दें |

इस धनिया को आप दिवाली के दिन निकालकर माता लक्ष्मी के सामने रखकर पूजा करें | अगले दिन आप इस धनिया को सुबह के समय गमले या फिर घर के बगीचे में बिखेर दें | ऐसी मान्यता है कि साबुत धनिया से यदि हरा भरा पौधा उग जाता है तो आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थित बढ़िया रहेगी | यदि धनिया का पौधा हरा लेकिन थोडा कमजोर है तो पैसों को लेकर आपकी स्थिति सामान्य रहेगी | पीला और बीमार पौधा या फिर पौधा ना उगना संकेत देता है कि आपको धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा |

(17) धनतेरस या दीपावली की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपट कर किसी लक्ष्मी मंदिर में जाएं और मां लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित करें और सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं | ये सबसे अचूक उपाय है |

(18) धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और यमदेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्त्व है | इस दिन को धन्वंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है | धनतेरस पर दक्षिण दिशा में दिया जलाया जाता है | इसके पिछे की कहानी कुछ यूं है, एक दिन दूत ने बातों ही बातों में यमराज से प्रश्न किया कि अकाल मृत्यु से बचने का कोई उपाय है? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए यमदेव ने कहा कि जो प्राणी धनतेरस की शाम यम के नाम पर दक्षिण दिशा में दिया जलाकर रखता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती | इस मान्यता के अनुसार धनतेरस की शाम लोग आँगन में यम देवता के नाम पर दक्षिण दिशा की ओर दीप जलाकर रखते हैं | फलस्वरूप उपासक और उसके परिवार को मृत्युदेव यमराज के कोप से 300% सुरक्षा मिलती है| यदि घर की लक्ष्मी इस दिन दीपदान करें तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है |

(19) पूजा के स्थान पर उत्तर दिशा की तरफ भगवान कुबेर और धन्वन्तरि की मूर्ति स्थापना कर उनकी पूजा करनी चाहिए | इनके साथ ही माता लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश की पूजा का विधान है | ऐसी मान्‍यता है कि भगवान कुबेर को सफेद मिठाई, जबकि धनवंतरि‍ को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए | क्योंकि धन्वन्तरि को पीली वस्तु अधिक प्रिय है|  पूजा में फूल, फल, चावल, रोली, चंदन, धूप व दीप का इस्तेमाल करना फलदायक होता है |

(20) धनतेरस से भाईदूज तक 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में रखकर श्री सूक्त का पाठ करने से धन संबंधी तमाम तरह की बाधाएं दूर हो जाती हैं |

(21)  इस वर्ष 2020 कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 12 नवंबर दिन गुरुवर को रात 09 बजकर 30 मिनट से हो रहा है, जो 13 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 05 बजकर 59 मिनट तक है। ऐसे में धनतेरस 13 नवंबर को है। इस बार धनतेरस की पूजा के लिए 30 मिनट का शुभ मुहूर्त है। आपको धनतेरस की पूजा शाम को 05 बजकर 28 मिनट से शाम को 05 बजकर 59 मिनट के मध्य कर लेनी चाहिए |

    

धनतेरस पर धर्म नगरी काशी में माता अन्नपूर्णा भक्तो को दर्शन देती हैं |काशी दुनिया का सबसे पुराना एक मात्र ऐसा शहर है, जिसका 3500 वर्ष पुराना लिखित इतिहास मौजूद है | दीपावली से पहले पड़ने वाले धनतेरस के दिन मां का अनमोल खजाना श्रद्धालुओं में बांटा जाता है | मान्यता है कि माँ के खजाने के पैसे को अगर अपने घर में रखा जाए तो कभी भी धन, सुख और सम्मृद्धि में कमी नहीं होती | माता का खजाना श्रद्धालुओं में इसी दिन बांटा जाता है | इस मंदिर में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह माता का आशीर्वाद लेने आते रहते हैं |

Read More

Anupam Shukla – No Stereotypes, Innovation Is The Key

Anupam Shukla  – No Stereotypes, Innovation Is The Key

Model, actress and now into organising events like fashion-shows, beauty pageants et al, pretty Anupam Shukla is all set to put her signature stamp of success in the quadrangle of entertainment business earnestly. Her Anupam Films Production & Event Company is gearing up to launch the ambitious FACE 2021 Mr, Miss & Mrs Madhya Pradesh which was planned initially for 2020 but got shifted to next year 2021 because of Corona pandemic (for registration contact- https://anupamfilmsandevents.com/Face-2021/).

When asked about her professional background, Anupam, who was a former Miss India finalist and won the Miss India Curvey title, tells, “From modelling to acting to organising beauty pageant it was my natural journey. My late father also always wanted to see me as a director and he kept forcing me to do something big where people remember me in my field as he was known in  his field of publishing of the newspaper called Narmada Jyoti in Madhya Pradesh.

“I used to do events for others but now I will do for my company and will give encouragement from my side to young generation who wanted to do something but they have nothing to do except studies and go to metro cities for their  career,” Anupam adds.

What about Anupam’s future plan? “Well, if I get  support from Madhya Pradesh Goverment, I will start a proper acting and direction institute for the people there,” she tells.

About her upcoming glamour event in Madhya Pradesh (from modelling to acting to organising beauty pageant), how did this transition happen?

“I hail from  Madhya Pradesh and have been continously doing fashion week and fashion-shows

(https://anupamfilmsandevents.com),” tells Anupam adding, “I’m into events since 2009 along with modelling and acting. It struck to my mind that with my prolific experience in glamour and fashion world I can also start doing something good and new for the youth in the fashion world. And my event will be different. I hate stereotypes, innovation is the key, ” Anupam tells as a matter of fact.

  

Besides this upcoming fashion event, Anupam Shukla, who has Hema Malini and Sridevi as idols and has Bhagavad Gita and Ramayan as her favourite books, has some exciting future plans like getting into movies and TV serial productions and also as actress to making web series.

Multitasking Anupam, you may say!

Read More

SUSHMITA SEN’S DAUGHTER RENEE SEN ALL SET TO MAKE HER DEBUT WITH KABEER KHURANA’S SUTTABAAZI

SUSHMITA SEN’S DAUGHTER RENEE SEN ALL SET TO MAKE HER DEBUT WITH KABEER KHURANA’S  SUTTABAAZI

Exclusive News By Jyothi Venkatesh

Ever since the COVID-19 lockdown fell upon us, we have been forced to deal with the issues in our homes. Whereas before we could’ve easily escaped it by going out somewhere, now we cannot. Probably the most affected by this are the teenagers of the world. Along with the daily struggles of their lives, they have to deal with the older generation that is their parents, who have their own set of problems they need to take care of. It is a time where everyone has to deal with not only themselves, but also others all at once. Keeping all this in mind, Suttabaazi is the perfect film for current times,with it’s sharp writing and emotional conflicts, and is a heartwarming tale of a family stuck in lockdown and how they try to keep themselves sane, while making sure they do their respective duties of the household.

Directed by 9-time international award-winning director Kabeer Khurana, the son of director Kireet Khurana and also the grandson of filmmaker Bhim Sen,the film stars Sushmita Sen’s daughter Renee Sen in her debut, along with Komal Chhabbria(who has worked in films like Padmaavat, Sui Dhaaga, Good Newss and Mardaani 2, along with several web series) essaying the role of her mother, and Rahul Vohra(Made In Heaven, Swades and Monsoon Wedding among etc) as her father. The film deals extensively with women empowerment and does so through the bond between the three flawed-yet-admirable members of the household. It is also a commentary on the different ideals that the two separate generations are invested in. It is a short film written by Kabeer himself, along with Kanishk Devgan. An Exposition Pictures’ venture, the film’s trailer is all set to release on the 19th of November.

Talking about the film, producer Simran Lakhanpal says, “I’m all for empowerment, but somewhere along the line Suttabaazi has a deeper underlying meaning. You need to scratch below the surface. Our caste is a brilliant ensemble of actors. Rahul Vohra and Komal Chhabria are veterans and we’re proud to launch Renee Sen, whose vibrancy is infectious.” Her co-producer Ramneek Sawhney says, “Suttabaazi is a breakthrough in beliefs and relationships. It’s when the impossible becomes possible.

This is beautifully portrayed by the actors, who are all very dissimilar to each other. Renee Sen’s energetic portrayal as the carefree youngster is in direct contrast to her old-school parents played by veteran actors Rahul Vohra and Komal Chhabria. There is buzz in the air as we are excited to announce the launch of Renee Sen.”

 

Read More

Singer Nakash Aziz and Dr. Reena Mehta’s ‘Let’s go dance’ is out now

Singer Nakash Aziz and Dr. Reena Mehta’s ‘Let’s go dance’ is out now

Zee Music Company with Stella Industries Ltd and Ocean Music and Entertainment presents playback Singer Nakash Aziz and Australia based Dr Reena Mehta’s “Let’s Go Dance “ featuring  Big Boss 12’s most well known Duo Deepak Thakur and Somi Khan .

Music is given Umesh Mishra, Lyrics by Mukesh sawan and GPJi, Directed and choreographed by Sonea Dias – Ishak Khan .

“Let’s go Dance with Deepak Thakur and Somi Khan has build up the vibe with their lovely chemistry once again after their super hit Music Video Kesariya Balam by Dr Reena Mehta .

Deepak Thakur and Somi Khan’s chemistry is marvellous and has also been seen in the music video clearly. The song is based on lovely dance moves and a hot and happening love story.

नक्काश अज़ीज़ और डॉ रीना मेहता का म्यूजिक वीडियो ‘लेट्स गो डांस’ हुआ रिलीज

मुम्बई। ओशन म्यूजिक एंटरटेनमेंट और स्टेला इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ज़ी म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर नक्काश अज़ीज़ और ऑस्ट्रेलिया निवासी डॉ रीना मेहता के म्यूजिक वीडियो “लेट्स गो डांस” को जारी किया है। इसके वीडियो में बिग बॉस 12 की प्रसिद्ध जोड़ी दीपक ठाकुर और सोमी खान की जोड़ी नज़र आएगी।

इस गीत को उमेश मिश्रा ने संगीत से सजाया है, जिसके बोल मुकेश सावन और जी पी जी द्वारा लिखा गया है। वीडियो का निर्देशन और कोरियोग्राफी सोनिया डायस – इशाक खान ने मिलकर किया है।

डॉ रीना मेहता की सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘केसरिया बालम’ में दीपक ठाकुर और सोमी खान अपनी प्यारी केमिस्ट्री के साथ दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हुए थे अब दोबारा इनकी जोड़ी ‘लेट्स गो डांस’ को प्रभावी बना देगी।

     

दीपक ठाकुर और सोमी खान की केमिस्ट्री शानदार है और संगीत वीडियो में भी साफ देखा गया है। यह गाना प्यार भरे डांस मूव्स और एक लव स्टोरी पर आधारित है।

PR by Wasim Siddique (Fame Media)

Read More

Dr Abdul Rahman Vanoo Of Swachh Bharat Abhiyan Maharashtra Convener was honored with the Bharat Ratna Dr Ambedkar Award by the Governor of Maharashtra Shri Bhagat Singh Koshiyari.

Dr  Abdul Rahman Vanoo Of Swachh Bharat Abhiyan Maharashtra Convener was honored with the Bharat Ratna Dr Ambedkar Award by the Governor of Maharashtra Shri Bhagat Singh Koshiyari.

डॉ.अब्दुल रहमान वानू,स्वच्छ भारत अभियान महाराष्ट्र कन्वीनर को महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने भारत रत्न डॉ. आंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया.

महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने कोरोना की महामारी के समय लोगों की मदद करने वाले फ़िल्मी सितारों, समाजसेवियों और बिजनेसकर्मियों को मुम्बई  राजभवन में “भारतरत्न डॉ. आंबेडकर अवार्ड 2020” से सम्मानित किया !

सम्मान प्राप्त करने वाले फ़िल्मी सितारों में सुनील शेट्टी, सोनू  निगम, ऋचा चड्ढा,डॉ. अब्दुल रहमान वानू, सलमा आग़ा, तनिष्क बागची सहित इस्कॉन मंदिर, सेंट पीटर चर्च, आई. यू. वी. फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया, डॉ. एन. ए .हेगड़े, विधायिका भारती लवेकर, समाजसेवी शीतल सम्राट, व्यवसाई मेहुल मेहता,पीआरओ हिमांशु झुनझुनवाला आदि  का नाम शामिल  है !

मंच पर राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी के साथ आयोजक एवं  बुद्धांजलि के निदेशक कैलाश मासूम तथा विशेष सहयोगी कृष्णा पिंपले मौजूद  थे  वही कार्यक्रम का संचालन फिल्म अभिनेता अमन वर्मा ने किय!

  

The Governor of Maharashtra, Shri Bhagat Singh Koshyari, conferred the “Bharatratna Dr. Ambedkar Award 2020” to the movie stars, philanthropists and businessmen who helped people during the Corona epidemic!

Film stars who received the honor include Sunil Shetty, Sonu Nigam, Richa Chadha, Dr.  Abdul Rahman Vanoo, Salma Agha, Tanishq Bagchi including ISKCON Temple, St. Peter’s Church, I.U. V. Foundation of India, Dr. N. A. Hegde, legislature Bharti Lavekar, social worker Sheetal Samrat, businessman Mehul Mehta, PRO Himanshu Jhunjhunwala etc. are included.

Kailash Masoom, the organizer and director of Budhjali, and Krishna Pimple, special collaborator, along with Governor Shri Bhagat Singh Koshyari were present on the stage, the same program was conducted by film actor Aman Verma

Read More
content top