content top

Shamim Khan Organizes The Indian Icon Film Awards TIIFA 2019

Shamim Khan Organizes The Indian Icon Film Awards TIIFA 2019

शमीम खान द्वारा टिफा द इंडियन आइकॉन फ़िल्म अवार्ड्स का शानदार आयोजन
“टिफा कल और आज” पुरस्कार समारोह में श्री रामदास आठवले ( केंद्रीय मंत्री ), श्रीपद नाइक (आयुर्वेद मंत्री), श्री फागन सिंह कुपस्ते ( मंत्री भारत सरकार ), सरोज खान, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर सहित बेशुमार फिल्मी हस्तियों की शिरकत की अवार्ड, पुरूस्कार और इनाम से कलाकारों का हौसला बढ़ता है। उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरणा मिलती है। ऐसा ही एक अवार्ड समारोह शमीम खान पिछले आठ वर्षों से कराते आ रहे हैं। इस बार भी उन्होंने यह शो मुंबई के पांच सितारा होटल जे डब्ल्यू मेरियेट होटल में आयोजित किया। टिफा अवार्ड का शानदार आयोजन कामयाब रहा। जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने किया।
शमीम खान द्वारा आयोजित टिफा (द इंडियन आइकॉन फ़िल्म अवार्ड्स) “टिफा कल और आज” पुरस्कार समारोह में सरोज खान, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर सहित बेशुमार फिल्मी हस्तियां मेहमान के रूप में मौजूद थीं। इस अवार्ड शो में न केवल हस्तियों को इनाम से नवाजा गया बल्कि कई कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस भी देखी गई।
इस शो में उदित नारायण ने अपने कुछ गीत गा कर दर्शकों और श्रोताओं का दिल जीत लिया। मंत्री रामदास आठवले की मौजूदगी में इस सबसे बड़े अवॉर्ड शो का शानदार आयोजन हुआ, जिसके लिए सभी ने शमीम खान को शुभकामनाएं दीं। शमीम खान हमेशा चैलेंज स्वीकार करने के लिए तैयार रहते हैं।
शमीम खान ने यहां कहा कि चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है। मै सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने इस अवॉर्ड शो को बेहद कामयाब बनाया। पिछले आठ साल से यह अवॉर्ड फंक्शन किया का रहा है।
इस अवॉर्ड शो में तिरंगा के डायरेक्टर श्री मेहुल कुमार, अमीन पठान, भाग्यश्री, गोविंद नामदेव जैसी कई हस्तियां शामिल हुईं।
भाग्यश्री ने यहां कहा कि आज फिल्म मैंने प्यार किया को तीस साल पूरे हो गए लेकिन लोग आज भी मुझे याद रखे हुए हैं, प्यार करते हैं, यह बड़ी बात है, मैंने भी अपने फैन्स से प्यार किया है।
गुलशन ग्रोवर को भी यहां अवॉर्ड से नवाजा गया उन्होंने कहा “आपके सम्मान भरे शब्दों के लिए शुक्रिया। शमीम खान को इस अवॉर्ड शो के आयोजन के लिए ढेरों शुभकामनाएं। नए साल में शांति और सुकुन चाहता हूं।
नया साल मेरे लिए बहुत अहम है। आज लोग कहते हैं “पहले के जमाने जैसी खलनायकी फिल्मों से चली गई” लेकिन अगले साल मेरी कई फिल्मे आ रही हैं।
मेरे लिए यह नया साल उम्दा होगा। मेरी आने वाली फिल्मों में महेश भट्ट साहेब की सड़क 2 के अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी और मुम्बई सागा शामिल हैं।
गुलशन ग्रोवर ने यहां सभी से फिट रहने का मंत्रा बताते हुए कहा कि अपने पेट को कचरे का डब्बा ना समझें, सोच समझ कर खाएं।
गीतकार नितिन रायकवार ने यहां परफॉर्म किया। यहां बेस्ट कोरियोग्राफर गीता कपूर, लीजेंड्री कॉमेडियन सुनील पाल, लीजेंड्री एक्टर गोविंद नामदेव, गोल्डन ईरा वॉइस सपना मुखर्जी, महेश ठाकुर (बेस्ट कैरेक्टर आर्टिस्ट) भाग्यश्री वर्सेटाइल एक्ट्रेस, वर्सेटाइल एक्टर गुलशन ग्रोवर को सम्मान मिला। यहां शमीम खान, पद्मिनी कोल्हापुरी, उदित नारायण, सरोज खान के हाथों १०० फ्लिक्स नामक ओ टी टी प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया गया।
शक्ति कपूर ने भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आर्या बब्बर ने डांस किया और आर्या बब्बर ने कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को अवॉर्ड दिया। हिना खान और शिवांगी जोशी को भी अवॉर्ड से नवाजा गया।

    
संभावना सेठ ने परफॉर्म किया, उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ औनर भी दिया गया। सरोज खान को भी अवॉर्ड दिया गया। मधुबाला, मीना कुमारी और रेखा जैसी लीजेंड्री एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट पेश किया मिस मोनिका ने।
यहां आए सेलिब्रिटीज में मेहुल कुमार, उदित नारायण, सरोज खान, भाग्यश्री, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर, आरती नागपाल, अरुण बख़्शी, मोनिका बेदी, शिवांगी जोशी, जन्नत ज़ुबैर, अयान ज़ुबैर, गीता कपूर, सुगंधा मिश्रा, मंत्री रामदास आठवले, आयुर्वेद मंत्री श्रीपद नायक, संभावना सेठ, आर्य बब्बर, गोविंद नामदेव, सपना मुखर्जी, सुनील पाल, नितिन रायकवार, डॉ संकेत भोंसले, हिना खान, अखिल सचदेवा जैसे कई नाम शामिल हैं। प्रीतम प्यारे और सिमरन ने इस अवॉर्ड शो की एंकरिंग की। परवाज़ मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित टिफा २०१९’ के प्रचारक की जिम्मेदारी मुंडे मीडिया ने बखूबी संभाली। । ….. छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई



Read More

IAWA Celebrates Triple Function

IAWA Celebrates Triple Function

Recently IAWA celebrated a grand function, which can be called as three-in-event. On 28 the dec IAWA celebrated it’s completion of 5 years journey of their NGO, followed by a 2020 Calendar launc that explains growth of IAWA since 2015, also it was birthday of Amarjeet Singh of Amar Cine Production.

            

Many celebrity’s were present like Singer Arvinder Singh, actor singer Arun Bakshi, Chand Seth of SOS nitelife, producer Ashok Shekhar, writer Rajesh Beri, lyricist Vishu, actress Diveyaa Dwivedi, actor & anchor Vije Bhatia, actor Mukesh Agrohari, team of IAWA, queens of IAWA Beauty Pageant, Urja Singh from Jammu social activist, Archana  Sharma social activities. and many Media person.

Read More

IAWA Remarkable Journey Of 5 Years Many More To Come

IAWA Remarkable Journey Of 5 Years  Many More To Come

IAWA ngo  (Innovative Artist Welfare Association) started in the year 2015 with motive to work for the welfare of Artist. Founder president Dr Daljeet Kaur an actress and social activist. Where in from last 5 years it had moved on national platform creating awareness on cancer the deadly disease,  women empowerment, education save girl child, fighting against Domestic violence by the medium of glamour and fashion.

On 28th December IAWA NGO completed 5 years and launched its calender to thank all the associate partners who made it  complete 5 successful years. IAWA ngo works for old age home, orphanage homes, kids suffering from Aids and cancer. Iawa conducts activities pan India to raise funds for funding education to street children.

Mrs india is conducted to boost morals of females from small cities and educate them to create awareness about their causes in the respective cities the contestant participated as EK AWAAZ EK SAATH STOP DOMESTIC VIOLENCE..

Mr and Miss India is conducted to create awareness about cancer   save girl child and stop Rape.

           

Popular queen of universe  conducted where in the contestants are  already social worker together they create awareness about Global Warming and save environment.IAWA celebrates  festivals with old age grandparents, street children and special children .On 26th jan they conduct Ek shaam Desh ke Naam to felicitate Defence people .Saraswati bai dada saheb phalke  award  conducted keeping in mind women empowerment where in senior female actress and female technicians from the industry are  Awarded. Nari shakti Samaan to felicitate ladies who have achieved something great and worked to improve the society.

Next year coming up with IAWA international.film festivals.

The founder president Daljeet Kaur us an actress and created a huge team Pan India of 10000 people with their organisation.

Read More

Ace Director Navin Batra’s Film The Reflection Of Life – MIRROR On DON CINEMA

Ace Director Navin Batra’s Film The Reflection Of Life – MIRROR On DON CINEMA

The Reflection of life – MIRROR, film is Releasing on OMT ( Online Movie Theatre ) Staring Zuber k.khan, Gehana Vasisth,Vije Bhatia,Ehsan khan,Rajeev Nigam, Shikha sinha,Kamal sagar and many more.

This is First OMT FILM (Online Movie Theatre) in the Indian history of Digital Cinema which is release by Don Cinema on 27th December 2019 says Mr. Mehmood Ali (Founder of Don Cinema).

  

The film is Suspense thriller story based on honeymoon couple. Film is Directed by Navin Batra and Produced by Dr. Rajesh sharma under the banner of Real Infotaiment.

Read More

In the Close Up Dealer Meet & Greet Event Many Stars performed And Made Event Successful

In the Close Up Dealer Meet & Greet Event Many Stars performed And Made Event Successful

क्लोज अप के डीलर मीट एंड ग्रीट इवेंट में एक से बढ़कर एक सितारों ने किया परफोर्म ।

बनारस में हुए रंगारंग कार्यक्रम में सांसद व मेगास्टार रवि किशन , हॉट केंक अंजना सिंह और सुपरस्टार सिंगर -अभिनेता समर सिंह ने दर्शकों का दिल जीत लिया ।

बनारस के  होटल रमाडा में जब  क्लोज अप के डीलर मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम का आयोजन किया गया तो यहाँ सांसद व मेगास्टार रवि किशन से लेकर सिंगर व सुपरस्टार समर सिंह ,हॉट केंक अंजना सिंह एक से बढ़कर एक सितारों ने परफोर्म करके दर्शको का दिल जीत लिया. आपको बता दें कि इस इवेंट का आयोजन फ्यूज़न मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनोज कुमार एवं टीम उदय भगत, संग्राम सिंह ,अखिलेश सिंह ने किया था. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के  होटल रमाडा में इस प्रोग्राम का अद्वितीय आयोजन किया गया ।

भोजपुरी मेगास्टार  व सांसद रवि किशन ने यहाँ स्टेज पर कहा कि आज कल देश में स्वच्छ भारत के नारे लग रहे हैं और यह मुहीम कामयाब भी है लेकिन हम आजकल स्वच्छ भारत के साथ ‘स्वच्छ भोजपुरी’ पर भी जोर दे रहे हैं.और मैं भोजपुरी के लिए संसद भवन में भी बार बार मुहिम चला रहा हूँ कि हमारा भोजपुरी अस्टम  सूची में आ जाये।जी हाँ सांसद व मेगास्टार रावि किशन एक ऐसे सितारे के रूप में जाने जाते हैं, जो क्लीन और स्वच्छ भोजपुरी सिनेमा बनाते हैं जिन्हें पूरी फैमिली देख सकती है.’

  

यहाँ मौजूद भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह और सुपरस्टार समर सिंह ने कहा कि फ़िल्मी गानों में अक्सर लड़की की मुस्कराहट की बातें की जाती हैं लेकिन मैं उसका काफी हद तक श्रेय क्लोज़ अप को देती हूँ. इस अवसर पर दर्शको और श्रोताओं को क्लोज़अप का नया विज्ञापन भी दिखाया गया जिसमे राविकिशन अपने अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं और कह रहे हैं कि क्लोज़अप सांसों की बदबू से लड़ता है और तरोताजा रखता है 12 घंटे तक.

यंहा रवि किशन अपनी प्रदर्शित हुई फ़िल्म “हम हैं चैंपियन ” का भी जिक्र किये  इस अवसर पर हॉट केंक अंजना सिंह और सुपरस्टार समर सिंह ने  कहा कि क्लोज-अप  ने हमारे  भोजपुरी को बहुत सपोर्ट कर रहा है ,और हम उम्मीद करते है कि हमेसा हमारे भोजपुर को बढ़ावा दे।इन सितारों ने क्लोज- अप को धन्यवाद  किये।इसके साथ -साथ भोजपुरी में बनने जा रही तीन फिल्मों का मुहूर्त भी किया गया जो आदि शक्ति एंटरटेनमेंट और सम क्रीएशंस के द्वारा बनाई जाएगी। फ़िल्म के निर्माता – आदि शक्ति के दुर्गा प्रसाद मजूमदार व सम क्रीएशंस के संतोष मिश्रा, उदय भगत और मनोज कुमार है। इस मौके पर जाने माने निर्माता दुर्गा प्रसाद मजुमदार, निर्देशक संतोष मिश्रा और फ़िल्म का स्टार कास्ट भी मौजूद थे।

Read More
content top