content top

Popular Queen Of Universe Angel Tetarbe Met Legend Bollywood Actor Mithun Chakraborty In USA

Popular Queen Of Universe Angel Tetarbe Met Legend Bollywood Actor Mithun Chakraborty In USA

Angel Tetarbe, currently in New York,had beautiful opportunity to meet Star Bollywood Actor Mithun Chakraborty

“It was great  pleasure meeting Mithun Da  during his  movie screening  -“The KASHMIR  Files”.

He is humble ,nice n kind heart person. We had good conversation at the event..

I touched his feet n took his blessings ,n he showered his best wishes on me.

Met his son,Mimoh Chakraborty too.

The movie is  Directed by Vivek Ranjan Agnihotri.Along with his wife Pallavi Joshi playing important character in the movie.

Movie screening  -The Kashmir Files ,GKPD(Global Kashmiri Pandit Diaspora) and Sunil Hali promoted 1st of its kind national Pre-release private screening road show in USA over 16 cities from east to west coast.. produced by ZEE STUDIOS with I IMBUDDHA Films.

National Media Partners RADIO ZINDAGI NETWORK, The Indian EYE Newsweekly and DIVYA BHASKAR North American Edition.

Congratulations to the writer /Director and the entire team of the movie.

Event was attended by Great Dignitaries and esteemed guests ,followed by dinner and few words By Mr HR Shah TV Asia owner, Col. Virendra Tavathia,Seema Jagtiani, Bhupinder Nair,Renu Moorjani and many more.

It was nice and wonderful evening with all of them in Big Cinema in Edison,owned by Mr Bhupinder Nair.Jersey .

“We all are Peace loving people,and we are born to spread Peace, love and happiness in this world.

We are not here for hatred,or biological wars.

Covid has given very hard times to the world.

I salute all the Doctors n police department and entire staff at the Airports on the globe for working so hard even at this toughest times to keep us protected n safe .

Pls Join hand’s with me for “Mission World PEACE”

Jai Hind”

Wish u all are very Happy New Year.2022″

Angel Tetarbe

“World PEACE Messenger”.

“Popular Queen of Universe” Angel Tetarbe met Legend Bollywood Actor Mithun Chakraborty in USA.

Read More

Special screening of Muskaan Sharma’s short film Fariad pleading for immediate and strict punishment to the rapists

Special screening of Muskaan Sharma’s short film Fariad  pleading for immediate and strict punishment to the rapists

A special screening of the short film Fariad, starring actress Muskan Sharma in the lead, was held at Red Bulb, Mumbai where the entire team of the film including Muskan Sharma, Rehan Rai were present. On this occasion, many of Muskan Sharma’s friends, social media influencers came to encourage her. Everyone liked the film very much.

Parinda Films & Music presents Film Fariad is directed by Ibrahim Anwar Sheikh, written by Shyam Jaiswar, Sung by Gul Saxena, Music Composed by Danish Alam. The tagline of this film is Kab Hogi Beti Azad, Ek Maa Ki Priyaad. The film has been made very effective in which the acting of Muskan Sharma was praised by all. He has given a message to the society through this film and has raised questions on the increasing incidents of rapes in the country and the mentality of men.

Muskaan Sharma said that my only plea to the government is that the rapists should be punished sooner and harshly or else it should not happen that mothers kill their daughters as soon as they are born. I have also played a pregnant woman in this film and she is upset after reading such news in the newspaper and on TV that girls are being gang-raped, raped, murdered in the country. Playing a pregnant woman was challenging.

Muskan Sharma further said that we shot this film in 24 hours but a lot of homework was done before going on the floor.

Muskan’s fellow actor Rehan Rai told that my character in the film is short but impactful. The subject of this film is very sensitive, the audience should take it seriously. The working experience was amazing with a smile. She is very hard working girl. The song ‘Fariad’ in this film is also very good, which you will remember.

Film Fariyad is produced by Aarush Tiwari, DOP Kamal Yadav and Afzal G Mir, Mix Master Imran S Saifi, Graphic Designer Sadiq Sheikh.

   

———-Fame Media

Read More

Actress Indranee Talukder has been awarded the Dada Saheb Phalke Fashion Icon Lifestyle Award 2021

Actress Indranee Talukder has been awarded the Dada Saheb Phalke Fashion Icon Lifestyle Award 2021

Bollywood actress Indranee Talukder has been honored with the “Dada Saheb Phalke Fashion Icon Lifestyle Award 2021” at the Grand Awards Show held recently at Hotel Sahara Star, Mumbai. She is feeling very proud to receive this precious trophy. Congratulations to her. People have flocked.

It is worth mentioning that this magnificent award show was organized by Miss Sneha Gogoi where apart from Indranee Talukder, TV and Bollywood’s actors Zubair K Khan, Chotu dada, Actress Payal Ghosh, Dr Parin Somani, Shamim Khan, Shams Rathod, Deepak Chaturvedi, Tahir Kamal Khan was also honored with the award.

The process of congratulating and wishing actress Indranee Talukder for this award has started.

Indranee Talukder, while thanking all her viewers, fans, said that it is a matter of great pride for me to be honored with the name of Dadasaheb Phalke. I feel extremely happy and a sense of responsibility has increased.

Let us tell you that Indranee Talukder’s most awaited film ‘Return of Ranveer’ is being seen and liked a lot on OTT platform Funflix. Indranee plays the character of ‘Nikki’, a rich and bubbly girl in this film.

Indranee Talukder is busy shooting for her many upcoming projects these days, which will be revealed soon.

 

——–Fame Media

Read More

यशी फिल्म्स की लंदन लिस्ट से खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी का नाम गायब, क्या ये पवन-खेसारी विवाद का नतीजा?

यशी फिल्म्स की लंदन लिस्ट से खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी का नाम गायब, क्या ये पवन-खेसारी विवाद का नतीजा?

भोजपुरी की मेगा बजट फिल्मों का निर्माण करने वाली अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स लंदन में 12 फिल्में और कुछ एलबम्स शूट करने जा रही है। इन एक दर्जन फिल्मों में इंडस्ट्री के छोटे से लेकर बड़े स्टार धीरे धीरे लंदन की धरती पर जा रहे हैं। और कुछ पहुंच भी गए हैं। यशी फिल्म्स की लिस्ट में पावर स्टार पवन सिंह, प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, रितेश पांडेय, अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी के साथ कई अन्य कलाकार होंगे। यहां तक यशी फिल्म्स के बैनर तले अंकुश राजा की भी फिल्में हो सकती हैं। लंदन की सरजमीं पर प्रियांशू सिंह के निर्देशन में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की ‘याराना’ बनने वाली है। वही 28 दिसंबर को रिकार्ड मशीन पॉवर स्टार पवन सिंह लंदन के लिए रवाना होंगे। इस समय भोजपुरी फिल्म जगत में पॉवर स्टार का बोलबाला ही नजर आ रहा है। उनके गाए गाने एक के बाद एक हिट होते जा रहे हैं। यही कारण है कि हर कंपनी पवन सिंह के साथ काम करने को तैयार है। पवन सिंह के हालिया रिलीज गाने मिलियन क्लब के साथ यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। बरहाल पवन सिंह 28 को लंदन के लिये उड़ान भरने को तैयार हैं।

लेकिन इन सब के बीच एक चौकाने वाली खबर ये सामने आई हैं कि इस लिस्ट में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम दूर दूर तक कहीं नहीं है। कही ऐसे तो नहीं है कि हालही में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच हुए विवाद के कारण इस लिस्ट में खेसारी के नाम से दूरी बनाई गई है। अंततः क्या बात हुई कि ख़ेसारी लाल को यशी फिल्म्स की आगामी परियोजनाओं से दूर रखा गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में पहले अभिनेता प्रमोद प्रेमी का नाम भी शामिल था, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उनका नाम भी लिस्ट से गायब हो गया है। इस पर जब यशी फिल्म्स से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।

यशी फिल्म्स के एमडी अभय सिन्हा ने बताया कि इन 12 फिल्मों में पवन सिंह और प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की 3, रितेश पांडे और अरविन्द अकेला कल्लू 2 फिल्में होंगी। यशी फिल्म्स के साथ अंकुश राजा की भी फिल्म आने वाली है। इसके अलावा कई अल्बम की शूटिंग भी होगी। इसलिए कई भोजपुरी सिंगर्स भी लंदन जाएंगे। सिंगरों की लिस्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री के बवाल सिंगर नीलकमल सिंह और देसी स्टार समर सिंह का नाम सामने आया है।

अभय सिन्हा का कहना है कि इन 12 फिल्मों के लिए निर्देशक रजनीश मिश्रा,अनंजय रघुराज, सन्तोष मिश्रा, इश्तियाक शेख बंटी, विष्णु शंकर बेलु के साथ डीओपी प्रमोद पांडेय, वासु, महेश वेंकट जा रहे हैं।  काजल राघवानी, स्मृति सिन्हा, अनारा गुप्ता, प्रियंका रेवड़ी, हर्षिका पुनिचा, सहर अफ्शा, पिरान्हा रेवाड़ी और पूजा चौरसिया समेत अन्य कई अभिनेत्रियां भी लंदन जा रही हैं।

याशी फिल्म्स एक बार फिर लंदन की खूबसूरत लोकेशन्स पर भोजपुरी माटी की खुशबु बिखेरने की तैयारी में लग गई है। याशी फिल्म्स की टेक्निकल टीम लंदन के लिए उड़ान भर चुकी है जिनमे जिसमें प्रमोद पांडेय, यशी फिल्म्स के सीओ पंकज तिवारी, एग्जीक्यूटिव हेड अंजनी, प्रोजेक्ट हेड दीपेश, फोटोग्राफर आदित्य, एसोसिएट डायरेक्टर अनुराग मिश्रा, डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं।

  

यशी फिल्म्स की लंदन लिस्ट से खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी का नाम गायब, क्या ये पवन-खेसारी विवाद का नतीजा?

Read More

निरहुआ ने बनाई गाय के गोबर से गणेश मूर्ति दिया जल प्रदूषण रोकने का संदेश

निरहुआ ने बनाई गाय के गोबर से गणेश मूर्ति  दिया जल प्रदूषण रोकने का संदेश

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गाय के गोबर से गणेश मूर्ति बनाई है और जल प्रदूषण रोकने का संदेश भी दिया है कि “अगर गाय के गोबर से देवी-देवताओं की मूर्ति बनाकर उनकी पूजा अर्चना की जाय और जब पानी मे विसर्जन किया जाय तो जल प्रदूषित नहीं होगा।”  यह मूर्ति निरहुआ ने फिल्म गोबर धन के निर्माता जयंत घोष को भेंट दिया। दरअसल पिछले 1 महीने से अब तक की सबसे अलग बन रही भोजपुरी फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के बाँसी गाँव एवं आसपास के क्षेत्रों मे कर रहे हैं। इसी फ़िल्म के सेट पर उन्होंने यह अनोखी और स्पेशल मूर्ति बनाई है। जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। निरहुआ कलाकार हैं, मगर वे मूर्तिकला में भी माहिर हैं। यह उनके फैन्स के लिए भी एक सरप्राइज है।

बता दें कि स्थानीय लोगों में फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग को लेकर काफी उत्साह है। गाँव के लोगों से काफी सहयोग भी मिल रहा है। दिनेशलाल यादव निरहुआ इसमें एक ऐसे किरदार को जीवन्त कर रहे हैं जो गाँव का भोला-भाला बेरोजगार नवयुवक है। किन्तु एक समय में ऐसा कुछ कर गुजरता है कि जिला जवार सहित पूरे प्रदेश के लोग भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। फ़िल्म “गोबर धन” में दिनेशलाल यादव निरहुआ और साउथ अभिनेत्री मेघाश्री की जोड़ी दिखाई देंगी। फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर संभाल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष, प्रवीण कुमार, कलीम खान हैं। प्रवीण कुमार बिहार, झारखंड के जाने माने फिल्म वितरक हैं और इस फ़िल्म से प्रोड्यूसर के रूप में नई पारी शुरू कर रहे हैं। फ़िल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ने जानदार स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं। डीओपी सरफराज आर खान हैं। संगीतकार छोटे बाबा ने फ़िल्म के कर्णप्रिय मधुर गीत कम्पोज़ किए हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मुख्य सहायक निर्देशक राम वृक्ष गोंड, कला महेंद्र सिंह, ड्रेस डिजाइनर गुरजीत कौर, मेकअप गुड्डू शेख, स्टील खालिद रहमान, कैमरा अजय त्रिपाठी, लाइट जय अम्बे इंटरप्राइजेज, प्रोडक्शन हेड अरशद शेख पप्पू, नीरज शर्मा, राहुल शर्मा हैं। लोकल प्रोडक्शन कन्ट्रोलर पंकज यादव हैं। प्रचार प्रसार आरआरजे मीडिया कर रही है।

फ़िल्म की स्टार कास्ट में दिनेश लाल यादव निरहुआ, मेघाश्री, मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, अनूप अरोड़ा, प्रेम दूबे, राम नरेश, रत्नेश बरनवाल, रूपा सिंह, संजना सिंह, सनी शर्मा, ऊदल यादव, बंधु खन्ना सहित कई कलाकार हैं।

Read More
content top