अभिनेत्री किरण सिंह की छलांग अब बॉलीवुड में भी !

भोजपुरी फिल्मों की किरन सिह अब हिंदी फिल्म ”द बर्निंग ट्रुथ” में नजर आने वाली है यह फिल्म एक सामजिक प्रथा पर है , इस फिल्म में सभी नए कलाकार है फिल्म के निर्देशक सुरेश दुगल है  ! नारी कितना संघर्ष करती है आज के समय में  इस फिल्म के माध्य्म से  दिखाया जायेगा ,यह फिल्म जल्द ही सिनेमा घरो में नजर आएगी ! मूलतः इलाहाबाद की रहने वाली किरण की पहली भोजपुरी फिल्म निर्देशक  शुब्बा रेडी की ”जिगवाला” थी  दूसरी निर्देशक संजय श्रीवास्तव की ”माई के बिरुआ” थी जो बहुत  अछी फिल्म थी ! माधुरी दिक्षित को आदर्श मानने वाली किरण को डांस से बचपन से ही लगाव था वो हमेशा डांस को लेकर कुछ न कुछ नया करने की सोचती है !

भोजपुरी फिल्मो में रवि किशन ,दिनेश लाल यादव ,खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह ,प्रदीप पांडेय चिंटू ,यश कुमार जैसे सभी बड़े कलाकारों के साथ काम करना चाहती है ! भोजपुरी में पवन सिंह और कल्पना के लगभग सभी गाने मुझे सबसे ज्यादा पसंद है उन गानो पर मैं हमेशा डांस की पैक्टिक करती रहती हूँ ! मैं अपने दोस्तों को नए साल की सुभकामनाये देती हूँ !

Comments are closed.