content top

Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi & Haji Ebrahim Shaikh bhaijaan flagged of 1st flight for Haj Pilgrims

Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi & Haji Ebrahim Shaikh bhaijaan flagged of 1st flight for Haj Pilgrims

Exclusive News By Fame Media

Al-Haj Ebrahim Gulamnabi (Bhaijaan), Member of Haj Committee of India, Welcomed Haj Pilgrims for 1 flight of HCOI’ PROGRAM.

Al-Haj Ebrahim Gulam Nabi Shaikh (Bhaijaan), Ex Chairman Maharashtra State Haj Committee invites Welcomes 1st Pilgrims for Haj on the first flight of HCOI program. Today on 29th July 2018. At Chhatrapati Shivaji International Airport, Sahar, P9 Parking.

Chief Guest Hon. Mukhtar Abbas Naqvi, Union Minister of India, Hon Vinod Tawde, Hon Adv Ashish Shelar, along with many dignatories from Maharashtra Assembly and Lok sabha members.

Hon. Saad Zafer S. Algarny (Council General of KSA), Hon. M.M Shaikh (Chaiman Wakf Board Member of MSHC),Hon. Hussain Dalwai (MP, Chairman Sub Committee Aircharter), Hon. Mumbai Mayor Vishwanath Mahadeshwar, Hon. Kripashankar Singh (Ex Minister), Hon.Mohd Arif Naseem Khan (MLA, Ex Minister), Hon. Jina Shaikh (Hon. VP HCOI), Shri Hasmat Parkar (Superintendent Aircharter), Rida Rashid (Bjp mahila president) welcomed the Pilgrims on this 1st flight, the pilgrims were given a dua book which consists all the duas of  Haj. The pilgrims were greeted with flowers and Ja namaaz.

On this great occasion Mr.Mukhtar Abbas Naqvi (Union Minister of Minority (GOI) adressed to the Haj Pilgrimage, “he said it is a historical haj Pilgrimage of 2018 without subsidy Indians will perform haj”. This year 1,75,000 Indian Haji will perform haj at holy place of Mecca. With the great efforts of Hon. PM Narendra Modi the Haj quota has increased by 40,000 in the last two years.

There is no effective impact of GST on haji since the cost is minimum and also assured that hajis can go via ship from 2019. Our Hon. Minister Nitin Gadkare also said that he will make two separate ships for haj Pilgrimage by 2019.

Ibrahim bhaijaan (Member of Central Haj Committee) demanded to withdraw the Gst and increase Haj Quota for  Maharashtra.

यूनियन मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी एवं हाज़ी इब्राहिम शेख भाईजान ने हज के लिए प्रस्थान करने वाले प्रथम विमान को रवाना किया।

यूनियन मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी और अल-हज इब्राहिम गुलामनबी (भाईजान), इंडिया के हज कमेटी के सदस्य, ने हज के लिए जाने वाले प्रथम जहाज़ के यात्रियों का स्वागत किया।

अल-हज इब्राहिम गुलाम नबी शेख (भाईजान), महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के एक्स चेयरमैन, ने आज दिनाँक २९ जुलाई २०१८ को, सुबह ७.३० बजे छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहार से हज के लिए रवाना होने वाले प्रथम जहाज के यात्रियों का स्वागत किया।

प्रमुख अतिथि माननीय मुख्तार अब्बास नकवी, माननीय विनोद तावड़े, माननीय आशीष शेलार, और महाराष्ट्र सरकार एवं लोकसभा के कई सदस्य मौजूद थे।

ज़नाब साद ज़फर एस अलगरनी (के एस ए के कॉउंसिल जनरल), वक्फ बोर्ड़ के चेयरमैन और एम एस एच सी के सदस्य ज़नाब एम एम शेख, सांसद ज़नाब हुसैन दलवई, मुम्बई के मेयर ज़नाब विश्वनाथ महादेश्वर, ज़नाब कृपाशंकर सिंह, ज़नाब मोहम्मद आरिफ नसीम खान (दोंनो भूतपूर्व विधायक), ज़नाब जीना शेख (एच सी ओ आई के वी पी), श्री हस्मत पारकर ने हज यात्रियों का स्वागत करते हुए उन्हें हज के दुआओं से संबंधित दुआ की किताब सौंपी। हज यात्रियों का स्वागत फूलो और जा नमाज़ से किया।

इस अवसर पर यूनियन मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा “यह एक ऐतिहासिक पल है, जब इस साल पहली बार हज यात्रा बिना सब्सिडी के संपन्न हो रही है”। इस साल १,७५,००० हाज़ी हिंदुस्तान से पाक मक्का में हज करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो सालों में हज का कोटा ४०,००० बढ़ाया।

हज यात्रा पर जी एस टी का कोई असर नहीं पड़ा है, कम से कम खर्च पर लोग हज कर सके, ऐसी व्यवस्था की गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले साल २०१९ में दो अलग अलग पानी के जहाजों से हज यात्रा सम्भव होगी।

इब्राहिम भाईजान (सेन्ट्रल हज कमेटी के सदस्य), ने जी एस टी को हटाने की एवं महाराष्ट्र में हज कोटा बढ़ाने की सिफारिश की।

Wasim Siddique (Fame Media)

Read More

Actor Bobby Vats Exclusive Interview

Actor Bobby Vats Exclusive Interview

इंटरव्यू  एक्टर बॉबी वत्स

जैकी श्रॉफ के साथ तमिल सिनेमा करके बेहद एक्साइटेड हुं:  बॉबी वत्स

अपनी जर्नी को एन्जॉय कर रहा हूँ: बॉबी वत्स

जोरू का गुलाम, ब्लफ मास्टर, आ देखें ज़रा, केएलपीडी (किस्मत लव पैसा दिल्ली), क्या यही सच है, चितकबरे और जेम्स जैसी दर्जनों फिल्मों में अपने  अभिनय को सिद्ध कर चुके बॉबी वत्स इन दिनों चर्चा में हैं। इसी हफ्ते रिलीज़ हुई युवा निर्देशक शादाब खान की फिल्म ‘दिल्ली 47 किमी’ में उनके दमदार निगेटिव किरदार को दर्शक पसन्द कर रहे है। साथ ही उनके कई प्रोजेक्ट्स आने वाले है, जिन्हें लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। वर्सटाइल एक्टर बॉबी वत्स से लिया गया एक इंटरव्यू पेश है…

    

– धड़क के साथ आपकी भी एक फ़िल्म ‘दिल्ली 47 किमी’ रिलीज़ हुई है, क्या है यह फ़िल्म और आपकी इसमें भूमिका क्या है?

*”बीए पास 2′ के डायरेक्टर शादाब खान ने फिल्म ‘दिल्ली 47 किमी’ में समाज के कुछ मुद्दों को बड़ी बेबाकी से पेश किया है। यह मूवी एक ऐसे क्षेत्र की कहानी है जो भारतीय राजधानी दिल्ली से केवल 47 किलोमीटर दूर है और इस क्षेत्र में मादक पदार्थो व अवैध हथियारों का कारोबार होता है। फिल्म में मेरे अलावा रजनीश दुबे, शादाब खान, डॉली तोमर और मुस्तकीम खान ने अदाकारी की है। यह फ़िल्म देश मे लॉ एंड ऑर्डर के उपर सवाल उठाती है। फिल्म को बेहद नेचुरल ढंग से शूट किया गया है. इसलिए यह एक रियलिस्टिक सिनेमा प्रतीत होता है।

दिल्ली 47 किमी में मेरा एक स्पेशल अपीयरेंस है। इसकी रोचक बात यह है कि यह किरदार पहले किसी और एक्टर ने प्ले किया था मगर जब डायरेक्टर ने एडिटिंग टेबुल पर वह रोल देखा तो वह सन्तुष्ट नही थे फिर उन्हें किसी ने मेरा नाम उस रोल के लिए सजेस्ट किया और इस तरह वह रोल मैने किया। मैं उस फिल्म में एक अंडरवर्ल्ड डॉन का रोल प्ले कर रहा हूँ। यह एक बड़ी स्पेशल अपीयरेंस है एक स्ट्रांग किरदार है जो दर्शकों पर अपनी एक छाप छोड़ देता है।

-इसके अलावा आप के कौन से प्रोजेक्ट आने वाले हैं?

*मेरी एक फ़िल्म ‘ द लास्ट रेव’ रेडी है। यह पुणे में एक रेव पार्टी पर आधारित है। इस फिल्म में मैं एक जासूस हूं जो ईमानदार है। उसे विभाग में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नियुक्त किया गया है। फ्लोरा सैनी इसमे मेरे विपरीत है। ‘इट्स मैनस वर्ल्ड’ भी मेरी आने वाली फिल्म है। मेरी एक और फ़िल्म आ रही है ‘कलर ऑफ द शैडो’। यह एक डार्क लव स्टोरी है। यह गोवा की कहानी है। यह एक एक्सपीरिमेंटल और फेस्टिवल फ़िल्म है। अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सवों के लिए बनाई गई है फ़िल्म ‘कलर ऑफ द शैडो’. इनके अलावा मैं एक बड़ी तमिल फिल्म कर रहा हूँ। उस साउथ फ़िल्म में जैकी श्रॉफ भी है, हम दोनों निगेटिव रोल में हैं। तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत को लेकर बेहद एक्साइटेड हुं।

– फ़िल्म के अतिरिक्त क्या आप थेटर भी करते हैं?

* जी हां, मैं नाटक भी करता रहता हूं।

मैं खुद को थेटर एक्टर मानता हूं। इसी थेटर की वजह से मैंने पूरा वर्ल्ड ट्रावेल किया है।

– आजकल शार्ट मूवीज़ और वेब सीरीज़ का ज़माना है, क्या आप भी डीजिटल प्लेटफ़ॉर्म में व्यस्त हैं? शार्ट फिल्मो का मार्केट आप कैसा पाते हैं?

*देखिये , पिछले डेढ़ वर्षो में मैंने 8 शार्ट फ़िल्मे की है। मेरी कई शार्ट मूवीज़ को कई अवार्ड्स भी मिले हैं। मेरी शार्ट फिल्म ‘द क्यूर’ 18 मिनट की अंग्रेजी फिल्म है। फिल्म की वैश्विक स्तर पर काफी सराहना की गई और यू.एस. में पांच अलग-अलग पुरस्कार प्राप्त हुए।

अभी शार्ट फ़िल्म का सीन बदल गया है। आज इसका मार्केट बड़ा हो गया है। अमेज़ॉन और नेटफ्लिक्स जैसे कई प्लेटफॉर्म सामने आए हैं। लेकिन मेरा मानना है कि डिजिटल मीडियम कितना भी स्ट्रांग हो जाए, सिनेमा पर फर्क नही पड़ेगा।

– बॉबी जी, आप अपनी जर्नी को कैसे देखते हैं?

*श्याम बेनेगल के शो ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ के साथ अपना करियर शुरू किया था। 2000 में फ़िल्म जोरू का गुलाम से बड़े पर्दे पर मेरी शुरुआत हुई थी। जोरू का गुलाम के डायरेक्टर शकील नूरानी की पत्नी ने मुझे उस फिलम में कास्ट करने को कहा था क्योंकि वह हिना सीरियल देखती थी और मेरे काम को पसन्द करती थी। राखी सावंत का मैं पहला हीरो था। उस फ़िल्म के बाद आ देखें ज़रा, किस्मत लव पैसा दिल्ली, क्या यही सच है, चितकबरे, जेम्स, ब्लफ मास्टर, जैसी कई फ़िल्मे की। मैंने हर मीडियम में एक्ट किया है। ऐड फ़िल्म भी की, टीवी भी किया, फ़िल्मे भी कर रहा हूँ। थेटर भी करता रहता हु। मैंने 7-8 साल टीवी किया। हिना, आम्रपाली, रावण, कसम से, बंधन, सीआईडी जैसे 27 धारावाहिको में काम किया। मैं फिल्मो को नही छोड़ सकता। क्योंकि फ़िल्म के ज़रिए बड़ी पहचान मिलती है।

मेरा कोई फिलमी बैक ग्राउंड नही था, कोई गॉडफादर नही था लेकिन अपनी मेहनत लगन से इतना काम किया। मैंने सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों के साथ काम किया है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी भी नया हूं। अपनी जर्नी को एन्जॉय कर रहा हूँ। आगे और बेहतर काम करने की ख्वाहिश है।

Some Films Of Actor Bobby Vats are Joru ka gulam, bluff master, aa dekhe zara, Klpd, chitkabrey, kya yehi Sach hai etc in the long list of versatile and talented actor Bobby vats, Delhi 47  is creating a buzz for his portrayal of underworld don. His role is received well by critics and audience equally. Adding to his list of achievements, a new Tamil movie directed by kastoori Raja , costars him with Jackie  shroff and is something, the actor is exited to share.  A theatre actor to a busy television actor (done nearly 27  soap operas for television) has a long list of short films, which have fetched him national and international awards for films like birthday, the cure, Kalaa, color of the shadow etc is an actor, who believes in working then talking big.

Read More

Bollywood Actress Heena Panchal Turn Hot Biker Chicks

Bollywood Actress Heena Panchal Turn Hot Biker Chicks

It doesn’t take a genius to figure out men’s obsession with women and bikes. But what if the women too turns out to be obsessed with bikes. It’s going to be like a “Sone Pe Suhana” kinda offer for these Indian men. Yes, Bollywood actresses have turned into biker chicks and are riding bikes both offscreen and on screen. Many of our Bollywood directors have time and again tried to play along the same lines, bringing together our sensuous actresses on bikes.

Let’s take a look some her bike riding pics

  

The combination of women on bikes is very thrilling and hot too, Heena Panchal stunned us with her bike riding skills when she was spotted ridding bike at Palm Beach road Vashi and she was just too brilliant with the riding skills. The actress spent quite some time training and rode the bike to perfection.

Pigeon Media (Abhishek Dubey)

Read More

Official Trailer: Satyameva Jayate | John Abraham | Manoj Bajpayee | Aisha S | Milap Milan Zaveri

Official Trailer: Satyameva Jayate | John Abraham | Manoj Bajpayee | Aisha S | Milap Milan Zaveri

Gulshan Kumar and T-Series in association with Emmay Entertainment present the official trailer of the upcoming Bollywood film of 2018 “Satyameva Jayate”,

Written & Directed by Milap Milan Zaveri. Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Nikkhil Advani (Emmay Entertainment), Monisha Advani & Madhu Bhojwani. The movie features John Abraham & Manoj Bajpayee, Amruta Khanvilkar and Aisha Sharma in lead roles The Movie Is Releasing on► 15 AUGUST 2018 ___

Enjoy & stay connected with us! ► Subscribe to T-Series: http://bit.ly/TSeriesYouTube

► Like us on Facebook: https://www.facebook.com/tseriesmusic

► Follow us on Twitter: https://twitter.com/tseries

► Follow us on Instagram: http://bit.ly/InstagramTseries

Read More

Thugs of Hindostan | Official Teaser #2 | Amir Khan | Amitabh Bachchan | Releasing on 07 Nov 2018

Thugs of Hindostan | Official Teaser #2 | Amir Khan | Amitabh Bachchan | Releasing on 07 Nov 2018

#Thugs #of #Hindostan (#2018) Action, Adventure, #Drama | 7 October 2018 (India) Two legends come together for a never seen before action adventure.

Director: Vijay Krishna #Acharya Writer: Vijay Krishna Acharya Cast Aamir Khan … Gurdeep Katrina Kaif Amitabh Bachchan Jackie Shroff Fatima Sana Shaikh Mohammed Zeeshan Ayyub Surendra Pal

https://www.youtube.com/watch?v=WC4ZBw5fC0E

 

Read More
content top