content top

Bhojpuri Film Berry Suratiya Faboulous Muhurat Held In Mumbai

Bhojpuri Film Berry Suratiya Faboulous Muhurat Held In Mumbai

पारिवारिक मूल्‍यों पर आधारित फिल्‍म ‘बैरी सूरतिया’ का मुहूर्त मुंबई में
सुनील सुमन फिल्‍म्‍स और रंभा इंटरटेंमेंट जल्‍द ही एक संपूर्ण पारिवारिक मूल्‍यों पर आधारित भोजपुरी फिल्‍म ‘बैरी सूरतिया’ लेकर आ रहा है, जिसका भव्‍य मुहूर्त आज वरसोवा स्थित ए बी सांउड स्‍टूडियो में हुआ। मौके पर फिल्‍म की पूरी कास्‍ट और क्रू मौजूद रही। सबों ने फिल्‍म के सक्‍सेस के लिए कामना की। इस दौरान फिल्‍म के लेखक और निर्देशक सुनील कुमार सुमन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘बैरी सूरतिया’ पूरी तर‍ह से कॉमर्सियल पारिवारिक फिल्‍म है, जिसका आज हमने मुहूर्त किया है। इसमें हमने हॉरर टच भी दिया है, जो दर्शकों को पसंद आयेगी। इसकी कहानी मेरे दिल के करीब है। मुझे विश्‍वास है कि यह फिल्‍म लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। जल्‍द ही हम इसकी शूटिंग भी शुरू करेंगे। फिल्‍म में गाने, संवाद और एक्‍शन का बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा।

वहीं, फिल्‍म के निर्माता अजीत कुमार ने कहा कि ‘बैरी सूरतिया’ भोजपुरी सिनेमा को एक स्‍तर प्रदान करेगा। जब मुझे इसकी कहानी बताई गई, तब मैंने झट से इसे बनाने का फैसला कर लिया। मुझे लगता है यह फिल्‍म जब बन कर रिलीज हो जायेगी। भोजपुरी भाषी दर्शकों के अलावा दूसरे अन्‍य दर्शकों को भी एक बार इसे देखना चाहिए। क्‍योंकि इससे भोजपुरी फिल्‍मों के बदलाव का अंदाजा होगा। वे ये नहीं कह पायेंगे कि भोजपुरी सिनेमा डल है। हमारी कोशिश यही है कि हम ‘बैरी सूरतिया’ को हर मामले में उम्‍दा बनायें और जब फिल्‍म पर्दे पर दिखे तो लोगों को लगे कि वे एक बेहतरीन फिल्‍म पर पैसे खर्च कर रहे हैं।

मालूम हो कि फिल्‍म ‘बैरी सूरतिया’ की मुख्‍य भूमिका कुलदीप कुमार, अनुरूपा चक्रवर्ती, कृष्‍ण भट्ट, अमित के सिन्‍हा, राज सिंह और नीलम पांडेय नजर आयेंगे। फिल्‍म के सह निर्माता राजेश कुमार व नवीन पटेल, एग्‍जक्‍यूटिव प्रोड्यूसर कुलदीप राउत, संगीतकार अमन श्‍लोक व चंद्रमा चंद्राही और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

Read More

Mahila Vikas Sangh Organised Mata Ki Chowki At Patna

Mahila Vikas Sangh Organised Mata Ki Chowki At Patna

देवी दुर्गा के जयकारे से गूंज उठा महिला विकास संघ का माता की चौकी

लाल जोड़े में डांडिया के साथ रज – रज कर झूमी पटना की महिलाएं

पटना। शारदीय नवरात्र में राजधानी पटना धीरे – धीरे देवी दुर्गा की उपासना में डूब रहा है, यही वजह है कि हर जगह इस नवरात्र कई भक्तिमय आयोजन देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक आयोजन महिला विकास संघ की ओर से माता की चौकी का आयोजन आज होटल ग्रैंड सेलीब्रेशन, न्यू बायपास पटना में किया गया, जहां देवी दुर्गा के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान मंच की महिलाओं ने लाल रंग के खास परिधान में माता की चौकी को काफी मनोरम बना दिया था। माता की चौकी के अलावा यहां नवरात्र का प्रसिद्ध नृत्य डांडिया प्रतियोगिता का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मंच की महिलाएं रज – रज कर झूमी और पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।

वहीं माता की चौकी के आयोजन के मौके पर महिला विकास मंच की मुख्य संरक्षक वीणा मानवी ने बताया कि शक्ति की प्रतीक माँ दुर्गा के आगमन पर महिला विकास मंच हर साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है, जिसका मकसद माँ दुर्गा की आराधना तो होता ही है। साथ में महिलाओं की समृद्धि को भी दिखाना होता है। हम बताना चाहते हैं कि बिहार की महिला किसी से कम नहीं है। यही वजह है कि हम अपने परम्परागत त्यौहारों को बहुत शिद्दत से मनाते हैं और समाज को बताना चाहते हैं कि महिला अबला नहीं है।

 

वीणा मानवी ने कहा कि इस मंच की परिकल्पना समाज के उन महिलाओं के लिए किया गया था, जो आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक रूप से कमजोर हैं। इसके लिए हम बीते सालों से काम करते रहे हैं, जिसके कई सकारात्मक परिणाम भी आये हैं। अब हमने इसका दायरा बढ़ाया है और हम बड़े स्तर पर देशभर में इस मंच के माध्यम से काम की शुरूआत कर चुके हैं। बता दें कि माता की चौकी में कांति केसरी, बबिता सिंह, वंदना रॉय, रेणु जायसवाल, कंचन माला, फाहिमा, सीमा सिंह, ज्योति, भावना शर्मा समेत बड़ी संख्या में महिला विकास मंच की महिलाएं माता की चौकी में शामिल हुईं।

Read More

Director Anil Sharma at the Grand Opening of Rakam Singh Rana’s Bhoomi Entertainment House In Mumbai

Director Anil Sharma at the Grand Opening of Rakam Singh Rana’s Bhoomi Entertainment House In Mumbai

डायरेक्टर अनिल शर्मा के हाथों रकम सिंह राणा के भूमि एंटरटेनमेंट हाउस का शानदार उद्घाटन

सन्नी देओल की फ़िल्म गदर एक प्रेम कथा और अपने जैसी फ़िल्मे डायरेक्ट करने वाले अनिल शर्मा ने मुम्बई में रकम सिंह राणा के प्रोडक्शन हाउस भूमि एंटरटेनमेंट हाउस प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया। मुम्बई के अंधेरी वेस्ट में स्थित वीरा देसाई रोड पर मौजूद रेमी बिज़्कोर्ट में रकम सिंह राणा ने अपनी ऑफिस की ग्रांड ओपेनिंग का आयोजन किया था जहां फिल्मी दुनिया के कई नामी फनकार और मीडिया के लोग मौजूद थे। अनिल शर्मा के हाथों रकम सिंह राणा के प्रोडक्शन हाउस के दफ्तर की ओपनिंग हुई, जबकि इस मौके पर कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना भी मौजूद थे।

हाल ही में अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को फिल्म जीनियस के ज़रिए लांच करने वाले अनिल शर्मा ने रकम सिंह राणा के निर्माता बनने पर उंन्हे ढेर सारी बधाई दी और भविष्य में अच्छी फ़िल्मे बनाने के लिए शुभकामनाएं भी दी।

 

भूमि एंटरटेनमेंट हाउस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी रकम सिंह राणा ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनका सम्बंध उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से है। वह एक बिल्डर हैं और पोलिटीशियन भी हैं। मुम्बई जैसे शहर में वह 12 वर्षो से कार्यरत हैं। फिल्मो का शौक उंन्हे इस हद तक है कि उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की है और इसके तहत फ़िल्मे प्रोड्यूस करने वाले हैं जबकि वह कुछ इवेंट्स भी इसी बैनर के तहत ऑर्गनाइज करेंगे। रकम सिंह राणा ने निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेरी ऑफिस के ओपेनिंग के अवसर पर अनिल शर्मा जैसे निर्देशक का आना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। मुझे इससे और भी हौसला मिला है।

रकम सिंह राणा ने बताया कि वह एक रियलिटी शो जज़्बा सीज़न 4 प्रोड्यूस करने जा रहे है। जिसका फिलहाल ऑडिशन जारी है। यह गायकी, डांस और एक्टिंग का नेशनल कंपटीशन है, जिसका ऑडिशन पूरे देश मे हो रहा है। इसके द्वारा नए और प्रतिभाशाली टैलेंट को खोजा जायेगा और उन्हें एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराया जाएगा।

Read More

Happiest Birthday Wishes To Actor Ishmeet Singh From The Team Of Wonder Web World

Happiest Birthday Wishes To Actor Ishmeet Singh From The Team Of Wonder Web World

दिल्ली में दिल और दिमाग को मुंबई में रखने वाले मशहूर अभिनेता इश्मीत सिंह, जिन्होंने काफी फिल्मों में काम किया है, वे हाल ही में अपने निजी ज़िन्दगी में व्यस्त है,और आने वाले दिनों में जल्द ही बिग बजट फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ टीवी पर दिखने की तैयारी कर रहे हैं,पर उनके अच्छे हुनर और काबिलियत उनके चाहने वालों के लिए कुछ नहीं छुपाता.

हाल ही में पता चला है कि इश्मीत सिंह अपने जन्मदिन के मौके पर अपने परिवार वालों को ज्यादा से ज्यादा वक्त देना चाहते हैं ,और उन्होंने कहा है कि उनका यह जन्मदिन उनके लिए बेहद खास है ,और उनके चाहने वालों के लिए अच्छी खबर लेकर आएगी जिससे उनके चाहने वालों के अंदर काफी उत्सुकता है…

 

और यह भी पता चला है कि इश्मीत अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीबों में अन्न दान करके उनके साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे..

हमारे तरफ से भी इश्मीत जी को उनके जन्मदिन के लिए हार्दिक बधाई ,और हम यही चाहते हैं कि उनके चाहने वाले उनको और चाहे और उनके बीच में हमेशा चमकता सितारा बन कर रहे…

Read More

WEE’s Grand Pre-Festive Exhibition

WEE’s Grand Pre-Festive Exhibition

“WEE’s Grand Pre-Festive Exhibiton” was organized on 11th October 2018 at Sahara Star Hotel by “WEE – Women Entrepreneurs Enclave” by Chaitali Chatterjee, the Founder of the organization. The Event gave opportunity to Women Entrepreneurs to showcase and sell their products.

WEE is an interactive platform and forum for Women Entrepreneurs to grow their business together. Presently WEE has more than 1200 members in 6 cities, Mumbai, Delhi, Kolkata, Nagpur, Pune and Bangalore. WEE helps business women to scale-up their business. It not only helps established Business Women, but also helps aspiring new Women Entrepreneurs to get them projects and establish their own firms.

 

WEE members enjoy benefits of Networking, getting platform to promote & sell products and services, Start-up Counselling Sessions, Wealth Management Sessions, Media and Marketing assistance, Financial Assistance (By getting Connected to Investors), Motivational Sessions, etc.

The Event was inaugurated by Mrs. Nandita Om Puri, Head of Om Puri Foundation who was Chief Guest at the Exhibition. It’s Media partner is Navbharat and Navrashtra, and Web partner is Wonder Web World.

Other celebrities present at event as Guest of Honor were Merlin Dsouza, India’s Leading Woman Music Director, Bollywood Actress, Director & Producer Ms. Sajni Srivastav, TV and Theatre Actress Ms. Roma Navani, Mrs. Asia 2017 & Social Activist Pinky Prashant Rajgariah, Ms. Bharati Chhabria – Celebrity Fashion Designer & Vice President, BJP Mahila Morcha, Best Selling Author Ms. Neelam Kumar, Mrs. Anjali Rajput – Mrs India n Mrs Universe Asia Queen 2017, Ms. Nidhika Behl – International Bestselling Author & Celebrity Life Coach, Ms. Ranjana Ghoshal – Personal Branding Coach, Dr. Bhavi Mody – Health Evangelist, Blogger, Ms Shradha Salla – Celebrity Tarot Reader & many more….

“वी का शानदार प्री-फेस्टिवल एक्सहिबिशन”।

“वी” का शानदार प्री-फेस्टिवल प्रदर्शनी का आयोजन ११ ऑक्टोबर २०१८ को सहारा स्टार होटल में ‘वीमेन इंट्रप्रेनर्स एन्क्लेव’ द्वारा किया गया, जिसके संस्थापिका चैताली चटर्जी हैं। इस आयोजन का उद्देश्य महिला उद्दमियों को एक ठोस प्लेटफॉर्म देना है, जिसके जरिये उन्हें व्यापार में व्यापक अवसर प्राप्त हो। वी के पूरे हिंदुस्तान में १२०० से ज़्यादा सदस्य हैं। इसके मीडिया पार्टनर नवभारत एवं नवराष्ट्र हैं, व वेब पार्टनर वंडर वेब वर्ल्ड हैं।

ओम पुरी फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती नंदिता ओम पुरी, मुख्य अतिथि रही, साथ ही गेस्ट ऑफ ऑनर महिला संगीतकार मर्लिन डिसूज़ा रही, इनके अलावा अन्य मेहमान बॉलीवुड की सजनी श्रीवास्तव, एक्ट्रेस रोमा नवानी, मिसेज़ एशिया २०१७ पिंकी प्रशांत राजगृह, भारती छाबरिया, लेखिका नीलम कुमार, अंजली राजपूत मिसेज़ इंडिया २०१७, निधिका बहल, रंजना घोषाल, डॉ भावी मोदी, टैरो रीडर श्रद्धा सल्ला एवं अन्य।

Read More
content top