Shilpi Raj And Abhilash Kumar’s KAMAR KARACHI  Song Released Starring Komal Singh And Dev Singh

शिल्पी राज और अभिलाष कुमार का ‘कमर करांची’ पर ठुमका लगाई कोमल सिंह और देव सिंह, गाना हुआ रिलीज़

शिल्पी राज और अभिलाष कुमार का जब कोई गाना आता है तो भूचाल मचा देता है। उनके फैंस और ऑडियंस को उनके गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में शिल्पी राज एक बार फिर कमर को निशाना साधते हुए जबरदस्त  बारात स्पेशल गाना लेकर आये हैं, इस गाने का बोल है – ‘कमर करांची’… इस गाने को  वन्दना म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में बारात के जनवास में नाच गाने का माहौल दिखाया गया है। जिसमें नर्तकी बनी एक्ट्रेस कोमल सिंह के साथ देव सिंह ज़बरदस्त अंदाज में ठुमका लगा रहे हैं और नौटंकी वाली को रिझा रहे हैं। यह मजेदार बारात स्पेशल सांग ‘कमर करांची’ का पिक्चराइजेशन बहुत ही बढ़िया किया गया है। जो देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है। इस गाने को अभिलाष कुमार ने अपने खास अंदाज में गाया है, उनके साथ स्वर में स्वर मिलाया है पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने। उनकी तुकबंदी श्रोताओं को खूब जम रही है। गाने के वीडियो में देव सिंह का कमाल का परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत रहा है।

वंदना म्यूजिक प्रस्तुत शिल्पी राज और अभिलाष कुमार का कमर धमाका वीडियो सांग ‘कमर  करांची बारात स्पेशल गाना है। इसके सिंगर  और शिल्पी राज हैं। गीतकार मुसाफिर जैनपुरी के लिखे इस गीत को संगीत दिया है संगीतकार अजय यादव ने , मिक्स मास्टरिंग भोला विश्वकर्मा, कोरियोग्राफर संदीप राज इसके प्रोड्यूसर पवन राज हैं।

https://www.instagram.com/vandanamusicofficial/

https://www.instagram.com/reel/ClN1rFUJjPe/?igshid=MDJmNzVkMjY%3D

 

 

शिल्पी राज और अभिलाष कुमार का ‘कमर करांची’ पर ठुमका लगाई कोमल सिंह और देव सिंह, गाना हुआ रिलीज़

Comments are closed.