content top

आशीष सिंह बंटी, निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता की भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ के प्रिमियर में दिखा लोगों का हुजूम

आशीष सिंह बंटी, निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता की भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ के प्रिमियर में दिखा लोगों का हुजूम

भोजपुरी फिल्मों के हैंडसम अभिनेता आशीष सिंह बंटी बतौर हीरो कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। वे अक्सर अपनी भोजपुरी फिल्मों के जरिये दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं। ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ और सिने स्टार आशीष सिंह बंटी की शानदार जोड़ी में फिल्म निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता द्वारा निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है। जिसे सिनेमाघरों में ग्रैंड ओपनिंग मिली है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के तुलसी चित्र मंदिर गोपीगंज में भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ का प्रीमियर किया गया था। इस अवसर पर सिने स्टार आशीष सिंह बंटी और निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता दर्शकों व फैंस से रूबरू होने सिनेमाहाल पर पहुंचे थे। वहाँ पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस पर आशीष सिंह बंटी और प्रहलाद दास गुप्ता ने सभी का दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। सह-निर्माता संजय गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार प्यारे लाल यादव, संदीप साजन, छोटू यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह, स्वर्गीय ब्रिजेश त्रिपाठी, रचना सिंह, सुशील सिंह, संजय पांडेय, अमित तिवारी, श्रद्धांजली यादव, लोटा तिवारी, बबलू खान हैं। छायांकन डी. वेंकट राजू, संकलन दिपक जऊल, मारधाड़ एस. मल्लेश, कला विजय गुप्ता, नृत्य मनोज गुप्ता का है। पार्श्व संगीत असलम सुर्ती, कास्टयूम कविता-सुनिता, वीएफ़एक्स इन्द्र यादव, डीआई इन्द्र यादव, मिक्सिंग इंजीनियर बिट्टू सिंह, साउंड इफेक्ट देवराज विसवाल का है। पोस्ट प्रोडक्शन हाफ माइंड स्टूडियो में किया गया है। मुख्य सहायक निर्देशक विकास पाण्डेय, सहनिर्देशक मुकेश तिवारी, मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह वारसी कार्यकारी निर्माता प्रशांत द्विवेदी हैं। स्टिल तपन, डिजाइन मुर्मु ने किया है।

आशीष सिंह बंटी, निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ के प्रिमियर में जोरदार स्वागत

Read More

महानायक महागायक – किशोर कुमार अमिताभ बच्चन :अंतर्राष्ट्रीय लाइव शो आयोजक अनिल बोहरा के निर्देशन में मुम्बई में 4 अक्तुबर को होगा मेगा म्युजिकल शो

महानायक महागायक – किशोर कुमार अमिताभ बच्चन :अंतर्राष्ट्रीय लाइव शो आयोजक अनिल बोहरा के निर्देशन में मुम्बई में 4 अक्तुबर को होगा मेगा म्युजिकल शो

प्रोग्राम में सुदेश भोसले, सिंगर इशिता विश्वकर्मा और चिंतन बाकीवाला की गूंजेगी आवाज

मुम्बई. एसपीपी प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित और अनिल   बोहरा द्वारा डायरेक्टेड  मुंबई के श्री षणमुखानंद ऑडिटोरियम में 4 अक्टूबर 2025 को एक शानदार संगीतमय कार्यक्रम होने जा रहा है महानायक महागायक – किशोर कुमार ने अमिताभ बच्चन के लिए गाने गाए हैं. मंच पर धूम मचायेंगे मशहूर  पार्श्वगायक चिंतन बाकीवाला ( K फॉर किशोर फेम) और प्लेबैक सिंगर के साथ होंगी ज़ी सा रे गा मा पा की विजेता और इंडियाज़ गॉट टैलेंट की रनर अप इशिता विश्वकर्मा जिनकी सुरीली आवाज़ में गाने पेश किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि महान गायक सुदेश भोसले होंगे. इस मेगा शो के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस ग्रेविटी स्टूडियो में की गई जहां इसकी घोषणा हुई।

प्रतिभाशाली गायक चिंतन बाकीवाला किशोर दा की आवाज़ और अमिताभ के अंदाज़ का जश्न स्टेज पर मनाएँगे.

किशोर कुमार की भावपूर्ण आवाज़ को “के फॉर किशोर” से प्रसिद्ध, चिंतन बाकीवाला पेश करेंगे. संगीत उनकी जीवनरेखा है और उनकी हर प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। लगभग हर मूड के एल्बम वाले गायक हैं चिंतन बाकीवाला.

इशिता विश्वकर्मा ज़ीटीवी सारेगामापा 2019 की विजेता हैं. सोनी टीवी इंडियाज़ गॉट टैलेंट 2022 की फर्स्ट रनरअप हैं. पार्श्व गायिका ने अरिजीत सिंह के साथ फ़िल्म प्यार है तो है (2023) से डेब्यू किया था. लंदन, कनाडा, अफ्रीका, दुबई, तंजानिया, रूस, नीदरलैंड और कई अन्य देशों में आयोजित संगीत समारोहों में लता मंगेशकर जी के अविस्मरणीय संगीत कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने के लिए छोटी लता जी के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हैं.

एसपीपी प्रोडक्शंस दर्शकों के लिए लेकर आया है ये प्रोग्राम जिसका निर्देशन अंतर्राष्ट्रीय लाइव कॉन्सर्ट आयोजक अनिल बोहरा एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा.

प्रेस कांफ्रेंस में चिंतन बाकीवाला ने किशोर कुमार के प्रति अपने प्रेम के बारे मे बताया और कहा कि यह बहुत खास शो होने वाला है. साथी सिंगर Ishita Vishwakarma भी इस कार्यक्रम मे अपनी गायकी का जादू दिखाएंगी.

अमिताभ बच्चन की आवाज सुदेश भोसले आने वाले शो को लेकर काफी उत्साहित हैं जिसमें वह कई गीत गाने वाले हैं. किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन की ट्यूनिंग के बारे में उन्होंने काफी कुछ कहा. सुदेश जी ने कहा कि अनिल बोहरा एंटरटेनमेंट के साथ अमेरीका सहित कई देशों में मैं शो कर चुका हूँ. मुझे उम्मीद है कि यह शो भी सफल होगा.

अनिल बोहरा लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ देश विदेश में काफी शोज कर चुके हैं. उन्होने किशोर कुमार के बेटों और पोती के साथ भी विदेशों में शोज किए हैं. किशोर कुमार के परिवार से उनके गहरे संबंध हैं और अब मुंबई में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी में व्यस्त हैं. SPP प्रोडक्शन और अनिल बोहरा द्वारा निर्देशित शो MAHA नायक MAHA गायक – Kishore Sings for Amitabh में सुदेश भोसले, चिंतन बाकीवाला, Ishita और  शुगना परफॉर्म करेंगे.

इस इवेंट की पब्लिसिटी मार्केटिंग और प्रमोशन फॉर्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंटरटेनमेंट्स मुंबई के शब्बीर शेख द्वारा की जा रही है.

महानायक महागायक – किशोर कुमार अमिताभ बच्चन :अंतर्राष्ट्रीय लाइव शो आयोजक अनिल बोहरा के निर्देशन में मुम्बई में 4 अक्तुबर को होगा मेगा म्युजिकल शो

Read More

Angel Tetarbe Reached Dubai After Ganpati Celebration In Mumbai

Angel Tetarbe  Reached Dubai After Ganpati  Celebration  In Mumbai

Angel Celebrated  Ganpati in Mumbai after 4 years staying in USA,

Am so glad I moved to Dubai and back to my country India ,back to my family and frends,.

It was a great time In Mumbai ,  enjoyed Ganpati celebration  a lot with my family.

Visited Dukharta Ganpati  at Jvpd shiv Ganesh Mandir in juhu ,

Am thankful  to my god for loving parents  n beautiful heart frends .

God is Great n kind.

GANPATI BAPPA MOURYA.

Lets spread  Peace Love n Happiness  ,in this World .

Angel Tetarbe

Miss Glamourface World India”

International Peace Ambassador”  USA

International Winner in Germany ”

  

Angel Tetarbe  Reached Dubai After Ganpati  Celebration  In Mumbai

Read More

Workshop & Awards Ceremony Of Ultimate Millionaire Blueprint Successfully Organized Under The Guidance Mr. Devidas Shravan Naikare

Workshop & Awards Ceremony Of Ultimate Millionaire Blueprint Successfully Organized Under The Guidance Mr. Devidas Shravan Naikare

Lonavala (Correspondent): The true purpose of business is not just profit, but the upliftment of society. With this vision, the grand four-day transformational workshop “Ultimate Millionaire Blueprint” was held in the serene hills of Lonavala from 24th to 27th September.

Organized under the guidance of Mr. Devidas Shravan Naikare, the program beautifully integrated business strategies, meditation practices, and the timeless wisdom of the Vedas. Entrepreneurs were inspired with the message: “Before a big turnover, you need a bigger vision. Before lasting success, you need a stable mind.”

The closing ceremony celebrated Maharashtra’s top entrepreneurs with prestigious awards. The highlight of the evening was Bollywood star Mushtaq Khan, who shared heartfelt words: “This award is not for your success, but for your service-mindedness and visionary outlook.”

The workshop concluded with a thought-provoking message —

“True leadership is measured not by the wealth you create, but by the positive change you ignite in society.”

Honoring Visionary Business Leadership – “Ultimate Millionaire Blueprint” Workshop & Awards Ceremony Held In Lonavala

Read More

विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र के द्विवेदी का देशवासियों से भावुक अपील “देश संकट में है, अब मौन रहने का समय नहीं”

विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र के द्विवेदी का देशवासियों से भावुक अपील “देश संकट में है, अब मौन रहने का समय नहीं”

नई दिल्ली, 24 सितंबर 2025 — नवरात्रि के पावन पर्व पर जहां देशभर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण है, वहीं विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र के द्विवेदी ने एक गंभीर और भावुक बयान जारी करते हुए देशवासियों, विशेषकर सनातन धर्म के अनुयायियों से एकजुट होने की अपील की है।

उन्होंने कहा:

“मैं आज बड़े ही दुख और भारी मन से यह कहना चाहता हूं कि देश एक संकटपूर्ण दौर से गुजर रहा है। कुछ राजनीतिक शक्तियाँ सत्ता की लालसा में देश को अस्थिर करने के प्रयास कर रही हैं। ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर मुस्लिम युवाओं का संगठित होकर सड़कों पर उतरना एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा प्रतीत होता है। जबकि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है जिसमें हजरत मोहम्मद का अपमान किया गया हो।”

एडवोकेट द्विवेदी ने इस बात पर चिंता जताई कि एक ओर जहाँ देश में सामाजिक सौहार्द को तोड़ने की साजिशें चल रही हैं, वहीं सनातन धर्म के आचार्य, साधु-संत और शंकराचार्य आपसी मतभेदों में उलझे हैं। उन्होंने कहा कि यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं, बल्कि एकजुट होकर सनातन संस्कृति और भारत माता की रक्षा करने का है।

“हमें इस समय किसी को छोटा-बड़ा, ज्ञानी-मूर्ख दिखाने की लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए। यह समय देश को बचाने का है।”

उन्होंने देश के साधु-संतों, धर्माचार्यों और सभी हिंदू संगठनों से एक मंच पर आने की अपील की, ताकि राष्ट्र के सभी वर्गों को जोड़कर एकता का सशक्त संदेश दिया जा सके।

राजनीतिक तुष्टिकरण पर कड़ा प्रहार

एडवोकेट द्विवेदी ने कहा कि अधिकतर राजनेता आज मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, जिससे देश की कानून व्यवस्था और सामाजिक संतुलन दोनों खतरे में हैं।

“देश की न्याय व्यवस्था या तो जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त है, या भ्रष्टाचार में लिप्त है। ऐसे समय में हमें बहुत सोच-समझकर किसी भी नेता का समर्थन करना चाहिए — ना जातिवादी, ना भाषावादी, केवल राष्ट्रवादी।”

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग

उन्होंने केंद्र सरकार से कड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो यह देश, इसका संविधान और सनातन संस्कृति तीनों संकट में पड़ सकते हैं।

निष्कर्ष में उनकी अपील:

“देश और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अब हमें केवल सरकार के भरोसे नहीं रहना चाहिए। अब समय है जागने का, एक होने का, और राष्ट्र हित में कार्य करने का।”

विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र के द्विवेदी का देशवासियों से भावुक अपील “देश संकट में है, अब मौन रहने का समय नहीं”

Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or our Editors and We does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency

Read More
content top