content top

Music Launch Of Director Sudeep D Mukherjee’s Hindi Film CHATTAN

Music Launch Of Director Sudeep  D  Mukherjee’s Hindi Film CHATTAN

Jeet Upendra, Rajanika, Tej Sapru, Brij Gopal and Shiva will be seen in producer Rajanika Ganguly’s film.

The audio launch of producer Rajanika Ganguly’s Hindi film Chattan took place in Sin City, Andheri, Mumbai where the film’s director, producer, all the actors and all the technicians were present. The film is produced by Rajanika Ganguly, writer-director Sudeep D. Mukherjee and the lead actors are Jeet Upendra, Rajanika, Tej Sapru, Brij Gopal and Shiva.

Tej Sapru gave a video message that he could not come due to ill health.

The music of this film is very melodious. The movie is going to be released next month. The trailer of this film was also very much liked by the audience, which also has very good dialogues. In a scene in the film, the heroine of the film says that Naari Abla Nahi Hai agar hathiyar utha le to maa durga aur kaali ka rup le leti hai.”

At the same time, the protagonist of the film, Jeet Upendra, speaks a very impressive dialogue in a scene “Kanoon se kabhi mat khelna..Mind it…”.

A large number of electronic, digital and print media were present at the audio launch of the film. Here the Covid guidelines were strictly followed.

If seen, the audio launch of the film Chattan took place on a grand scale.

All the songs of this film are very good, whose lyricist and composer is Sudeep D. Mukherjee. Singers like Kumar Sanu have sung in it. The movie has a total of 5 songs, a title song, some romantic songs and an item number.

The item song Pyaar Do is also quite good.

The film’s writer, choreographer and director Sudeep D. Mukherjee while talking to the media here said that since the story of the film is in the 90s, the look has been kept accordingly. This story of an honest police officer has emotion along with action.

Produced under the banner of 7 Star Creative International, the film is presented by NN Ganguly and Bela Ganguly in association with KB Enterprises and Sarvamangala International.

The film’s DOP is Rajesh Kanojia, Action Master Heera Yadav, Singers Kumar Sanu, Priya Bhattacharya, Debashish Das Gupta, Pritha Majumdar, Abid Jamal, Ananya Basu.

   

Music Launch Of Director Sudeep D  Mukherjee’s Hindi Film CHATTAN

Read More

प्यार की अनसुनी दास्तान फ़िल्म “इश्क पश्मीना” का हिमाचल प्रदेश में मुहूर्त

प्यार की अनसुनी दास्तान फ़िल्म “इश्क पश्मीना” का हिमाचल प्रदेश में मुहूर्त

निर्माता सूरज मिश्रा और लेखक एवम निर्देशक अरविन्द पाण्डेय की हिंदी फिल्म में भाविन भानुशाली, मालती चाहर, जरीना वहाब,बिजेन्द्र काला,सहित कई कलाकार, हिमाचल प्रदेश में शूटिंग हुई स्टार्ट

हिमाचल प्रदेश में एक खूबसूरत फ़िल्म इश्क पश्मीना का शुभ मुहूर्त पूजा अर्चना के बाद किया गया। कृष्णा शांति प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फ़िल्म के निर्माता सूरज मिश्रा और लेखक एवम निर्देशक अरविन्द पाण्डेय हैं। इनके एक्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर योगेश शर्मा हैं। कास्टिंग डायरेक्टर मितुल पटेल ने किया है।

इस रोमांटिक हिंदी फीचर फिल्म इश्क पश्मीना की टैगलाइन है “प्यार की अनसुनी दास्तान”। जी हां इसकी कहानी काफी अलग और डिफ्रेंट है इसका कांसेप्ट हटकर है।

प्रोड्यूसर सूरज मिश्रा जी ने बताया कि बड़ी अलग कहानी है इस फ़िल्म की कहानी  जब से सुना है तब से एक अजीब रोमांच है,इस फ़िल्म को बनाने और देखने का,ओर सबसे कमाल की बात भीषण ठंडी में जहा पे लगभग माईनस पांच डिग्री टेम्प्रेचर है और उनकी पूरी टीम ईमानदारी से काम कर रही है, unka kahana hai ki yhe फ़िल्म India ke all सिनेमा हॉल में रिलीज़ होगी ओर दर्शकों को अपना असर छोड़ेगी.

फ़िल्म के निर्देशक अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि 2022 मेरे लिए और हमारी पूरी टीम के लिए एक बेहतरीन साल होने जा रहा है क्योंकि हमारी पहली फ़िल्म इश्क पश्मीना का मुहूर्त हिमाचल प्रदेश में भव्य रूप से हुआ है इस फ़िल्म में लीड रोल भाविन भानुशाली और मालती चाहर हैं। इनके अलावा फिल्म में जरीना वहाब और बिजेन्द्र काला का भी अहम रोल  है। इसमे मुम्बई, लखनऊ और हिमाचल प्रदेश के कुछ लोकल कलाकार भी हैं। बतौर राईटर डायरेक्टर यह मेरी पहली फ़िल्म है। डीओपी नवीन मिश्रा हैं। इसके एडिटर बॉलीवुड के जाने माने एडिटर राजेश पाण्डेय हैं। एक नई कहानी को नए तरीके से अपने कैनवास पर उतारने की कोशिश कर रहा हु। इसका म्यूज़िक बहुत ही प्यारा है जिसे शाम बलकार और शाश्वत प्रखर ने कम्पोज़ किया है। फ़िल्म में पांच ख़ूबसूरत गाने हैं जो दर्शकों को पसन्द आएंगे। मुझे उम्मीद है कि फ़िल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी।

ऎक्ट्रेस मालती चाहर ने बताया कि फ़िल्म इश्क पश्मीना का मुहूर्त करके हिमाचल प्रदेश में शूटिंग शुरू कर दी गई है। यह दो प्रेमियों की कहानी है कैसे वह अपनी जिंदगी की प्रॉब्लम से निकलकर एक दुसरे को ऐक्सेप्ट करते हैं। यह एक प्यारी सी क्यूट लव स्टोरी है जो काफी अलग भी है। बेहतरीन लोकेशन पर शूट करके हमे मजा आ रहा है।

प्यार की अनसुनी दास्तान फ़िल्म “इश्क पश्मीना” का हिमाचल प्रदेश में मुहूर्त

निर्माता सूरज मिश्रा और लेखक एवम निर्देशक अरविन्द पाण्डेय की हिंदी फिल्म में भाविन भानुशाली, मालती चाहर, जरीना वहाब,बिजेन्द्र काला,सहित कई कलाकार, हिमाचल प्रदेश में शूटिंग हुई स्टार्ट

हिमाचल प्रदेश में एक खूबसूरत फ़िल्म इश्क पश्मीना का शुभ मुहूर्त पूजा अर्चना के बाद किया गया। कृष्णा शांति प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फ़िल्म के निर्माता सूरज मिश्रा और लेखक एवम निर्देशक अरविन्द पाण्डेय हैं। इनके एक्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर योगेश शर्मा हैं। कास्टिंग डायरेक्टर मितुल पटेल ने किया है।

इस रोमांटिक हिंदी फीचर फिल्म इश्क पश्मीना की टैगलाइन है “प्यार की अनसुनी दास्तान”। जी हां इसकी कहानी काफी अलग और डिफ्रेंट है इसका कांसेप्ट हटकर है।

प्रोड्यूसर सूरज मिश्रा जी ने बताया कि बड़ी अलग कहानी है इस फ़िल्म की कहानी  जब से सुना है तब से एक अजीब रोमांच है,इस फ़िल्म को बनाने और देखने का,ओर सबसे कमाल की बात भीषण ठंडी में जहा पे लगभग माईनस पांच डिग्री टेम्प्रेचर है और उनकी पूरी टीम ईमानदारी से काम कर रही है, unka kahana hai ki yhe फ़िल्म India ke all सिनेमा हॉल में रिलीज़ होगी ओर दर्शकों को अपना असर छोड़ेगी.

फ़िल्म के निर्देशक अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि 2022 मेरे लिए और हमारी पूरी टीम के लिए एक बेहतरीन साल होने जा रहा है क्योंकि हमारी पहली फ़िल्म इश्क पश्मीना का मुहूर्त हिमाचल प्रदेश में भव्य रूप से हुआ है इस फ़िल्म में लीड रोल भाविन भानुशाली और मालती चाहर हैं। इनके अलावा फिल्म में जरीना वहाब और बिजेन्द्र काला का भी अहम रोल  है। इसमे मुम्बई, लखनऊ और हिमाचल प्रदेश के कुछ लोकल कलाकार भी हैं। बतौर राईटर डायरेक्टर यह मेरी पहली फ़िल्म है। डीओपी नवीन मिश्रा हैं। इसके एडिटर बॉलीवुड के जाने माने एडिटर राजेश पाण्डेय हैं। एक नई कहानी को नए तरीके से अपने कैनवास पर उतारने की कोशिश कर रहा हु। इसका म्यूज़िक बहुत ही प्यारा है जिसे शाम बलकार और शाश्वत प्रखर ने कम्पोज़ किया है। फ़िल्म में पांच ख़ूबसूरत गाने हैं जो दर्शकों को पसन्द आएंगे। मुझे उम्मीद है कि फ़िल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी।

ऎक्ट्रेस मालती चाहर ने बताया कि फ़िल्म इश्क पश्मीना का मुहूर्त करके हिमाचल प्रदेश में शूटिंग शुरू कर दी गई है। यह दो प्रेमियों की कहानी है कैसे वह अपनी जिंदगी की प्रॉब्लम से निकलकर एक दुसरे को ऐक्सेप्ट करते हैं। यह एक प्यारी सी क्यूट लव स्टोरी है जो काफी अलग भी है। बेहतरीन लोकेशन पर शूट करके हमे मजा आ रहा है।

भाविन भानुशाली ने बताया कि फ़िल्म में मेरे अपोज़िट मालती चाहर हैं हम दोनों के रोल काफी इम्पोर्टेन्ट हैं। मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हम इस नई फिल्म में काम कर रहे हैं। हालांकि काफी मुश्किल रोल है मगर मैं अपना 200 परसेंट दे रहा हु। बर्फबारी में हम शूट कर रहे हैं और उम्मीद है कि दर्शकों के लिए एक अलग सिनेमा देखने को मिलेगा।

 

Muhurat of the Unheard Tale of Love Ishq Pashmina In Himachal Pradesh

Read More

Young Entrepreneur Ankush Aggarwal Is All Set To Create Magic In Bollywood

Young Entrepreneur Ankush Aggarwal Is All Set To Create Magic In Bollywood

Ankush Agarwal the owner of juteberry from kolkata had recently formed a new production house Name Purple Mango Production in collaboration with director Arzad Naaz of Film Junkies had produced some of the really big music video with Karishma sharma Gaurav Bajaj as well as Sana khan and Bigg boss Fame Simba Nagpal and Rishabh sinha…

The millenial is still trying to find out more but they just got few on location  pictures.

It’s seems to some big massive collaboration..we tried to reach Ankush Aggarwal.

But he quoted Let the right time comes to reveal.

When we asked him the reason to enter into industry.

He said I meet loads of model everyday in kolkata who are talented but not able to get the right platform.so i decided to take initiative.

I had few contacts in the bollywood and a very close friend name Mrinalini who contacted me with Naaz and we decided to take it over..

    

Young Entrepreneur Ankush Aggarwal Is All Set To Create Magic In Bollywood

Read More

पवन सिंह, निधि झा की फ़िल्म प्यारी चांदनी का धमाकेदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस से रिलीज होते ही मचा रहा बवाल

पवन सिंह, निधि झा की फ़िल्म प्यारी चांदनी का धमाकेदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस से रिलीज होते ही मचा रहा बवाल

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और रेकॉर्ड मशीन पवन सिंह और लूलिया गर्ल निधि झा की फ़िल्म प्यारी चांदनी का धमाकेदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस से रिलीज होते ही बवाल मचा रहा है। इन दोनों की जोड़ी को लाखों दर्शक पसन्द करते हैं. पवन सिंह के साथ निधि झा ने इसमे गजब डांस किया है और दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है। फ़िल्म का ट्रेलर एक्शन, रोमांस, रोमांच, विरह, वेदना और म्यूज़िक से भरपूर है।

पवन सिंह और निधि झा स्टारर फिल्म ‘प्यारी चांदनी’ के ट्रेलर को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होनेवाली है. दर्शक इस फिल्म का इन्तेजार कर रहे हैं. फिल्म जल्द ही सिनेमा के पर्दे पर दिखाई जाएगी।     2+36*-

बता दें कि पवन सिंह और निधि झा की यह फिल्म एक फैमिली फिल्म है परन्तु इसमें रोमांस के साथ खतरनाक एक्शन भी है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर पवन सिंह हैं. जबकि इसका लेखन और निर्देशन चंद्र भूषण मणि जी ने किया है.

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज ट्रेलर को कुछ घंटों में लाखों व्यूज मिल रहे हैं.

मां अम्माँ फ़िल्मस के बैनर तले बनी पवन सिंह और निधि झा स्टारर फिल्म ‘प्यारी चांदनी’ की कहानी चंद्र भूषण मणि जी ने लिखी है. जबकि फिल्म का संगीत छोटे बाबा ने दिया है. फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हीरा यादव है. इस फिल्म के गानों की कोरियोग्राफी संजय कोर्बे ने की है. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं।

इस फिल्म में पवन सिंह, निधि झा के अलावा मंटू सिंह, दीपक सिन्हा, अयान सिंह, बीणा पांडे अहम कलाकार हैं.

       

Pawan Singh – Nidhi Jha’s film Pyari Chandni  Trailer created a ruckus as soon as it was released from Worldwide Records

Read More

विनोद यादव के लिए वरदान साबित होगी बल और बलिदान – लेखक मनोज पांडे

विनोद यादव के लिए वरदान साबित होगी बल और बलिदान – लेखक मनोज पांडे

भोजपुरी फिल्म जगत में अपनी लेखनी से सभी को मंत्रमुग्ध करने वाले चर्चित लेखक मनोज पांडे ने राइजिंग स्टार विनोद यादव की आगामी भोजपुरी फिल्म बल और बलिदान की कहानी लिखी है। दबंग सरकार, बबली के बारात, शुभ विवाह, रक्तभूमि, लड़ाई, कालिया, मर्द तांगेवाला, लाल दुपट्टे वाली, मुख्तार, बेमिसाल खिलाड़ी,  तेरे संग यारा, वादा कर ले साजना, प्रतिघात, कहर, लग्न पत्रिका, प्रेमरंग जैसी बेहतरीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखने वाले कहानीकार मनोज पांडे ने बल और बलिदान की कहानी लिखी है। जिसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई जोरो शोरो से शुरू है। हाल ही में फिल्म की एडिटिंग खत्म हुई है।

वे कहते हैं कि विनोद यादव के फिल्म सफर का टर्निंग पॉइंट साबित होगी बल और बलिदान। ये कहानी अब तक कि मेरी लिखी सभी कहानियों से बहुत ही भिन्न है। जिसमें त्याग और समर्पण को बखूबी एक अलग ढंग दर्शाया गया है। वैसे कहते हैं कि हर फिल्म हीरो या हीरोइन का करेक्टर दमदार होता है लेकिन बल और बलिदान में मैंने सभी भूमिकाओं को एक दूसरे से बंधा है। अगर में एक शब्द में कहूँ तो इसे विनोद यादव के सिवा कोई और नहीं कर सकता हैं। ये फिल्म विनोद के कैरियर को एक अलग ऊंचाई पर ले जाने वाली है। क्योंकि इसका निर्देशन इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्देशक आंनद डी गहतराज ने किया है। फिल्म में पद्मश्री उदित नारायण और दीपा नारायण ने अपनी मधुर आवाज में गाने भी गाए हैं।

आपको बता दें कि अन्नी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी ‘बल और बलिदान’ का निर्देशन अवॉर्ड विनर निर्देशक आनंद डी गहतराज कर रहे हैं, वही फिल्म की को-प्रोड्यूसर साक्षी यादव हैं। फिल्म में म्यूजिक एस कुमार, प्रसार प्रचार आरआरजे मीडिया, डीओपी नरेंद्र पटेल, डांस मास्टर ज्ञान सिंह, आर्ट डायरेक्टर राजेंद्र नाथ गुप्ता, ईपी विजय प्रसाद, प्रोडक्शन असिस्टेंट अमरजीत दास है। फिल्म में अभिनेता विनोद यादव, सुदीक्षा झा, अनूप अरोरा, सोनू पांडे, सुधा झा, विद्या सिंह, बृजेश त्रिपाठी, माही निशा, अजय यादव, रवि शेखर, प्रकाश जैस सहित कई कलाकार हैं।

Bal Aur Balidaan will prove to be a boon for Vinod Yadav – Writer Manoj Pandey

Read More
content top