content top

Action King Pawan Singh’s Jai Hind trailer Became Viral As Soon As It Was Released

Action King Pawan Singh’s Jai Hind trailer Became Viral As Soon As It Was Released

एक्‍शन किंग पवन सिंह की जय हिन्द का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया

भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के गायकी के सिरमौर व एक्‍शन किंग पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘जय हिन्‍द’ का ट्रेलर रिलीज होते वायरल हो गया है। फिल्‍म का ट्रेलर यशी फिल्‍म्‍स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया, जिसे 24 घंटे से भी कम समय में अब तक  649647  बार देखा जा चुका है। फिल्म ‘जय हिन्‍द’ का ट्रेलर कितना दमदार है, ये इसी बात से पता चलता है कि रिलीज होती है यशी फिल्‍म्‍स के यूट्यूब चैनल पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। पवन सिंह की इस फिल्‍म को दर्शकों के बीच काफी अच्‍छा रेस्‍पांस मिलता नजर आ रहा है। ट्रेलर के अनुसार, इस फिल्‍म की कहानी आतंकवाद के ऊपर देशभक्ति के डोज को उभारती है।

ट्रेलर की शुरुआत फिल्‍म की अभिनेत्री मधु शर्मा के दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें वे इश्‍के हुकूक को लेकर गुहार लगाती नजर आती है। मधु शर्मा ने फिल्‍म में पाकिस्‍तानी लड़की रूखसार इकराम खान का किरदार में हैं, जो भारत के गबरू जवान पवन सिंह के प्‍यार में है। ट्रेलर के हिसाब से पवन सिंह और मधु शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है।

वहीं, अक्षय कुमार की हिंदी फिल्‍म ‘केसरी’ में विलेन के किरदार में नजर आये अभिनेता मीर जाफर और संजय पांडेय की भूमिका भी फिल्‍म में बेहद अहम लग रही है। फिल्‍म ‘जय हिन्‍द‘ आकांक्षा अवस्‍थी और प्रियंका पंडित भी नजर आ रही हैं, तो लूलिया गर्ल निधी झा का स्‍पेशल एपीयरेंस फिल्‍म का मुख्‍य आकर्षण होने वाला है। देशभक्ति की थीम पर बनने वाली पवन सिंह की फिल्‍म ‘जय हिन्‍द’ को फिरोज खान ने निर्देशन किया है और इसके निर्माता अभय सिन्‍हा, प्रशांत झुनझुनवाला, अपर्णा साह, विशाल गुरानी और समीर आफताब हैं। इस फिल्‍म का निर्माण बड़े स्‍केल पर हुआ है, यही वजह है कि इसके गाने, डॉयलॉग, एक्‍शन व संवाद काफी फ्रेश और आकर्षक लग रहे हैं। फिल्‍म में पवन सिंह, मधु शर्मा, आकांक्षा अवस्‍थी, प्रियंका पंडित, संजय पांडेय के अलावा संजय वर्मा, धामा वर्मा, ब्रिजेश त्रिपाठी भी लीड रोल में हैं। समीर आफताब और निधि का फिल्म में स्‍पेशल एपीयरेंस है।

फिल्‍म ‘जय हिन्‍द’ का ट्रेलर वाकई मजेदार है। क्‍या फिल्‍म भी ट्रेलर के रोमांच की कंटीन्‍यूटी को सिनेमाघरों में बरकारार रख पायेगी, यह तो फिल्‍म रिलीज के बाद ही पता चलेगा। लेकिन फिल्‍म का ट्रेलर सुपर हिट है, जिसके व्‍यूज की रफ्तार यूट्यूब चैनल पर काफी तेज है।फिल्म  को  बिहार झारखण्ड में  रेणु विजय फिल्मस ऐंटरटेनमेंट रीलीज़ कर रही है।

Read More

Pawan Singh Bhojpuri Film Meine Unko Saajan Chun Liya Releasing On Eid

Pawan Singh Bhojpuri Film Meine Unko Saajan Chun Liya Releasing On Eid

पवन सिंह का ईद पर बड़ा धमाल मैंने उनको सजन चुन लिया

भोजपुरी सिनेमा के गायिकी के सिरमौर व एंग्रीयंग मैन पवन सिंह ईद पर बड़ा धमाल करने को तैयार हैं। जी हां, पवन सिंह की बहुप्रतिक्षित भोजपुरी फ़िल्म मैंने उनको सजन चुन लिया ईद मुबारक पर भव्य पैमाने पर बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाने वाली है। यह फिल्म दर्शकों के लिए पवन सिंह की तरफ से ईद का तोहफा है। भोजपुरी फिल्म जगत में आये दिन अपने टाईटल और गाने को लेकर सुर्खिया बटोर रही अम्बर खुशी फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया ने रिलीज से पहले ही भोजपुरी बॉक्स ऑफिस और सिनेप्रेमियों पर गर्मी बढ़ा दिया हैं।

 

म्यूजिक कंपनी डीआरजे रिकार्ड्स के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से इस फिल्म के ट्रेलर और बैक टू बैक रिलीज हुए गानों को इतना ज्यादा पसंद किया जाने के साथ – साथ फिल्म देखने के लिए लोगों मे बेसुमार उत्साह पैदा कर दिया हैं। फिल्म के ट्रेलर में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैंडसम और रोमांचक भूमिका में नज़र आ रहे हैं, उनके साथ काजल राघवानी भी अपनी अदा का जलवा बिखेर रही हैं। स्पेशल गानों में आम्रपाली दूबे और अंजना सिंह मुख्य आकर्षण हैं। फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा गया है। सम्पूर्ण परिवारिक रिश्ते को एक सूत्र में पिरोने हेतु निर्मित की इस फिल्म के निर्माता एसपी चौधरी, बुच्ची सिंह व अजय कुमार चौधरी हैं। फिल्म का निर्देशन किया है सिनेमाटोग्राफर से निर्देशक बने देवेंद्र तिवारी, वे पहली बार फिल्म का निर्देशन किये हैं।

उनका अब तक का छायांकन का अनुभव फिल्म के निर्देशन में बड़ा ही कारगर साबित हुआ है। फिल्म के सह निर्माता सत्येंद्र कुमार तिवारी, विमलेश सिंह व मधुरेन्द्र सिंह हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। लेखक सुरेन्द्र मिश्रा व प्रमोद शकुंतलम हैं। फिल्म के संगीतकार छोटे बाबा हैं। गीतकार मनोज मतलबी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल व जाहिद अख्तर हैं। फिल्म का गीत-संगीत बहुत कर्णप्रिय है। संकलन दीपक जऊल, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ एस मल्लेश, कला नाजिर शेख का है। फिल्म प्रचारक सोनू निगम और रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में पवन सिंह, काजल राघवानी, प्रीति विश्वास, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, उमेश सिंह, बिपिन सिंह, बालेश्वर सिंह, अयाज़ खान, अमित शुक्ला, जस्सी पा जी, लोटा तिवारी, संजीव मिश्रा, सोनिया मिश्रा, आर के गोस्वामी एवं मेहमान भूमिका में आम्रपाली दूबे व अंजना सिंह  हैं।

Read More

Avinash Dubey Dev To Play Opposite Ritika Sharma In Coming Film Tere Sangh Yaara

Avinash Dubey Dev To Play  Opposite Ritika Sharma In Coming Film Tere Sangh  Yaara

रितिका शर्मा के अपोजिट अवनीश दुबे देव करने जा रहे हैं डेब्यू ।

मुंबई में पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म ‘तेरे संग यारा’ का मुहूर्त हुआ. इसमें अवनीश दुबे देव, रितिका शर्मा, अनीता राय, संजय पाण्डेय, समर्थ चतुर्वेदी और सोनू पाण्डेय अहम कलाकार हैं. निर्माता सुरेश राय की इस फिल्म के निर्देशक मोहम्मद हबीब हैं. लेखक मनोज पाण्डेय और संगीतकार अनुज तिवारी हैं.

अभिनेता संजय पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि फिल्म के निर्देशक के साथ वह पहले ही तीन फिल्मे कर चुके हैं. और उनके साथ यह चौथी फिल्म है. मुझे हबीब पर बेहद भरोसा है कि वह अच्छी फिल्म बनाएंगे. पवन सिंह को अपना आइडियल मानने वाले अवनीश दुबे देव ने कहा कि वह इस फिल्म से लांच होने जा रहे हैं. वह गायक नहीं हैं एक्टिंग पर ही फोकस करना चाहते हैं.

एक्ट्रेस रितिका शर्मा ने कहा कि उन्हें फिल्म के हीरो अवनीश दुबे देव का आत्मविश्वास पसंद आया. मुझे उम्मीद है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी. फिल्म में सेकण्ड लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही अनीता राय ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं. फिलहाल एक्टिंग सीख रही हैं.

निर्माता सुरेश राय ने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है. जून में मुंबई में इसकी शूटिंग होगी और आगे भी वह और फिल्मे बनाना पसंद करेंगे.

लेखक मनोज पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि उन्हें फिल्म के डायरेक्टर हबीब सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. जब मैं इनके साथ सीन पर डिस्कस करता हूँ तो इनका इनपुट कमाल का होता है. हालाँकि यह एक ट्रायंगल लव स्टोरी है मगर इसकी प्रस्तुति अलग होगी.

डायरेक्टर मोहम्मद हबीब ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में जून के पहले हफ्ते से शुरू होगी और इसे सितम्बर एंड तक रिलीज़ करने का इरादा है.बाकी कलाकारो का चयन जारी है।

Read More

Krishna Kumar Angry Youngman Best Performance In Dilwar Bhojpuri Film

Krishna Kumar Angry Youngman Best Performance In Dilwar Bhojpuri Film

एंग्री यंगमैन कृष्णा कुमार की धमाकेदार फिल्म दिलवर प्रदर्शन को तैयार

भोजपुरी सिनेमा के एंग्रीयंगमैन कृष्णा कुमार ने अलग अलग तरह की कई भूमिकायें निभायी हैं। हर रोल में उनके अभिनय की प्रशंसा की गयी है। वे जल्द ही फिल्म दिलवर मेंनजर आयेंगे जिसमें वे मुख्य खलनायक हैं। इस फिल्म में नायक हैं अरविंद अकेला कल्लू। इस फिल्म को लेकर कृष्णा कुमार कहते हैं यह फिल्म उनके लिये एडवेंचर है। और भोजपुरी में बनी इस फिल्म में करने के लिये बतौर खलनायक मेरे लिये काफी स्कोप था इसलिये मैने इस फिल्म को करने के लिये हां कहा। यह फिल्म बिहार और झारखंड तथा गुजरात में २४ मई को रिलीज हो रही है जबकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अगले महीने ईद के बाद प्रर्दशित होगी। पूरी तरह पारिवारिक एक्शन रोमांटिंक फिल्म दिलवर में अभिनेता कृष्णाकुमार जहां मुख्य खलनायक हैं वहीं नायक हैं अरविन्द अकेला कल्ल ू।

 

फिल्‍म का निर्माण ए टू जी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुई है, जिसकी निमार्ता चांदनी श्रीवास्‍तव और निर्देशक सुनील मांझी हैं। कृष्‍णा कुमार  भोजपुरी फिल्म चालबाज दगाबाज, पहला पहला प्यार,  बहिनिया के डोली और गंवार दुल्हा में भी नजर आयेंगे।  इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करे तो अरविन्द अकेला कल्लू और इनके साथ होगी लूलिया  के नाम से मशहूर  निधि झा और इनके अलावा जो स्टार है वो है कृष्णा कुमार ,बिमल पांडे,मनोज टाइगर, संजय पाण्डेय,अनूप अरोड़ा,रितु सिंह, अंजलि बनर्जी, मौसम, काजल,  रितु रस्तोगी तानिया सिंह आदि । संगीतकारअविनाश झा घुँघरू  एवं  कोरियोग्राफर हैं कानू मुखर्जी, विवेक थापा और  वी. के. मास्टर।

इस फिल्म की कहानी लिखाहै पिंकू दुबे ने और गीतों को लिखा है श्याम देहाती, सुमित चंद्र वंशी और राजेश मिश्रा ने।  कैमरामैन डी के शर्मा।  इस फिल्म दिलवर को लेकर कृष्णा कुमार कहते हैं मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को जरुर पसंद आयेगी और मेरा किरदार लोगों को लंबे समय तक याद रहेगा। आपको बतादें कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जानी मानी फिल्म वितरण कंपनी मयूरी पायल इंटरटेनमेंट रिलिज कर रही है। इस फिल्म को मयूरी पायल इंटरटेनमेंट ने मूंहमांगी प्राईज पर खरीदा है।

मयुरी पायल इंटरटेनमेंट के प्रोप्राईटर कृष्णा कुमार कहते हैं मैने इस फिल्म को देखा था और मुझे पता था कि यह फिल्म दर्शकों की पसंद पर खरी उतरेगी इसलिये मैने इस फिल्म को यूपी और दिल्ली में रिलीज करने का फैसला लिया। वे कहते हैं मुझे निर्माता ने कहानी सुनाईथी और यूथजोन की फिल्म दिलवर की कहानी और मेरी भुमिका मुझे पसंद आयी तो मैने इस फिल्म को करने का फैसला लिया और इसके लिये मुझे निर्माता ने मनचाहा पेमेंट किया और जब फिल्म पुरी हो गयी तोमैने दिल्ली यूपी के लिये मूंहमांगी प्राईज पर इस फिल्म को खरीदा। बताने वाले तोबताते हैं कि अरविंद अकेला कल्लू की यह अबतक की सबसे ज्यादा प्राईज पर बिकने वाली फिल्म हैऔर यह फिल्म मील का पत्थर साबित होगी।

Read More

Ek Yogi Bhojpuri Film – Teaser & Poster Launched

Ek Yogi Bhojpuri Film – Teaser & Poster Launched

भोजपूरी सिनेमा का बदलता स्वरूप

फिल्म – : ” एक योगी ”  का आज बड़े धूमधाम के साथ टीजर पोस्टर लांच किया गया । इस मौके पर डायरेक्टर अमर दुबे हीरो सुबोध महतो , वंदनी , अशोक श्रीवास्तव , सोनू टांक , मुकेश तिवारी राजकुमार आर . दास  ,राइटर नंदलाल सिंह ,  कोरियोग्राफर फिरोज खान , गीत संगीत – अली फैजल , माड़ धाड़ श्रवण कुमार , कैमरामैन अनील विश्वकर्मा , एवं अन्य लोग मौजूद रहे । ये फिल्म संत के विचार को दर्शाता हैं । पार्वती प्रोडक्शन प्रा. ली. एवं महतो क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म ” एक योगी ” में भगवान बुद्ध जैसे महान संतों के विचार  दिखाई देता है । अमर दुबे के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ” एक योगी ” एक साफ सुथरी भोजपूरी फिल्म मानी जा रही है ।

मुम्बई के अंधरी बेस्ट लोखंडवाला आदर्श नगर स्थित शंकुतला स्टूडियों में आज इस फिल्म के टीजर पोस्टर एवं गाने की लांचिंग  की गई । आज भी हमारे भारत में बहुत से ऐसे गांव है जहां शिक्षा का अभाव है , ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुकुल जैसा पाठशाला बनाकर पेड़ के नीचे बच्चो को पढ़ाया जाता है । फिल्म के मुख्य नायक भी भगवान बुद्ध के विचार एवं उपदेशों को पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बच्चो को ज्ञान रूपी शिक्षा देता हैं । इस फिल्म के लेखक नंदलाल सिंह ने एकबार फिर भोजपूरी सिनेमा को एक नया रूप देने की कोशिश किया है । ताकी बर्षो पहले की भोजपूरी फिल्म की साफ सुथरी छवि इस फिल्म में भी दिखाई दे ।  भोजपूरी मिट्टी की खुशबू के अलावा अवधि मैथिली कल्चर दिखता है  । बहुत जल्द ये फिल्म दर्शको को देखने को मिलेगा ।

Read More

Niruha’s Sher-E-Hindustan Trailer Get 1 Million Views in One Day

Niruha’s Sher-E-Hindustan Trailer Get 1 Million Views in One Day

निरहुआ की शेर ए हिंदुस्तान के ट्रेलर का १ दिन में १ मिलियन का बना रिकॉर्ड

भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ अभिनीत भोजपुरी फिल्म शेर ए हिंदुस्तान का ट्रेलर लांच होते ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है और काफी वायरल भी हुआ है। फिल्म का ट्रेलर मात्र एक दिन में ही १ मिलियन व्यू पर चुका है। इससे तो साफ़ जाहिर है कि इस फिल्म के रिलीज़ होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रेकॉर्ड्स भोजपुरी ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है।

गौरतलब है फिल्म शेर ए हिंदुस्तान में दिनेशलाल यादव के साथ पहली बार अभिनेत्री नीता ढुंगाना नज़र आएंगी। इस फिल्म में दिनेशलाल निरहुआ एक नए अवतार में नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी का प्रस्तुतीकरण काफी अलग है। यह पहली ऐसी भोजपुरी फिल्म है जिसमें परमाणु बम एवं अणुबम के इफ़ेक्ट को दिखाया गया है। इस फिल्म में आपको कई तरह से मोड़ नज़र आएंगे जिसमें रोमांस, एक्शन, इमोशन, ड्रामा और देशभक्ति, यह सब कुछ देखने को मिलेगा।

इस फिल्म के ट्रेलर के शुरुआत में ही निरहुआ के दमदार संवाद ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। निरहुआ की दमदार एंट्री और फाइट की तो बात की अनोखी है। वहीं निरहुआ के अपोजिट विलन का किरदार निभा रहे हैं सुनील थापा। इस फिल्म की कहानी अन्य फिल्मों की कहानी से काफी अलग है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक मनोज नारायण हैं। दिनेशलाल यादव निरहुआ एक कमांडो की भूमिका में हैं। वे हर प्रयास करते हैं कि देश में हो रहे बुरी गतिविधियों को रोका जा सके और अपने देश में बढ़ रहे आतंकवादियों को मुँह तोड़ जवाब दिया जाय। निरहुआ का दमदार डायलॉग व पॉवरफुल एक्शन काफी आकर्षक है। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा, उदय भगत रामचन्द्र यादव व संजय पुजारी हैं। इस फिल्म में निरहुआ के साथ नज़र आएंगे आयुष रिजाल, नीता ढुंगाना, सुनील थापा, शुशील सिंह, संतोष पहलवान तथा अमृत कुमार आदि हैं।

देशभक्ति के जज़्बे से भरपूर फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए यह लिंक ओपेन करें

Read More
content top