content top

BJP Swachh Bharat Abhiyan Ke NATIONAL Convener Mr. Yashwant Singh Darbarji Congratulates Dr Abdul Rahman Vanno (BJP Maharashtra Pradesh’s Convener) For Doing Good Work In Maharashtra For Swachh Bharat Abhiyan

BJP Swachh Bharat Abhiyan Ke NATIONAL Convener Mr. Yashwant Singh Darbarji Congratulates Dr Abdul Rahman Vanno (BJP   Maharashtra Pradesh’s Convener) For Doing Good Work In Maharashtra For Swachh Bharat Abhiyan

भाजपा” महाराष्ट्र प्रदेश के  संयोजक ,डॉक्टर अब्दुल रहमान    वन्नो (स्वच्छ भारत अभियान)  को राष्ट्रीय संयोजक ,श्री  यशवंत सिंह दरबार जी ने महाराष्ट्र अच्छे काम करने के लिए  बधाई दिए ।

इस मौके पर (स्वच्छ भारत अभियान) के राष्ट्रीय  कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय भारद्वाज एवं प्रमुख समाज सेवक अशफाक जी उपस्थित थे ।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के  दिशा  निर्देश आने वाले 15  अगस्त   तक स्वच्छ भारत अभियान के पूरे टीम  के साथ देश और प्रदेश में सफाई एवं वृक्षारोपण    अभियान चल रहे हैं   भाजपा महाराष्ट्र के संयोजक डाॅ.अब्दुल रहमान वनु जी अपनी टीम के साथ कोरोना काल में जनता की सेवा करते आ रहे हैं उनके काम को देख कर जनता बहुत खुश है ।

शनिवार से शुरू हुआ अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत छोड़ो के ये सभी संकल्प स्वराज से सुराज की भावना के अनुरूप हैं। … स्वराज के सम्मान का सप्‍ताह यानी ‘गंदगी भारत छोड़ो सप्‍ताह’… मोदी जी ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता के बाद अब देश को गंदगी मुक्त बनाने पर जोर देना होगा ।

Read More

In the Corona Era the Rotary Club In Mumbai Distributed Masks – Sanitizers And Chocolates

In the Corona Era the Rotary Club In Mumbai Distributed Masks – Sanitizers And Chocolates

कोरोना काल में मुंबई में रोटरी क्लब ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर और चॉकलेट ।

फैशन डिज़ाइनर अर्चना कोचर रोटरी क्लब की इस नेक पहल से बहुत खुश हैं ।

रोटरी क्लब ने पूरे देश में कोरोना काल के दौरान कई नेक काम किए हैं ।

रोटरी क्लब की ओर से मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए। क्लब के सदस्यों ने मास्क के साथ-साथ सैनिटाइजर और चॉकलेट भी बांटे।  इस दौरान राह चलते लोगों को क्लब के सदस्यों ने मास्क पहनने की अहमियत और जरूरत बताई, उन्हें जागरूक किया। बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क वितरित किए गए और उन्हें हिदायत भी दी गई कि वे मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलें ।

रोटरी क्लब से जुड़े सदस्यों के इस नेक काम से लोग खुश हैं। हैंड सैनिटाइजर और मास्क बांटने के साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया ।

कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियों के बारे में भी लोगों को बताया गया ।

मशहूर फैशन डिज़ाइनर अर्चना कोचर ने रोटरी क्लब की इस नेक पहल के बारे में कहा है कि मै इस महामारी के दौरान रोटरी क्लब के अमेजिंग काम के लिए उन्हें बधाई देना चाहती हूं। ना सिर्फ रोटरी क्लब ने मास्क बांटे बल्कि फूड सहित जरूरी सामान लोगों के बीच वितरित किए। मैं उनके साथ जुड़कर बेहद खुश हूं ।”

रोटरी क्लब के पदाधिकारी हरजीत आनंद ने कहा है कि रोटरी क्लब ने जिस तरह मुंबई बल्कि पूरे देश में लोगों की भलाई का काम किया है वह काबिल ए तारीफ़ है। खास कर खार मुंबई के रोटरी क्लब को मैं बधाई देना चाहता हूं कि उसके जरिए मुंबई मेे मास्क और चॉकलेट वितरित किए गए। रोटरी क्लब के कई प्रोजेक्ट्स बेहद अहम है जैसे बच्चो की हार्ट सर्जरी क्लब के माध्यम से करवाई गई या फिर अन्नपूर्णा जैसे प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं।

      

मैं मुंबई और देश के सभी रोटरी क्लब्स से जुड़े लोगों को मुबारकबाद देना चाहता हूं साथ ही भविष्य में भी इस तरह के नेक काम करने के लिए बेस्ट विशेज देना चाहता हूं ।

Read More

In the Corona Era the Rotary Club In Mumbai Distributed Masks – Sanitizers And Chocolates

In the Corona Era the Rotary Club In Mumbai Distributed Masks – Sanitizers And Chocolates

कोरोना काल में मुंबई में रोटरी क्लब ने बांटे मास्क, सैनिटाइजर और चॉकलेट ।

फैशन डिज़ाइनर अर्चना कोचर रोटरी क्लब की इस नेक पहल से बहुत खुश हैं ।

रोटरी क्लब ने पूरे देश में कोरोना काल के दौरान कई नेक काम किए हैं ।

रोटरी क्लब की ओर से मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए। क्लब के सदस्यों ने मास्क के साथ-साथ सैनिटाइजर और चॉकलेट भी बांटे।  इस दौरान राह चलते लोगों को क्लब के सदस्यों ने मास्क पहनने की अहमियत और जरूरत बताई, उन्हें जागरूक किया। बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क वितरित किए गए और उन्हें हिदायत भी दी गई कि वे मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलें ।

रोटरी क्लब से जुड़े सदस्यों के इस नेक काम से लोग खुश हैं। हैंड सैनिटाइजर और मास्क बांटने के साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया ।

कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियों के बारे में भी लोगों को बताया गया ।

मशहूर फैशन डिज़ाइनर अर्चना कोचर ने रोटरी क्लब की इस नेक पहल के बारे में कहा है कि मै इस महामारी के दौरान रोटरी क्लब के अमेजिंग काम के लिए उन्हें बधाई देना चाहती हूं। ना सिर्फ रोटरी क्लब ने मास्क बांटे बल्कि फूड सहित जरूरी सामान लोगों के बीच वितरित किए। मैं उनके साथ जुड़कर बेहद खुश हूं ।”

रोटरी क्लब के पदाधिकारी हरजीत आनंद ने कहा है कि रोटरी क्लब ने जिस तरह मुंबई बल्कि पूरे देश में लोगों की भलाई का काम किया है वह काबिल ए तारीफ़ है। खास कर खार मुंबई के रोटरी क्लब को मैं बधाई देना चाहता हूं कि उसके जरिए मुंबई मेे मास्क और चॉकलेट वितरित किए गए। रोटरी क्लब के कई प्रोजेक्ट्स बेहद अहम है जैसे बच्चो की हार्ट सर्जरी क्लब के माध्यम से करवाई गई या फिर अन्नपूर्णा जैसे प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं।

      

मैं मुंबई और देश के सभी रोटरी क्लब्स से जुड़े लोगों को मुबारकबाद देना चाहता हूं साथ ही भविष्य में भी इस तरह के नेक काम करने के लिए बेस्ट विशेज देना चाहता हूं ।

Read More

BJP Swachh Bharat Abhiyan Ke NATIONAL Convener Mr. Yashwant Singh Darbarji Congratulates Dr Abdul Rahman Vanno (BJP Maharashtra Pradesh’s Convener) For Doing Good Work In Maharashtra For Swachh Bharat Abhiyan

BJP Swachh Bharat Abhiyan Ke NATIONAL Convener Mr. Yashwant Singh Darbarji Congratulates Dr Abdul Rahman Vanno (BJP   Maharashtra Pradesh’s Convener) For Doing Good Work In Maharashtra For Swachh Bharat Abhiyan

भाजपा” महाराष्ट्र प्रदेश के  संयोजक ,डॉक्टर अब्दुल रहमान    वन्नो (स्वच्छ भारत अभियान)  को राष्ट्रीय संयोजक ,श्री  यशवंत सिंह दरबार जी ने महाराष्ट्र अच्छे काम करने के लिए  बधाई दिए ।

इस मौके पर (स्वच्छ भारत अभियान) के राष्ट्रीय  कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय भारद्वाज एवं प्रमुख समाज सेवक अशफाक जी उपस्थित थे ।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के  दिशा  निर्देश आने वाले 15  अगस्त   तक स्वच्छ भारत अभियान के पूरे टीम  के साथ देश और प्रदेश में सफाई एवं वृक्षारोपण    अभियान चल रहे हैं   भाजपा महाराष्ट्र के संयोजक डाॅ.अब्दुल रहमान वनु जी अपनी टीम के साथ कोरोना काल में जनता की सेवा करते आ रहे हैं उनके काम को देख कर जनता बहुत खुश है ।

शनिवार से शुरू हुआ अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत छोड़ो के ये सभी संकल्प स्वराज से सुराज की भावना के अनुरूप हैं। … स्वराज के सम्मान का सप्‍ताह यानी ‘गंदगी भारत छोड़ो सप्‍ताह’… मोदी जी ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता के बाद अब देश को गंदगी मुक्त बनाने पर जोर देना होगा ।

Read More

Maanayata Dutt’s Statement On Sanjay Dutt’s Health

Maanayata Dutt’s Statement  On Sanjay Dutt’s  Health

Maanayata Dutt expresses “I thank everyone who has expressed their well wishes for Sanju’s speedy recovery.

We need all the strength and prayers to overcome this phase. There is a lot that the family has gone through in the past years but I am confident, this too shall pass.

However, it is my heartfelt request to Sanju’s fans to not fall prey to speculations and unwarranted rumours,  but to just help us with their ongoing love, warmth and support.

Sanju has always been a fighter, and so has our family. God has yet again chosen to test us to overcome the challenges ahead.

All we seek is your prayers and blessings, and we know we will emerge as winners on the other side, as we always have. Let us use this opportunity to spread light and positivity”

Read More
content top