content top

Sharad Yadav : To Fight Corona Disease State Government Did Not Take Appropriate Steps

Sharad Yadav : To Fight Corona Disease State Government Did Not Take Appropriate Steps

कोरोना बीमारी से जंग के लिए नहीं उठे उचित कदम : शरद यादव

बिहार में लगातार कोरोना के मामलों की वृद्धि को लेकर देश के दिग्गज नेता शरद यादव ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए उचित कदम उठाने में बेहद विफल हुई है। बिहार सरकार ने कोरोना को हल्के में लिया, जिससे मामले प्रतिदिन दुगने होने लगे हैं जो बहुत ही चिंताजनक है। राज्य में टेस्टिंग भी जितनी होनी चाहिए नहीं हो रही हैं तो सही पता कैसे लगेगा कि कितने लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं। जितना आंकड़ा सरकार द्वारा बताया जा रहा है उस पर विश्वास नहीं कर सकते हैं क्योंकि जितने टेस्ट होने चाहिए नहीं किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अचानक तालाबंदी के बाद किसी भी मामले को चाहे वह प्रदासी मजदूरों का हो या छात्रों का हो कुशलता से नहीं संभाला है। जो क्वारंटाइन केंद्र भी बनाए थे, उनमें भी आवश्यक सुविधाए उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इस तरह से राज्य सरकार ने शुरू से ही कोरोना बीमारी के लिए उठाने वाले कदमों में ढिलाई बरती ,है जो निंदनीय है। सरकार का काम जनता के जन जीवन आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना होता है जिससे जनता सुखी जीवन व्यतीत कर सके मगर बिहार सरकार की इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई पड़ती है।

श्री यादव ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि बिहार सरकार को काफी समय तैयारी का भी मिल गया था, उसके बावजूद भी कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे की जनता को बीमारी से बचाया जा सके। नीतीश सरकार को बिल्कुल भी जनता के वोट की चिंता नहीं है जैसे कि जनता उनके हाथ में है। बिहार राज्य में 13 करोड़ की जनसंख्या है उसपर प्रतिदिन 9-10 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं जबकि दिल्ली में जनसंख्या कुल 2 करोड़ है और यहां पर 20 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। यह बढुत गंभीर बात है कि एनडीए की सरकार केन्द्र और राज्य में होते हुए भी जनता को बीमारी से बचाने के लिए कोई राज्य में ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। दिन प्रतिदिन बिहार में हालात बिगड़ते जा रहे हैं मगर सरकार ठीक आंकड़े जनता को बता नहीं रही है जो और भी जनता के हित के खिलाफ काम करने जैसा है क्योंकि जनता इतनी सतर्क नहीं होगी जितना होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि एनडीए सरकार बिहार में हर मोर्चे पर विफल हो रही है। आम जनता के हित का कोई भी मामला हो कानून व्यवस्था से लेकर, महिलाओं की सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, बाढ़, नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना, कोई भी मामला उठा लें किसी में भी जनता को राहत नहीं दे पारही है और इसलिए ऐसी सरकार को बने रहने का कोई मतलब नहीं है। अभी के लिए राज्य सरकार को टेस्टिंग बहुत ज्यादा करनी चाहिए और बीमारी का इलाज करने के लिए ज्यादा से ज्यादा केन्द्र बनाने चाहिए।

Read More

Rotary Mid Town – Distribution Of Masks And PPE Kits To Protect Against Corona

Rotary Mid Town – Distribution Of Masks And PPE Kits To Protect Against Corona

कोरोना से बचाव के लिए किया गया मास्‍क व पीपीई किट का वितरण

रोटरी मिड टाउन ने जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत कैंसर उपचार एवम् जागरुकता के क्षेत्र में अग्रणी संस्था आर.एस मेमोरीयल कैंसर सोसाइटी की ओर से कोरोना से बचाव के लिए सैकड़ों पीपीई किट व मास्क़ इत्यादि का वितरण किया गया। इन उपयोगी सामग्री का वितरण सवेरा कैंसर होस्पिटल के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ वी पी सिंह ने लोगों को कैंसर सहित कोरोना के लक्षण एवं घरेलू उपचार के उपाय बतायें ।

मौके पर सोशल डिसटेंडिंग के महत्व पर चर्चा हुई और लोगों से इसके लिए खासतौर पर अपील भी की गई। कार्यक्रम का संचलन पद्म श्री आर एन सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। मौके पर गोपाल खेमका – इमिडिएट पास्ट डिस्टिक गवर्नर, अभिषेक अकेला – प्रेसीडेंट, राकेश टेस्वर -सदस्य, रौशन बाग़ – सचिव , राजेश गुप्ता – कोषाध्यक्ष उपस्थित थे। ज्ञात हो की रोटरी मिड टाउन के सहयोग से आर एस मेमोरीयल कैंसर सोसाइटी द्वारा संचालित डायगनोस्टिक विभाग की स्थापना पिछले वर्ष की गयी थी। जिसका उद्देश्य ग़रीबों को मुफ़्त एवम् रियायती दरों पर कैंसर सम्बंधित विशेष जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए एक साल पूरे होने के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Read More

Sunny Shah – The Manager Af Irrfan Khan started A Talent Management Company

Sunny Shah – The Manager Af Irrfan Khan  started A Talent Management Company

इरफान खान के मैनेजर रहे सन्नी शाह ने शुरू की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी

TCW अर्थात टैलेंट क्रॉस ओवर वर्ल्ड के तहत सन्नी शाह, फिल्म   टेक्नीशियन ‘डायरेक्टर्स, राइटर्स और सिनेमैटोग्राफर. एडिटर्स , ऐक्शन डायरेक्टर्स का काम को मैनेज करेंगे

टैलेंट मैनेजमेंट आज बॉलीवुड की एक बड़ी वर्किंग फील्ड है और इस क्षेत्र मेे इंडस्ट्री के विख्यात बिज़नस मैनेजर सन्नी शाह ने भी कदम रख दिया है। जी हां, भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, प्रवेश लाल यादव और प्रदीप पांडेय ‘,चिंटू के मैनेजर के रूप में काम कर रहे सन्नी शाह ने टैलेंट और टेक्नीशियन के लिए मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है जिसका नाम है TCW अर्थात टैलेंट क्रॉस ओवर वर्ल्ड। इस कंपनी के तहत सन्नी शाह फिल्म के टेक्नीशियन डायरेक्टर्स, राइटर्स ‘,  एडिटर्स ‘ ऐक्शन डायरेक्टर्स सिनेमैटोग्राफर के काम को संभालेंगे।

आपको बता दें कि सन्नी शाह बॉलीवुड में दशकों से काम कर रहे हैं। उन्होंने Since 1988 मेे फिल्म प्रोडकशन मैनेजर, फिल्म प्रोड्युसर और  बिज़नस मैनेजर के रूप में बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था। उन्होंने वर्षों तक हाल ही मेे इस दुनिया को अलविदा कहने वाले एक्टर इरफान खान के साथ काम किया था। साथ ही सन्नी शाह तुषार कपूर, रोनित रॉय, आर्या बब्बर, राजेश शर्मा, मिलिंद गुणाजी और ईशा कोपिकर नारंग जैसे आर्टिस्ट का वर्क मैनेज करते आ रहे हैं।

      

इतने वर्षों के अपने अनुभव और तमाम स्टार्स के साथ काम करने की खुशकिस्मती रखने वाले सन्नी शाह ने अब टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है और उन्हें यकीन है कि वह उभरती हुई प्रतिभाओं को इंडस्ट्री मेे काम दिलवाने मेे और उनका कैरियर बनाने में एक महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

सन्नी शाह को बॉलीवुड में स्टार्स से लेकर डायरेक्टर, प्रोड्युसर और तमाम टेक्नीशियन भली भांति जानते हैं, इसलिए उन्हें टैलेंट को उसकी मंज़िल तक पहुंचाने में आसानी होगी।

ए – मेल से प्रोफाइल बेज सकते है

talentcrossoverworld@gmail.com

Read More

Veteran Bollywood Choreographer Saroj khan Passes Away Due To Cardiac Arrest In Mumbai

Veteran Bollywood Choreographer Saroj khan Passes Away Due To Cardiac Arrest In Mumbai

MUMBAI: Veteran choreographer Saroj Khan, who was admitted to a hospital in Mumbai on June 20 after she complained of breathing issues, passed away today.

The last rites of Saroj Khan will be peformed at Malvani in Malad, Mumbai today.

She died due to a cardiac arrest in the ICU of Guru Nanak Hospital where she was admitted on June 20 after she complained of breathing issues.

In a career spanning over four decades, Khan was credited with choreographing more than 2,000 songs.

The three-time National Award winner had choreographed for some of the most memorable tracks, including “Dola Re Dola” from Sanjay Leela Bhansali’s “Devdas”, “Ek Do Teen” from Madhuri Dixit-starrer “Tezaab” and “Ye Ishq Haaye” from “Jab We Met” in 2007.

Saroj Khan shot to fame in the late eighties, choreographing Sridevi superhits such as “Main naagin tu sapera” (Nagina”) and “Hawaa hawaai” (“Mr India”).

Lately, she had been selective with signing new projects. Her recent works include choreographing Kangana Ranaut in “Manikarnika”

Read More

Urvashi Rautela Launches goKoronago.com Of N R Group Which Is A Platform To Buy Essential Products From Home At Almost HALF The Price

Urvashi Rautela Launches goKoronago.com Of N R Group Which Is A Platform To Buy Essential Products From Home At Almost HALF The Price

1st online website in India to buy essentials like masks and hand cleanser with free Delivery in the form of Family Safety Kit, Office Safety Kit and Society Safety Kit.

Now Masks and Sanitizers will be available at half the price!!!

NR Group is the first company in India to bring this unique initiative through  “goKoronago.com” aimed at serving the common man.

The Mask and Sanitizer are made Locally in India, hence be rest assured of the best quality product, which is available at half the price, only on goKoronago.com

Wearing a Mask and using a Sanitizer has now become an essential part of the daily routine for every person to avoid the Corona epidemic.

But the irony is that these essential products like Masks and Sanitizers are being sold at Retail Outlets or Online Sites at MRP, whereas its manufacturing cost is just half of it.

NR Group has pledged to provide these superior quality Masks and Sanitizers to the common man at a very low price through it’s website goKoronago.com, which will be delivered directly to your doorstep.

The promoter of this company Nilesh N Raghani says  “Of the many companies under the NR Group, the latest being goKoronago.com which will be used as a platform to supply essential products to fight the COVID19 pandemic.

The company wants the Common Man to have access to these essentials at a 40-50 percent discount so that the same is affordable to all.  We offer a Family Kit, which includes 4 Masks and 2 Hand Sanitizers / Cleansers plus essential safety items.

The Masks are 3 three layered, it is Anti-Microbial, Water Repellent and washable upto a minimum of 30 times. Furthermore, it is skin friendly being made of 100% cotton fabric sourced from a reputed company.”

Nilesh N Raghani adds ” There will neither be a wholesaler, nor a retailer, due to which the best quality products are offered at such huge discounts. We will deliver these Mask’s and Sanitizer’s at your doorstep at factory cost as a service to humanity in the form of Safety Kit.

We are introducing a Family Safety Kit, Office Safety Kit and Society Kit which user’s can buy at a never before low price. We are starting this initiative as a moral and social obligation – to prevent the Corona epidemic from spreading in this country. NR Group is the 1st company in India, which has kept the common man in mind – provide a superior quality product at an extremely low price. Let me tell you that there is no company in India that has thought of such a concept.”

     

Nilesh N Raghani further says “ The jingle of our company is ‘Achchi Cheeze, Achche Daam, Ab Desh Ke Naam’. People can buy these essentials at the click of a button and we will supply them these products right at their doorstep. We have named our website “ goKoronago.com “, as we want this Corona to run away and let us take a sigh of relief.”


Read More
content top