content top

Shams Rathod Receives Dada Saheb Phalke Fashion Icon Lifestyle Award

Shams Rathod Receives  Dada Saheb Phalke Fashion Icon Lifestyle Award

Shams Rathod has made headlines as the organizer of the world’s youngest reality show by organizing the successful and grand reality show “Hum Hain Gully Guys Boys & Girls” at the young age of just 11. Now another feat. has been added to his name and that is that recently, Shams Rathod has been awarded the Grand Award Show “Dada Saheb Phalke Fashion Icon Lifestyle Award 2021” held at the five star Hotel Sahara Star in Mumbai. He holds Dada in his hand. Was feeling extremely proud to have the trophy named after Saheb Phalke.

Let us tell you that this magnificent award show was organized by Miss Sneha Gogoi and Deepak Chaturvedi where there was a fair of film stars. On this occasion, TV and Bollywood’s best actors Zubair K Khan, Actress Payal Ghosh, Muskan Sharma, Dr Parin Somani, Shamim Khan, Shams Rathod, Indrani Talukdar, Chhotu Dada (Malegaon), Akram Khan (Actor Director), Deepak Chaturvedi, Dilshad Khan (Editor Mumbai Bustle), Tahir Kamal Khan were also honored with the award. The director of this show was Deepak Chaturvedi.

Shams Rathod received this award and said that it is a matter of great honor for me to receive this award. I am very happy to have this trophy and we will work with more hard work and dedication going forward.

It is worth noting that in Mumbai, Shams Rathod has organized a grand event of the unique reality show Gully Guys, where Bollywood’s great musician Dilip Sen was present as the chief guest. The jury members of this reality show included actors Salman Sheikh, Sneha Gogoi, Kalpesh Mehta, Nisha Desai etc.

The Event Management and PR of Dadasaheb Phalke Fashion Icon Lifestyle Awards 2021 was handled by Fame Media (Wasim Siddique and Nazma Sheikh).

    

————Fame Media

Read More

Kajal Chauhan Sensational Beauty In Bollywood

Kajal Chauhan Sensational Beauty In Bollywood

Millions of people dream of being a star, but in this race, only a few make it to the top. And believe it not the road is filled with struggles and those who carve their own path stand out.

Kajal Chouhan a simple girl from Jabalpur (MP) dreamt of being an Actress, but it wasn’t just a dream for her, and obviously, it wasn’t easy for her. Anyone who is aware of the industry knows that it is filled with nepotism and sexism. But Kajal had firm plans for herself. Nothing could have taken her down.

Kajal did her MBA from Jabalpur,(MP) after attaining such a prestigious degree, she wasn’t happy, because she knew that she is made for something bigger than this. After which she started pursuing her dream career. And hats off to all her hard work, she even managed to do lots of catalogs in Surat. And the proudest moment of all she made it to the hoardings of surat.

After which she signed her first song with singer Altab Raja name Bewafa Yaad Mujhko Na. the song was released by the Venus company. The song has over a million views and Kajal was appreciated by the audience for her graceful performance. And the journey has now started for her, she signed another music video with a sunshine music company and singer Vardhan Singh & the song is named Tera Roothna Zaruri Hai, even this crossed 1 million.

She aspires for an amazing breakthrough in the industry, and we are excited to see her future endeavors. Because this industry needs more people like her.

Instagram: https://instagram.com/kajalchouhan_official

   

Kajal Chauhan sensational beauty in Bollywood

Read More

गुंजन सिंह का नया धमाकेदार गीत “रंगबाज लवरवा” यूटयूब पे कर रहा है ट्रेंड, मिले 2 मिलियंस व्यूज

गुंजन सिंह का नया धमाकेदार गीत “रंगबाज लवरवा” यूटयूब पे कर रहा है ट्रेंड, मिले 2 मिलियंस व्यूज

भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर व सुपर स्टार गुंजन सिंह जब अपने फैन्स के लिए एक धमाकेदार गीत लेकर आए रंगबाज लवरवा तो यूटयूब पर गर्दा उड़ गया है। यह गाना 27 नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है और अब तक इसे 2 मिलियन व्यूज मिल गए हैं। इस गाने में ऎक्ट्रेस मेघा शाह कलरफ़ुल कॉस्ट्यूम में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उन्हें इस गाने में आकर्षक रूप से दिखाया गया है। गुंजन सिंह का ये नया गीत सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसमें जबरदस्त डांस और रोमांस का तड़का है।

यह गाना गुंजन सिंह ने विशेष शैली में गाया है। गुंजन सिंह भोजपुरी के मोस्ट फेमस सिंगर्स में गिने जाते हैं। इनके गानों को यूट्यूब पर मिलियंस में व्यूज मिलते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनके फैंस की संख्या लाखों में है। इनका यह नया गाना भी खूब लाइक शेयर किया जा रहा है और ट्रेंडिंग लिस्ट में चल रहा है।

गुंजन सिंह भी इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने गाने का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि मेरा यह लेटेस्ट गीत ट्रेंड कर रहा है।  यह मेरा एक खास सांग है, जो 2 मिलियन व्यूज भी क्रॉस कर गया है। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद।”

सोशल मीडिया पर उनके फैन्स इस गाने पर खूब अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं।

वास्तव में गाने का पुरा वीडियो देखकर आप का दिल खुश हो जाएगा। जिस तरह इस का वीडियो को फ़िल्माया गया है वो दर्शनीय है। गुंजन सिंह का यह सांग एक अलग कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसमें ऎक्ट्रेस मेघा शाह बेहद ब्यूटिफुल और प्यारी दिख रही हैं।

गाने के खूबसूरत लिरिक्स को मनीष रोहतासी ने लिखा है संगीत दिया है आर्या शर्मा ने। डायरेक्टर टीम संजू, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा, डीओपी योगेश सिंह, एडिटर आर निंजा (रोहन राउत) हैं। प्रोडक्शन निशांत सिंह का है।

 

Gunjan Singh’s new sizzling song Rangbaaz Loverva is trending on YouTube got 2 million views

Read More

कड़ाके की ठंड में अभिनेता विनोद यादव और संजय पांडेय आपस में भिड़े, ‘कर्मपुत्र’ की शूटिंग की कंप्लीट

कड़ाके की ठंड में अभिनेता विनोद यादव और संजय पांडेय आपस में भिड़े, ‘कर्मपुत्र’ की शूटिंग की कंप्लीट

भोजपुरी फिल्म गुंडा से सुर्खियों में आये राइजिंग स्टार विनोद यादव इन दिनों एक के बाद एक भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग करते हुए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जी हां! अभी हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बेहतरीन लोकेशन पर भोजपुरी फिल्म ‘बल और बलिदान’ की शूटिंग पूरी की है। और अब विनोद यादव एक और भोजपुरी फिल्म ‘कर्मपुत्र’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद और बस्ती में पूरी कर लिया है। इन दोनों ही फिल्मों में  उनके साथ खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी नायिका सुदीक्षा झा हैं।

अन्नी फिल्म्स के बैनर तले सह निर्माता साक्षी यादव की  फिल्म ‘कर्मपुत्र’ में विनोद यादव भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय और सुशील सिंह के साथ दो-दो हाथ करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स के सीन की शूटिंग में हाड़ कपा देने वाली ठंड के माहौल में खूब एक्शन व मारपीट करते हुए नजर आए हैं, वह भी सुशील सिंह और संजय पांडेय के साथ। क्लाइमेक्स की शूटिंग के समय विनोद यादव के एक्टिंग और फाइट को देखकर हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है। अपनी प्रशंसा सुनकर विनोद यादव फूले नहीं समा रहे हैं और सबको धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि जो सब लोग तारीफ के पुल बांध रहे हैं। यह मेरे लिए दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद है। इस तारीफ का श्रेय मैं हमारे सीनियर को देना चाहूंगा। जो मेरा हौसला बढ़ाते हैं, जो मुझे सिखाते हैं और मैं सीखने की कोशिश करता हूं। अपने गांव में कर्मपुत्र कई शूटिंग करके मुझे बहुत मजा आया है।इसके लिए कर्मपुत्र की पूरी टीम का धन्यवाद।

फ़िल्म के निर्देशक इकबाल बख़्श ने बताया कि यह एक धमाकेदार फ़िल्म है। इसकी कहानी हरीश पटेल ने लिखी है, जिसकी परिकल्पना को हम पर्दे पर उतार रहे हैं। फिल्म में आपको कई रोमांचित कर देने वाले दृश्य देखने को मिलने वाले हैं। क्योंकि कर्मपुत्र एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों मंत्रमुग्ध कर देगी। कर्मपुत्र की सह निर्माता साक्षी यादव हैं। फिल्म में विनोद यादव, सुदीक्षा झा, संजय पांडेय, सुशील सिंह,  सोनू पांडेय सहित कई कलाकार हैं।

वहीं संजय पांडेय ने अभिनेता विनोद यादव की जमकर तारीफ की और कहा कि मैं पहली बार विनोद यादव के साथ काम कर रहा हूँ। इनके साथ काम करके ऐसा नहीं लगा मुझे की हम पहली बार काम कर रहे हैं। बल्कि ऐसा लगा कि हम कई बार काम कर चुके हैं। इनकी डायलॉग डिलेवरी कमाल की हैं। विनोद बहुत ही उन्दा अभिनेता है ये भोजपुरी इंडस्ट्री के भविष्य हैं।

   

Actor Vinod Yadav and Sanjay Pandey clashed in the bitter cold  shooting of Karmaputra completed

Read More

डायनामिक एक्टर सत्येन्द्र सिंह राजपूत ने साईन किया एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स की 11 फिल्म

डायनामिक एक्टर सत्येन्द्र सिंह राजपूत ने साईन किया एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स की 11 फिल्म

भोजपुरी फिल्मों के डायनामिक एक्टर सत्येन्द्र सिंह राजपूत अब जल्द ही एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स की 11 फिल्मों में हीरो के रूप में काम करते नजर आएंगे। उनकी हीरोइन तृषा खान होंगी। बताया जा रहा है कि यह हर जॉनर की तथा हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषाओं की फिल्में होंगी, जिसको लेकर सत्येन्द्र सिंह राजपूत बेहद उत्साहित हैं।

आपको बता दें कि एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स का 11 फिल्मों का एग्रीमेंट हुआ है और 2 साल के अंदर यह 11 फिल्मे बनेंगी। इन फिल्मों में हिंदी और भोजपुरी दोनों फिल्मे होंगी। एबी ग्रुप के ओनर डॉ. अभय बंसल और एआरजे फिल्म्स ने अभिनेता सत्येन्द्र सिंह राजपूत को साइन किया है।

अभिनेता सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि मैं एबी ग्रुप और एआरजे फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही 11 फिल्मों में काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूँ। यह फिल्मे भव्य रूप से बनेंगी जिनमे मनोरजंन के साथ दर्शकों को बहुत कुछ नया देखने को भी मिलेगा। फिलहाल प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है। जल्द ही हम फ्लोर पर जाने की तैयारी करेंगे।

गौरतलब है कि सत्येन्द्र सिंह राजपूत जल्द ही करोड़ों दिलों की धड़कन चुलबुली अदाकारा निधि झा के साथ भोजपुरी फिल्म “भूचाल” लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं।

 

Dynamic actor Satyendra Singh Rajput signs 11 films of AB Group and ARJ Films

Read More
content top