content top

Ranjhana of Bollywood, Dhanush Will Be Romancing With Rising B-town Diva Aafreen Sidhu

Ranjhana of Bollywood, Dhanush Will Be Romancing With Rising B-town Diva Aafreen Sidhu

Aafreen Sidhu is on cloud 9 these days. The glare of the B-town diva is increasing day by day. One side where she is busy with her upcoming Bollywood film Rangraas on the other side she is also maintaining her rising fame in South Indian movies. The recent upload of Aafreen Sidhu on social media  with the famous legendary South Director Kasthuri Lal, father of a popular actor Dhanush is surely giving a hint that Aafreen Sidhu is once again all set to grab the attention of her fans.

     

According to her instagram post it seems that she has allegedly joined the hands with the director Kasthuri Lal or roped opposite to the Ranjhana of Bollywood Dhanush who earlier wooed his fans with his popular South films, song Kolevari De and the blockbuster Bollywood film Ranjhana. Her fans are still waiting for the confirmation on the same.

Read More

Kajal Yadav’s Production No.1 First Shooting Schedule To Start Soon

Kajal Yadav’s Production No.1 First Shooting Schedule To Start Soon

काजल यादव की फिल्म ”प्रोडक्‍शन नंबरवन” जल्‍द शुरू होगी शूटिंग

भोजपुरी की मोस्‍ट इमर्जिंग ब्‍यूटी काजल यादव को लेखक – निर्देशक ब्रज भूषण ने अपनी अगली फिल्‍म के लिए साईन कर लिया है। इस प्रोडक्‍शन नंबर वन के लिए ब्रज भूषण को एक नये फेस की खोज थी, जो काजल यादव के नाम से खत्‍म हुई। इस बारे में ब्रज भूषण ने बताया कि काजल इंडस्‍ट्री की उन अभिनेत्रियों में से जिन्‍होंने स्‍क्रीन पर आने के बाद से ही लोगों को अपना दिवाना बना लिया। मुझे खुशी है कि काजल ने हमारी टीम को ज्‍वाइन किया है।

ब्रज भूषण ने कहा कि हमारी यह फिल्‍म महिलाओं की ज्‍वलंत समस्‍याओं पर आधारित है। इसकी स्‍टोरी लाइन बेहद इंटरटेनिंग है। इसमें काजल यादव की भूमिका जबरदस्‍त है और मुझे उन पर पूरा यकीन है कि वे हमें बेहतर रिजल्‍ट देंगी। बता दें कि काजल यादव द्वारा साइन की गई इस प्रोडक्‍शन नंबर का निर्माण ए. आर डिजिटल द्वारा किया जा रहा है। फिल्‍म के निर्माता अदिल अहमद हैं और फिल्‍म में काजल यादव के अलावा उनकी मां माया यादव भी नजर आयेंगी, जो खुद भी इंडस्‍ट्री की रिनाउंड फेस हैं। फिल्‍म में गीत संतोष उत्‍पाती ,फनिदर राव और संगीत एस. कुमार का होगा, ई.पी. शम्‍स आगाज है।

वहीं, फिल्‍म के पी.आर.ओ. संजय भूषण पटियाला ने बताया कि भले ही काजल ने अब तक ज्‍यादा फिल्‍में नहीं की हैं, मगर जितनी की है। वो ब्‍लॉकबस्‍टर रही। अभी वे कई प्रोजेक्‍टस पर काम भी कर रही हैं। फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है, ऐसे में फिल्‍म में उनका आना काफी फायदेमंद होगा। उन्‍होंने कहा कि काजल यादव के खून में ही अभिनय है। काजल यादव ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘गार्जियन’ से की थी, इस फ़िल्म को उम्‍मीद से कम सफलता मिली, लेकिन काजल को इस फ़िल्म से पहचान जरूर मिलने लगा। काजल की पहली भोजपुरी ‘मोहब्बत’ थी प्रदीप पांडेय चिंटू ।

———-HUNGAMA MEDIA (Sanjay Bhushan Patiyala PRO)

Read More

INDIA FASHION & BEAUTY AWARDS On 30th September At SHRI FORT AUDITORIUM New Delhi

INDIA FASHION & BEAUTY AWARDS  On 30th September At SHRI FORT AUDITORIUM New Delhi

Happy to announce that IFBA in association with SB Events and Talent Fullon organising an event called INDIA FASHION & BEAUTY AWARDS  On 30th September At SHRI FORT AUDITORIUM Delhi.

In this award Bollywood diva SONAKSHI SINHA is comming as celebrity guest.  And also two tv celebrity Rajshri Rani Pandey fame of serial Suhani se ek ladki and Soni Singh fame of big boss is comming in this event.

   

This india Fashion & Beaut y Awards give the platform to all makeup n hair stylist through competition and awards distribution. Winner of this competition will awarded by SONAKSHI SINHA. And all other participant is awarded by tv celeb Rajshri Rani and Soni Singh.

For More details call / whatsapp

Promod sharma : 9084882200 / 9557892635

यह घोषणा करने में प्रसन्नता है कि आईबीबीए एसबी इवेंट्स और टैलेंट फुलन के साथ 30 फरवरी को श्री फोर्ट ऑडिटोरियम दिल्ली में भारत फैशन और ब्यूटी पुरस्कार नामक एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

इस पुरस्कार में बॉलीवुड दिवा सोनाक्षी सिन्हा प्रसिद्ध व्यक्ति अतिथि के रूप में आ रही है। और दो टीवी सेलिब्रिटी राजर्षि रानी पांडे सीरियल सुहानी से एक लकीकी और बड़ी बॉस के सोनी सिंह की प्रसिद्धि इस घटना में आ रही है।

यह भारत फैशन और ब्यूटी वाई पुरस्कार प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण के माध्यम से सभी मेकअप एन हेयर स्टाइलिस्ट को मंच प्रदान करते हैं। इस प्रतियोगिता का विजेता सोनाक्षी सिन्हा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। और अन्य सभी प्रतिभागी टीवी सेलेब राजर्षि रानी और सोनी सिंह द्वारा सम्मानित किया जाता है।

अधिक जानकारी के लिए कॉल / व्हाट्सएप

प्रोमोद शर्मा: 9084882200/9557892635

https://www.youtube.com/watch?v=yQrpdBOaDpQ&feature=youtu.be

Read More

22 Days Review By Our Critic

22 Days  Review By Our Critic

Film : 22 Days

Banner: QatreBornes Film

Production, D S Film Entertainment

Producer: Adhir S. Gunness

Director: Shiivam Tiwari

Music: Parivesh Singh

The Story

Mauritian tycoon Vishal Shivratan (Shiivam Tiwari) is aiming for the top slot and joins hands with Omitino Zaprio (Rahul Dev). Vishal’s wife aditi (Kritika Mishra) is a doting wife. Aditi’s best friend Jenny (Sophia Singh) seduces Vishal. Vishal’s business thrives and he finally replaces Omtino as the top gun. But Vishal faces bankruptcy after being cheated. By now, Aditi has filed for a divorce. Vishal’s loyal secretary Sonal (Kriti Chaudhary) finally saves him.

CRITICAL & TRADE ANALYSIS

The film has been tailor made to showcase the talent out of Shivam Tiwari, both as an actor and also as director. Performancewise, Shivam Tiwari takes the cake. Next best is Rahul Dev. Kritika Mishra and Sophia Singh add the glamour appeal and are also good in their respective roles. Rajkumar Kanojia and Hemant Pandey are good. The rest are adequate. The film’s music is the biggest pluspoint. All songs have been tuned very well and also picturised with painstaking effort. The three best songs are ‘Elahi’, rendered by Palak Mucchal, filmed on Vishal and Aditi, second best being ‘Black Magic’, filmed on Aditya Narayan who also has taken part on the song, third being ‘Mehfooz’, rendered by Ankit Tiwari. The other two songs ‘Khaali Sa Hoon’ and ‘Madhoshiyaan’, are also very enjoyable. The director explores the natural beauty of Mauritius. Camerawork (Kamal Chaurasia, Arvind Singh) is outstanding. Editing (Nagendra Yadav) is crisp. Production and technical values are of high standard. The publicity was very good with aggressive marketing and promotion.

Read More

Vishwa Shiv Maha Kumbh Will Be Held In Delhi Next Month

Vishwa Shiv Maha Kumbh Will Be Held In Delhi Next Month

अगले महीने दिल्ली मेंआयोजित होगा विश्व शिवमहाकुंभ

— विश्व शांति एवं सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए दसदिन का महाकुंभ आयोजित होगा

— महाकुंभ में 75 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सालेंगे।

— राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री समेत देश-विदेश की महत्वपूर्ण हस्तियां एव संत समाज के लोगभी पधारेंगे।

विश्व में शांति एवं सद्भाव कीस्थापना के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने – अक्तूबरमें दस दिन के विश्व शिव महाकुंभ का आयोजन किया जा रहाहै।

आज यहां आयोजित एक संवादादाता सम्मेलन में देवाश्रम ट्रस्टके संस्थापक अध्यक्ष परमपावन डॉ. ब्रज नंदन जी महाराज नेइसकी घोषणा की। इस मौके पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवंदेवाश्रम ट्रस्ट के ब्रांड अम्बेसडर श्री मुकेश खन्ना भी मौजूद थे।

डॉ. ब्रज नंदन जी महाराज ने बताया कि 21 से 31 अक्तूबर तकराष्ट्रीय राजधानी के छत्तरपुर में आयोजित होने वाले इसमहाकुंभ में 75 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमहाकुंभ के दौरान सवा करोड़ पार्थिव पार्वती शिव लिंग कानिर्माण किया जाएगा तथा पहली बार आयोजित होने वालेपर्यावरण अनुकूल (फ्रेंडली पूजा) के लिए सवा करोड़ चांदीबेल पत्रम् चढ़ाए जाऐंगे।

  

इस कार्यक्रम के दौरान गरीब लड़कियों का सामूहिक विवाहआयोजित किया जाएगा तथा शहीदों की विधवाओं कोसम्मानित किया जाएगा तथा विश्व शांति पुरस्कार प्रदान किएजाएंगे। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटीपढ़ाओ, तन, मन एवं आत्मा पर कार्यशाला, कौशल विकाशएवं उद्यमिता, स्वास्थ्य उर्जा संरक्षण से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के कईसामाजिक कार्यक्रम होंगे।

उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी, अनेक राज्यों के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं अनेक अन्य गणमाण्य लोग भी पधारेंगे। देश -विदेश से संत समाज के लोग भी अपनी उपस्थिति से विश्व शिवमहाकुंभ की गरिमा को बढ़ाएंगे।

महाभारत धारावाहिक में भीष्म पितामह की भूमिका कोसाकार करने वाले फिल्म अभिनेता श्री मुकेश खन्ना ने इस मौकेपर कहा कि उन्हें इस बात की हार्दिक खुशी है कि उन्हें इसअत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन से जुड़ने का अवसर मिला है।आज जब समाज में वैमनस्य बढ़ रहे हैं और अशांति बढ़ रही हैवैसे में निश्चिति ही विश्व शिव महाकुंभ हमें विश्व शांति के लिएरास्ता दिखाएगा। इस आयोजन में दुनिया भर के संत समाज केलोग और विभिन्न क्षेत्रों के विद्धान शांति एवं सद्भाव का पाठपढ़ाएंगे तथा विश्व शांति के लिए उपायसुझाएंगे.      । संवाददातासम्मेलन में श्रीमती ममता नायडु, श्री नरेश पटेल, श्री किशोरदेशमुख भी मौजद थे।www.dreamworth.inपूरा प्रचार प्रसार सम्भाल रही है।

विश्व शिव महाकुंभ हर दिन प्रातः  सात बजे से रात्रि एक बजेतक चलेगा।

———Akhlesh Singh (Publish Media)

Read More
content top