content top

Ritesh Pandey Song Records 10 million Views On Youtube In Twenty Days

Ritesh Pandey Song  Records 10 million Views On Youtube  In Twenty Days

रितेश पांडे का बीस दिन में 1 करोड़ का रिकॉर्ड

अपनी मधुर गायन शैली से जन जन में लोकप्रियता हासिल कर सिनेस्टार बने रितेश पांडे इन दिनों लगातार एक के बाद एक फिल्मों  की शूटिंग में व्यस्त हैं। साथ ही समय समय पर वे संगीतप्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक अच्छे और मधुर गाने भी देते रहते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों रितेश पांडे का गाया हुआ गाना गोरी तोर चुनरी के वीडियो को मात्र 20 दिन में 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इसके पहले इस गाने के ऑडियो को भी बहुत ज्यादा प्यार मिल चुका है। यह गाना सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वेव से रिलीज किया गया है। गायक व नायक रितेश पांडे की लोकप्रियता का आलम यही है कि इतने कम समय में करोड़ों लोगों का उन्हें प्यार, आशीर्वाद मिलना बहुत बड़ी बात है।

  

गोरी तोर चुनरी गाने को लिखा है गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, विमलेश उपाध्याय ने और मधुर व कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार आशीष वर्मा ने। परिकल्पना अमित सिंह एवं सहयोग विशाल दूबे का है। यह गाना इतना बड़ा हिट हुआ है कि आजकल हर भोजपुरिया श्रोताओं व सितारों के जुबान पर बरबस ही चढ़ा हुआ है, बहुत से लोग इस गाने को गुनगुनाते हुए देखे व सुने जा रहे हैं। विदा हो रहे साल 2018 के अंतिम माह दिसंबर आया हुआ यह गाना इतना बड़ा हिट होने पर रितेश पांडे को हर कोई बधाई देते हुए उनके तारीफों के पुल बाँध रहा है। इस गाने के सुपरहिट होने पर रितेश पांडे ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद दिया है।

गौरतलब है कि नव वर्ष 2019 में रितेश पांडे की कई फिल्में भव्य पैमाने पर प्रदर्शित होने वाली हैं। जिनमें प्रमुख भोजपुरी फिल्म राजा राजकुमार, रानी वेड्स राजा, यारा तेरी यारी, किसमें कितना है दम, कर्म युद्ध, जीत, सैंया थानेदार, मजनुआ, सुजानगढ़ आदि हैं। इन सभी फिल्मों में उनका किरदार भिन्न भिन्न शेड्स में देखने को मिलेगा।

Read More

Shah Rukh Khan Arrives At Celebrity Talk Show

Shah Rukh Khan Arrives At Celebrity Talk Show

सेलेब्रिटी टॉक शो में पहुंचे शाहरुख खान
रवि किशन के सवाल पर कहा- पटना का प्यार देखकर लगता है, यहीं रह जाऊं
पटना. दैनिक भास्कर उत्सव में गुरुवार को सेलेब्रिटी टॉक शो में शाहरुख खान पहुंचे। इस दौरान शाहरुख से अभिनेता रवि किशन ने करियर और जिंदगी से जुड़े सवाल पूछे। बॉलीवुड के किंग खान ने कहा कि आज तक कभी यह महसूस नहीं हुआ कि वे बड़े एक्टर बन गए हैं।
मैं तो पटना का फैन हो गया- शाहरुख
टॉक शो के दौरान रवि किशन ने शाहरुख को गमछा पहनाया। शाहरुख ने उनसे कहा- जब मैं यहां आया तो मुझे बताया गया कि पटना में मेरे बहुत बड़े फैन है। मैं आपको बता दूं कि पटना में मैं दो बार पहले भी आया हूं। हमेशा बहुत प्यार लेकर गया हूं। आज मुझे ऐसा प्यार मिला है कि मैं आपका फैन हो गया हूं। मुझे ज्यादा नाचना नहीं आता, क्योंकि मेरी बैकअप टीम नहीं है।

  

दिल्ली वाले भी पटना वालों की तरह हैं। पटना ने इतना प्यार दिया कि मन यहीं रह जाने का करता है। आज तक किसी हॉल में इतनी ज्यादा भीड़ नहीं देखी, जितनी बापू सभागार में है।
1994 में आई अपनी पहली फिल्म “दिल आशना है” का जिक्र करते हुए शाहरुख ने कहा- मेरी बड़ी नाक देखने के लिए बाद हेमामालिनी ने मुझे फिल्म में लिया था और इस फिल्म के बाद ही मेरी गर्लफ्रैंड (गौरी खान) मुझसे शादी के लिए तैयार हो गई थीं। स्ट्रगल के दिनों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “मुंबई आते वक्त एक बार ट्रेन की सीट को लेकर एक महिला ने मुझे थप्पड़ मार दिया। इस थप्पड़ की वजह से मुझे आज यह सफलता हासिल हुई है।”
डायलॉग सुनाए, बच्चों के साथ डांस किया
शाहरुख ने अपनी फिल्म ओम शांति ओम और डॉन के डायलॉग भी सुनाए। अपनी फिल्मों के गाने पर उन्होंने बच्चों के साथ डांस भी किया। डॉन फिल्म के डायलॉग “11 मुल्कों की पुलिस…’ पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
———-Sanjay Bhushan Patiyala

Read More

Rahul Sharma Launches Teaser Of – Jaaga All Night

Rahul Sharma Launches Teaser Of – Jaaga All Night

Indo-American singer, Rahul Sharma, who made his singing debut recently with song ‘Sun Sada’, is all set to release his second track very soon. It’s a groovy Punjabi club song titled ‘Jaaga All Night’, for which Rahul has collaborated with none other than Hard Kaur. The song has been shot at Headlines Lounge in Dubai. The teaser of the song was launched recently at The View in Mumbai.

Speaking about his singing inspirations, Rahul, who is an IT professional, says, “My parents have been my singing inspiration. Both have dedicated their entire lives to music. My father, Mr. Vinod Sharma is music composer based out of Delhi and was closely associated to Late Shri Ravindra Jain and my mother, Mrs. Vani Sharma was an All India Radio Grade A singer.”

 

Besides the song with Hard Kaur, Rahul has few more songs line up for 2019. These include ‘Café De Wich’ which is a Punjabi dance number, ‘Kehdo Tum’ which is a romantic retro style song and ‘TeraChehra’ which is a melodious love song. Rahul is currently in India to launch ‘Jaaga All Night’ teaser and to shoot videos of his upcoming songs.

Along with singing, Rahul is also a trained Violin player. As a stage performer and an entertainer, Rahul has charmed audiences with his melodious voice in several show. The versatile singer specializes in contemporary Bollywood singing as well as, is a master of Sufi, Punjabi Folk and regional singing. His dream is to establish himself as one of the best singers globally.

Rahul has been honoured with various awards including Best Male Singer IFAB awards 2018, USA. He has won ‘Be a Star’ contest in Washington DC and is also the winner of Pennsylvania State – Meri AwaazSuno USA 2018. He bagged title of 1st Runner up at Indian American Icon 2017 which was judged by legendary BappiLahiri. In India, Rahul Sharma is managed by Thinkerz.

Read More

Miss Bihar 2018’s Top 25 Contestants Glamourous Photoshoot Before Finale

Miss Bihar 2018’s Top 25 Contestants Glamourous  Photoshoot Before Finale

फिनाले से पहले मिस बिहार 2018 की टॉप 25 कंटेस्‍टेंट ने कराया ग्‍लैमरस फोटोशूट

मिस बिहार 2018 का ग्रैंड फिनाले 28 दिसंबर को

पटना। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और दहेज हटाओ’ की थीम पर मिस बिहार 2018 का ग्रैंड फिनाले 28 दिंसबर को पटना के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जायेगा। इसमें मिस इंडिया 2017 सना दुआ और मिस्‍टर इंडिया 2017 अभी खजुरिया भी शामिल होंगे। वहीं, फिनाले में इससे पहले आज पटना में मिस बिहार 2018 की टॉप 25 कंटेस्‍टेंट ने ग्‍लैमरस फोटोशूट में बता दिया कि बिहार की बेटियां किसी मामले में बड़े शहरों की लड़कियों से कम नहीं है। फोटोशूट के दौरान इन कंटेस्‍टेंट ने अपनी लाजवाब अदाओं और पोज से ये बता दिया है कि फिनाले की दौर आसान नहीं होने वाली है। इन टॉप 25 कंटेस्‍टेंट को बॉलीवुड फैशन डायरेक्‍टर कौशिक घोष ने ग्रूम किया है।

कौशिक घोष ने बताया कि मिस बिहार 2018 बेहद अच्‍छा कंसेप्‍ट है। ईस्‍टर्न इंडिया का यह एक मात्र शो है, जो फेमिना मिस इंडिया के स्‍टेंर्डड पर आयोजित होता है। यही वजह है कि मिस टाइटल के साथ कई कंटेस्‍टेंट आज दिल्‍ली – मुंबई जैसे शहरों में फिल्‍म, टीवी और फैश्न इंडस्‍ट्री में काम कर रही हैं। इशिता यामिनी आज एक सफल मॉडल के रूप में लेक्‍मे फैशन वीक में रेगुलर मॉडल चुनी गई हैं। मिस बिहार अब ब्रांड बन चुका है, जिसे बनाया है इस शो के डायरेक्‍टर प्रवीण सिन्‍हा ने।

 

घोष ने कहा कि ओसियन विजन के द्वारा आयोजित मिस बिहार 2018 में भी एक से बढ़ कर एक कंटेस्‍टेंट आई है। मैं इस टाइटल के साथ 2011 से हूं। इस दौरान मैंने बिहार की लड़कियों के टाइलेंट को उपर आते देखा है। अब सबसे अच्‍छी बात ये हो गई है कि फैशन के क्षेत्र में करियर बनाने वाली कंटेस्‍टेंट को उनके पैरेंटस का खूब सपोर्ट मिल रहा है। यह बड़ी बात है और इसकी सराहना की जानी चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि इस बार मिस बिहार से एनजीओ रूफ फाउंडेशन के सहयोग से मिस इंडिया तर्ज पर मिस बिहार सोशल काउज टाइटल जुडा है। यह ब्‍यूटी पीजेंट में इस बार खास है। इसमें कंटेस्‍टेंट को अपने दोस्‍तों, जानने वालों और फैमली से फंड रेज करने हैं। जो सबसे ज्‍यादा फंड जमा कर पायेगी, उसे यह टायटल और क्राउन दिया जायेगा। साथ ही उनके द्वारा इकट्ठा फंड को सोशल काउज के लिए रूफ फाउंडेशन को दे दिया जायेगा।

Read More

RAJSI VERMA THE MOST SWEET CHARMING ACTRESS

RAJSI VERMA THE MOST SWEET CHARMING ACTRESS

INTRODUCING RAJSI VERMA THE MOST SWEET CHARMING ALLURING ATTRACTIVE VIVACIOUS GLAMROUS VOLUPTUOUS SEXY AND ABOVE ALL VERY TALENTED WITH WITH VERY GOOD HEIGHTS AND THE BEST FIGURE. RAJSI VERMA DESERVES BETTER ASSIGNMENTS.

 

Little Known Facts About Rajsi Verma

HEIGHT : 5 ‘5

VITAL STATS : 36…30…36

SHE HAS  DONE ADS FOR KALYAN JEWELLERS WITH SHRI AMITABH BACHAN

BIG BABOOL TWIST, SBI HOME LOANS

CENTRE FRESH,  COLA,  AND LOT OF CORPORATE AND COMMERCIAL ADS DONE FOR TVC AND OTHER COMPANIES, ALSO DONE A LOT OF PROMO’S FOR BIG CHANNELS

AT PRESENT SHE IS DOING A MOVIE WITH MAHESH BHATT SIR CALLED “JALEBI” DONE A FILM WITH “GOVINDA JEE” (BHAGWAN KE LIYE MUJHE CHOD DOAN ) ALSO DID( RIBBON) WITH KALKI KOCHLIN….MIRZA JULIET WITH DARSHAN KUMAR AND BEIMAN LOVE WITH SUNNY LEONI…AND SIGNED TWO OTHER MOVIES.

She is CURRENTLY DOING” FEAR FILES” A ZEE  TV SHOW”KASAM ”ON COLOURS A BALAJI SHOW and VIKRAM BHATT WE ‘TANTRA ‘ALSO DID WARIS AN ENDEMOL SHOW THAT COMES ON & TV ….”DIYA AUR BATIN..”..YEH HAIN MOHABBBATTAIN..SUHANI SEE LADKI ETC AND LOT OF EPISODES OF “SAVDHAN INDIA “CRIME PATROL’ “AYE ZINDAGI  “and “CRIME ALERT “AS LEAD AND PARALLEL LEAD .

AND ALWAYS LOOKING FORWARD TO DO GOOD AND PRODUCTIVE WORK.

Read More
content top