content top

Marwah Studios Hosted Miss Teen Universe India 2019

Marwah Studios Hosted Miss Teen Universe India 2019

In a spectacular show, ten beautiful teens enthralled the audience as they competed for the most coveted title ‘Miss Teen Universe India 2019’ at Marwah Studios, Noida Film City. In a contest that lasted three-hours, this year’s Miss Teen Universe India pageant had it all – from being beautiful to have an exceptional blend of mind – and the crown went to Miss Apurva Thakur. 

“It is a great pleasure to see young Indian girls representing India on such a prestigious platform. We are no less than any other country when it comes to competition in fashion, design and modeling. Indian girls have proved that beauty and brains go together,” said renowned media personality Sandeep Marwah the President of Marwah Studios as chief Guest while inaugurating the show.

 

Apurva hails from Mumbai and is currently pursuing Bachelor of Architecture from Thomas Jefferson University, Philadelphia. 19-year-old Apurva has now advanced to the next level of the competition and will be representing India in Panama for the most sought-after title of Miss Teen Universe 2019.  “I can’t explain in words how happy and proud I feel at the moment. Winning this pageant will be one of my biggest achievement in life. I thank the jury for choosing me for the big stage. I am very excited about representing India at the global stage,” said an elated Apurva.  

 

The runners-up include Palak Kohli and Chavi Mehal from Delhi. 19-year-old Palak emerged as the first runner-up.  The experience from this stage will definitely help me get better in future,” said Palak.  “First of all, I would like to congratulate Apurva for winning tonight.,” said Chavi , second runner up Miss Teen India, 2019, I also want to thank National Director of Teen Universe Jasmeet kaur  for this whole show and Shristi Kaur (Teen Universe for 2017)

The finalists were selected from pan-India on the basis of an online audition. The event was mediated by a panel of esteemed eminent judges including Dr. Rita Gangwani (Retired Lieutenant) Aarti Kapur (Co-founder and Director of Marigold Naturals), Tammana Singh (MD of Uberlux India), Sharmila Jethmalani (Chief Stylist – Network 18 CNN-IBN) and Television Celebrity personality Rapper Maddy and Development Mentor Melvin Naroha ,Co Sponsor K.g Maheshwari (owner of Kiaasa Retails & Jungle Jamboree )The previous year’s winner Srishti Kaur did the crowning ceremony of Apurva. 

Read More

Mega Star Ravi Kishan Awarded The – Uttar Pradesh Pride Award – By Union Home Minister Rajnath Singh

Mega Star Ravi Kishan  Awarded The – Uttar Pradesh Pride Award – By Union Home Minister Rajnath Singh

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हाथों ‘उत्तर प्रदेश गौरव अवार्ड’ से सम्‍मानित हुए मेगा स्‍टार रवि किशन

अपने लाजवाब अभिनय से लोगों के दिलों में बसने वाले अभिनेता रवि किशन को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ‘उत्तर प्रदेश गौरव अवार्ड 2018’ से सम्‍मानित किया है। इस अवार्ड का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार 23 दिंसबर को की गई थी, जहां सिनेमा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले अभिनेता रवि किशन को राजनाथ सिंह ने यह अवार्ड दिया। यह अवार्ड मां फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह चीफ गेस्‍ट थे। अवार्ड मिलने के दौरान रवि किशन ने राजनाथ सिंह का आभार प्रकट किया और कुछ गुफ्तगू भी करते नजर आये।

रवि किशन ने कहा कि आदरणीय गृहमंत्री के हाथों यह सम्‍मान मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। वे हमारे अभिभावक तुल्‍य हैं। मैं जौनपुर का हूं। खून में उत्‍तर प्रदेश है। यह‍ मेरे लिए गर्व की बात है कि आज मुझे उत्तर प्रदेश गौरव अवार्ड मिला है। यह सम्‍मान मुझे भावुक करता है। इसके लिए मैं राजनाथ सिंह जी का आभार प्रकट करता हूं और यूपी की धरती को प्रणाम करता हूं। उन्‍होंने ये भी कहा कि आज यूपी की फिजा सिनेमा के लिए पुरसुकून हो गई है, जिसमें प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी की सरकार का अहम योगदान है। इसलिए मैं उन्‍हें भी धन्‍यवाद कहना चाहूंगा।

मालूम हो कि साल 2018 मेगा रवि किशन के लिए बेहद खास रहा है। तभी तो सप्‍ताह भर के अंदर उन्‍हें दो – दो राज्‍य में राजकीय अवार्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है। पिछले दिनों भी अभिनेता रवि किशन को महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा महाराष्‍ट्र गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया था। तब उन्‍हें अटल महाकुंभ के दौरान खुद महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने दिया था। रवि किशन अभिनेता के साथ – साथ भाजपा के नेता भी हैं और स्‍टार प्रचारक भी। हालांकि उनकी पहचान एक अभिनेता के रूप में है, जिसने बॉलीवुड से लेकर भारत की अन्‍य विभिन्‍न भाषाओं की फिल्‍मों में अपनी पहचान बनाई है। आज भी उनके पास साउथ और हिंदी की कई बड़ी फिल्‍में हैं, तो वो एकता कपूर के वेब सिरीज में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा रवि किशन एक बार फिर से सुरेंद्र रेड्डी की फिल्‍म ‘सायरा नरसिम्‍हा रेड्डी’ में प्रतापी राजा के किरदार में नजर आयेंगे। चार सौ करोड़ बजट वाली इस फिल्‍म में सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन और साउथ के सुपर स्‍टार चिरंजीवी भी हैं। रवि किशन रेड्डी के साथ पहले फिल्‍म लकी द रेसर कर चुके हैं।

——–Sanjay Bhushan Patiyala

Read More

Ajay Dixit Actor Honored At 13th Bhojpuri Film Awards

Ajay Dixit Actor  Honored At 13th Bhojpuri Film Awards

अजय दीक्षित सम्‍मानित 13वें भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड समारोह में

भोजपुरी एक्शन स्टार अजय दीक्षित 13वें भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड समारोह में भोजपुरी फिल्‍म ‘फूहड़ सनीमा’ के लिए यूपी के कैबिनेट मिनिस्‍टर नंद गोपाल गुप्‍ता, अभिनेता सुरेंद्र पाल और आयोजक विनोद गुप्‍ता के हाथों विशेष अवार्ड से सम्‍मानित किये गए। इस सम्‍मान के बाद अजय दीक्षित ने कहा कि वे 13वें भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड समारोह को धन्‍यवाद कहना चाहते हैं कि इस अवार्ड में उनकी फिल्‍म ‘फूहड़ सनीमा’ को नोटिस लिया गया और यह‍ सम्‍मान मुझे दिया गया । यह फिल्म भोजपुरी फिल्मों की वल्गरिटी के खिलाफ थी। इसके अलावा मेरी फिल्म बेटवा बाहुबली – 2 चार कैटगरी बेस्ट डिजाइन, बेस्ट एक्शन, बेस्ट आइटम सांग और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेशन में आया। इससे पहले बेटवा बाहुबली 1 के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदिता  अभिनेता का अवार्ड मिल चुका है। बेस्ट राष्ट्रीयता एकता  अवार्ड फिल्म और बेस्ट नवोदित अभिनेता अवार्ड भी मिल चुका है फिल्म ”नजरिया तोसे लागी” के लिए  ।

उन्‍होंने कहा कि आज कल भोजपुरी सिनेमा का स्‍तर काफी बढ़ा है। यही वजह है कि न  सिर्फ बड़े पैमाने पर फिल्‍में बन रही है, बल्कि दुनिया भर में इसे नोटिस भी किया जाने लगा है। इस सम्‍मान से वे एक्‍साइटेड हैं और आगे भी अच्‍छी भोजपुरी फिल्‍में बनायेंगे।

अजय इन दिनों वे शिवकाली क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘सनम परदेशिया’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं,जिसकी शूटिंग पाल घर, मनोर में चल रही है। इसके निर्माता शकुन साहू और निर्देशक सुनील मोटवानी हैं। अजय दीक्षित लेखक – निर्देशक सुरेंद्र मिश्रा की फिल्म ‘लाल इश्क’ में भी नजर आयेंगे और इस फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई में अगले महीने होगी। वहीं, अजय दीक्षित की फिल्म ‘आखिर कब तक’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस दस्‍तक देने को भी तैयार है, जिसमें उनके अपोजिट नीलू शंकर नजर आयेंगी। फ़िल्म में विलेन के भूमिका में अवधेश मिश्रा भी होंगे। वहीं, गोस्वामी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म ‘मोस्‍टवांटेड’ की मुख्य भूमिका में भी अजय दीक्षित हैं, जिसके निर्देशक कुंदन शुक्‍ला हैं। इसके बाद अजय दीक्षित, रमेश द्विवेदी की फ़िल्म ‘वादा कर ले साजना’ में भी नज़र आएंगे राजेश बलक की फ़िल्म ‘जय कन्हैया लाल की’ और ‘यारी’ भी अजय दीक्षित कर रहे हैं।ब्लॉसम एंटरटेनमेंट की फ़िल्म बनारसिया में भी अजय दीक्षित नज़र आएंगे।

——–Sanjay Bhushan Patiyala

Read More

Massaab Elicits Applause For Aditya Om At The 17th Asian Third Eye Film Festival

Massaab Elicits Applause For Aditya Om At The 17th Asian Third Eye Film Festival

Films which are being nowadays on teachers and students are few and far between and very less in numbers but director Aditya Om has made a very thought provoking film on students, teachers and education called Massab. Recently at the 17th Third Asian Film Festival held at Citylight in Matunga Road, Massab was showcased to the media and the delegates in the presence of the director and his cast and crew and drew a lot of applause for its praise worthy out of the box content.T

he plot of the film which was shot at Bundelkhand revolves around a honest teacher who changes a school in a village into a role model. The idealistic teacher does not view education as a tool to earn money but to dispel the darkness in society on the whole. On the occasion, Aditya Om reiterate that his film has been showcased in over 14 different festival  in India as well as abroad and bagged over a dozen prestigious awards. He added, “It is the third screening of the film in India after Jagran Film Festival in Mumbai and the Kolkata International Film Festival and we are extremely happy with the response the film has been garnering. When we set out to make the film, we did not at all anticipate that we would get such a wonderful response. It is an entertaining film though it drives home a poignant message to the audiences.”

Aditya Om, a popular actor in Telugu films, who had earlier directed Bandook in Hindi says, “Shiva Sooryavanshi plays the lead role in the film. It is his first in Hindi and he has essayed his role effectively as the teacher. My film shows the importance of educating in small villages and towns. The film is slated for release next year in April or May and we are now in the process of showing it to various Ministries because we feel that it will benefit the film if the government comes forward to promote the film by granting it a subsidy and show it in schools so that it will inspire other filmmakers to make purposeful films. In the current scenario, it is just impossible for filmmakers to make purposeful films. I am confident that my film will fetch even the National award.”

Read More

Ishmeet Singh Actor Wishes Merry Christmas To All His Fans, Producers, Directors, & Well Wishers

Ishmeet Singh Actor Wishes Merry Christmas To All His Fans, Producers, Directors, & Well Wishers

अगर बादल तारों के बीच आ जाए तो लोगों को उन तारों की चमकती रोशनी नहीं दिखाई देती लेकिन तारा अपनी जगह पर ज्यों का त्यों बना रहता है,और उसकी चमक हमेशा उतनी ही होती है।

ठीक इसी तरह इश्मीत सिंह जी भी उन्हीं तारों की तरह है, जिसकी चमक किसी बादलों के पीछे छुप गई थी।पर उनकी चमक उनके चाहने वालों के प्रति हमेशा उनके आंखों और  मन में था। क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत उन बादलों के पीछे रहने पर भी नहीं छोड़ी,और अपनी काबिलियत के बलबूते पर अपनी चमक को और ज्यादा चमकीला बनाया जिसका परिणाम हम देख रहे हैं,और आने वाले समय में भी दिखने वाला है।

 

हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वालों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि, “अपने कर्म और काबिलियत को सही दिशा दे उसका परिणाम आपको बेहतर ही मिलेगा चाहे उसमें देरी ही क्यों ना हो”।

और जल्द ही इश्मीत सिंह अपने प्रोडक्शन हाउस “मेजर मल्टीमीडिया” के माध्यम से एक बड़े प्रोजेक्ट करने की तैयारी में है,अपने इसी प्रोजेक्ट के माध्यम से इश्मीत जी हम सबके बीच फिर से अपने पैशन एक्टिंग और प्रोड्यूसिंग के क्षेत्र में अपने आप को एक नई पहचान देने वाले हैं।

Read More
content top