content top

अशफाक खोपेकर व सिंगर वसुधा पांड्या ने जारी किया ग़ज़ल अल्बम “तिनका तिनका”, दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन ने दिया नए सिंगर्स को अवसर

अशफाक खोपेकर व सिंगर वसुधा पांड्या ने जारी किया ग़ज़ल अल्बम “तिनका तिनका”, दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन ने दिया नए सिंगर्स को अवसर

दुनिया भर में कितने सारे प्रतिभाशाली, नए सिंगर्स हैं, जो सिर्फ एक अच्छे मौके की तलाश में होते हैं, मगर उन्हें वह प्लेटफार्म नहीं मिल पाता। अशफाक खोपेकर इस मामले में आगे आए हैं और वह नए सिंगर्स के लिए एक मसीहा बनकर सामने आए हैं।

हाल ही में अशफाक खोपेकर और सिंगर वसुधा पांड्या ने एक खूबसूरत ग़ज़ल अल्बम “तिनका तिनका” जारी किया है। दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन ने इस एल्बम में नए सिंगर्स को सुनहरा अवसर दिया है।

वसुधा पांड्या भी एक ऐसी ही सिंगर हैं जिनकी दो ग़ज़लें इस एल्बम में मौजूद हैं। वसुधा ने अशफाक खोपेकर का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेरे लिए यह सपने सच होने का एहसास है। मेरे लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है और गर्व की बात है कि अशफाक सर ने मेरी आवाज की कद्र की। इतने बेहतरीन अल्बम तिनका तिनका में मुझे टाइटल सॉन्ग और एक और ग़ज़ल गाने का चांस दिया। मेरी आवाज आज दुनिया भर में सुनी जा रही है। मेरी गज़लों का वीडियो भी जल्द ही आउट किया जाएगा।

वडोदरा गुजरात की रहने वाली वसुधा पांड्या  को गायकी का जुनून काफी समय से था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 35 वर्षो तक सर्विस करने के बाद अब उनका यह पैशन, यह सपना हकीकत में बदल रहा है।

अशफाक खोपेकर ने बताया कि दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन ने कोरोना काल में ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश के नए गायकों को गायकी का अवसर देने का अभियान शुरू किया था।

वडोदरा गुजरात से वसुधा पांड्या, पश्चिम बंगाल से मासूम रजा, संभल से शजरुल इस्लाम, मुरादाबाद यूपी से ताहिर खान, कलकत्ता से जयंत भट्टाचार्य, हैदराबाद से फरहा ज़ेबा, पंजाब से प्रेम पॉल और मुंबई से अमीना शिरगांवकर, इन नए प्रतिभाशाली गायकों को ग़ज़ल एल्बम तिनका तिनका में पार्श्व गायन का मौका दिया गया है।

अशफाक खोपेकर ने आगे बताया कि इन गजल के बोल सुदर्शन फ़ाकिर, नफीस आलम, अंजान सागरी, अशफाक खोपेकर, मुमताज राशिद और हस्तीमल हस्ती द्वारा लिखे गए हैं। पंकज उदास के लिए बहुत सारी ग़ज़लें कम्पोज़ करने वाले संगीतकार अली गनी ने इसका म्युज़िक दिया है। एबी स्टूडियो, मुंबई में साउंड रिकॉर्डिस्ट अरविंद जी द्वारा ग़ज़लों की रिकॉर्डिंग की गईं। इसकी मिक्सिंग मुंबई में प्रख्यात साउंड इंजीनियर बीजू नायर द्वारा हुई है।

इस ग़ज़ल एलबम को आफरीन म्यूजिक कंपनी द्वारा दुनिया भर के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।  अल्बम के प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव अंजुम बिलाल खोपेकर हैं।

अशफाक खोपेकर ने आगे बताया कि प्लेबैक गायकी की कोशिश करते हुए, इन गायकों ने स्टारमेकर ऐप के माध्यम से अपनी प्रतिभा के बल पर यह अवसर हासिल किया।दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन की टीम ने स्टार मेकर ऐप में बनाए गए दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पार्टी रूम में योग्य गायकों का चयन किया और उन्हें अपने शहर के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ग़ज़ल एल्बम तिनका तिनका के प्लेबैक गायन का एक मुफ्त मौका दिया गया। इसमे सभी खर्च फाउंडेशन द्वारा किया जाता है। इस एलबम के वीडियो में नए कलाकारों को भी मौका मिलेगा।

प्रतिभाशाली गायकों और कलाकारों को संघर्ष करते हुए आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष अशफाक खोपेकर और उनकी टीम ने ऑनलाइन माध्यम चुनकर एक बड़ा और अनोखा कदम उठाया है।

अशफाक खोपेकर ने आगे बताया कि कोरोना के कारण 3 साल तक दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड नहीं हो सका है, अब अगले साल हम इसकी योजना बना रहे हैं, जिसकी ऑफिशियल घोषणा जल्द की जाएगी।

 

अशफाक खोपेकर व सिंगर वसुधा पांड्या ने जारी किया ग़ज़ल अल्बम “तिनका तिनका”, दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन ने दिया नए सिंगर्स को अवसर



Read More

The corporate bigwigs had a ball with their families at the Uunchai celebratory screening by Natasha Malpani Oswal

The corporate bigwigs had a ball with their families at the Uunchai celebratory screening by Natasha Malpani Oswal

After Anupam Kher’s mother of all Uunchai premieres for the entertainment industry, the  Corporates and financial  industry doyens  congregated to  be part of the   Uunchai celebratory screening by Uunchal producer Natasha Malpani Oswal at PVR Juhu.

Over 500 corporate bigwigs are actually taking time off their busy schedule to participate and witness Rajshri’s most ambitious film till date helmed by director Sooraj R Barjatya. The film strives to tell people to seek and scale  the Everest within, and in the process finding oneself, through the journey of the protagonists Amitabh Bachchan, Anupam Kher, Boman Irani, Danny Denzongpa, Sarika, Neena Gupta and Parineeti Chopra.

It is this voyage of self discovery that seems to have attracted the corporates, who as sources tell us, actually want their employee force to watch the film and come back armed with hope, heart and happiness.

Looks like Uunchai is actually the film that will celebrate Azadi Ka Amrit Mahotsav in the real sense by infusing fresh blood  into Indians today!

Uunchai, incidentally, sees Sooraj Barjatya, deviate from his musical family fiesta to go on a road trip to the Everest base camp, and is shot at 17000 plus feet above sea level, with a senior star cast, and produced by Rajshri Productions in association with Mahaveer Jain Films and Boundless Media.

Uunchai, directed by Sooraj R Barjatya is in theatres now.

Read More

Eminent Actor Sandeep Kulkarni Inaugurates The Artival Art Event 2022 On 11th Nov.2022

Eminent Actor Sandeep Kulkarni Inaugurates The Artival Art Event 2022 On 11th Nov.2022

From: 11th, 12th, 13th November 2022

“Artival Art Event 2022” 

Modern & Contemporary Art Event

VENUE:

Expo Centre, 1st Floor,

World Trade Centre,

Colaba, Cuffe Parade, Mumbai 400 005

Contact: 9920804573 / 9833949788

Timing: 11am to 7pm

Mumbai’s Biggest National Level Art Exhibition

A national level group art event Artival 2022 is being held at Expo Centre, World Trade Centre, Cuffe Parade, Mumbai on 11th, 12th and 13th Nov., 2022. It will showcase about 3000 artworks created by 300 artists from various regions of our country under one roof. The vivid participating artists are from different regions of the country having diverse backgrounds and culture. It is the intense urge of these artists to display their artworks alongwith those of master artists on a common platform in order to reach the prospective art collectors.

The show has been inaugurated on 11th November 2022 by Mr. Sandeep Kulkarni (Eminent Actor) in the presence of Ms.. Richa Agarwal(Chairperson – Samta Foundation), Suresh Halbhavi(Eminent  Artist ), Devendra Khandelwal  and many other dignitaries in the art field.

Participating Art Galleries include:-   

Chitrakathi Art Gallery, Mumbai,  The Indian Gallery, Mumbai, I Quest Gallery, Mumbai, Aakar – A Contemporary Art, Kolkata, Urja The Art Gallery, Mumbai. 

Participating Artists in this art exhibition include: Dilip Patil, Deepak Thakurdas, Prakash Ghadge, Padmanabh Bendre,  Vitthal Hire, Shashikant  Patade, Bhiva Punekar, Ashif Hossain, K Sadaf, R.C. Sharma, Nilesh Nikam, Devendra Nimbargikar, Dr. Shefali Samir Bhujbal, Dnyaneshwar Dhavale,  Vaishali Ingle, Vaishali Desai, Sumana Dey, Reshma Shirke, Pratibha Goel, Neeta Verma,  Vishal Sabley, Vishwajeet Kumar, Shalu Puria, Mita Vora, Seema Shah, Ishita Biswas, Bonobithi Biswas, Milind Thakur, Pankaj Naik Nimbalkar, Prajakta Ponkshe, Pallavi Nagwekar, Krishna Prakash Jagdale, Manjiri Joshi, Pavan Kumar D, Shrikant Poddar, Muskan Sagar,  Mitlesh Sharma, Dr. Kashinath D.W, Satishkumar Wallepure, K.S. Kamatagoudar, Dr. Ashok Shatkar, B.N. Patil Kalaburagi, B.V. Kamaji,  Meenakshi A.S. Guttedar, Nisha Singh, Tanishka Soni, B.R Uppin, Rajashekhar S, Kishor Kumar, Sanjay Kanihal,  Milind Thakur, Mandar Khot, Yogita Arute, Sumant Shetty, Seema Arolkar, Kalpanand, Jui Bhagwat,  Amita Acharya, Jyotsna Sonavane, Ravi Rahate, Seema Hadaoo, Gayatri Bhapkar, Namrata Goradia, Ram Rokade,    Arjun Machivale, Mahesh Kadam, Rupesh Patil,  Vaibhav Thakur, Namdev Patil, Nandkumar Thorat, Jayashree Savani, Santoshkumar Patil, Parshwa Nandre,  Shailesh Gurav, Rohit Parab, Paneri Punekar, Kaustubh Kavathekar, Madhura Kulkarni, Mona Jain, Gautam Das, Sandeep Parkhi, Himanshi Rajawat, Anjali Kshirsagar, Murali Kumbhar, Yogesh Barve, Vijay Upadhye, Chaitanya Dalvi, Akshay Jadhav, Gorakh Gholap, Shrirang Badve, Rati Bhargava, Deepak B. Patil, Rahul Kirdak, Dhammapal Kirdak, Ahsan Abdul Rahim Ansari, M. Imtiyaz, Manoj Sonawane, Anil Chaugule,  Anita Hasurkar, Govind Sirsat, Nanda Pathak, Janhavii Bhide, Sohnal Saxena, Dr. Jaai Karnik,  Manisha Ogale, Varsha Sheth, Suvarna Bare, Rekha Thombare, Ravindra Pawar,  among others.

       

Eminent Actor Sandeep Kulkarni inaugurates the Artival Art Event 2022 on 11th Nov.2022

Read More

The Punjabian Queen Jeet Brar Has Entered To Miss Dream Girl

The Punjabian Queen Jeet Brar Has Entered To Miss Dream Girl

Jeet Brar is a 25-year-old girl from the state of five rivers i.e. Punjab Chandigarh self-fulfilling her passion on her own self-reliance Face of Jalandar who fulfilled her dream by working alone for 9 years.

She started her journey by doing ramp walk from 2014 and gradually her work gained momentum and being aware of art she got her first chance as Miss Jalandar and she won the pageant and hence the winner of 2015 is known as Miss Jalandar. At the same time, knowing the art of acting, she got a chance to act in  Punjabi song and she did her first song in 2017 in the Punjabi song Gungru.

Her good acting and beautiful modeling made her very popular and at the same time she got a chance to advertise a jewelery as a new opportunity in 2018. She was highly respected by her friends and with his support she got a chance to work in a dream girl project with Virus Wings, she honed her skills through many other ups and downs.

With the support and reference of her friend, she got a new opportunity in 2022 In it, she got a chance to become Miss Dream Girl 2022 with her great modeling skills.

    

Awakening Welcoming Our Punjabian Queen To Miss Dream Girl

Read More

लता मंगेशकर स्टूडियो में हिंदी फिल्म “द लाइफ़” का म्यूजिकल मुहूर्त

लता मंगेशकर स्टूडियो में हिंदी फिल्म “द लाइफ़” का म्यूजिकल मुहूर्त

निर्माता सुधीर पाटिल और गौरव पाल की इस फिल्म में आयुष पाटिल, शाहबाज खान, रिया कपूर, जावेद हैदर जैसे कलाकार नजर आयेंगे, मोहम्मद सलामत की आवाज में गीत रिकॉर्ड

मुंबई में स्थित लता मंगेश्कर स्टूडियो में निर्माता सुधीर पाटिल और गौरव पाल की हिंदी फिल्म “द लाइफ़” का म्यूज़िकल मुहूर्त किया गया। संगीतकार अफ़रोज़ खान ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ फेम सिंगर मोहम्मद सलामत  की आवाज में एक प्यारा सा गीत रिकॉर्ड किया। दीपाली प्रोडक्शन और सूर्यवंशी फिल्म्स प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म में आयुष पाटिल हीरो होंगे जबकि फ़िल्म में शाहबाज खान, रिया कपूर, मुस्कान सय्यद,निर्भय वाधवा, दीपाली सैनी और जावेद हैदर जैसे कलाकार भी नजर आयेंगे।

इस फिल्म के संगीतकार अफ़रोज़ खान का कहना है कि इस फिल्म की कहानी बहुत अनोखी है, इसका सब्जेक्ट दर्शकों के दिलों को छू लेगा। फिल्म की कहानी में काफी टर्न और ट्विस्ट हैं जो ऑडिएंस को दिलचस्प लगेगा। आज हमने मोहम्मद सलामत की आवाज़ में एक बहुत ही खूबसूरत गीत रिकॉर्ड किया है और इस तरह से इस फ़िल्म का मुहूर्त हो गया है। जल्द ही यह फ़िल्म फ्लोर पर जाएगी।

नायक आयुष पाटिल इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने यहां कहा कि द लाइफ ज़िंदगी को एक अलग नज़रिए से देखने की कहानी दर्शाती है। इसमे मेरा किरदार काफी चैलेंजिंग है और मैं काफी एक्साइटेड हूँ कि मुझे शाहबाज खान और जावेद हैदर जैसे मंझे हुए अदाकारों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। फ़िल्म का जो गाना रिकॉर्ड किया गया है, वह इस की कहानी को आगे बढ़ाता है और काफी अच्छी कम्पोज़िशन है।

बता दें कि इस गाने के गीतकार अहमद सिद्दीकी, लेखक मोहम्मद सलीम हैं। फ़िल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर निर्माता सुधीर पाटिल ने बताया कि द लाइफ की स्टोरीलाइन मुझे काफी आकर्षित लगी, इस वजह से हमने इसे प्रोड्यूस करने का निर्णय लिया। इसको हम भव्य रूप से शूट करेंगे और दर्शकों के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज होगा।

फ़िल्म के प्रोड्यूसर गौरव पाल ने बताया कि द लाइफ अपने आप मे एक बेहतरीन टाइटल है और इस के नाम का कहानी से बड़ा गहरा संबंध है। मुझे निर्देशक  पर काफी विश्वास है कि वह एक अच्छा सिनेमा बनाएंगे क्योंकि वह टेक्निकली काफी स्ट्रांग निर्देशक हैं। आयुष पाटिल के लिए यह रोल काफी महत्वपूर्ण है।

शाहबाज खान, जावेद हैदर ने फ़िल्म के निर्माता निर्देशक को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मैं मोहम्मद सलामत की आवाज़ में गीत की रिकॉर्डिंग के समय मौजूद था। यह गाना वाकई बहुत ही सुंदर और मेलोडियस है जिसे अफरोज खान ने बड़ी शिद्दत से संगीतबद्ध किया है।

लता मंगेशकर स्टूडियो में हिंदी फिल्म “द लाइफ़” का म्यूजिकल मुहूर्त

Read More
content top