content top

लता मंगेशकर स्टूडियो में हिंदी फिल्म “द लाइफ़” का म्यूजिकल मुहूर्त

लता मंगेशकर स्टूडियो में हिंदी फिल्म “द लाइफ़” का म्यूजिकल मुहूर्त

निर्माता सुधीर पाटिल और गौरव पाल की इस फिल्म में आयुष पाटिल, शाहबाज खान, रिया कपूर, जावेद हैदर जैसे कलाकार नजर आयेंगे, मोहम्मद सलामत की आवाज में गीत रिकॉर्ड

मुंबई में स्थित लता मंगेश्कर स्टूडियो में निर्माता सुधीर पाटिल और गौरव पाल की हिंदी फिल्म “द लाइफ़” का म्यूज़िकल मुहूर्त किया गया। संगीतकार अफ़रोज़ खान ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ फेम सिंगर मोहम्मद सलामत  की आवाज में एक प्यारा सा गीत रिकॉर्ड किया। दीपाली प्रोडक्शन और सूर्यवंशी फिल्म्स प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म में आयुष पाटिल हीरो होंगे जबकि फ़िल्म में शाहबाज खान, रिया कपूर, मुस्कान सय्यद,निर्भय वाधवा, दीपाली सैनी और जावेद हैदर जैसे कलाकार भी नजर आयेंगे।

इस फिल्म के संगीतकार अफ़रोज़ खान का कहना है कि इस फिल्म की कहानी बहुत अनोखी है, इसका सब्जेक्ट दर्शकों के दिलों को छू लेगा। फिल्म की कहानी में काफी टर्न और ट्विस्ट हैं जो ऑडिएंस को दिलचस्प लगेगा। आज हमने मोहम्मद सलामत की आवाज़ में एक बहुत ही खूबसूरत गीत रिकॉर्ड किया है और इस तरह से इस फ़िल्म का मुहूर्त हो गया है। जल्द ही यह फ़िल्म फ्लोर पर जाएगी।

नायक आयुष पाटिल इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने यहां कहा कि द लाइफ ज़िंदगी को एक अलग नज़रिए से देखने की कहानी दर्शाती है। इसमे मेरा किरदार काफी चैलेंजिंग है और मैं काफी एक्साइटेड हूँ कि मुझे शाहबाज खान और जावेद हैदर जैसे मंझे हुए अदाकारों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। फ़िल्म का जो गाना रिकॉर्ड किया गया है, वह इस की कहानी को आगे बढ़ाता है और काफी अच्छी कम्पोज़िशन है।

बता दें कि इस गाने के गीतकार अहमद सिद्दीकी, लेखक मोहम्मद सलीम हैं। फ़िल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर निर्माता सुधीर पाटिल ने बताया कि द लाइफ की स्टोरीलाइन मुझे काफी आकर्षित लगी, इस वजह से हमने इसे प्रोड्यूस करने का निर्णय लिया। इसको हम भव्य रूप से शूट करेंगे और दर्शकों के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज होगा।

फ़िल्म के प्रोड्यूसर गौरव पाल ने बताया कि द लाइफ अपने आप मे एक बेहतरीन टाइटल है और इस के नाम का कहानी से बड़ा गहरा संबंध है। मुझे निर्देशक  पर काफी विश्वास है कि वह एक अच्छा सिनेमा बनाएंगे क्योंकि वह टेक्निकली काफी स्ट्रांग निर्देशक हैं। आयुष पाटिल के लिए यह रोल काफी महत्वपूर्ण है।

शाहबाज खान, जावेद हैदर ने फ़िल्म के निर्माता निर्देशक को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मैं मोहम्मद सलामत की आवाज़ में गीत की रिकॉर्डिंग के समय मौजूद था। यह गाना वाकई बहुत ही सुंदर और मेलोडियस है जिसे अफरोज खान ने बड़ी शिद्दत से संगीतबद्ध किया है।

 

लता मंगेशकर स्टूडियो में हिंदी फिल्म “द लाइफ़” का म्यूजिकल मुहूर्त

Read More

Asian Academy of Arts Presented 5th Atal Bihari Vajpayee National Awards

Asian Academy of Arts Presented 5th Atal Bihari Vajpayee National Awards

Noida: The felicitation ceremony of “5th Atal Bihari Vajpayee National Award for promotion of Art and Culture” was conducted by Asian Academy of Arts on the final day of the 8th Global Literary Festival Noida in a grand function at Marwah Studios Film City Noida.

The event began with the festival president’s address. Dr. Sandeep Marwah announced that,” this is the first award to be coined after Late Prime Minister, Atal Bihari Vajpayee. The art and culture has never bothered to divide the society on the basis of caste, creed or religion, but have believed in only growth and entertainment,”. He motivated the people to have big dreams, huge goals and most importantly a great determination.

Dr. Neeraj A Sharma, Honorary Consul General The Republic of Palau extended his wishes and claimed the awardees to be assets to the country who contributed in society’s development by their work. He appreciated the efforts of ICMEI for creating Indo Palau Film and Cultural Forum to develop and promote relations between the two countries India & Palau.

Dr. Sergey Dvorianov, President International Diplomatic Club- Amicability of Russia, appreciated the Indian scriptures as he said,” No author can be compared to the writings of Ved Vyas’s Mahabharata and Valmiki’s Ramayana. We all must unite the inner and outer beauty to support humanity together. Indo Russia Film and Culture Forum is a wonderful initiative by ICMEI,” he emphasised.

Dr. Vinayshil Gautam author and academician stated, “sahitya ki atma hai apna anubhav”, teaching the students that every person has their own share of experiences in life. He said that the literary fest was an initiative which kept the soul of the society ignited.

On this occasion, Dr. Ram Sharan Gaur former Secretary Delhi Hindi Academy & President Delhi Public Library and Asha Shaily renowned author were honoured with the Lifetime Achievement Award of 8th Global Literary FestivalConstituted by Asian Academy of Arts.

During the ceremony, Theatre Artist Satish Anand, Poet B L Gaur, Poet Laxmi Shankar Bajpai, Founder Sangam Kala Group V.S.K. Sood, Kathak Exponent Anu Sinha, Imaginary Realism Painter Raghu Vyas, Sitar Maestro Pt. Tejendra Narayan Majumdar, Renowned Painter Dipak Ghosh, Founder President Mahabodhi International Meditation Centre Ladakh H.H. Bhikkhu Sanghasena, were decorated with the  Prestigious Atal Bihari Vajpayee National award for promotion of Art and Culture.

The awardees spoke about Love, Peace and Unity in the society and how literature plays a vital role in the development of an individual. The Vote of thanks was proposed by the Festival Director Sushil Bharti. The event was supported by AAFT University, Asian Unity Alliance, International Chamber of Media and Entertainment Industry, Prithvi Yoga Centre.

Asian Academy of Arts Presented 5th Atal Bihari Vajpayee National Awards

Read More

आदित्य ओझा, श्रुति राव ने शुरू किया विप्रांजल फिल्म क्रियेशन प्रा.लि. की ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग जौनपुर में

आदित्य ओझा, श्रुति राव ने शुरू किया विप्रांजल फिल्म क्रियेशन प्रा.लि. की ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग जौनपुर में

भोजपुरी सिनेमा के फ़िल्म स्टार आदित्य ओझा और पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति राव ने एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं भोजपुरी फ़िल्म ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ से। विप्रांजल फिल्म क्रियेशन प्रा.लि के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म-दिशा एक प्रेम कथा के निर्माता विपुल सत्यजीत राय हैं, जिन्होंने सुपरस्टार व सांसद रवि किशन, पावर स्टार पवन सिंह, अंजना सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ फ़िल्म का निर्माण किया था। अब अदित्य ओझा के साथ फ़िल्म दिशा-एक प्रेम कथा’ का निर्माण भव्य पैमाने पर कर रहे हैं। इस फ़िल्म में आदित्य ओझा और श्रुति राव रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। इस फिल्म का कुशल निर्देशन की कमान संभाली है टैलेंटेड डायरेक्टर रजनीश कुमार चौधरी ने, उनके डायरेक्शन में बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग होने वाली है। इस फ़िल्म का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के गौरा बादशाहपुर मार्केट, वारी रोड स्थित शिवशक्ति मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ करके संपन्न किया गया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर की जाएगी।

गौरतलब है कि विप्रांजल फिल्म क्रियेशन प्रा.लि. के बैनर तले बन रही ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ के निर्माता विपुल सत्यजीत राय हैं। निर्देशक रजनीश कुमार चौधरी हैं। फ़िल्म के लेखक विजय साहनी हैं। गीतकार व संगीतकार मुन्ना दूबे हैं। डीओपी जितेन्द्र विर्क, डांस मास्टर ज्ञान सिंह, फाइट मास्टर दिलीप यादव, आर्ट डायरेक्टर रामबाबू ठाकुर, प्रोडक्शन कंट्रोलर विजय मौर्या हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता तोषु सिंह, सुशील यादव, वंदेमातरम पांडेय हैं। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में आदित्य ओझा, श्रुति राव, पूजा, अनीता सहगल, रोहित सिंह मटरू, त्रिपुरारी, जितेन्द्र आदि हैं।

फ़िल्म के निर्माता विपुल सत्यजीत राय ने बताया कि यह फिल्म ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ एक महिला प्रधान नारी शक्तिकरण पर आधारित है। इस फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन होने के साथ-साथ उन्हें जागरूकता का संदेश भी मिलेगा। यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।

फ़िल्म के हीरो आदित्य ओझा ने बताया कि यह फ़िल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। इस फ़िल्म को लेकर मैं बहुत एक्साईटेड हूँ। मेरा किरदार मेरे फैंस और ऑडियंस को खूब पसंद आने वाला है। फ़िल्म के निर्माता विपुल सत्यजीत राय बड़े कैनवास पर बेहतरीन फ़िल्म के निर्माण कर रहे हैं। निर्देशक रजनीश चौधरी कमाल का डायरेक्शन कर रहे हैं।

फ़िल्म की हीरोइन श्रुति राव ने कहा कि   भव्य पैमाने पर बन रही फ़िल्म ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड होगी। इसमें मेरा रोल काफी चुनौतीपूर्ण है, जिसे लेकर मैं बहुत एक्साईटेड हूँ। आदित्य ओझा के साथ मैं सिल्वर स्क्रीन पर खूब मस्ती धमाल मचाते हुए दिखूंगी, जिससे हर किसी का फुल इंटरटेनमेंट होने वाला है। फ़िल्म निर्माता विपुल सत्यजीत राय बहुत ही अच्छी फिल्म बना रहे हैं और निर्देशक रजनीश चौधरी बेहतरीन फ़िल्म की मेकिंग कर रहे हैं।

 

आदित्य ओझा, श्रुति राव ने शुरू किया विप्रांजल फिल्म क्रियेशन प्रा.लि. की ‘दिशा-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग जौनपुर में

Read More

निर्माता तपोवर्धन दूबे व निर्देशक सचिन यादव के रघु-वंश बने संग्राम सिंह, राज दूबे और शालू सिंह, मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

निर्माता तपोवर्धन दूबे व निर्देशक सचिन यादव के रघु-वंश बने संग्राम सिंह, राज दूबे और शालू सिंह, मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

टी वी दूबे फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “रघु-वंश ” की शूटिंग विधिवत पूजा व शुभ मुहूर्त आज उत्तर प्रदेश के जिला महराजगंज के कोल्हुई बाजार में कर दिया गया।  फिल्म के मुहूर्त के शुभ घड़ी में दशरथ गद्दी मंहत बृजमोहन दास महाराज के शुभ कर कमलों से किया गया ,इस अवसर पर सभी अतिथिगण व टीम के सभी लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी।इस फिल्म के प्रोड्यूसर तपोवर्धन दूबे है। फिल्म का निर्देशन का बागडोर सचिन यादव के हाथ में हैं।

फिल्म निर्देशक सचिन यादव ने मीडिया बंधुओं से बातचीत में बताया यह फिल्म  लव स्टोरी है जिसमे रोमांस व एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा। जिसे मशहूर भोजपुरी लेखक मनोज पाण्डेय ने लिखा है अन्य टेक्नीशियन की बात करें तो फिल्म के  मुख्य सहायक निर्देशक मिलन मंजोशी है,संगीतकार साजन मिश्रा है। गीतकार शेखर मधुर है। कैमरामैन विजय आर पाण्डेय है  डांस मास्टर विवेक थापा, प्रोडक्शन मैनेजर मुन्ना सिंह है।

वहीं, फ़िल्म निर्माता तपोवर्धन दूबे ने कहा कि ‘रघुवंश’ को लेकर हमारी पूरी टीम बहुत एक्साइटेड है। बेहद एंटरटेनिंग फ़िल्म बनने जा रही है, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर निर्मित की जा रही है। इस फ़िल्म की जर्नी बहुत खास होने वाली है। उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास भोजपुरी सिनेमा को बेहतरीन फ़िल्म देना है और दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करना है।

फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो संग्राम सिंह पटेल, राज दूबे, शालू सिंह, बृजेश त्रिपाठी, पप्पू यादव, रजनीश पाठक, परी सिंघानिया, इंद्रसेन यादव, सुभाष यादव, प्रियंका चौधरी, देपेंद्र मिश्रा और वहां के अन्य लोकल कलाकार भी नजर आएंगे ।

निर्माता तपोवर्धन दूबे व निर्देशक सचिन यादव के रघु-वंश बने संग्राम सिंह, राज दूबे और शालू सिंह, मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

Read More

Will The Next IPL Be In Thane? Eknath Shinde Hon CM MH Feels So As He Inaugurates Sachiin Joshi’s First 5 Star Hotel PLANET HOLLYWOOD In Thane

Will The Next IPL Be In Thane? Eknath Shinde Hon CM MH Feels So As He  Inaugurates Sachiin Joshi’s First 5 Star Hotel  PLANET HOLLYWOOD  In Thane

“If Uddhav Thackeray said development has moved to Gujarat  look at Thane. We have rolled out our first Five Star,” exclaimed Hon CM Eknath Shinde, as he relished  Planet Hollywood’s sumptuous chicken malai tikka and Kababs as Planet Hollywood rolled out the red carpet  with an exciting addition to the brand’s portfolio in Asia.

Fie the newcomers, Planet Hollywood, Thane City is the brand’s second project in Asia after Planet Hollywood Beach Resort, Goa and this is the Actor-entrepreneur Sachiin Joshi’s Indian franchisee of the global brand.

Chief Minister expressed his happiness to entrepreneurs, Sachiin Joshi, JM Joshi and Urvashi Sharma Joshi on the economic expansion and providing opportunities to Thaneites. He Spoke of focusing on expanding the infrastructure and Commuting facilities like metro and roadways etc for Thaneites. Looking at the 125 rooms alongside the five star ambience, the CM Spoke of how now the IPL matches will be held in Thane in coming years as it meets the requirements of a Five Star stay for the players…

Will the next IPL be in Thane? Eknath Shinde, Hon CM MH feels so as he  inaugurates Sachiin Joshi’s first 5 Star Hotel “Planet Hollywood” in Thane. Relished Chicken Malai tikka and Kababs

Read More
content top