content top

AACCI honors Vinod Yadav with Fashion Vista Glamor and Style Award

AACCI honors Vinod Yadav with Fashion Vista Glamor and Style Award

एएसीसीआई ने फैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड देकर विनोद यादव का किया सम्मान

एशियाई-अफ्रीकी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एएसीसीआई) ने नई दिल्ली में अपने प्रमुख शिखर सम्मेलन- द्वितीय एशियन अफ्रीकन लीडरशिप फोरम का आयोजन किया।

उसी अवसर पर फ़िल्म अभिनेता विनोद यादव को ए ए सी सी आई ने फैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि विनोद यादव ने हालिया प्रदर्शित भोजपुरी फ़िल्म ‘गुंडा’ में अभिनय किया है। इस फ़िल्म ने उत्तरभारत सफलता हासिल की थी। आने वाले समय में विनोद बॉलीवुड की कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।

समारोह में उपस्थित विशिष्ट हस्तियों में एच ई जॉर्ज मकोंडीवा, एच ई ग्रेस अकेलो, उच्चायुक्त युगांडा के साथ नाइजीरियाई उच्चायुक्त एच ई मेजर, भारत में बांग्लादेश उच्चायोग के काउंसलर एम. शफीउल आलम भी वक्ताओं और उपस्थित लोगों में शामिल थे।

प्रख्यात गणमान्य व्यक्तियों ने ’नई विश्व व्यवस्था’ में एशिया और अफ्रीका की महत्वपूर्ण भूमिका का संकेत दिया और अफ्रीका में व्यापार और निवेश के जीवंत अवसरों के बारे में बात की। उन्होंने अफ्रीका में विकासशील बुनियादी ढांचे और प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता पर भी जोर दिया। एएसीसीआई के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. जीडी सिंह ने कहा, एशिया और अफ्रीका के बीच हर तरह के व्यापारिक अवसरों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और एएसीसीआई विभिन्न प्लेटफार्मों की पेशकश कर रहा है जो व्यापार और निवेश के अवसर प्रदान करते हैं।

   

इस मौके पर एएसीसीआई के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. जीडी सिंह ने सिद्धि और विकास उन्मुख नेटवर्क के बारे में विस्तार से बताया जो एएसीसीआई द्वारा विकसित परियोजनाओं, खासकर सार्वजनिक-निजी भागीदारी और विशेष रूप से एक से अधिक एएसीसीआई के सदस्य देश को क्षेत्रीय परियोजनाओं के विकास में किया गया है।

समारोह में भारत रत्न भारत गोराडिया (यूएसए, भारतीय कला और संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय प्रवर्तक), शिबानी कश्यप (गायक), रवींद्र नारायण (अध्यक्ष, पीटीसी), डॉ. संदीप बंसल (मालिक पिटारा चैनल), देव जैसी प्रसिद्ध हस्तियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अभिनेता विनोद यादव सहित सुरिंदर शिंदा (फोक सिंगर), रोशन प्रिंस (एक्टर/सिंगर), संध्या शेट्टी (सेलिब्रिटी स्पीकर), प्रीत कमल (एक्ट्रेस), गीत गंभीर (एक्ट्रेस), कुवर विर्क (सिंगर/रैपर) अमीक विर्क (फिल्म निर्माता), शब्बी (संगीत वीडियो निर्देशक), रागिनी टंडन (गायक), मनदीप सिंह छतवाल और कई लोगों को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि फैशन विस्टा ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड्स, पंजाबी 2019 का उद्देश्य पंजाब फिल्म उद्योग है, जिसे पॉलीवुड के रूप में भी जाना जाता है, जो तेजी से विस्तारित और बेहद रचनात्मक फिल्म उद्योग है, जिसने कई फिल्मों का निर्माण किया है जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय पहचान और प्रसिद्धि मिली है।

Read More

The Bhojpuri film Lady Singham is inspired by real life’s heroine Lady Cop – Dilip Gulati

The Bhojpuri film Lady Singham is inspired by real life’s heroine Lady Cop – Dilip Gulati

मेरी बेटी श्रद्धा कपूर हैं लेडी सिंघम : शक्ति कपूर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर ने अपनी बेटी श्रद्धा कपूर को अपने घर की लेडी सिंघम बताया है। इसके अलावा वे अपनी लाइफ में पत्‍नी शिवांगी कोल्‍हापुरे को भी लेडी सिंघम मानते हैं। क्‍योंकि उनका मानना है कि दोनों बुराई के खिलाफ अवाज उठाती हैं और अच्‍छाई के साथ खड़ी होती हैं। शक्ति कपूर ने ये बातें खुद कहीं, जब शनिवार को उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘लेडी सिंघम’ का प्रीमियर शो मुंबई में हुआ।

इस दौरान उन्‍होंने फिल्‍म को लेकर कहा कि यूं तो मैं भोजपुरी फिल्‍मों में सिर्फ मेहमान भूमिका में होता था। लेकिन भोजपुरी फ़िल्म ‘लेडी सिंघम’ में लीड किरदार में हूं। फिल्‍म के निर्देशक दिलीप गुलाटी मेरे परम मित्र हैं। उनके कहने पर मैं इस फिल्‍म में आया। फिल्‍म वाकई बेहतरीन है। मुझे विश्‍वास है कि फिल्‍म का दूसरा पार्ट भी बनना चाहिए। शक्ति कपूर ने कहा कि यह फिल्‍म सबों को देखनी चाहिए। खासकर लड़कियां जब इस फिल्‍म को देखेंगी तो वो भी कहेंगे कि मुझे लेडी सिंघम बनना है।

शक्ति कपूर ने कहा कि आज देश में लड़कियां और महिलाएं जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं, उसे देखकर मुझे अच्‍छा लगता है। उन्‍होंने फिल्‍म ‘लेडी सिंघम’ में सिंघम का किरदार निभा रही अभिनेत्री रानी चटर्जी की भी जमकर तारीफ की। कहा – रानी अच्‍छी डांसर और एक्‍टर हैं। वे बहुत पारिवारि‍क हैं। फिल्‍म के सेट पर तो उनकी माता जी हमें खाना भी खिलाती है। अपने किरदार को लेकर हंसते हुए कहा कि मेरा किरदार शरीफों वाला है, जिसे रानी चटर्जी कंट्रोल करती हैं। फिल्‍म सही मायने में जबरदस्‍त है। दर्शकों को मैं क‍हना चाहूंगा कि वे जरूर फिल्‍म ‘लेडी सिंघम’ देखें।

    

आपको बता दें कि विकास प्रोडक्‍शन प्रस्‍तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘लेडी सिंघम’ के निर्माता सरला एस सरोगी व राहुल शर्मा और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं। फिल्‍म में शक्ति कपूर, रानी चटर्जी, गौरव झा, अंशुमान राजपूत, सागर पांडे, रमजान, दिनेश शर्मा, सोनिया त्रिवेदी, शरद राज सिंह, आरती निगम, कौशलेंद्र श्रीवास्‍तव, रविंद्र नाथ गुप्‍ता, दिनेश यादव और शिव श्रीवास्‍तव भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म में गीत – संगीत एस कुमार ने दिया है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी हेमंत श्रीवास्‍तव, आर्ट रविंद्र गुप्‍ता, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी पप्‍पू खन्‍ना का है।


Read More

Miss World America Washington Shree Saini gets World Peace Messenger Award in Los Angels

Miss World America Washington Shree Saini gets World Peace Messenger Award in Los Angels

Each year Passion Vista honors people from different walks of life for the contribution they make for the betterment of the society. The Passion Vista Award is one such rare award that’s given to a chosen few. This prestigious award is given in recognition for all the hard work and dedication put into their respective field of work. Miss World America Washington Shree Saini has survived facial burns and a heart surgery at age 12. Shree has given 100s of presentations in over 80 cities and 6 countries, and written about 400 articles in newspapers on emotional fitness, via her non-profit shareesaini.org. Shree is an accomplished student studied at Yale University and Harvard University, and she has created an app on emotional heath at Stanford University. Shree humble work has earned awards from Miss Worlds, secretary of state, governor, university presidents and many other world renowned celebrities. Passion Vista noticed her work and honoured with World Peace Messenger Award 2019 on international Platform in Los Angeles.

Shree Saini Said, “I feel very happy and honored to receive one of the Prestigious Award as World Peace Messenger” in LA. Its God blessings and my mom behind my every moment of ups and downs and success. My parents support, love and blessings have brought me today with International recognition and achievements.”

Popular Bollywood critics and coordinator, Mr. Bharat Goradia receives “World Peace Messenger” award in Los Angels.

Read More

First Look – NRI Diary starring Aman Verma

First Look –  NRI Diary starring Aman Verma

Whodunits, murders mysteries and edge-of-the-seat suspense thrillers, Bollywood has dazzled us with several tales based on these themes. From the era of black-and-white films to the present day, we have witnessed an avalanche of iconic crime mysteries. These movies will keep you hooked till the very end and you just cannot take your eyes off of them.   Here makers of NRI Diary has released the first look of poster starring Aman Verma, Costa, Matyalda, Deva and Mohan Das in lead roles. The poster looks decent Aman Verma wearing spaces and others and featuring in the poster. NRI Diary is the story based on rape and murder case of foreign girl.

 

Music composed by Raj Verma. The film made under the banner of Raj Verma & Company and Dkp films production, Story Shashi Kumar and Directed by Manish KP Yadav and produced by Raja Ram Yadav & co-produced by Dinesh Prajapati. The film will hit the screens in May.

Read More

Singer Shabab Sabri’s Next is Beqaraar Maahi writing a New Success Story For Actor Qaseem Haider Qaseem & Aarti Saxena

Singer Shabab Sabri’s Next is Beqaraar Maahi writing a New Success Story For Actor Qaseem Haider Qaseem & Aarti Saxena

Sabab Shabri known for his massive hit “Hud Hud Dabang” from Dabangg, His new Song Beqaraar Maahi Released on Tips’ Volume Channel and getting good reviews.

The song is titled ‘Beqaraar Maahi’ and it’s been written by noted lyricist Qaseem Haider Qaseem, who will also be seen featuring in the song along with actress Aarti Saxena.

Talking about the song, Qaseem Haider Qaseem said that the shooting of the song ‘Beqaraar Maahi’ has been done in different areas of Mumbai. The poster of this song, produced under the banner of BB Entertainment, went viral as soon as it is expected that people will like this song too. Our team has worked very hard on this song which you will see in the video song. Qaseem told that our team will soon launch this song worldwide.

This song is directed by Shadab Siddiqui. Producer is NK Moosvi. The DOP and Editor of the song is Nitish Chandra, Story and Screen Play is by Shadab Siddiqui, Costumes by Roli Chaturvedi, Makeup artist is Satwinder Kalsi, Sound Mixing is by Yoggendra Vaghe, Colourist Nitish Chandra.

  

NK Music Company has given the music with special contribution from Yoggendra Vaghe, who has not only composed the song but also created guitar and mandolin score. Mrinal Das has mixed the song.

Watch Full Song Here: 

Read More
content top