content top

दुनिया के सबसे बड़े फैन विशाहरुख ने मनाया अनोखे अंदाज में शाहरुख खान का जन्मदिन

दुनिया के सबसे बड़े फैन विशाहरुख ने  मनाया अनोखे अंदाज में शाहरुख खान का जन्मदिन

लखनऊ में शाहरुख फैन फोर्स के प्रेसिडेंट विशाल सिंह उर्फ विशाहरुख  ने आज शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर सभी फैंस की तरफ से अनोखे तरीके से जन्मदिन मनाया । सबसे पहले सहारा स्टेट स्थित जयति भारतम् दिव्यांगजन संस्था में जाकर  विशाहरुख  ने अपनी पत्नी रुचि खान बेटी सिमरन और बेटे आर्यन के साथ केक काटकर तकरीबन 30 दिव्यांगजनों के बीच खाने-पीने की सामग्री वितरित कर जन्मदिन मनाया। उसके बाद मूकबधिर बच्चों के स्कूल जाकर शिखा सिंह के साथ केक सभी बच्चों से कटवाकर मनाया l सब बच्चों को  गिफ्ट देकर शाहरुख खान का जन्मदिवस बेहद खास तरह से मनाया और सभी दिव्यांगजनो और मूकबधिर बच्चों और स्टाफ ने शाहरुख खान की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की ।

इसके बाद विशाहरुख ने एसिड अटैक विक्टिम्स के साथ सिरोज हैंग आउट गोमती नगर में केक काटकर और सभी को शाहरुख खान के जन्म दिवस के  अवसर पर तोहफे बांटकर जन्मदिन मनाया और वादा किया कि किसी भी जरूरतमंद को अगर किसी भी प्रकार की जरूरत है तो शाहरुख फैन फोर्स क्लब हमेशा ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद तत्पर रहेगा । इस  अवसर पर विशाहरुख के साथ उनकी पत्नी रुचि खान सिमरन आर्यन व शहर के जाने-माने लोगों में वरिष्ठ समाजसेवी शिखा सिंह, मुकेश मिश्रा, मनोज सिंह चौहान कृष्ण प्रताप सिंह उत्तम पोरवाल गुंजन वर्मा मनीष पंडित समेत कई लोग शामिल रहे।

विशाहरुख  ने कहा कि हम लोग हर साल 2 नवंबर को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन इसी तरह मनाते हैं और इस दिन जरूरतमंद लोगों की मदद करके जन्मदिन मनाने से जो खुशी मिलती है वह शायद किसी बात से नहीं मिलती।  क्योंकि शाहरुख खान जी कहते हैं कि किसी की मदद करना सबसे बड़ा शबाब का काम है और हम सब उनके चाहने वाले आज के दिन उनका जन्मदिन मनाने के साथ-साथ जरूरतमंदों के बीच जाकर उनकी जरूरतें पूरी करने की पूरी कोशिश करते हैं। अंत में शिखा सिंह ने समाज के सभी लोगों को ये संदेश दिया की की छोटी छोटी दूसरों को देने में जो खुशी मिलती हैं वो पैसों से खरीद नहीं सकते l

   

दुनिया के सबसे बड़े फैन विशाहरुख ने  मनाया अनोखे अंदाज में शाहरुख खान का जन्मदिन

Read More

ग़ज़ल अल्बम तिनका तिनका की शानदार रिलीज

ग़ज़ल अल्बम तिनका तिनका की शानदार रिलीज

दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशन ने करोना काल में ऑनलाईन माध्यम से  देश विदेश के नये गायकों को प्लेबैक सिगिंग का मौका देने की मोहीम शुरू कि थी।

दस नये गायक गायिका बड़ोदरा गुजरात से वसुधा पंड्या, वेस्ट बंगाल से मासुम रज़ा, पुना महाराष्ट्र से मंजु सिन्हा, दिपा सराइ , संभल,उ॰प॰ से साजरुल इस्लाम और  मोराबाद उ॰प॰ के ताहीर खान,मध्यप्रदेश से तरुणा शुक्ला,कलकत्ता से जयंता भट्टाचार्या , हैदराबाद से फरहा ज़ेबा, पंजाब से प्रेम पॉल तथा उत्तन मुम्बई से अमीना शिरगांवकर इन १० नये प्रतिभाशाली गायको को ग़ज़ल अल्बम तिनका तिनका में प्लेबॅक गायन का मौका दिया गया। तिनका तिनका ग़जल अल्बम की ग़ज़ले जानेमाने मशहूर शायर सुदर्शन फाकिर,नफिस आलम, अंजान सागरी, आशफाक खोपेकर, मुमताज़ राशिद और हस्तीमल हस्ती की लिखी हुई है तथा पंकज उदास फेम  संगीतकार अलीगनी  के संगीत से इसे संवारा है। ग़ज़लों की रिकाॅर्डीग मुम्बई के  AB Studio मे रिकॉर्डीस्ट अरविंद जी ने  तथा सिंगरो होम टाउन नोयेडा  शहर के Future of Music मे साउंड रिकिर्डीस बिस्वजीत और Lets Mix स्टुडीओ , हैदराबाद के Laxvil dubbing and recording studio तथा पंजाब के स्टुडीओ में रिकॉर्ड कराया गया और सारी ग़ज़लो की मिक्सींग प्रख्यात साउंड इंजीनियर बीजु नायर ने मुम्बई में की है।

२०२२नोव्हेंबर २ को अफरीन म्यूजीक  कंपनी द्वारा इसे दुनिया भर के डिजिटल प्लॅटफॉर्म पर रिलिज़ किया गया।

अल्बम पब्लिसिटी की जुम्मेदारी PRO Punit Khare, Lucky wonder web world ने और प्रोडक्शन अंजुम बिलाल खोपेकर ने  संभाली।

प्लेबैक की कोशिश करते हुए इन कलाकारो ने Starmaker app द्वारा अपनी काबिलियत के बल पर यह मौका साहील किया ।

स्टार मेकर ऍप में बनाए हुए दादासाहेब फाळके फिल्म फोन्डेशन पार्टी रुम द्वारा दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशन की टीम योग्य गायकों का चयन कर उन्हें  उन्ही के शहर के रीकाॅर्डीग स्टुडियो में ग़ज़ल अल्बम तिनका तिनका की ग़ज़लों प्लेबैक सिंगिंग करने का विना मुल्य मौका दिया गया। यह सिलसिला लाॅकडाऊन के समय को उपयोग में लेते हुए शुरु किया गया था।

कुछ और सिंगरों का चयन हो चुका था उन्हें अब मौका दिया जायेगा।इसी अल्बम के विडियो में भी नये कलाकारों को मौका मिलेगा। टेलेंटेड कलाकारों को स्ट्रगल  करते वक्त होनेवाली परेशानीयों को मध्य नजर रखते हुऐ दादासाहेब फाळके  फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष आशफ़ाक़ खोपेकर और उन की टीम ने ओनलाईन माध्यम को चुनकर सरहानिय क़दम उठाया है। आगे भी इस सिलसिले को जारी रखते हुए और भी कलाकारो के लिए काम किया जा रहा है।इस अल्बम के सिंगरो और कलाकारों को दादासाहेब फाळके फिल्म फोन्डेशन अवार्ड की ओर से सन्मानित किया जायेगा।

करोना के कारण वंश दादासाहेब फाऴके फिल्म फॉन्डेशन अवार्ड ३ साल हो नहीं पाया जो जल्द ही घोषित किया जाएगा।

  

ग़ज़ल अल्बम तिनका तिनका की शानदार रिलीज

Read More

SRI SRI KAALI PUJA Was Sponsored And Organized On 24th & 25th Oct At Country Club Andheri West By WEE – Women Entrepreneurs Enclave

SRI SRI KAALI PUJA  Was Sponsored And Organized On 24th & 25th Oct At Country Club  Andheri West By WEE – Women Entrepreneurs Enclave

“Mahatirtho Kaali Baari” and Kajol Ghosh Rochwani (Social Activist at Versova Vidhaan Sabha). The event was well-managed by “ShreOM Communications & Solutions” owned by Chaitali Chatterjee. The auspicious Puja was performed by Shri Gopal Mukherjee.

The Chief Guest of Honors were Dr. Bharati Lavekar (MLA, Versova Vidhaan Sabha),  Bollywood Singers Kumar Sanu, Shri Udit Narayan & Smt. Deepa Narayan, Shri Chandrashekhar Pusalkar and Mrs. Mridula Pusalkar (TRUSTEES of Dadasaheb Phalke Memorial Foundation), Ms. Nandita Puri (Chairperson of OM Puri Foundation) & Music Composer Dilip Sen.

Bhog was served for 2 days and Cultural Evening was organized with performances by various artists and anchored by Ashim Kumar Seal. The event also included Exclusive Stalls by Women Entrepreneurs.

Smt. Kajol Ghosh Rochwani and Shri Gopal Mukherjee were felicitated by “Dadasaheb Phalke Memorial Foundation” and Chaitali Chatterjee (Chairperson of WEE – Women Entrepreneurs Enclave) was felicitated with “AKF Star Sanman Certificate” by Anup Seva Foundation for her excellent work in social sector.

Melodious Shyama Sangeet was performed by Dr. Mrinal Nag and mesmerizing classical Sangeet was performed by Narendra Chakraborty and group.

The event was also graced with 1000 visitors in 2 days along with Guest of Honors Shri Yogiraj Dabhadkar (Corporator Ward 60), Mr Pandari S Shetty Founder Trustee of Dadasaheb Phalke Memorial Foundation, (Hon) Dr.KAREN TERRY RAZA (Mrs Maharashtra –WINNER-2021 and Glamorous Diva 2021), Ms. Namrata Thakker, Actress Sajani Srivastav, Actor Pankaj Kalra and many more.

“WEE – Women Entrepreneurs Enclave” thanks its WEE Members Ms. Bonnie Gupta (“Ariana”), Farida Saroshian (“Fidra Products”), Anupama Padhi (“Dhaani”), Rekha Kalra, Silky Kapoor (“Ishika Handloms”), Dr. Alka Naik, Vandana Lal, Bindu Masurkar, Nishi Joshi, Saathi & Shivani Zaveri (Shivani Garments), Mita Sarkar, Seema Bhardwaj, “Emarald Jewels”, Pamela and Lokenath Das for their support.

WEE acknowledges the entire team Sanjib Chatterjee, Sandip Bose, Shri Nigamananda Thakur, Niranajan Manna, JK Mondol, Bhaswati Chandra and Sharmistha Rimi Banerjee.

About WEE:

WEE – Women Entrepreneurs Enclave” which is brainchild of Chaitali Chatterjee is an interactive forum for Women Entrepreneurs to scale-up their business together. WEE offers various platforms to all women entrepreneurs to showcase and present their products and services and connects them to clients from different parts of the world through online & offline events, exhibitions, online news portals, social media, Networking Meets, it’s e-commerce platform, panel discussions, talk-shows & interviews & many more.

Presently WEE has 8600+ members in 9 locations – Mumbai, Delhi, Kolkata, Nagpur, Pune, Bangalore, Assam, Lukhnow and Singapore.

Join our upcoming events: https://forms.gle/xSvqarBCYYPnSKYGA

FB group: https://www.facebook.com/groups/2263179697242204/

SRI SRI KAALI PUJA  Was Sponsored And Organized On 24th & 25th Oct At Country Club  Andheri West By WEE – Women Entrepreneurs Enclave

Read More

पावर स्टार पवन सिंह का दिखा पॉवर बिहार, झारखण्ड में, “हमार स्वाभिमान” से स्थापित किया कीर्तिमान बम्पर ओपनिंग के साथ

पावर स्टार पवन सिंह का दिखा पॉवर बिहार, झारखण्ड में, “हमार स्वाभिमान” से स्थापित किया कीर्तिमान बम्पर ओपनिंग के साथ

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ बम्पर ओपनिंग से नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है और उनका पॉवर दर्शकों का दिल जीत रहा है। जी हाँ! महा पर्व छठ पूजा पर बिहार, झारखंड के सिनेमाघरों में भव्य पैमाने पर रिलीज की गई रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ को बम्पर ओपनिंग मिली है। रुपहले परदे पर इस फ़िल्म को देखने वाले दर्शकों में गजब का उत्साह दिखा है, ऑडियंस तालियों और सीटियों के साथ इंज्वॉय कर रहे हैं। इस फ़िल्म में पवन सिंह अपने चिर परिचित एक्शन पैक्ड में तो नजर आ ही रहे हैं, साथ ही उनका अलग-अलग अवतार भी फिल्म का आकर्षण का केंद्र बिन्दु बना हुआ है। इस फिल्म में वे तलवारबाजी का करतब करते नजर आते हैं, तो कभी अखाड़े में धोबी पछाड़ लगाते हुए। उनके फैंस और ऑडियंस को यह फ़िल्म फुल एंटरटेनमेंट कर रही है।

गौरतलब है कि राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ को सिनेमाघरों में फ़िल्म वितरक कंपनी प्रांशुल मैजिक मोमेंट के प्रवीण कुमार ने रिलीज किया है। फ़िल्म के निर्माता राम शर्मा (एनआरआई) हैं। निर्देशक चंद्र भूषण मणि हैं। फ़िल्म का ट्रेलर टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया था। इस फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं। गीतकार मनजी मीत, जे.डी. बहादुर हैं और संगीतकार छोटे बाबा बसही, छोटू रावत व संगम सिंह हैं। डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं। संकलन संतोष हरावड़े, मारधाड़ श्री श्रेष्टा, नृत्य रिक्की गुप्ता, रवि पंडित, कला शेरा का है। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह, सह निर्देशक धन्नजय तिवारी, प्रचारक रामचन्द्र यादव, डिजाईनर प्रशांत, मार्केटिंग हेड राघवेन्द्र प्रताप सिंह हैं।

फिल्म की अपार सफलता को लेकर प्रोड्यूसर राम शर्मा (एनआरआई) ने कहा कि ‘हमार स्वाभिमान’ एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म में बहुत कुछ नया दर्शकों को देखने के लिए है। फिल्म की कहानी और पवन सिंह की अदाकारी इसकी यूएसपी है। उस पर अंजना सिंह के साथ पवन सिंह की केमेस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। हमने इसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया है, ताकि एक बेहतरीन भोजपुरी सिनेमा दर्शकों को देखने को मिले। फ़िल्म को बम्पर ओपनिंग देने के लिए सभी को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करता हूँ। आप सभी का प्यार, आशीर्वाद हमेशा बना रहे।

राम शर्मा ने यह भी बताया कि इस फ़िल्म का ट्रेलर पोलैंड की राजधानी वारसॉ शहर में हमने लांच किया था। जल्द ही हम पोलैंड में यह फ़िल्म रिलीज करेंगें, जिससे विदेश के सिनेमाहाल में भी भोजपुरी फिल्में रिलीज होने लगे और विदेश में रह रहे लोग भी अपनी भोजपुरी भाषा की फ़िल्म सिनेमाघरों में देख सकें।

 

पावर स्टार पवन सिंह का दिखा पॉवर बिहार, झारखण्ड में, “हमार स्वाभिमान” से स्थापित किया कीर्तिमान बम्पर ओपनिंग के साथ

Read More

First Look Of Bollywood Director Kumar Neeraj’s Film NAFISA Has Released

First Look Of Bollywood Director Kumar Neeraj’s Film NAFISA Has Released

According to writer and director Kumar Neeraj, Nafisa is one of his most awaited films whose first look has been revealed  as film’s first poster.

The songs of this film has been choreographed by Ganesh Acharya in which we can also see Hina Panchal. Also, very well-known DOP and cameraman (fame Gadar and many more), Najeeb Khan can be seen shooting.

This film is based on the Muzaffarpur shelter home incident. This incident came out, not only as a curse for the society but also the political foundations were involved.

This film is produced by four female producers namely, Vaishali Dev, Beena Shah, Munni Singh and Khushboo Singh.

The poster of the film is receiving immense admiration and attention. Now people are waiting what wonders this trio of Director Kumar Neeraj, Cameraman Najeeb Khan & Choreographer Ganesh Acharya creates on screen.  Very well-known and skilled actors like Akshay Verma, Nishad Raj Rana, Nazneen Patni, Sanya Sinha, Manisha, Anamika Pandey, Ram Sujan Singh, Navratan Singh Rathore, Rajveer Singh, Upasna, Raju Kumar, Jaiprakash Shukla, Navnit Kumar, Urzan Ichhaporiya and many others are a part of this film.

First Look Of Bollywood Director Kumar Neeraj’s Film NAFISA Has Released

Read More
content top