content top

Dr Reena Mehta And Dev Negi’s Music Video Meri Ashiqui Launches With T Series

Dr Reena Mehta And Dev Negi’s Music Video Meri Ashiqui Launches With T Series

The melodious Love anthem ‘Meri Ashiqui’ sung by play back Singer Dev Negi and Reena Mehta featuring Aditya Singh Rajput with Aishani Mehta from Sydney, Australia is released, under the banner of India’s largest record label and film production company T Series.

Music is given by Composer Gufy and lyrics by Shailendra Sharma.

The launch was a grand success as everyone tuned in to the song really well.

The Music Video ‘Meri Ashiqui’ is well directed and by associate Director Sunil Agarwal, beautifully choreographed by Saurabh Khatri and edited by Ballu Saluja.

The most beautiful thing on earth which cannot be seen or even heard but must be felt in the heart is ‘ love’ says Reena Mehta and Dev Negi and this is well represented in ‘Meri  Ashiqui’ video by entire production team .

PR by Wasim Siddique (Fame Media)

Read More

Pawan Singh completed shooting of the film Mera Bharat Mahan in the same schedule in Jaunpur and Lucknow

Pawan Singh completed shooting of the film Mera Bharat Mahan in the same schedule in Jaunpur and Lucknow

पवन सिंह ने एक ही शेड्यूल में पूरी की फ़िल्म “मेरा भारत महान “की शूटिंग जौनपुर और लखनऊ में

भोजपुरी फिल्मों के गायकी के सिरमौर पावर स्टार पवन सिंह ने मेगाबजट की बनने वाली देशभक्ति फ़िल्म ”मेरा भारत महान” की शूटिंग विगत एक महीनों से उत्तर प्रदेश के जौनपुर और लखनऊ के विभिन्न लोकेशनो कर रहे थे। पूरे एक महीने तक सफलता पूर्वक उन्होंने अपनी इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग पहली शेड्यूल में ही कम्प्लीट कर लिया है। वी प्रांजल फिल्म्स क्रियेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता सत्यजीत राय औऱ बिपुल राय हैं। जबकि फ़िल्म के निर्देशक और डीओपी देवन्द्र तिवारी है। इस फ़िल्म के संगीतकार आदित्य देव, छोटे बाबा बसही हैं। नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ रॉकी राजेश, कला राम बाबू ठाकुर का है। प्रोजेक्ट हेड सुरेश चन्द्र अग्रहरि, लाईन प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रहरि, ईपी मिथुन मधुकर, मनोज विश्वकर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर आशीष यादव, सनी कुमार हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू निगम हैं। फ़िल्म कलाकार रवि किशन, पवन सिंह, नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, संतोष पहलवान, बीना पांडेय, ज्योति कलश, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, धामा वर्मा, अवधेश उज्जैन मुखिया, अर्जुन यादव, सुधाकर मनी, बृजेश पांडेय, अभिनव, विक्की खटाना, अयान सिंह, रागिनी राय, सोना पांडेय, सृष्टि आदि हैं।

उल्लेखनीय यह है कि “मेरा भारत महान” फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मेगा बजट वाली फिल्म बनी है, जिसमें पवन सिंह के साथ रवि किशन भी दमदार रोल में नज़र आयेंगे। लंबे समय के बाद भोजपुरी दो बड़े सुपर स्टार एक साथ रुपहले पर्दे पर स्क्रिन शेयर करते नजर आना और दिलचस्प होगा।

गौरतलब है कि भोजपुरी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले पावर स्टार पवन सिंह का जादू इन दिनों लगातर देखने को मिल रहा है। हाल में ही उनका होली एलबम रिलीज किया था जो यूट्यूब पर रिलीज हुई सारे गाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

वही इस फ़िल्म के निर्देशक देवेंद्र तिवारी कहते है कि मेरे लिए पवन सिंह काफी लकी हैं। उनके साथ निर्देशन की यह मेरी दूसरी फिल्म है। पहली फ़िल्म ”मैंने उनको सजन चुन लिया” किया था, जो भोजीवुड में एक नया मिसाल कायम की थी। अब बारी इस फ़िल्म की है तो यह फ़िल्म ऑल रेडी बड़ी मेगा बजट वाली फिल्म है। जिसे दर्शक और भी पसंद करेंगे। फ़िल्म में एक के बढ़कर एक गाने और दृश्य फ़िल्माये गये हैं, जो किसी बॉलीवुड से कम नही है। देश भक्ति से ओतप्रोत वाली इस फिल्म में पवन सिंह डबल शेड्स में दिखाई देंगे। वहीं रवि किशन अपने अभिनय से एक बार फिर से दर्शकों दिल जीतने वाले हैं। फ़िल्म में भोजपुरी के तीन खूबसूरत अभिनेत्री नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य भी चुनौतीपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगी। कुल मिलाकर फ़िल्म मेरा भारत महान पूरी तरह एंटरटेनमेंट बेस्ड फ़िल्म है।

इस फ़िल्म को लेकर पवन सिंह कहते हैं कि यह फ़िल्म मेरे दिल काफी करीब क्योकि इस फ़िल्म के कंटेंट और थीम काफी अलग है।

रवि किशन का मानना है यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शको पसंद आयेंगी। लीक से हटकर इस फ़िल्म का निर्माण बड़े लेवल से किया गया है।

Read More

Mr silent is a fictional drama based on a realization of relationship and realization of a freak

Mr silent is a fictional drama based on a realization of relationship and realization of a freak

Mr silent is a story of a freak and three friends

Mr silent story revolves around a freak who kill’s girl for his passion and in this chain he break’s a chain of friendship of three friends malang ,sanchi and raj ….     Story present a beautiful realization revenge .

Mr kashyap entertaining ott with his different different zoner webseries after maskmen and blackmail mr silent is in que of his experiment. Mr silent is produced by nehaal singh and jayesh.

After the release of mr silent mr kashyap said that small ott need’s genuine producers those want’s to make a good cinema because he said atlast we are making 75 min films in comparison of big ott small big budget film’s.

Mr kashyap upcoming series fucking drama office is world first hiv aids comedy content …

Read More

Guns Of Banaras Marks South Star Ganesh Venkatram’s Bollywood Debut

Guns Of Banaras Marks South Star Ganesh Venkatram’s Bollywood Debut

A household name in the South, actor Ganesh Venkatram enjoys huge popularity among the audience. Having worked with the Indian film industry veterans like Amitabh Bachchan, Kamal Haasan, Mohanlal and Nagarjun among others in over 20 films across Tamil, Telugu and Malayalam cinemas, Guns of Banaras marks South star Ganesh Venkatram’s Bollywood debut. The film is directed by Shekkhar Suri and features Karan Nath, Vinod Khanna, Nathalia Kaur, Abhimanyu Singh, Zarina Wahab and Shilpa Shirodkar as his co-stars.
Marking his debut in Bollywood, that too with a negative role as a menacing villain is where Ganesh Venkatram is breaking traditional barriers where actors from the North were cast as the bad guys by the South counterparts and their film industry. Ganesh avers, “I am forever indebted to directors down South to have appreciated my talent and effort. I would not have been able to venture into Bollywood unless I would’ve done credible work.” For his performance in the Amitabh Bachchan starrer Kandahar, he earned rave reviews for his role as a commando while the legendary actor played his father.
Ganesh Venkatram is extremely happy after receiving fantastic feedback for his portrayal of Vikram Singh from Bollywood actors Sunny Kaushal, Shakti Kapoor & others. “Of all the compliments I have received the one closest to my heart is the one from the ever green Rekha ji,” he blushes. He underwent a rigorous transformation to change into a cocaine snorting Banarasi gangster. “I believe in giving my best & hence I go to any length to get into the skin of my character. I am also grateful to have had the opportunity to work in a content-oriented film like Guns of Banaras.” The action sequences featuring Ganesh and Karan have been choreographed by Shyam Kaushal, and have also earned critical acclaim.
Born and brought up in the cosmopolitan metropolis of Mumbai, he avers that he has had certain advantages. As a multilinguistic person, Ganesh Venkatram professes that, often, it tends to be easier for him simply because he knows Hindi, Marathi, Tamil and Telugu among other languages. He also got the right exposure as he started out in his career after winning Gladrags Mr. India. This was followed by a move to the TV industry by playing the lead in Antariksh on Star Plus. After a brief stint in the small screen circuit, he decided to try his luck on the silver screen down South. That worked wonders!
What more to expect from this South Star? Well, Ganesh Venkatram is looking forward to further his presence in Bollywood. He is currently promoting the film across India with the cast and crew of Guns of Banaras. With regional barriers slowly vanishing and multiple platforms like films & OTT co-existing, Ganesh is looking forward to display his versatility and allure across cinemas!

  

साऊथ सुपरस्टार गणेश वेंकटरमण ने ‘गन्स ऑफ बनारस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया
साऊथ सुपरस्टार गणेश वेंकटरमण दक्षिण फिल्म दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। गणेश ने फिल्म उद्योग में कई महान अभिनेताओं के साथ काम किया है, जैसे महानायक अमिताभ बच्चन, कमल हासन, मोहनलाल, नागार्जुन और २० अधिक फिल्मों में तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में काम किया है और अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाई हैं। अब एक नयी पारी, याने ‘गन्स ऑफ बनारस’ फिल्म के साथ बॉलीवूड इंडस्ट्री में आपण कदम रखा हैं। फिल्म का निर्देशन शेखर सूरी ने किया है और फिल्म में उनके सह-कलाकार करण नाथ, विनोद खन्ना, नथालिया कौर, अभिमन्यु सिंह, जरीना वहाब और शिल्पा शिरोडकर हैं।
इस फिल्म में वह एक खतरनाक खलनायक के रोल में दिखेंगे। गणेशने कहा,“मैं हमेशा अपने प्रतिभा और प्रयासों की सराहना करने के लिए साऊथ के निर्देशकों का ऋणी हूं। अगर मैंने विश्वसनीय काम नहीं किया होता, तो बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाता। “अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कंदहार’ में एक कमांडो की उनकी भूमिका के लिए बहुत प्रशंसा मिली, इस फिल्म में महान अभिनेता अमिताभ बच्चनने उनके पिता की भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म में विक्रम सिंह की भूमिका के लिए बॉलीवुड अभिनेता सनी कौशल, शक्ति कपूर और अन्य कलाकारोंसे शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद गणेश बेहद खुश है। अपनी इस ख़ुशी को जताते हुए उन्होंने कहा,” मुझे बेहद ख़ुशी है की मेरे इस भूमिका को काफी सराहा गया। खासकर मेरे दिल की सबसे करीबी तारीफ प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा जी से थी।” गणेश को इस फिल्म में बनारसी गैंगस्टर की भूमिका को निभानेके लिए कठोर बदलाव का सामना करना पड़ा। इस फिल्म में श्याम कौशल के कोरियोग्राफ किए गए गणेश और करण के एक्शन दृश्यों ने भी बहुत प्रशंसा बटोरी।
एक बहुभाषी व्यक्ति के रूप में, गणेश वेंकटरमण हिंदी, मराठी, तमिल और तेलुगु जैसी अन्य भाषाओं को जानते हैं, इसलिए उन्हें भाषा से संबंधित कोई बाधा का सामना नहीं करना पड़ा। उनके करियर को ग्लैडरस मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता जीतने के बाद एक शानदार शुरुआत मिली। उसके बाद, उन्होंने स्टार प्लस पर ‘अंतरिक्ष’ नामक शो में एक प्रमुख भूमिका निभाकर टीवी उद्योग में एक नयी पहचान निर्माण की। छोटे पर्दे के तुरंत बाद, उन्होंने साऊथ फिल्मो में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया और आपकी एक्टिंग से कमाल कर दिया!
इस साउथ स्टार से और क्या उम्मीद की जाए? फ़िलहाल, गणेश वेंकटरमण वर्तमान में गन्स ऑफ बनारस के कलाकारों और क्रू के साथ पूरे भारत में फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं।

दाक्षिणात्य सुपरस्टार गणेश वेंकटरमण यांचे ‘गन्स ऑफ बनारस’ चित्रपटातून बॉलिवूडमध्ये पदार्पण
दाक्षिणात्य चित्रपटांचे सुपरस्टार गणेश वेंकटरमण यांनी भारतीय चित्रपट सृष्टीतील अनेक दिग्गज अभिनेत्यांसोबत काम केले आहे. अमिताभ बच्चन, कमल हासन, मोहनलाल आणि नागार्जुन सारख्या भारतीय चित्रपटसृष्टीतील दिग्गजांसोबत तमिळ, तेलगू आणि मल्याळम सिनेमांमधील २० हून अधिक चित्रपटांमध्ये काम केले आहे. आता ‘गन्स ऑफ बनारस’या चित्रपटातून दक्षिण तारा गणेश वेंकटरम यांनी बॉलिवूडमध्ये आपले पहिले पाऊल टाकले आहे. या चित्रपटाचे दिग्दर्शन शेखर सूरी यांनी केले आहे तसेच करण नाथ, विनोद खन्ना, नथलिया कौर, अभिमन्यू सिंग, जरीना वहाब आणि शिल्पा शिरोडकर हे त्यांचे सहकलाकार आहेत.
या चित्रपटात ते एका खतरनाक खलनायकाची भूमिका साकारत आहे. यावेळी आपल्या दक्षिण चित्रपटातील प्रवासाला आठवत गणेश म्हणाले,“मी साऊथच्या दिग्दर्शकांचा नेहमीच ऋणी आहे की माझं कौशल्य आणि प्रयत्न जाणून नेहमीच माझे कौतुक केले आहे. मी विश्वासार्ह काम केले नसते तर मी बॉलिवूडमध्ये पाऊल टाकू शकलो नसतो.” अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कंदहार’ मधील कमांडोच्या भूमिकेसाठी खूप वाह-वाही मिळवली. या चित्रपटात महानायक अमिताभ बच्चन यांनी गणेशच्या वडिलांची भूमिका साकारली होती.
बॉलिवूड अभिनेता सनी कौशल, शक्ती कपूर आणि इतरांकडून त्याच्या या चित्रपटातील भूमिका विक्रम सिंग साठी विलक्षण प्रतिक्रिया मिळाल्यानंतर गणेश सध्या खूप खुश आहेत. “मी खूप खुश आहे कि माझ्या भूमिकेला लोक इतकी पसंद करत आहेत. माझ्या मनातील सर्वात जवळची स्तुती मला ऐकायला मिळाली, ती म्हणजे ख्यातकीर्त अभिनेत्री रेखा जी यांच्याकडून.” बनारसी गुंडाची भूमिका साकारण्यासाठी गणेश यांना कठोर अश्या बदलाला सामोरे जावे लागले. याबद्दल ते म्हणाले, “मी कठोर परिश्रम आणि सर्वोत्कृष्ट कामगिरी देण्यावर विश्वास ठेवतो आणि म्हणूनच मी माझ्या व्यक्तिरेखेला साकारण्यासाठी कुठल्याही स्थरापर्यंत जाऊ शकतो. गन्स ऑफ बनारससारख्या कन्टेंट-ओरिएंटेड फिल्ममध्ये काम करण्याची संधी मिळाल्याबद्दल मी कृतज्ञ आहे.” या चित्रपटात श्याम कौशल यांनी कोरिओग्राफ केलेलया गणेश आणि करण यांच्या ऍक्शन दृश्यांना देखील खूप प्रशंसा मिळाली आहे.
गणेश यांचा जन्म मुंबईत झाला. बहुभाषिक व्यक्ती गणेश वेंकटरमण यांना हिंदी, मराठी, तामिळ आणि तेलुगू इतर भाषेची जाण असल्यामुळेच त्यांना भाषेसंबधी कोणतेच अडथळे आले नाहीत. ग्लॅडॅरग्स मिस्टर इंडिया जिंकल्यानंतर त्यांच्या कारकीर्दीला योग्य अशी दिशा मिळाली. त्यानंतर स्टार प्लसवरील ‘अंतरीक्ष’ मध्ये मुख्य भूमिका साकारून टीव्ही इंडस्ट्रीत त्यांनी आपली एक आगळी वेगळी छाप सोडली. छोट्या पडद्यामधून काही काळानंतर त्याने दक्षिण रुपेरी पडद्यावर आपले नशीब आजमावण्याचा निर्णय घेतला आणि आपल्या अभिनयाने चमत्कार केले!
या दक्षिण ताऱ्याकडून आणखी काय अपेक्षा करावी? बरं, गणेश वेंकटरमण सध्या गन्स ऑफ बनारसच्या कलाकार आणि क्रू यांच्यासह संपूर्ण भारतभर चित्रपटाचे प्रोमोशन करण्यात व्यस्त आहेत.

Read More

The web series Anarchy – M for Mom – Live Together – Wabasta – Socha – Vihaan and the short film – Infection have been released on the OTT platform Rapachi App

The web series Anarchy – M for Mom – Live Together – Wabasta – Socha – Vihaan and the short film – Infection have been released on the OTT platform Rapachi App

New World of Entertainment Rapachi App

The web series Anarchy – M for Mom – Live Together- Wabasta – Socha – Vihaan and the short film – Infection’ have been released on the OTT platform Rapachi App. Recently, Dharam Gupta, director of Rappachi app at Ramada Palmgrove Hotel in Juhu, Mumbai, released the above web series in the presence of many Bollywood celebrities.

Dharam Gupta says that Rapchi made a splash as soon as he stepped into the OTT world. Today our app is presenting many types of content to its audience. Which can be seen sitting with the whole family. There were 15 shows on this app when we started the app. As its time progresses, the demand for app content is also increasing. My app is not weak or superficial with the frills of very big names, here is the content king. I have worked in this line for the longest time and I am seeing a change from television to OTT app. This platform is the future of entertainment.

This app is also made for production houses and people who have great scripts and shows. And I am giving such people a chance to reach their content through this app. Now television is not only a platform for entertainment, but the OTT platform has gained momentum in the web world. Many OTT apps are attracting their attention with affordable monthly subscription plans. Currently, the service of Rappachi app can be obtained free of charge for one year.

मनोरंजन की नई दुनिया रापची एप्प

ओटीटी प्लेटफॉर्म रापची एप पर वेब सीरीज ‘अराजक, एम फ़ॉर मॉम, लिव टूगेदर, वाबस्ता, सोच, विहान और शॉर्ट फिल्म ‘इंफेक्शन’ को रिलीज कर दिया गया है। हाल ही में मुम्बई के जुहू स्थित रामदा पामग्रोव होटल में रापची एप के संचालक धरम गुप्ता ने बॉलीवुड के कई हस्तियों की उपस्थिति में उपरोक्त वेब सीरीज को रिलीज किया।

धरम गुप्ता का कहना है कि रापची ने ओटीटी दुनिया मे कदम रखते ही धूम मचा दी है। आज हमारी एप्प कई तरह के कंटेंट अपने दर्शकों को पेश कर रहा है। जिसे पूरी फैमिली के साथ बैठकर देखा जा सकता है। जब हमने एप्प शुरू की थी उस समय इस एप्प पर 15 शो थे। जैसे जैसे इसका समय बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे एप्प कंटेट की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। मेरा ऐप बहुत बड़े नामों के तामझाम के साथ कमजोर या सतही नहीं है, यहां कंटेंट किंग है। मैंने इस लाइन में सबसे लंबे समय तक काम किया है और मैं टेलीविजन से ओटीटी एप में बदलाव देख रहा हूं। यही प्लेटफॉर्म मनोरंजन का भविष्य है।

यह एप उन प्रोडक्शन हाउस और लोगों के लिए भी बनाया गया है जिनके पास शानदार स्क्रिप्ट और शो हैं। और ऐसे लोगों को मैं इस एप्प के माध्यम से अपना कंटेट लोगों तक पहुंचने का मौका भी दे रहा हूँ। अब टेलीविजन ही मनोरंजन के लिए प्लेटफॉर्म नहीं रहा है, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब दुनिया में गति पकड़ चुका है। कई ओटीटी एप्स सस्ती मासिक सदस्यता योजनाओं के साथ अपना ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। फिलहाल रापची एप की सेवा एक वर्ष तक निशुल्क प्राप्त की जा सकती है।

—–Fame Media

Read More
content top