content top

दिल मेरा खो गया : प्रेम धिराल, फिल्म “बेरा एक अघोरी” का गाना रिलीज होते ही हुआ पॉपुलर ।

दिल मेरा खो गया : प्रेम धिराल, फिल्म “बेरा एक अघोरी” का गाना रिलीज होते ही हुआ पॉपुलर ।

अभिनेता प्रेम धिराल की जल्द रिलीज़ होने जा रही हिंदी फिल्म बेरा एक अघोरी से बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं। इस फ़िल्म का उनपर फ़िल्माया गया एक जबरदस्त गीत “दिल मेरा खो गया” धिराल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज होते ही पॉपुलर हो गया है। इस डांस नम्बर को नक्काश अज़ीज़ और वैशाली माड़े ने बड़ी खूबसूरती से गाया है। इस रोमांटिक गीत में प्रेम धिराल के साथ ऎक्ट्रेस शीतल कंदवाल की जोड़ी और केमिस्ट्री गज़ब नजर आ रही है। प्रेम धिराल का डांस और उनकी एनर्जी हाई लेवल पर है। गाने में नक्काश अज़ीज़ भी गाते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रेम धिराल बतौर हीरो अपनी जल्द ही रिलीज होने जा रही हिंदी फिल्म बेरा एक अघोरी को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फ़िल्म में प्रेम धिराल के साथ शक्ति वीर धिराल भी मुख्य भूमिका में हैं। धिराल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फ़िल्म बेरा एक अघोरी के निर्माता राजू भारती हैं।

प्रेम धिराल का कहना है कि “बेशक बेरा एक अघोरी एक हॉरर फ़िल्म है मगर इसमें रोमांस और म्युज़िक का भी काफी स्कोप है। फ़िल्म की कहानी बहुत डिफ्रेंट है जो दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी। “दिल मेरा खो गया” इस फ़िल्म का काफी अच्छा गीत है जो मेरा फेवरेट सॉन्ग है। नक्काश अज़ीज़ और वैशाली ने इस गाने को अपनी आवाज़ देकर आकर्षक बना दिया है। हम लोगों ने इस गीत की शूटिंग के दौरान भी काफी एन्जॉय किया था। मुझे खुशी है कि गाना दर्शकों को खूब पसन्द आ रहा है। मेरी को ऎक्ट्रेस शीतल के साथ इस गाने में मेरी ट्यूनिंग कमाल की रही है। ऑफ स्क्रीन भी हम अच्छे दोस्त हैं इसीलिए वह केमिस्ट्री स्क्रीन पर भी अमेजिंग लग रही है।”

इस गाने के संगीतकार और गीतकार प्रेम शक्ति हैं जबकि मिलिंद कुलकर्णी व नरेंद्र अगिडी ने इसे डायरेक्ट किया है। गाने के कोरियोग्राफर समीर कुमार हैं।

    

दिल मेरा खो गया : प्रेम धिराल, फिल्म “बेरा एक अघोरी” का गाना रिलीज होते ही हुआ पॉपुलर ।

Read More

खलनायक धनंजय सिंह अब “लंदन जाके फंस गए यार” में गजोधर के रूप में करेंगे कॉमेडी

खलनायक धनंजय सिंह अब “लंदन जाके फंस गए यार” में गजोधर के रूप में करेंगे कॉमेडी

भोजपुरी फ़िल्म जगत में धनंजय सिंह एक ऐसे एक्टर हैं जो हर बार एक नए लुक में, नए रोल में नजर आते हैं। वह अपने किरदार में हमेशा कुछ नयापन लाने का प्रयास करते हैं। कई फिल्मों में निगेटिव रोल निभा चुके धनंजय सिंह अब कॉमेडी करते नजर आएंगे। जी हां, अपकनिंग फ़िल्म लंदन जाके फंस गए यार में उन्होंने एक हास्य भूमिका निभाई है। उनके किरदार का नाम गजोधर है और वह एक अलग अवतार में दिखाई देंगे। इस फ़िल्म के हिरो अरविंद अकेला कल्लू और हीरोइन प्रियंका रेवड़ी है। इस फ़िल्म के निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं।

बता दें कि भोजपुरी सिनेमा जगत में टैलेंटेड अभिनेता धनंजय सिंह अपना एक अलग स्थान बनाते जा रहे हैं। फ़िल्म “दंडनायक” में यश कुमार के अपोजिट निगेटिव रोल बखूबी प्ले किया और उनकी परफॉर्मेंस लोगों को काफी पसन्द आई। फ़िल्म अपहरण में भी धनंजय सिंह मुख्य खलनायक थे।

उल्लेखनीय है कि धनंजय सिंह की एक्टर के रूप में दर्जनों फिल्में आने वाली हैं। इनकी कुछ फिल्मे फ्लोर पर हैं तो कुछ फिल्मों की शूटिंग हो रही है। देखा जाए तो 2022 धनंजय सिंह के लिए काफी धमाकेदार था। हर फिल्म में उनका किरदार एक दूसरे से काफी अलग है जो दर्शकों के दिलों को छू लेता है।

अब धनंजय सिंह को अपनी फ़िल्म लंदन जाके फंस गए यार से काफी उम्मीदें हैं। धनंजय सिंह के अभिनय की प्रतिभा अद्वितीय है।

 

खलनायक धनंजय सिंह अब “लंदन जाके फंस गए यार” में गजोधर के रूप में करेंगे कॉमेडी

Read More

Sir Sohan Roy Honored By I & B Union Minister For States At The 5th Innovative International Film Festival In Bengaluru

Sir Sohan Roy Honored By I & B Union Minister For States At The 5th Innovative International Film Festival In Bengaluru

Played an instrumental role in taking 23 Indian Feature Films and 3 documentaries to the Oscars in the last 10 years

launch the 10 billion Dollar Project Indywood in 2014 to integrate the Indian Film Industry under one umbrella

More than 200 Film festival recognitions

Latest venture is to transform the education sector through industry-focused Educational Content in Movie Format

Bengaluru: Hollywood Director Sir Sohan Roy was honored by India’s I&B Union minister for States L. Murugan at the 5th Innovative International Film Festival in Bengaluru for his impressive and long-standing contributions to the Indian Film Industry. Scheduled from Oct 6 to 9, 2022, the event was hosted at the Innovative Multiplex Film Centre, Bengaluru.

He stepped into the shoes of a director with DAM999 in 2011, India’s first Mainstream stream Oscar-qualified movie. He later donned the hat of a consultant as he played an instrumental role in taking 23 Indian Feature Films and 3 documentaries to the Oscars in the last 10 years. His dedication and passion for movies led him to launch the 10 billion Dollar Project Indywood in 2014 to integrate the Indian Film Industry under one umbrella. Indywood became the turning point in the destiny of the Indian Film Industry and its infrastructure. Sir Sohan has produced several Charity Movies on various social and environmental issues, earning him the Knighthood from the Ordo Partis Guelfae, Italy. India’s first dual 4K projection theatre, Best Animation Studio, Kerala’s first ATMOS sound Mixing Studio, First International Film Magazine for Oscars, Cannes, American Film Market, First Integrated Dubbing System, All Lights Film Festival, Indywood Film Market, etc., were also launched to upgrade the industry quality standards and infrastructure. His unique initiative Indywood Film Carnival was a grand affair showcasing 20 events, including Film Festival, Film Market, Talent Hunt, Investor Meet, etc., in a single venue for four days. The carnival brought together Movie, Media, Music Advertisement, Fashion, and Education Industries, and Billionaires from the respective Industries attended the event as investors, making it unique in every aspect. His directorial works have received more than 200 Film festival recognitions. His movie script was included in the Oscar Library, and 3 songs with his lyrics in the movie qualified for the best music category. His constant attempts to identify young talents through talent hunts in the last 2 decades have brought hundreds of deserving youngsters to the Film Industry.

His latest venture envisions creating a revolution by transforming the education sector through industry-focused Educational Content in Movie Format using teacherless theatre classrooms. His latest initiative is introducing Film Clubs in every educational institute and corporate firm to improve skill development and career design. These clubs are currently gaining much support and appreciation and have been successfully implemented.

Sir Sohan Roy is a true cinema enthusiast who has constantly proved that his visions have the potential to become a ‘Game Changer’ for the Indian Film Industry.

Sir Sohan Roy Honored By I & B Union Minister For States At The 5th Innovative International Film Festival In Bengaluru

Read More

“C2B Voices – सीजन 2” के विजेताओं को बॉलीवुड फिल्म और हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए प्लेबैक सिंगिंग ऑफर मिला।

“C2B Voices – सीजन 2” के विजेताओं को बॉलीवुड फिल्म और हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए प्लेबैक सिंगिंग ऑफर मिला।

‘C2B’ यानी ‘Chain2bollywood’ एक ऐसा मंच जो देश के कोने से नई नई प्रतिभाओं को ताराश कर एक ऐसा रूप देता है की उनकी एक अलग पहचान बन खातिर।

‘C2B’ की फाउंडर सोनिया एन गुप्ता जी की सोच, उसकी मेहनत, उनकी लगन से निर्माण हुआ ‘C2B वॉयस’ मंच का, जो नए सिंगर्स को अपना टैलेंट दिखने का मौका देता है।

‘C2B वॉयस’ उन गायकों के लिए एक ऐसा पड़ाव है जहां नए गायक अपने संगीत का सफर तय करके यहां मंच तक पहंचकर दोबारा किसी पहचान के मोहताज नहीं रहते हैं। ऑनलाइन सिंगिंग रिएलिटी शो का सबसे बड़ा मंच ‘C2B वॉयस’ के शानदार सिंगर्स के साथ अपने सीजन 2 में ऐसे ऐसे प्रतिभाशाली सिंगर्स को लेकर आया जिन्की आवाज सीधा दिल पर दस्तक देता है।

संगीत के सबसे बड़े रियलिटी शो को उसकी मंजिल तक जाने में सोनिया जी का साथ दिया है ‘C2B वॉयस’ के कार्यकारी निर्माता और हॉलीवुड फिल्म निर्माता विजयकुमार मीरचंदानी जी ने।

C2B वॉयस’ सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले 9 अक्टूबर 2022 को मुंबई में किया गया जिसे होस्ट किया था जानी मानि अदाकारा खुशबू कमल और जॉय बनर्जी ने।

C2B वॉयस’ सीजन 2 एक ऐसा अनोखा ऑनलाइन सिंगिंग रियलिटी शो जिस्म 162 अलग अलग देशो से 7000 से भी ज्यादा कंटेस्टेंट ‘C2B वॉयस’ सीजन 2 की ट्रॉफी के लिए कड़ी मेहनत की और अपने गाने से इंप्रेस किया जूरी को।

स्टूडियो राउंड में सबी कंटेस्टेंट ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया मगर इतने काडे मुकाबल के चलते जज ने कंटेस्टेंट को 3 कैटेगरी में चुना, जिसमे पुरुष फीमेल और जूनियर्स। जजों ने 18 फाइनल कंटेस्टेंट चुने जिनमे थे…

अंतिक्षा सांवली, ताप्ती दास, अरिजीत देब, रक्षक भट्ट,

चारुल सिंह, साहिल खान (दृष्टिहीन), खुशी सिंह, विकास शर्मा, यशश्री करमरकर, साक्षी बिस्वास, पीयूष कुमार, महक सौधा, रोहित, एम.राम, विकास मालवीय, पंकज देवड़ा, पूजा तिवारी, कुंदन करूप।

सभी में 18 फाइनलिस्ट ने जूरी मेंबर्स के सामने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देकर इस मंच की शोभा बड़ी, जूरी मेंबर्स में थे

  • जॉली मुखर्जी (‘चांदनी’ फेम सिंगर)
  • सोनिया एन गुप्ता (‘C2B वॉयस’ की सीईओ/संस्थापक)
  • हादी अली अबरार (बॉलीवुड फिल्म निर्माता)
  • विजयकुमार मीरचंदानी (पुरस्कार विजेता फिल्मकार हॉलीवुड फिल्म निर्माता)

और शो में चीफ गेस्ट  थे जयंत हुंदार (अमेज़न बेस्ट सेलिंग लेखक) ।

जूनागढ़ (गुजरात) से शीर्ष 5 प्रतियोगी में से साहिल खान, धौलपुर (राजस्थान) से रोहित, कोलकाता से साक्षी बिस्वास औरंगाबाद (महाराष्ट्र ) से यशश्री कर्मकार और नई दिल्ली से खुशी

सभी टॉप 5 प्रतियोगियों ने स्टेज पर ओरिजिनल गाना गाया, जिसे ‘C2B’ ने पुरस्कार के रूप में प्राप्त किया।

ये सबी सिंगर्स जो भारत के अलग शहर से आए द इनहोन ‘C2B वॉयस’ सीजन 2 ट्रॉफी के लिए मंच पर अपनी बेस्ट से बेस्ट परफॉर्मेंस दी जिसमे से जजों को विजेताओं का चयन करने में भी मुश्किल आने लगे की किस चुना और किसमें जाएंगे मगर फिर भी टॉप 3 कंटेस्टेंट का चुनाव किया गया।

इस पुरे कॉम्पिटिशन के दौरन लगातार परफॉर्मिंग का स्पेशल प्राइज मुंबई की अन्तरिक्षा समाधान को दिया गया उन्हे ‘Nourish Mantra’ की तरफ से 5000 रुपये का गिफ्ट हैम्पर दिया गया।

C2B वॉयस’ सीजन 2 के फाइनल विनर थे…

  • खुशी (जूनियर श्रेणी)
  • साक्षी विश्वास (महिला वर्ग)
  • और साहिल खान (पुरुष वर्ग)

सभी विजेताओं को ‘Rays Healer’ की तरफ़ से एक उपहार हैम्पर दिया गया और

5 टॉप गायकों को ‘Chain2bollywood’ की तरफ से एक लाख रुपे का म्यूज़िक वीडियो भी दिया गया।

‘C2B वॉयस’ की खास बात ये है कि पहली बार किसी रियलिटी शो में विजेता के रूप में मौका मिला है बॉलीवुड फिल्म में और हॉलीवुड प्रोजेक्ट में प्लेबैक सिंगिग करने का।

विजेता साहिल खान को बॉलीवुड निर्देशक हादी अली अबरार जी की आने वाली फिल्म में गाने का मौका मिला उनकी गायक ने ना केवल जजों को बाल्की शो में अपस्थित सब लोगो को प्रभावित किया। इतने सारे गायकों में इतना बड़ा मंच पर पुरस्कार लेते और अपने सपने को सच होते हुए देखते हैं निशब्द और भावुक हो गए।

प्रोग्राम के अंत में विजेताओं के लिए एक स्पेशल अनाउंसमेंट भी की गई हॉलीवुड प्रोड्यूसर विजयकुमार मीरचंदानी जी के अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्ट में विनर रोहित गाने का मौका दिया जाएगा, यह तब और बेहतर हो गया जब विजय मीरचंदानी जी ने ‘C2B वॉयस’ सिंगर यशश्री को भी मौका देने की घोषणा की अपने आने वाले हॉलीवुड प्रोजेक्ट में।

‘C2B वॉयस’ सीजन 2, सिंगिंग रियलिटी शो की परिकल्पना और आयोजन ‘Chain2bollywood’ की सोनिया एन गुप्ता ने 16th Street Productions के विजयकुमार मीरचंदानी के सहयोग से किया था, जो सिंगिंग रियलिटी शो के ताने-बाने को बदल रहे हैं। वे अपने शो को लेकर आश्वस्त हैं और सीजन 3 बनाने के लिए उत्साहित हैं।

शो का निर्माण ‘चलो फिल्म बनायें’ द्वारा किया गया था और हादी अली अबरार द्वारा निर्देशित किया गया था।

Rays Healer’, ‘Soaps N More’, ‘Nourish Mantra द्वारा उपहार प्रायोजित किए गए थे, मार्केटिंग सलाहकार थे ‘School of Business Wisdom’,  ‘Lakme Academy (घाटकोपर) द्वारा मेकअप किया गया, और कपड़े अनुराधा खुराना द्वारा प्रायोजित थे।

‘C2B वॉयस’ सीजन 2, हम सभी के लिए दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ भारतीय गायन प्रतिभा का आनंद लेने का एक अनूठा मौका लेकर आया है। C2B Voices सेट पर 46 नई रचनाएँ गाई गई हैं और ये गाने शीर्ष OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किए जाएंगे। शो के प्रसारण के लिए विभिन्न टीवी चैनलों से बातचीत चल रही है।

   

“C2B Voices – सीजन 2” के विजेताओं को बॉलीवुड फिल्म और हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए प्लेबैक सिंगिंग ऑफर मिला।

Read More

पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित -तहरीक अमन ए हिन्द समिति की ओर से हुआ आयोजन

पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित -तहरीक अमन ए हिन्द समिति की ओर से हुआ आयोजन

तहरीक अमन ए हिंद समिति की ओर से भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन, भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

तहरीक अमन ए हिन्द समिति के अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि दोपहर 02:00 बजे से इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जेएलएन मार्ग जयपुर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रदेशभर से कई संस्थाओं से 500 से अधिक संख्या में युवा, महिलाएं एवं अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर खिराजे अकीदत पेश की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जांबिया अफ्रीका से (एनआरआई) जनाब जुनेद युसूफ साहब मौजूद रहे साथ ही तहरीक अमन ए हिंद समिति के अध्यक्ष अमीन पठान जी, भाजपा राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जनाब एम सादिक खान साहब, सरदार अजय पाल सिंह जी, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी, एच खान जी, श्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज जी, जनाब सैयद कादरी साहब, तहरीक अमन ए हिन्द समिति के सचिव अनस पठान   सहित मोअज्जिज लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनाब जुनेद युसूफ साहब ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के जीवन पर विचार व्यक्त करते हुए उन्हें आज के युवाओं के लिए आदर्श व्यक्तित्व बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि साहब ने कहा कि जिस प्रकार से कलाम साहब ने अभावों में जीवन व्यतीत करते हुए अपनी तालीम पूरी की एवं एक महान वैज्ञानिक व मिसाइलमैन के रूप में देश को अपनी सेवाएं दी उसी प्रकार आज की पीढ़ी को भी उनसे सीख लेते हुए निरंतर कठोर परिश्रम करते हुए देश हित में अपना योगदान देना चाहिए। इसी प्रकार भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री भजनलाल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के युवाओं को पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम साहब से प्रेरणा लेते हुए कठोर परिश्रम से घबराना नहीं चाहिए और निरंतर कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपनी शिक्षा दीक्षा पूरी करते हुए जीवन में सफल होना चाहिए। इसके साथ ही सरदार अजय पाल जी ने अपने संबोधन में डॉक्टर अब्दुल कलाम साहब को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने पर जोर दिया, एवं अतिथियों ने डॉक्टर कलाम साहब के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए युवाओं की तालीम पर जोर दिया और कहा कि सभी नौजवानों को तालीम जरूर हासिल करनी चाहिए, और देश के प्रति समर्पित होते हुए देश हित में कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में संबोधित करते हुए तहरीक अमन ए हिंद समिति के अध्यक्ष अमीन पठान ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की इस संस्था का उद्देश्य नई पीढ़ी के युवाओं की बेहतरीन तालीम के लिए काम करना है और यह संस्था निरंतर जरूरतमंद युवाओं को तालीम के लिए आवश्यक सहयोग करने के लिए तत्पर रहती है। इस संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी युवा तालीम से वंचित ना रहे जिससे कि देश के विकास में रुकावट पैदा हो। अतः भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब जोकि हमारे प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक रहे हैं उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए यह संस्था सभी के लिए तालीम की व्यवस्था करने हेतु सदैव तत्पर है।

इसके साथ ही संस्था के अध्यक्ष अमीन पठान ने सभी आगंतुक मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित – तहरीक अमन ए हिन्द समिति की ओर से हुआ आयोजन

Read More
content top