content top

प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ का दिखा खतरनाक एक्शन भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ के ट्रेलर में

प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ का दिखा खतरनाक एक्शन भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ के ट्रेलर में

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ दमदार अभिनय एवं चैलेंजिंग रोल निभाकर करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। उनकी जब भी कोई फिल्म आती है तो वह दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होती है। ऐसे में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ के हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर भोजपुरी फिल्म ‘आंखें’ का ट्रेलर ऑडियंस के बीच आ गया है। एक अनोखी फिल्म, अनोखे अंदाज में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ के खतरनाक एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म ‘आंखें’ का ट्रेलर देसी धुंस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 4 मिनट 15 सेकंड के इस ट्रेलर में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू अलग-अलग शेड्स में अपने लाजवाब अभिनय का अमिट छाप छोड़ रहे हैं। उनका डायलॉग और एक्शन का पंच हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहा है। इस फ़िल्म में उनके साथ यामिनी सिंह और आस्था सिंह की केमेस्ट्री बहुत मजेदार दिख रही है। अभिनेता आशीष सिंह बंटी ने अहम भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। दिग्गज अभिनेता सुशील सिंह और संजय पांडेय तथा साउथ फिल्मों के विलेन अमित तिवारी अपने-अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में वह सब कुछ है, जो एक सुपरहिट फिल्म में होना चाहिए। इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत अच्छे-अच्छे कमेंट लोग कर रहे हैं। इससे लग रहा है यह फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट का परचम लहराएगी।

गौरतलब है कि संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। सह-निर्माता संजय गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार प्यारे लाल यादव, संदीप साजन, छोटू यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह, स्वर्गीय ब्रिजेश त्रिपाठी, रचना सिंह, सुशील सिंह, संजय पांडेय, अमित तिवारी, श्रद्धांजली यादव, लोटा तिवारी, बबलू खान हैं। छायांकन डी. वेंकट राजू, संकलन दिपक जऊल, मारधाड़ एस. मल्लेश, कला विजय गुप्ता, नृत्य मनोज गुप्ता का है। पार्श्व संगीत असलम सुर्ती, कास्टयूम कविता-सुनिता, वीएफ़एक्स इन्द्र यादव, डीआई इन्द्र यादव, मिक्सिंग इंजीनियर बिट्टू सिंह, साउंड इफेक्ट देवराज विसवाल का है। पोस्ट प्रोडक्शन हाफ माइंड स्टूडियो में किया गया है। मुख्य सहायक निर्देशक विकास पाण्डेय, सहनिर्देशक मुकेश तिवारी, मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह वारसी कार्यकारी निर्माता प्रशांत द्विवेदी हैं। स्टिल तपन, डिजाइन मुर्मु ने किया है।

प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ ने बताया कि ‘इस फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद अच्छी है, जोकि रोमांच से भरपूर है। मुझे जब इस फिल्म की कहानी के बारे में बताया गया तो मैंने तुरंत हाँ कह दिया था। यह फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी। यह फ़िल्म पूरी तरह से पैसा वसूल होने वाली है, जिसे दर्शक पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में और टेलीविजन पर भी देख सकेंगे। उम्मीद है कि मेरी हर फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी लोग देखकर अपना प्यार आशीर्वाद देंगे।’

प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह की ‘आंखें’ का ट्रेलर देसी धुंस पर हुआ रिलीज

Read More

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल

भोजपुरी की टॉप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार माता जी का भजन लेकर ऑडियंस के बीच हाजिर हुई हैं। भोजपुरी की फेमस सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज में गाया हुआ ये देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अभिनय किया है। माता जी की विशाल प्रतिमा के सामने खड़े होकर मनमोहक नृत्य व आदायगी करके माही श्रीवास्तव ने सबका ध्यान खींच लिया है। वह गोल्डन कलर की साड़ी पहने मोहिनी मुस्कान के साथ माता जी भक्ति लीन होकर झूम, नाच व गा रही हैं। इस गीत को संगीतप्रेमी खूब पसंद कर रहें हैं। इसका पिक्चराइजेशन भी बहुत शानदार किया गया है। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने सखियों के नाचते, झूमते हुए माता जी की सुंदरता का बखान करते हुए कह रही है कि…

‘लागे उतरल बा देखे खातिर चाँन हो, माथे सूरज के लाली विराजमान हो, इनका आगे फीका देखा सब लागेला, कि हमरा माई के माटी के मूरत, मुरतिया गजब लागेला…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने  भक्ति में डूबकर अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है और संगीतकार विक्की वॉक्स ने म्यूजिक दिया है। डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राजन वर्मा तथा कोरियोग्राफर साहिल राज हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस देवीगीत को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह देवीगीत से माता जी की भक्ति से ओतप्रोत है। यह गीत माता जी भक्तों के लिए अनुपम भेंट है। देवी माता की विशाल मूर्ति के सामने खड़े होकर पूजा अर्चना करना और गुड फीलिंग के साथ अदाकारी करना, मुझे दिल से बहुत खुशी मिली है। माता जी की भक्ति और शूटिंग  एक साथ हो गया था। इतना बेहतरीन देवी गीत की मेकिंग करने के लिए रत्नाकर सर को दिल से धन्यवाद। इस गीत को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को धन्यवाद देती हूं।’

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल

Read More

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल

भोजपुरी की टॉप मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार माता जी का भजन लेकर ऑडियंस के बीच हाजिर हुई हैं। भोजपुरी की फेमस सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज में गाया हुआ ये देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अभिनय किया है। माता जी की विशाल प्रतिमा के सामने खड़े होकर मनमोहक नृत्य व आदायगी करके माही श्रीवास्तव ने सबका ध्यान खींच लिया है। वह गोल्डन कलर की साड़ी पहने मोहिनी मुस्कान के साथ माता जी भक्ति लीन होकर झूम, नाच व गा रही हैं। इस गीत को संगीतप्रेमी खूब पसंद कर रहें हैं। इसका पिक्चराइजेशन भी बहुत शानदार किया गया है। इस गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने सखियों के नाचते, झूमते हुए माता जी की सुंदरता का बखान करते हुए कह रही है कि…

‘लागे उतरल बा देखे खातिर चाँन हो, माथे सूरज के लाली विराजमान हो, इनका आगे फीका देखा सब लागेला, कि हमरा माई के माटी के मूरत, मुरतिया गजब लागेला…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने  भक्ति में डूबकर अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है और संगीतकार विक्की वॉक्स ने म्यूजिक दिया है। डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राजन वर्मा तथा कोरियोग्राफर साहिल राज हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस देवीगीत को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह देवीगीत से माता जी की भक्ति से ओतप्रोत है। यह गीत माता जी भक्तों के लिए अनुपम भेंट है। देवी माता की विशाल मूर्ति के सामने खड़े होकर पूजा अर्चना करना और गुड फीलिंग के साथ अदाकारी करना, मुझे दिल से बहुत खुशी मिली है। माता जी की भक्ति और शूटिंग  एक साथ हो गया था। इतना बेहतरीन देवी गीत की मेकिंग करने के लिए रत्नाकर सर को दिल से धन्यवाद। इस गीत को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को धन्यवाद देती हूं।’

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का देवीगीत ‘मुरतिया गजब लागेला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज होते ही हुआ वायरल

Read More

प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एल.एल.पी. की ‘भाग्य चक्र’ की शूटिंग वाराणसी में शुरू

प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एल.एल.पी. की ‘भाग्य चक्र’ की शूटिंग वाराणसी में शुरू

प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एल.एल.पी. प्रस्तुत निर्माता ए बी सी डी फ़िल्म्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा भव्य पैमाने पर बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘भाग्य चक्र’ की शूटिंग वाराणसी में शुरू कर दी गई है। विधिवत पूजा पाठ के साथ इस फिल्म का ग्रैंड मुहूर्त किया गया। इस शुभ मुहूर्त पर वर्सेटाइल एक्टर संजय पांडेय, निर्माता व निर्देशक धीरू यादव, भोजपुरी क्वीन चांदनी सिंह, निर्देशक सतीश  दूबे, अभिषेक दूबे, आशीष पांडेय सहित कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित रहीं। ग्रैंड मुहूर्त करने के बाद फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी में बिग लेबल पर शुरू कर दी गई है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में एक बार फिर संजय पांडेय और चांदनी सिंह नजर आएंगे। बतौर हीरो-हीरोइन उनकी ये हैट्रिक फिल्म होगी।

इसके पहले जहां सुपरहिट फ़िल्म ‘कटान’ में संजय पांडेय और चांदनी सिंह की जोड़ी को पसंद किया गया था। वहीं हालिया रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘पुनर्जन्म’ भोजपुरी स्टेज ओटीटी पर धमाल मचा रही है। और अब तीसरी बार भोजपुरी फिल्म ‘भाग्य चक्र’ में नई केमिस्ट्री जमाते हुए दर्शकों के बीच दिखेंगें। इस फ़िल्म के निर्देशक सतीश दूबे हैं। डीओपी सत्य प्रकाश हैं। लेखक रागिनी पांडेय हैं।गीतकार कैलाश कमल, संगीतकार शिवम सिंह यादव, कमलेश, आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर, प्रोडक्शन योगेश पांडेय, सोनू यादव (कुंडल), स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार संजय पांडेय, चाँदनी सिंह, रंभा साहनी, आशीष पांडेय, राजन कानू, ढोलू यादव (बाल कलाकार), योगेश पांडेय, कमलेश गौतम, आलोक सिंह, नेहा सिंह, गरिमा ओझा और जोधाराम सिंघानी हैं।

उल्लेखनीय है कि निर्माता व निर्देशक धीरू यादव भोजपुरी सिनेमा के प्रति सभी वर्ग के दर्शकों को जोड़ने का भगीरथ प्रयास कर रहे हैं। क्रांतिकारी सोच और ऊंचे विज़न वाले धीरू यादव ने ऐतिहासिक परिवर्तन की बागडोर संभालते हुए ‘प्यारो एंटरटेनमेंट’ की शुरुआत किया है, जोकि भोजपुरी सिनेमा में किया वर्ल्ड क्लास बदलाव का आगाज और एक नई क्रांति है।

‘प्यारो एंटरटेनमेंट’ यूट्यूब चैनल महज एक यूट्यूब चैनल नहीं, बल्कि भोजपुरी सिनेमा में गुणवत्ता, संस्कृति और नई सोच का महा अभियान है। इस चैनल पर दर्शकों को केवल गीत-संगीत या दोहराए जाने वाले विषय नहीं, बल्कि ऐसी कहानियां देखने को मिलेंगी, जो समाज की सोच को दिशा देंगी। साथ ही परिवार के हर सदस्य के लिए उपयुक्त होगी और तकनीकी दृष्टि से बॉलीवुड व साउथ की बेहतरीन फिल्मों को टक्कर देगी।

 

प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एल.एल.पी. की ‘भाग्य चक्र’ की शूटिंग वाराणसी में शुरू

Read More

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भोजपुरी फिल्म ‘महिमा बाबा खाटू श्याम की’ का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भोजपुरी फिल्म ‘महिमा बाबा खाटू श्याम की’ का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग शुरू

हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम हमारे…  बाबा खाटू श्याम जी की कृपा उनके भक्तों पर हमेशा बनी रहती है। श्रद्धा भक्ति से भक्त गण जो भी मन्नत माँगते हैं, बाबा वह जरूर पूरी करते हैं। ऐसे में भोजपुरी सिनेमा में पहली बार बाबा खाटू श्याम की अपरंपार महिमा से भरपूर भोजपुरी फिल्म ‘महिमा बाबा खाटू श्याम की’  का शुभारंभ ग्रैंड मुहूर्त करके किया गया है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिवस पर  इस फ़िल्म का मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना किया किया गया, तदोपरान्त फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि बाबा खाटू श्याम की कृपा व आशीर्वाद से श्रीकृष्ण जी के जन्मोत्सव के शुभ दिन पर अभिनेता से निर्माता बने संजय वर्मा ने नई पारी की शुरुआत कर दिया है।

गौरतलब है कि ब्रदर्स फ़िल्म वर्ल्ड बैनर के तले बाबा खाटू श्याम पर पहली भोजपुरी फिल्म ‘महिमा बाबा खाटू श्याम की’ का निर्माण भव्य पैमाने पर बतौर निर्माता संजय वर्मा कर रहे हैं। इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक संजीव बोहरपी कर रहे हैं। लेखक अनिल विश्वकर्मा ने अपनी लेखनी से बाबा की महिमा का मंडन बहुत ही काबिले तारीफ किया है। छायांकन विजय मंडल कर रहे हैं। संगीतकार अनुज तिवारी ने गीतकार संतोष उत्पाती, दुर्गावती, सिकंदर खान के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। संकलन  धरम सोनी, नृत्य संतोष सर्वदर्शी, कला राम बाबू ठाकुर का है।

निर्माण प्रबंधक शेखर यादव, निर्माण व्यवस्थापक सुभाष प्रजापति, पीआरओ रामचन्द्र यादव, मुख्य सहायक निर्देशक प्रदीप यादव, सहायक निर्देशक टुनटुन कुमार, बिट्टू जेकर हैं। सहायक छायांकन रत्नेश पांडेय हैं। मुख्य कलाकार लाडो मद्धेशिया, नम्रता सिंह, संजय वर्मा, गोपाल चौहान, राम सुजान सिंह, श्वेता वर्मा, निशा तिवारी, सुजीत सार्थक, साहेब लालधारी,भानु पांडेय, अभय राय, गौरव मिश्रा, शिवम सिंह, पूजा सहाय, धामा वर्मा, रत्नेश बरनवाल आदि हैं।

 

अभिनेता से निर्माता बने संजय वर्मा, फिल्म ‘महिमा बाबा खाटू श्याम की’ का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग किया शुरू

Read More
content top