content top

Film’s Today Presents Legacy International Business Awards 2019 In Singapore

Film’s Today  Presents Legacy International Business Awards 2019 In Singapore

The films today & Legacy international business pte Ltd had organised two days legacy international business awards from 4th-5th August, 2019 in collaboration with Singapore business federation and Lisha in Singapore. The event was graced by the Padmashri Anup Jalota and Pandmashri Soma Ghosh. The other jury member Udit Narayan(singer), Sandip Sopaarkar(Choreographer),Ram Shankar(music director), Dheeraj Kumar (Chairman Creative Eye Ltd.),Sanjiv Nigam (Director, Hindustani Prachar Sabha ), Ity Pandey (Chief Commercial Manager Indian Railways), Hemant Tantia (Joint Commissioner Custom and GST).The event was hosted by Aman Verma and Simran Ahuja.

Following winners emerged out at the gala evening in Singapore. In small scale industry awards Dr. Chinnu Palanivelu(Stanford Assurance PAC), Neelendra Jain(The Happy Roots Pte ltd),Vanita Vyas (Swift Edutech Solutions Pvt. Ltd) and Ramesh Nagar (R M Nagar and associates). In the category of Individual personality awards Hemant Kumar Tantia(Joint commissioner custom and GST),Trishna Pritam,Harshita Chaudhary(emerging make-up artist),Suvendu Raj Ghosh(emerging filmmaker of the year SRG.As a women entrepreneur Krati Agarwal(Legacy International Business Pte ltd.) and Shilpa Binoykrishna Biswas (Shivshil Cuisine Pvt ltd) emerges out as winner. Under the social impact business awards, Zubed Ur Rehman Khan (Madhusudan gau Shala) and Pradeep Purshottamlal Jain (P J Entertainment) were awarded. Under medium scale industry awards Sumit Singla (Curetech Formulations (Pvt) Ltd.) and Rajendra Singh Yadav (chairman-Siddhant group of institution, Pune) .Under large scale awards category Vasu Manthena (Vazman Production Pvt Ltd.), Madhujeet Chimni (Blue Planet environmental pvt ltd) and Kumar (S Power Global Pvt ltd) were awarded.

        
On this occasion Rajesh Srivastava (founder and editor of Film Today) quoted the world is ample of talents and people all round the world are into social activities.It really vital to recognise these global talent and felicitated them.The legacy international business awards main motive is to appreciate the people who are in entertainment, business, social activities and art.I am ecstatic on organising such awards and hope to see many new faces in the coming year.

This Event was organised by . Krati Agarwal ( owner of Legacy International Business PTE Ltd.) And Mr. Rajesh Shrivastav  ( founder and Managing Director of Films Today).

Read More

What Is Cinemchi Live

What Is Cinemchi Live

सिनेमची लाइव क्या है ।

हमारे देश में लाखों करोड़ों ऐसी अनूठी प्रतिभाएं हैं, जो बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं. ऐसे लाखों लोग फिल्म नगरी में अपनी किस्मत आजमाने भी आते हैं मगर उन्हें सही प्लेटफोर्म नहीं मिल पाता है. टैलेंट से भरे ऐसे ही सिंगर्स के लिए एक बड़ा प्लेटफोर्म मौजूद है जो गायकों को सही मंच प्रदान कर रहा है.

हम बात कर रहे हैं ‘सिनेमची’ Cinemchiकंपनी की जो सिंगर्स के लिए बेहद उपयोगी है और उन्हें शोहरत हासिल करने में मदद करती है. उन्हें लाइव शोज़ दिलवाती है, बैंड की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है यह कंपनी. साथ ही साथ इसके सिंगिंग क्लासेस भी हैं. जिसकी टैग लाइन है ‘खुद की पहचान बनाओ’. जी हाँ, मुंबई के ओशिवारा अँधेरी इलाके में स्थित ओम हीरा पन्ना मॉल में गायकी के लिए क्लास की सुविधा मौजूद है जहाँ बॉलीवुड सिंगिंग, वेस्टर्न वोकल्स, क्लासिकल म्यूजिक और गिटार बजाने की ट्रेनिंग बेहतरीन टीचर्स से दी जाती है. यह एक ऐसा सिंगिंग क्लास है जहाँ से आप शास्त्रीय संगीत की बारीकी से लेकर बॉलीवुड फिल्मो के लिए प्ले बेक सिंगिंग तक सीख सकते हैं. यहाँ गिटार बजाना भी आप लर्न कर सकते हैं ।

   के दौर में चाहे एक्टिंग हो या सिंगिंग आपको बाकायदा ट्रेनिंग की जरुरत पड़ती है, जो सिंगर्स ट्रेनिंग लेकर आते हैं उनके लिए बॉलीवुड में भी रास्ते आसान हो जाते हैं और उन्हें मंजिल पाने में अधिक समय नहीं लगता. इस सिंगिंग क्लासेस से आप 022 497015091 पर कॉल करके सम्पर्क कर सकते है।

Read More

Ravi Kishan Dubbed The Film Radhe Despite MP’s Responsibilities And Engagements

Ravi Kishan Dubbed The Film Radhe Despite MP’s Responsibilities And Engagements

सांसद की जिम्मेदारियों और व्यस्तताओं के बावजूद रवि किशन ने फिल्म ‘राधे’ की डबिंग की

रवि किशन ने शुरू की नेहा श्री द्वारा निर्मित फिल्म ‘राधे’ की डबिंग

15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म ‘बाटला हाउस’ में जॉन अब्राहम के साथ नजर आयेंगे रवि किशन

सांसद बनने के बाद भी भोजपुरी फिल्मो से दामन नहीं छुड़ाया रवि किशन ने

गोररखपुर से सांसद बन जाने के बाद और बॉलीवुड फिल्मो में बेहद एक्टिव रहने की वजह से इन दिनों रवि किशन की व्यस्तता बढ़ी हुई है मगर भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन अपनी भोजपुरी फिल्मो के प्रति बेहद जिम्मेदार हैं और अपने काम को समय पर करने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए सांसद होने और बहुत सारी व्यस्तताओं के बावजूद रवि किशन ने अपनी भोजपुरी फिल्म ‘राधे’ की डबिंग के लिए समय निकाला. जी हाँ, आज ही रवि किशन से फिल्म ‘राधे’ की डबिंग शुरू हुई जो जल्द ही सिनेमाघरों में पेश की जायेगी.

आपको बता दें कि सांसद बनने के बाद रवि किशन की राजनितिक व्यस्तताएं काफी बढ़ गई हैं. साथ ही वह बॉलीवुड मूवीज में भी व्यस्त हैं. बॉलिवुड की कई फिल्मों में बेहद महत्वपूर्ण और लोकप्रिय किरदार निभाने वाले स्टार रवि किशन जल्द ही जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘बाटला हाउस’ में भी नजर आने वाले हैं। 2008 में हुए ऑपरेशन बाटला हाउस की सच्ची कहानी से प्रेरित इस फिल्म में रवि किशन जॉन अब्राहम के साथ दिखाई देंगे. निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को अक्षय कुमार स्‍टारर ‘मिशन मंगल’ के साथ रिलीज हो रही है।

 

जहाँ तक उनकी भोजपुरी फिल्म ‘राधे’ का सवाल है तो हम आपको याद दिला दें कि करीब 14 साल पहले आई एक फिल्म ‘तेरे नाम’ में प्यार में पागल राधे के किरदार ने सिल्वर स्क्रीन पर हंगामा मचाया था। उस समय राधे का रोल सलमान खान ने निभाया था और अब ये रोल रवि किशन कर रहे हैं।

भोजपुरी फिल्म ‘राधे’ में रवि किशन लीड रोल में हैं। फिल्म में रवि किशन के साथ अरविन्द अकेला कल्लू और नेहा श्री भी हैं। इस फिल्म में उनका लुक डिफ़रेंट है, उनके बाल और मूछें लंबी है। रवि किशन का कहना है कि फिल्म ‘राधे’ में उनका किरदार अब तक भोजपुरी में किये गए उनके तमाम किरदारों से काफी अलग है। फिल्म के निर्देशक रितेश ठाकुर हैं. इस फिल्म को एक्ट्रेस नेहा श्री प्रोड्यूस कर रही हैं और संगीत भी डायरेक्टर रितेश ठाकुर का ही है।

अभिनेत्री से फिल्म निर्मात्री बनी भोजपुरी की लाडली क्वीन नेहा श्री अब लगातार फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं. उन्होंने नेहा श्री इंटरटेनमेंट बैनर के तले मेगास्टार व सांसद रवि किशन और अरविन्द अकेला कल्लू को लेकर फिल्म ‘राधे’ का निर्माण किया है.  फिल्म को एस आरके म्यूजिक के सहयोग से पेश किया जा रहा है. इस में हाथी की भी एक भूमिका होगी, जो एक नया प्रयोग होगा. ‘राधे’ में रवि किशन और नेहा श्री की जोड़ी दिखेगी. फिल्म के नए पोस्टर में रवि किशन बांसुरी बजाते दिख रहे हैं जबकि उनके कंधे पर हाथ रखे हुई हैं नेहा श्री जो बेहद मासूम, खुबसूरत और क्यूट लग रही हैं.

भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन को अब इस फिल्म ‘राधे’ में उनके फैन्स और फोलोवर्स देखने के लिए उत्साहित हैं जिसकी डबिंग इन दिनों तेजी से चल रही है.

Read More

Namaste India Song Dedicated To The Nation On Independence Day

Namaste India Song Dedicated To The Nation On Independence Day

स्वतंत्रता दिवस पर नमस्ते इण्डिया गीत देष को समर्पित

नई दिल्ली-11 अगस्त । फिल्मो में देष भक्ति की मिसाल कायम करने वाले वैसे तो बहुत से गीत हुए है। लेकिन ट्राईविजन फिल्मस के बैनर तले बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और नारी सषक्तिकरण गीत के पष्चात् 16 भाषाओ में बना ‘नमस्ते इंडिया गीत’ करोडो हिन्दूस्तानियो के दिलो में अपनी एक अलग छाप छोडेगा।

इसी के मददे नजर नमस्ते इंडिया गीत को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिल्ली के प्रैस क्लब आॅफ इंडिया में लान्ॅच किया गया इस मौके पर ‘नमस्ते इंडिया गीत’ की स्टार कास्ट में जष्न अग्निहोत्री, बीरबल, अषोक शर्मा, ललित बिन्दल (एक्टर), के अलावा निर्माता एवं फिल्म अभिनेता विजय भारद्वाज निर्देषक आसिफ खान एवं लेखक बदर अषर्फी तथा मुख्य अतिथि सतमोला ग्रुप के सीएमडी. श्री अनिल मित्तल, और अनमोल बिस्कुट के मार्किटिग हैड श्री मिथिलेस मिश्रा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुदेष वर्मा, समाज सेवक एवं फिल्म निर्माता अखिलेष चन्द्र शुक्ला, डी.एस. ग्रुप के मार्किटिग हैड श्री शोर्य शर्मा, दूरर्दषन के ए.डी.जी. डारेक्टर श्री चेतन्य प्रसाद,  दिल्ली प्रदेष पुर्वाचल के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह आदि कि मौजुदगी में ‘नमस्ते इंडिया गीत’ को जारी किया गया। 

देष भक्ति पर केंद्रित ‘नमस्ते इंडिया गीत’ को भिन्न-भिन्न 16 भाषाओ में एक साथ लान्ॅच किया गया है। जिसमे 16 राज्यो के कलाकारो व गायको ने अपनी कला एवं सांस्कृतिक को दर्षाया है तथा वही इस गीत की विषेषता यह है कि इसमें हिन्दु, मुस्लिम, सिख, इसाई हम सब है भाई-भाई के नारे के साथ एक साथ बोलेगे नमस्ते इंडिया।

इस मौके पर ट्राईविजन फिल्मस के सी.एम.डी. एवम ‘नमस्ते इंडिया गीत’ के निर्माता विजय भारद्वाज ने अपने गीत की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस गीत को बनाने में पूरी टीम को काफी परेषानियो का सामना करना पडा तब कही जाकर ‘नमस्ते इंडिया गीत’ को बना पाने में हम सफल हुए है।

इस मौके पर सुपर माॅडल ग्लोब इंडिया 2019 की विजेता रही मिस रूचिका और विकास पाडें, रवि मेवाती, आषुतोष, व कामनी भद्दौरिया इत्यादि ने ‘नमस्ते इंडिया गीत’ की समस्त टीम को देषभक्ति गीत बनाने पर अपनी शुभकामना दी।

Read More

Samhita 2019 A Grand Event For Bringing Togetherness

Samhita 2019 A Grand Event For Bringing Togetherness

A grand event  “Samhita- 2019”, was held recently at, Golden Leaf in Malad West, with the aim of bringing togetherness amongst women irrespective of their age , size & profession .

This was a Western fashion show with Indian Tadka, organised by 3rimantra (Founder & Designer -Seema Bhatia) ;Prerana Academy ( Founder -Renuka Bangard also the show  stopper) & Maa Crew & Co,. ( Founder & Choreographer Pallavi Tolye.)

Guest of honours at the event were Daljeet Kaur, Vahbiz Dorabjee, Jaswir Kaur, Megha Dalton, Shabia Walia, Cleona Britto  & Urmila Gupta.

Deep Prajwalan was done by Samhita Team and the honourable guests.Invocation song was presented by Megha Dalton & troupe.Fashion Ramp walk by Samhita Members stole the show.Dance performances by MAA Crew was the main attraction .Oorja Founder Urmila Gupta and Aparna enthralled the audience with their melodious songs.

The event sponsors were  Print Bazaar, Wild Earth,R oop Clinic , Saroj Creations, Bounty Bear , Manasi Investments, Karenlisa Creations, Khacheck Pictures & Fusion Treat.

The anchor for this excellent show was Abhishek Khan & the makeover was done by Komal Vasa and team .The Core team which backed the show were Sunil Bhatia, Muskaan,Vidhi, Krishna ,Kalpana D’costa & Sonali Shetty.

 

                        

“समहिता २०१९”, लोगों को जोड़ने की एक शानदार शुरुआत।

पिछले दिनों मलाड के गोल्डन लीफ में, “समहिता २०१९”, का शानदार समारोह सम्पन्न हुआ, इस आयोजन का मक़सद ये साबित करना था, के औरत चाहे किसी भी उम्र, किसी भी साइज या व्यवसाय में हो, अपने लक्ष्य को हासिल कर सकती है।

इसके आयोजक त्रिमंत्रा (3rimantra) की सीमा भाटिया जो समहिता कि फाउंडर एव डिज़ाइनर भी हैं, प्रेरणा अकैडमी की रेणुका बांगड़ एव माँ क्रू एंड कंपनी की पल्लवी टोलये हैं। इन तीनों ने समहिता की शुरुआत की है।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों में दलजीत कौर, वाहबिज दोराबजी, जसवीर कौर, मेघा डाल्टन, शाबिया वालिया, क्लेओना ब्रिटो, उर्मिला गुप्ता एवं कई मीडिया के लोग उपस्थित थे।

Read More
content top