Posted by admin on Aug 11, 2019 in Actors, Latest News | Comments Off on What Comes Ahead For Jaat Na Pucho Prem Ki’s Negative Mridul Kumar
Mridul Kumar who plays Lakhan Pandey for the show, Jaat Na Pucho Prem Ki aired on &tv, one of the lead Negatives, is all set to bring a twist in the storyline of the show. The show is conceptualised from one of the very famous Marathi films, Sairat. Lakhan Pandey who knows that Suman is in love with Badal, the interest develops here to know what is he going to do to Badal in order to take revenge.
Being a new generation TV actor, he became a well-known face on the small screen by associating with Rajshri Productions’ mega show ‘Pyaar Ka Dard Hai Meetha Meetha Pyaara Pyaara’ which was telecasted on Star Plus channel. Also seen in several TV Shows like Shashtri Sisters for Colors, Nimki Mukhiya for Star Bharat, Kulfi Kumar Bajewala for Star Plus, and Lal Ishq Fir for &tv to name a few.
Mridul quoted, “I am very excited for the upcoming plot as this is going to be a turning point in the storyline. Also we have been shooting the promo videos for the same which will be aired soon. Stay tuned to the show to know what Lakhan Pandey has on his plate.”
बॉलीवुड में इस समय ऐतिहासिक फिल्मों का दौर है। दर्शक भी बायोपिक और पीरियड मूवीज को पसन्द कर रहे हैं ऐसे में एक और पीरियड फिल्म का ऐलान हुआ है जो “बाहुबली” जैसी बड़े स्केल की फिल्म बनेगी। इस फिल्म का नाम होगा “द लीजेंड किंग ललितादित्य”। इस फिल्म का कनेक्शन “बाहुबली” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से इसलिए भी जुड़ा हुआ है क्योंकि इसे लिख रहे हैं खुद बाहुबली जैसी मेगा मूवी के लेखक के वी विजेंद्र प्रसाद, जो मुंबई में हुए इस फिल्म के नाम के घोषणा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
मुंबई के फाईव स्टार होटल सन एंड सैंड में इस ऐतहासिक अपकमिंग फिल्म का टाइटल लॉन्च किया गया। जो अष्टदश भुजा सिनेमा प्रोडकशन के बैनर तले बनने जा रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर जयंत सी परंजी ,निर्माता सुरिंदर सिंह ठाकुर, को प्रोड्यूसर ओमकार नाथ शर्मा ,अमित कुमार भारद्वाज,संतोष कुमार सिंह हेड ऑफ प्रोडक्शन हैं और मीडिया पार्टनर और इंडियन ब्रदर्स है। दीप जला कर इस प्रोग्राम की शुरुआत हुई। यहां बिमला राणा चीफ गेस्ट थीं।
फिल्म के डायरेक्टर जयंत सी परंजी तेलगु सिनेमा का बड़ा नाम है। इन्होंने प्रभास जैसे कई स्टार्स को इंट्रोड्यूस किया है। ललितादित्य महाराज पर बनने जा रही इस ऐतिहासिक फिल्म के जरिए दर्शकों को जाग्रत करने का काम किया जाएगा।
फिल्म के सह निर्माता ओमकारनाथ शर्मा ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने यह ऐतिहासिक कदम उठाया है। हम चाहते हैं कि यह फिल्म हिट हो और युवाओं को इंस्पायर करे।
वहीं प्रोड्यूसर सुरेन्द्र सिंह ठाकुर और को प्रोड्यूसर अमित कुमार भारद्वाज भी इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित दिखे।
को प्रोड्यूसर अमित कुमार भारद्वाज ने यहां कहा कि ललितादित्य ने भारत का विस्तार किया। आज की जेनेरेशन तक वीर राजा के कार्यों को पहुंचाना मेकर्स की जिम्मेदारी है। यह फिल्म बाहुबली जैसी बनेगी और उम्मीद है कि दर्शक इसे पसन्द करेंगे।”
डायरेक्टर जयंत सी परंजी ने यहां कहा कि मुगल ए आजम से लेकर जोधा अकबर तक बॉलीवुड में कई ऐतिहासिक फिल्में बनी है मगर हैरत की बात है कि कश्मीर पर कोई पीरियड फिल्म नहीं बनी है इसलिए जब यह प्रोजेक्ट मुझे औफर किया गया तो मै इसे करने के लिए तुरंत तैयार हुआ।
हम इसे इंटरनेशनल मार्केट तक ले जाने का प्रयास करेंगे। बाहुबली ने मेगा बजट फिल्में बनाने और इनको अंतरराष्ट्रीय सतह तक ले जाने का रास्ता दिखाया है। हमे खुशी है कि बाहुबली जैसी मेगा मूवी के लेखक के वी विजेंद्र प्रसाद हमारे साथ हैं।”
लेखक के वी विजेंद्र प्रसाद ने यहां कहा कि वह किस्मत पर बेहद विश्वास रखते हैं। उनका मानना है कि वह जो भी काम करते हैं दिल से करते हैं।
इस फिल्म के संगीतकार सत्या कश्यप होंगे। फिलहाल इस की पटकथा लेखन का काम चल रहा है एक बार स्क्रिप्ट लिख ली गई तो फिर उसके बाद कास्टिंग होगी। यह काफी रिसर्च का विषय है इसलिए इस पीरियड फिल्म को बनाना अपने आप में एक चैलेंज होगा। मगर दर्शकों को बाहुबली और मणिकर्णिका जैसी फिल्मों के लेखक से उसी तरह की एक सुपर हिट फिल्म की उम्मीद होगी।
Posted by admin on Aug 11, 2019 in Latest News | Comments Off on Raju Gauli Awarded For Cinematography
~ World Icon hosted the 2019 gala in Colombo felicitating worlds renowned technicians ~
Raju Gauli was felicitated for his contribution to Cinematography at the Word Icon Awards in Colombo, Srilanka. Raju, a known cinematographer whose work in India’s TV industry is spectacular, has been achieving great feats with his spirit of constantly growing and evolving. While he is moving to the west for new projects, he is also being celebrated on the global platform for his wonderful contribution to the entertainment industry.
Raju Gauli adds, “Its been a long journey, I started of very small with the determination of accomplishing great heights, while I feel my journey has just started these recognitions do make you believe that you are on the right path.”
Gauli has had an extremely eventful journey in the entertainment industry. He started off as the camera assistant and eventually worked his way up. He moved to Mumbai when he was 17 years old when he came to make a career in the entertainment industry. With no connects in the given field or known people around, he learnt his way into the industry with tv shows. He adds, “I have often realised that tough times made it easier for me to strengthen myself and everyday push myself to be a better version. I feel lucky that I had to toil extremely hard, it is only because of that I am able to value the small moments of glory with the acknowledgement that one has to keep working on themselves.
Raju had been an assistant cameraperson to Natrajan Subramanium, Vinod Pradhan, Ashok Mehta, B. Laxman and N. Satyan before making it big himself. He has shows like Ishqbaaaz, Dil Bole Oberoi, Jamai Raja, Bidaai, Choti Bahu, Saubhagyavati Bhava and Bhanwar to his credit, all from varied genres.
Raju was also the operating camera man in the film KALANK and is currently working on his upcoming show TARA From SATARA for Sony TV.
Posted by admin on Aug 9, 2019 in Exclusive News | Comments Off on Super Star Dinesh Lal Yadav’s Bhojpuri Film Niruha The Leader Musical Muhurat Held
भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ बने लीडर।
भोजपुरी फिल्म “निरहुआ द लीडर” का म्यूज़िकल मुहूर्त ।
अब नेता के रूप में दिखेंगे भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ।
सिंगर से एक्टर और अभिनेता से भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार बने निरहुआ अब लीडर बनने जा रहे हैं। जी हां, दरअसल दिनेश लाल यादव जल्द ही फिल्म “निरहुआ द लीडर” में नेता कि भूमिका अदा करते हुए दिखेंगे।
ओमांस फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म “निरहुआ द लीडर” का म्यूज़िकल मुहूर्त सम्पन। इस फिल्म में साउथ के कई बड़ी फ़िल्मे दे चुके निर्देशक वाई जितेंद्र है ,जिसमें तेलगु, हिंदी शामिल है। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री रखने वाले निर्देशक ने आकाशवाणी पे ब्रॉडकास्ट हुए 20 से अधिक ड्रामे निर्देशिन कर चुके हैं।
इस फिल्म के संगीतकार रजनीश मिश्रा और गीतकार कवि प्यारे लाल यादव है जबकि सिंगर्स में दिनेश लाल यादव निरहुआ, इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह ,नीलकमल ,रजनीश मिश्रा शामिल होंगे। फिल्म के मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, संजय पांडेय, किरण यादव, शनि सिंह , पद्म सिंह और गोपाल राय होंगे।
फिल्म की शूटिंग 26 अगस्त से आजमगढ़ और नेपाल में होगी जबकि इसे दिसम्बर 2019 में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक वाई जितेंद्र, निर्माता मिना केशरी, कथा और पटकथा लेखक वाई जितेंद्र और डायलॉग भोजपुरी फिल्मों के मशहूर लेखक संतोष मिश्रा का है।
इन दिनों निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपर हिट मानी जाती है, ऐसे में इस फिल्म से भी दर्शकों को ढेर सारी उम्मीदें ।
Posted by admin on Aug 9, 2019 in News | Comments Off on J Om Prakash Filmmaker and Hrithik Roshan’s Grandfather Passes Away Aged 93
J Om Prakash, veteran filmmaker and Hrithik Roshan’s maternal grandfather, passed away on Wednesday in Mumbai. He was 93. Several Bollywood celebrities, including Amitabh Bachchan, Dharmendra, and Jeetendra arrived at J Om Prakash’s funeral to pay their last respects to the veteran filmmaker.
Hrithik, along with his father Rakesh Roshan, performed the last rites at a crematorium next to Pawan Hans crematorium in Vile Parle.