content top

Nilofer-E Aabi International Film Festival organised by the I.R. of Iran begins

Nilofer-E Aabi  International Film Festival organised by the I.R. of Iran begins

International Film Festival ‘Nilofer-E Aabi’, for short films started yesterday on 19th July 2018 at Ravindra Natya Mandir, which was organised by Culture House of the I.R. of Iran in Mumbai. Many stars from Bollywood and TV Industry attended this event, actors like Akbar Khan, Ali Asgar, Sajjad Delafroz, Ratan Rajput and Iranian actress and director Azar Faramarzi where as the Director of Culture House of the I.R. of Iran in Mumbai Mr. Mahdi Zare Bieib, President of  Federation of Film Societies of India Mr. Kiran Shantaram was also present at the occasion.

Short Films from 8 different countries will be shown in this festival, like from India, short film ‘Manto Ki Shaadi’ was shown, along with this selected feature films from India, Iran, Russia, Germany and Turkey will also be shown at this festival.

Festival started with National Anthem of Iran and India, followed by lighting of auspicious lamp, there after one by one his Excellency Mr. Mahdi Zare Bieib Director of the Culture House of the I.R. of Iran Mumbai, Kiran Shantaram, Akbar Khan, Ali Asgar, Sajjad Delafroz and Azar Faramarzi spoke few words about their views on this festival. Trailer of this festival was shown to audience in beginning of this festival.

   

‘नीलोफर-ए आबी’ इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टीवल का आयोजन आई आर ईरान का प्रारंभ।

इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ‘नीलोफर-ए आबी’, की शार्ट फिल्म्स की शुरुआत कल १९ जुलाई २०१८ को रविन्द्र नाट्य मंदिर से हुई। इसे ईरान के कल्चर हाउस आई आर द्वारा मुंबई में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर बॉलीवुड और टी वी के कई सितारे जैसे अकबर खान, अली असगर, सज्जाद डेलाफ़रोज़, रतन राजपूत और ईरानियन अदाकारा एवं निर्देशिका अजर फरामर्ज़ी के संग आई आर ईरान के डायरेक्टर ऑफ कल्चर हाउस, मुम्बई के जनाब माहदी ज़रे बीएब, फेडरेशन ऑफ फ़िल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया के अध्यक्ष किरण शान्ताराम मौजूद थे।

आठ देशों के शार्ट फ़िल्म्स इस फेस्टिवल में दिखाए जाएंगे, जिसमे इंडिया से ‘मंटो की शादी’, दिखाई गई, साथ ही कई फ़ीचर फिल्में इंडिया, ईरान, रशिया, जर्मनी और टर्की से भी दिखाई जाएंगी।

समारोह की शुरुआत ईरान और इंडिया के राष्ट्रीय गान से हुआ, जिसके बाद पारंपरिक रूप से दिया जलाया गया, तत्पश्चात माननीय माहदी ज़रे बीएब, किरण शांताराम, अकबर खान, अली असगर, सज्जाद डेलाफ़रोज़ और अजर फरामर्ज़ी ने इस समारोह पर अपने व्यक्तव्य दिए, साथ ही फेस्टिवल के ट्रेलर से इसका प्रारम्भ हुआ।
—–Wasim Siddique (Fame Media)

Read More

Kajal Raghwani – Aakash Singh Starrer Film Releasing On 27 July 2018 In Bihar & Jharkhand

Kajal Raghwani – Aakash Singh Starrer Film Releasing On 27 July 2018 In Bihar & Jharkhand

काजल राघवानी और आकाश सिंह की जोड़ी 27जुलाई को दिखेगी बिहार के सिनेमाघरों में।

काजल राघवानी ,आकाश सिंह यादव एवं कुंदन शनीसिंह की अनोखी जोड़ी है फ़िल्म”भौजी पटनिया” 27 जुलाई को बिहार और झारखण्ड में एक साथ प्रदर्शित सरगम फिल्म्स द्वारा की जा रही है । स्काईलाइट स्टूडियोज़ और दक्षराज फिल्म्स प्रोडक्शन कृत भोजपुरी फ़िल्म “भौजी पटनिया”  रिलीज़ के लिए तैयार है। महिला सशक्तिकरण पर आधारित इस फ़िल्म में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं भृष्टाचारी  भ्रष्ट नेता के खिलाफ संघर्ष कर के अपने परिवार और पूरे गाँव को उसके चँगुल से मुक्त कराकर भृष्टाचारी नेताओं को उसके अंजाम तक पहुंचने और बाकी सारे गाँव वालों को प्रगती और उन्नती की ओर अग्रसर करने वाली महिला की कहानी है।

संघर्षशील बहु के किरदार को बड़े ही जानदार रूप से अभिनीत किया है अभिनेत्री काजल राघवानी एवंआकाश सिंह यादव और कुंदन कृष्णन ,शनि सिंह की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आएगा साथ मे ,कुणाल सिंह ,, सीमा सिंह, और प्रवीण झा ,  इत्यादि ने शानदार अभिनय किया है।फ़िल्म का निर्माण प्रवीण झा और कृष्ण प्रसाद गुप्ता ने किया है, निर्देशक हैं अजय-प्रवीण, संगीत ओम झा का, गीतों को मधुर आवाज़ से संवारा है इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह और मोहन राठौर ने, एक्शन महाराजन कुमार ने दिया है नृत्यनिर्देशक अन्थोनी एवंबआर्ट अंजनी तिवारी का है जबकी कैमरामेन त्रिलोकी चौधरी का है। फ़िल्म की शूटिंग बिहार के सीतामढ़ी, मधुभनी, दरभंगा एवं जहानाबाद के अलावा गुजरात के राजपिपला और मुम्बई में किया गया है।प्रचार -प्रसार अखिलेश सिंह द्वारा किया जा रहा है।

—-Akhlesh Singh (PRO)

Read More

Nadaan Ishq Ba MUhurat Held In Mumbai Film Is Based Teenager Love Story

Nadaan Ishq Ba MUhurat Held In Mumbai Film Is Based Teenager Love Story

टीन एज लव स्टोरी पर आधारित फ़िल्म ‘नादान इश्क बा’ का मुहुर्त ।

मोहन राठौड़ की आवाज़ में गीत की रिकॉर्डिंग के साथ निर्देशक संतराम की फ़िल्म शुरू,

इश्क़ की नादानी की कहानी और एक टीन एज लव स्टोरी वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘नादान इश्क बा’ का मुहुर्त पिछले दिनों मुम्बई में हुआ। नेहा फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म की शुरुआत मुम्बई के एबी साउंड रिकॉडिंग स्टूडियो में मोहन राठौड़ और इन्दु सोनाली की आवाज़ में एक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ हुई। फ़िल्म के निर्माता योगेश कुमार और निर्देशक संतराम हैं। फ़िल्म में आशीष कुमार और प्रीति कुमारी की फ्रेश जोड़ी दिखेगी जबकि अवधेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, सीपी भट्ट, जय प्रकाश सिंह और अन्नू ओझा भी अहम किरदार में होंगे। फ़िल्म के लेखक अभय यादव, डीओपी डीके शर्मा, आर्ट डायरेक्टर पप्पू राज,कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी और एक्जयुटिव प्रोड्यूसर अरबिंद सिंह हैं।

   

भोजपुरी के मशहूर खलनायक संजय पाण्डेय ने मुहूर्त के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस फ़िल्म में मेरे बड़े भाई का रोल अवधेश मिश्रा कर रहे है। मैं फ़िल्म में विलेन हूं। हीरो हीरोइन नए हैं। संतराम अच्छे लेखक डायरेक्टर है, मुझे विश्वास है कि वह अच्छी फ़िल्म बनाएंगे।’

इस अवसर पर निर्देशक संतराम ने कहा “इश्क तो नादान होता है समझदारी से तो व्यापार होता है। इसलिए इसका नाम नादान इश्क बा रखा है। मुझे इस टिन एज स्टोरी के लिए 18-19 साल के लड़के लड़की चाहिए थी। मैंने इन दोनों लड़के लड़की का ओडिशन लिया. अगस्त से शूट शुरू करना है।”

निर्माता योगेश कुमार की यह पहली फ़िल्म है। उन्होंने कहा “यह एक साफ सुथरी कहानी है, कोई वल्गैरिटी नही । टीन एजर लव स्टोरी है। मोहन राठौड़ की आवाज़ में छोटे बाबा के संगीत निर्देशन में एक गीत रिकॉर्ड किया गया है। नवम्बर तक रिलीज़ का प्लान है।

लेखक अभय यादव ने बताया कि संतराम को यह सब्जेक्ट पसन्द आया। नया कंटेंट है भोजपुरी सिनेमा के लिए। उम्मीद है कि दर्शको को भी पसन्द आएगा।”

आशीष कुमार और प्रीति कुमारी इस क्यूट सी लव स्टोरी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इसमें दलित फैमिली से लड़का बिलोंग करता है। कहानी जातपात के उपर है।

—-Akhlesh Singh PRO

Read More

Prabhiraj Nadarajan honoured with Singapore Pravasi Express Business Excellence Award

Prabhiraj Nadarajan honoured with Singapore Pravasi Express Business Excellence Award
  • Prabhiraj played a crucial role in the evolution of UAE-based Aries Group as a global conglomerate. 
  • Singapore-based Pravasi Express honours prominent NRIs for their professional excellence and contributions to society.

Kochi (18-07-2018): PrabhirajNadarajan, a leading NRI entrepreneur and Managing Director of Aries Group of Companies, has been honoured with Singapore Pravasi Express Business Excellence Award for his exceptional leadership qualities and business acumen.
The award was distributed by Singapore Senior Ambassador Gopinath Pillai at a function held at Kallang Theatre in Singapore. Lee Hong Chuang BBM, Advisor, HougangGrassroot Organization, Singapore, was also present on the occasion.
UAE headquartered Aries Group is a multinational consortium of 47 companies having presence in 15 countries.


Singapore-based Pravasi Express honours prominent NRIs for their professional excellence and contributions to society.
Prabhiraj, known for his management strategies, played a crucial role in transforming Aries Group to a global conglomerate within a short span of time. Under his astute leadership, UT division of the group became the largest thickness gauging company in the world. The division has grown rapidly over the last few years and became world-class Inspection and Maintenance division with 25 subdivisions, handling more than 150 activities with around 850 staff.
As a part of Corporate Social Responsibility (CSR) and women empowerment activities, he recently established an office at his home town in Punalur in Kollam district. The office employs 85 staff, most of which are women. He also has been distributing pension and welfare schemes for 30 parents in his village.

Read More

Leera The Soulmate To Get free movie tickets just download The App Leera The Soulmate

Leera The Soulmate To Get free movie tickets just download The App Leera The Soulmate

Free tickets  to get free movie tickets just download leera the soulmate app

The most awaited film leera the soulmate is releasing on 24 August 2018 this is a complete vfx movie  post production has invested lot of time and money for this movie in this film lead actress leera kaljai and actors mehul adwani has given a whole new turn to love romance and action this movie has shown us that even on space there are people and even they fall in love .

  

It is completely a different love story director of the film sumnash sri kaljai states that this shall be very first bollywood love story which has started from space title song this film ‘Tum hi to meri soulmate ho god ki bhet ho mere liye set ho” is a song that to touches people heart as soon as they hear it every song in this film has amazing scene producer script and lyrics writer of this film usha kaljai has stated that this film and all the people amazed and this movie shall touch their heart in a way that they can never forget it . Before the release itself the film has already been nominated for awards at many places.

https://youtu.be/bxf-vqkp4V8

Download The App On Below Link

https://goo.gl/3TEUvb

Read More
content top