content top

Sandeep Marwah Honored With Delhiites Icon of The Year Award

Sandeep Marwah Honored With Delhiites Icon of The Year Award

A grand function was held at Pullman Hotel New Delhi by the renowned magazine Delhiites to present “Delhiites Icon of The Year Award” to some of the prominent personalities of Delhi who all have done extremely well in their field.

Delhiites Icon of The Year Award honored renowned film and media personality Sandeep Marwah for his untiring efforts and extra ordinary contribution in the field of cinema and media.

Sandeep Marwah is six times World Record holder, founder and promoter of Noida Film City, Marwah Studios, Asian Academy of Film And Television and chairperson of more than hundred social, cultural, film and TV organizations. He is teacher to more than 13000 media professionals hailing from 120 countries of the World.

H.E. Manuel Mbela Bama Ndong, Ambassador of Equatorial Guinea to India and the editor in Chief of Delhiites Deepak Sondhi presented the award “I am much obelized to the organization for honoring me as Icon of the Year. It gives me new energy to work hard towards better India,’ said Sandeep Marwah President of Marwah Studios.

Read More

Pixie World Creations Brings you Glitterati 18 – Gala 1 at Bangalore

Pixie World Creations Brings you Glitterati 18 – Gala 1 at Bangalore

Bangalore will soon witness a fashion revolution with Gala 1 of Glitterati 18. It’ll be a Designer Collective Week bought to you by Pixie World Creations.The fashion symposium is going to be a two -day affair of luxurious brands and labels across country on 6th and 7th September 2018.

Ace Choreographer Ramesh Dembla will direct the show whereas Designers like Sadan Pandey, Mr Aslam Khan, Mr Naveen, Miss Tanya many more shall showcase their collection at the do. The luxe affair will be followed by a star-studded after-party where Sandalwood, Bollywood stars will be seen grooving on cities favorite DJ’s beats. Search for perfect Venue ended at XU which is a favorite place for fashion gathering and we are all set for it, Said the Authority.

  

I am excited to be part of Glitterati 18, Looking forward to present an amazing show with Pixie World Creations, Said ace show director Ramesh Dembla.

We target to create glamourous Seasons every quarter to connect whose who from fashion and lifestyle industry and to give a platform to designers, Fashion Institute,models, fashionistas and many more said Mr. Raghu Managing Director of Pixie World Creations. Gala Two of glitterati is slated for November in Goa

Read More

Sadhana Sargam Sings Song For Rehnuma The Guide

Sadhana Sargam Sings Song For Rehnuma The Guide

साधना शरगम की आवाज़ फ़िल्म ‘रहनुमा – द गाईड’में।

मुम्बई के गोरेगांव में स्थित कृष्णा स्टूडियो में एक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ पिछले दिनों फ़िल्म ‘रहनुमा – द गाईड’ का सॉन्ग साधना शरगम के आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया। यह पूरी तरह एक रोमांटिक फ़िल्म है जिसमे   इश्क़ और प्यार के मासूम जज़्बात को दर्शाया जाएगा।

 

आइरिस फ़िल्म क्रिएशन द्वारा प्रोड्युस की जा रही इस हिंदी फीचर फिल्म के संगीतकार नौशाद अली राहत है। पिछले दिनों नौशाद अली राहत के संगीतबद्ध किये हुए गाने को मशहूर सिंगर साधना शरगम ने गाकर इसे यादगार बना दिया। इस गीत को लिखा है मासूम सदरपुरी ने जबकि इसके अरेंजर सैमुएल पॉल है।  उन्होंने फिल्म के निर्माता और संगीतकार को इस आईडिया के लिए बधाई दी और इस खूबसूरत रोमांटिक नम्बर की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

——-Akhlesh Singh (PRO)

Read More

Amrish Singh – Exclusive Interview

Amrish Singh – Exclusive Interview

इंटरव्यू/ अमरीश सिंह

अपनी भाषा और अपनी मिटटी सर्वोपरि है: अमरीश सिंह

२०१८ मेरे लिए लक्की साल साबित हुआ है:अमरीश सिंह

राउडी रानी, हमसे बढ़कर कौन, कंगना के इंतकाम, टकराव और विजयपथ जैसी हिट फिल्में कर चुके अभिनेता अमरीश सिंह इन दिनों भोजपुरी के व्यस्त कलाकारों में से एक है. उनकी जल्द ही ४-५ फिल्मे रिलीज़ होने वाली हैं. कई फिल्मो की शूटिंग उन्होंने हाल ही में कम्प्लीट की है वहीँ वह कुछ और फिल्मो की शूटिंग करने जा रहे हैं. अमरीश सिंह की आने वाली फिल्मो में हर हर महादेव, राधे रंगीला, तुमरे प्‍यार की कसम, युद्धशंख, अग्नि कुंड, जय जय और महाबली जैसी फिल्मे शामिल हैं.  वह जल्द ही फिल्म दिल लागल लंदन वाली से करने जा रहे हैं, जिसमें उनके साथ स्वीटी छाबड़ा हैं. अमरीश सिंह से उनके आने वाले प्रोजेक्टस को लेकर एक लम्बी बातचीत के अंश यहाँ प्रस्तुत किये जा रहे हैं…

 

-अमरीश सिंह जी, आप का शेडियुल इन दिनों काफी बिजी चल रहा है?

*जी हाँ, सब दर्शको की मोहब्बत है. अपनी भाषा और अपनी मिटटी के लिए लगा हुआ हूँ. चाहता हूँ कि दर्शको का प्यार और आशीर्वाद यूँ ही बना रहे. मेरी जल्द ही ४-५ फिल्मे रिलीज़ होने वाली हैं. कई फिल्मो की शूटिंग हाल ही में पूरी की है वहीँ कुछ और फिल्मो की शूटिंग करने जा रहा हूँ.२०१८ मेरे लिए एक बेहद लक्की साल साबित हुआ है जहाँ मैंने इतनी सारी फिल्मे की हैं.

-आप अपनी कुछ अपकमिंग फिल्मो के सन्दर्भ में हमारे पाठको को बताये?

* जी बिलकुल, मेरी एक आने वाली फिल्म का नाम है ‘राधे रंगीला; जिस में मेरे अलावा राकेश मिश्रा और संगीता तिवारी के साथ इनु श्री  भी हैं. मेरी एक और फिल्म उल्लेखनीय है ‘युद्ध शंख’ जिस में मैं सोलो हीरो हूँ जबकि फिल्म ‘अग्निकुंड’ में सुशिल सिंह, अनारा गुप्ता के साथ हूँ.

-अपने कैरियर ग्राफ को आप किस दृष्टि से देखते हैं?

*मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे अपने कैरियर में बेहतरीन फिल्मे करने का मौका मिल रहा है. हाल ही में मैंने रवि किशन के साथ एक फिल्म की शूटिंग रांची में की है, जिसको सब्सिडी मिली है. फिल्म का नाम ‘हर हर महादेव’ है. इस फिल्म में गुंजन पन्त, संगीता तिवारी और पायस पंडित इत्यादि भी हैं. यह अपने आप में एक बड़े स्तर का सिनेमा है.

-इसके अलावा भी आपने कुछ और फिल्मो की शूटिंग की है क्या?

* जी हाँ, यह सब मुझे मेरे फैन्स की दुआओं का नतीजा लगता है कि हाल ही में मैने लगातार तीन चार फिल्मो की शूटिंग की है. एक फिल्म का नाम ‘जय जय’ है, इसकी शूटिंग इलाहाबाद और सिलवासा में कम्प्लीट की है. इसमें साऊथ की पूरी टीम थी. एक्शन फिल्म है लेकिन साथ ही नाग नागिन टाइप की फैंटसी भी है. भोजपुरी फिल्‍म ‘जय -जय’ को लेकर काफी उत्‍साहित हूँ।

-अपनी किसी और फिल्म का ज़िक्र जो आप करना चाहते हों?

*जी हाँ, मैं दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ एक फिल्म ‘महाबली’ भी कर रहा हूँ. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में भी होगी. इसमें दिनेशलाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी नजर आयेगी। इसके एक हिस्से की शूटिंग हो चुकी है, जल्‍द ही दूसरे पार्ट की शूटिंग हैदराबाद में होगी। इस फिल्म को लेकर भी मैं बेहद एक्साईटेड हूँ. जल्द ही मैं फिल्‍म दिल लागल लंदन वाली से की शूटिंग शुरू करूँगा, जिसमें मेरे साथ स्विटी छाबड़ा होंगी। यह फिल्‍म मेरे लिए ड्रीम प्रोजेक्‍ट के समान है, जिसके निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं। हाल ही में मैंने एक और फिल्म रितेश ठाकुर के साथ साइन की है.

-अमरीश जी, आप अपनी अभिनय यात्रा को कैसे डिस्क्राइब करेंगे?

*देखिये मैं उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सम्बन्ध रखता हूँ. बचपन में ही मेरे पिता जी मुझे मुंबई लेकर आ गए थे इसलिए मेरी पूरी शिक्षा दीक्षा मुंबई में ही हुई. ठाकुर कालेज में पढाई की, वहीँ के कल्चरल फंक्शन में भी भागीदारी रही, ग्रेजुएशन किया. रवि जी और मनोज तिवारी से मैंने काफी प्रेरणा ली.एन चंद्रा की फिल्म ‘स्टाइल’ में मैं असिस्टेंट के रूप में भी जुड़ा हुआ था. इकबाल बख्श ने मुझे हीरो लेकर मेरी पहली फिल्म ‘राउडी रानी’ बनाई. फिल्म ‘राउडी रानी’ बहुत हिट हुई थी. उसमे रानी के अपोजिट रउडी मैं ही था. उसके बाद फिल्म ‘हमसे बढ़कर कौन’ की थी जिसमे सात हीरोइने थीं जबकि मैं अकेला हीरो था. उसके बाद रानी चटर्जी के साथ मैंने कुछ और फिल्मे की थीं. ज्वाला में भी लोगों ने मुझे पसंद किया था. ‘कंगना के इंतकाम’ में भी मैं हीरो था. आज देखिये १२-१५ फिल्मे मैंने कर ली हैं. अपनी इस अभिनय यात्रा को बेहद सुखद मानता हूँ.

-अमरीश जी, इन दिनों कई स्टार्स भी अपने होम प्रोडक्शन में फिल्मे प्रोड्यूस कर रहे हैं, क्या आप भी इस क्षेत्र में कुछ करने का इरादा रखते हैं?

*जी बिलकुल, मैं कुछ फिल्मे होम प्रोडक्शन की कर रहा हूँ. ओम जी सिनेविजन मेरा बैनर है. इसके तहत मैंने एक हिंदी फिल्म ‘वजूद’ बनाई है, जिसमे प्रीति झिंगियानी हिरोइन हैं. बिरेन्द्र पासवान उस फिल्म के डायरेक्टर थे. उसमे मैं प्रीती के अपोजिट हीरो हूँ. उसी बैनर से भोजपुरी में तीन चार फिल्मे बना रहा हूँ. कुछ अच्छे कांसेप्ट को इस बैनर तले बनाया जायेगा.

——-Akhlesh Singh (PRO)

Read More

A Wife, A Mother, An Entrepreneur- Sangeeta Ahir, Truly Finds Her Work-Life Balance in Style

A Wife, A Mother, An Entrepreneur- Sangeeta Ahir, Truly Finds Her Work-Life Balance in Style

With a deep panache for fashion, Sangeeta Ahir is one of those who possess a natural flair for style. For the fashionista, donning the right attire –be it classic traditional or edgy international outfit for a casual Sundaybrunch or a dinner gala, comes with ease!

Sangeeta Ahir, Founder, Mangalmurti Films, also a mother of three is an inspiration for various mothers who aspire to be fit and fashionable at the same time. According to Sangeeta, “a fit body is the biggest fashion asset.” She is known to be diligent in her workout routines and strives for being fit and healthy.

Owning effortless fashion sensibilities, Sangeeta has always portrayed a strong dressing sense. Her ideal ensemble encompasses structured outfits of a neutral colour palette, paired with statement accessories. Synonymous with grace and poise, this boss lady believes in making a sartorial fashion statement.

She was recently spotted at Bollywood’s favourite designer- Manish Malhotra’s 2018/2019 couture show with her beautiful daughter Aishwarya Ahir. Following her mother’s footsteps, Aishwarya reflected a glimpse of a budding fashion diva. At the event Sangeeta dazzled in an elegant white dress by Tom Ford accessorized with diamond earrings by Bina Goenka. Her Patek Phillipe shoes and clutch completed the overall look. He daughter, Aishwarya kept it casual in a Juicy Couture dress paired with Gucci sneakers. The mother-daughter duo seemed extremely mesmerized by the intricacies of Manish Malhotra’s work.

Sharing views on Manish’s show, Sangeeta Ahir said, “Manish is one of my favourite designers. The Zween collection displayed today is a true example of intricate craftsmanship. The outfit that got me most captivated was the showstopper outfit carried by Salman Khan and Katrina Kaif; it truly displayed great Persian opulence.”

Photo Caption – Sangeeta Ahir wearing Tom Ford at Manish Malhotra’s Fashion Show.

Read More
content top