Posted by admin on Oct 16, 2023 in Actors | Comments Off on अभिनेता राजा हर्षवर्धन की हिंदी फिल्म “प्यार की पाॅलिसी” 27 अक्टूबर को होगी रिलीज़, लुला सिंह का दमदार रोल निभाया है
वर्सटाइल ऎक्टर और अद्भुत प्रतिभा के मालिक राजा हर्षवर्धन बॉलीवुड में जबरदस्त अंदाज़ में एंट्री करने जा रहे हैं। बागेश्वर धाम के परम भक्त राजा हर्षवर्धन की हिंदी फिल्म “प्यार की पाॅलिसी”
27 अक्टूबर 2023 को सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने जा रही है। राजा हर्षवर्धन अपना गुरु हॉलीवुड ऎक्टर अलपचीनो को मानते हैं। उनकी फिल्म गाॅडफादर से वह काफी प्रभावित हुए हैं। हिंदी सिनेमा जगत में वह रजनीकांत, अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार को अपना आदर्श मानते हैं। राजा हर्षवर्धन बालीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल करना चाहते हैं। उन्हें प्रभु श्री राम पर अखण्ड विश्वास है।
राजा हर्षवर्धन बिहार के ग्राम वनवारा हिलसा नालंदा के हैं। इनके दादा किसान और पिताजी डाॅक्टर थे। माताजी गृहणी थी। इनका बचपन काफी अभावों में गुजरा। राजा हर्षवर्धन डाक्टर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत ने इन्हें अभिनेता बना दिया।
राजा हर्षवर्धन ने बहुत सारे कामर्शियल विज्ञापन और म्यूजिक एल्बम में काम किया। उनके कुछ प्रोजेक्टस हंगामा व एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो चुके हैं। बतौर हीरो उनकी फिल्म “सिर्फ तुमसे इश्क़ है” रिलीज़ के लिए तैयार है। लेकिन फिलहाल इनके नाम की चर्चा फ़िल्म “प्यार की पाॅलिसी” के कारण हो रही है जिसमे राजा हर्षवर्धन ने लुला सिंह का रोल निभाया है।
यह किरदार बड़ा चालाक और मक्कार है, सोचता कुछ और है व करता कुछ और है। ये रोल यूपी के माफिया सरगना से प्रभावित है।
इस फिल्म के निर्देशक सुधीश कुमार शर्मा और निर्माता कंवर पाल सिंह हैं।
फ़िल्म “प्यार की पाॅलिसी” 27 अक्टूबर को मित्तल एडवरटाइजिंग एण्ड डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज़ की जा रही है। इस फ़िल्म का ट्रेलर और म्यूजिक रिलीज बी4यू ने किया है।
राजा हर्षवर्धन को बहुत उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसन्द आएगी जिसमें उन्होंने लुला सिंह का आइकोनिक रोल निभाया है।
इसके अलावा राजा हर्षवर्धन कुछ और प्रोजेक्टस पर कार्य कर रहे हैं। राजा हर्षवर्धन कहते हैं कि “मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है।
सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें आगे बालाजी सरकार की कृपा से क्या क्या होता है।”
बता दें कि इस फ़िल्म में राजा हर्षवर्धन की भूमिका बड़ी पॉवरफुल है। शतरंज के मोहरे बिछाने में माहिर है लुला सिंह (राजा हर्षवर्धन)। सुंदरलाल (विकास चौधरी) लुला के बिछाए हुए ज़ाल में ऐसा फंसता चला जाता है कि जीना तो क्या मरना भी दुश्वार हो जाता है। लुला की आंखों में सैलाब है। दहशत का दूसरा नाम है लुला सिंह।
अभिनेता राजा हर्षवर्धन का इस फ़िल्म से बालीवुड में डंका बजने वाला है। प्यार की पाॅलिसी में लुला सिंह का लीड रोल उन्होंने निभाया है। लुला सिंह हवा का रुख बदलने की ताकत रखता है। लुला सिंह की आंखें चील सी हैं जो हजारों कोस दूर अपना शिकार तलाश ही लेता है। के पी एस फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्म प्यार की पाॅलिसी में अन्य कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जैसे अमजद खान को लोग गब्बर सिंह के रोल के लिए याद रखते हैं राजा हर्षवर्धन को लोग याद करेंगें लुला सिंह के लिए।
Posted by admin on Oct 16, 2023 in Awards | Comments Off on मुम्बई के फाइव स्टार होटल सहारा स्टार में हुए एक भव्य समारोह में इंटरनेशनल अचीवमेंट अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया जो काफी सफल रहा।
मुम्बई के फाइव स्टार होटल सहारा स्टार में हुए एक भव्य समारोह में इंटरनेशनल अचीवमेंट अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया जो काफी सफल रहा। सैंडी जोएल और एनएम इंटरप्राइजेज प्रेजेंट इस अवार्ड में एएम लिबास का सहयोग रहा। इवेंट मैनेजमेंट जोएल एंटरटेनमेंट द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
इंटरनेशनल अचीवमेंट अवार्ड 2023 सेलेब्रिटीज़ से भरी एक शाम थी जहां बॉलीवुड स्टार्स, टीवी इंडस्ट्री के कलाकार और इंफ्लुएंसर्स मौजूद रहे। एनएम इंटरप्राइजेज के नीलेश मुंगेकर मुख्य अतिथि थे। सन्नी एंड संजय (गोल्डेन गाइज़ प्रोड्यूसर) को डायनामिक डुओ ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया। साथ ही रिद्धिमा तिवारी, अली खान, अर्पिता चक्रवर्ती, आदिल खान दुर्रानी, सुनील पाल, एलिजा खान, फलक नाज़, एजाज़ खान सहित कई अहम हस्तियों को इस अवार्ड से नवाजा गया।
International Achievement Awards 2023 List Of Winners:
* ESSHANYA S MAHESHWARI – LUXURY TRAVEL INFLUENCER OF THE YEAR
* RIDHIEMA TIWARI – BEST ACTOR IN A LEADING ROLE FOR RAAZZ MAHAL
* NAVINA BOLE – RISING PHOENIX IN ACTING & INFLUENCING
* AJAZ KHAN – VERSATILE ACTOR (ACROSS ALL INDUSTRIES)
Posted by admin on Oct 16, 2023 in Breaking News | Comments Off on संजय मिश्रा द्वारा म्युज़िक वीडियो ‘ मौला ‘ हुआ लॉन्च, निर्माता असलम शेर खान, संगीतकार ऋतु जौहरी, सिंगर ऋषभ पंचाल, सिंगर फारिस खान, गीतकार ऋचा जौहरी और डायरेक्टर सुमित रंजन
मुख्य अतिथि बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर संजय मिश्रा के हाथों निर्माता असलम शेर खान और संगीतकार ऋतु जौहरी का सूफियाना म्युज़िक वीडियो ” मौला ” मुम्बई के ओरा फाइन ज्वेलरी शोरूम में भव्य रूप से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर गाने की संगीतकार ऋतु जौहरी, गीतकार ऋचा जौहरी, सिंगर ऋषभ पंचाल, सिंगर फारिस खान, वीडियो डायरेक्टर सुमित रंजन, लाइन प्रोड्यूसर गुरुमीत सिंह सोढ़ी उपस्थित रहे। यहां सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में संजय मिश्रा उपस्थित थे।
ऋतु प्रभा प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट इस खूबसूरत सूफी गीत के लोकार्पण समारोह में चीफ गेस्ट संजय मिश्रा को सम्मानित किया गया। संजय मिश्रा ने सिंगर ऋषभ पंचाल, सिंगर फारिस खान की आवाज़ की प्रशंसा तारीफ की और उनके इस सॉन्ग के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
यहां म्युज़िक वीडियो भी दिखाया गया जिसे सभी ने खूब पसन्द किया। इस गीत को बड़ी खूबसूरती से ऋतु जौहरी ने कम्पोज़ किया है और ऋचा जौहरी ने बहुत ही सूफियाना गीत लिखे हैं। सुमित रंजन ने इसका वीडियो अद्भुत बनाया है। संजय मिश्रा ने इस गाने की थीम और वीडियो डायरेक्शन के लिए सुमित रंजन को बधाई दी।
सिंगर ऋषभ पंचाल और सिंगर फारिस खान ने जब अपनी आवाज में यहां मौला गीत सुनाया तो मौजूद सभी लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। उन की आवाज़ इतनी सुरीली और प्यारी है कि वह असर छोड़ जाते हैं।
फारिस खान ने बताया कि संजय मिश्रा सर हमारे इस सूफी गीत के लॉन्च पर आए, इसके लिए उनका दिल से शुक्रिया। उन्होंने हमारा दिन बना दिया। इन्होंने मेरी आवाज को सराहा और गाने को पसन्द किया, यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है। मैं ऋतु जौहरी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने न केवल मुझे गायकी और संगीत सिखाया बल्कि इस म्यूज़िक वीडियो के माध्यम से फ़िल्म जगत में मुझे बड़ा मौका दिया।
गायक ऋषभ ने बताया कि यह गीत काफी सूफियाना मिजाज का है। मैंने गायकी और संगीत की तालीम हासिल की है। मैं डायरेक्टर सुमित रंजन का आभारी हूं कि उन्होंने मुझसे यह काम बहुत अच्छे ढंग से करवा लिया।”
ऋतु जौहरी ने बताया कि मैं वीडियो सॉन्ग मौला के लॉन्च के अवसर पर आए संजय मिश्रा जी का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने अपना कीमती समय हमारे लिए निकला। यह एक सूफी सॉन्ग है जिसके वीडियो में कई लोकेशन्स है।”
गीतकार ऋचा जौहरी ने कहा कि इस गाने को लिखने के लिए दीदी ऋतु जौहरी ने काफी प्रोत्साहित किया। यह मेरा पहला सूफी गीत है और दूसरा अंतरा फाइनल करने के लिए १०-११ ड्राफ्ट्स लिखे थे। संजय मिश्रा की मौजूदगी हम सब के लिए आशीर्वाद की तरह रही, उनकी आभारी हूँ।
मुंडे मीडिया ने इस प्रोग्राम के पीआर की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
संजय मिश्रा द्वारा म्युज़िक वीडियो ‘ मौला ‘ हुआ लॉन्च, निर्माता असलम शेर खान, संगीतकार ऋतु जौहरी, सिंगर ऋषभ पंचाल, सिंगर फारिस खान, गीतकार ऋचा जौहरी और डायरेक्टर सुमित रंजन
Posted by admin on Oct 16, 2023 in Breaking News | Comments Off on 6th Atal Bihari Vajpayee National Award For Promotion Of Art And Culture Honors Distinguished Personalities
Noida, 14th Oct 2023 – The grand finale of the 9th Global Literary Festival Noida 2023 witnessed a prestigious event as the 6th Atal Bihari Vajpayee National Award for the Promotion of Art and Culture was presented, honoring the legacy of the eminent former Prime Minister and illustrious poet, Atal Bihari Vajpayee. Distinguished personalities from various corners of India were awarded for their exceptional contributions to art and culture in a spectacular ceremony held at Marwah Film City in Noida.
Dr. Sandeep Marwah, President of the Global Literary Festival and Chancellor of AAFT University, paid a heartfelt tribute to Atal Bihari Vajpayee, acknowledging his significant roles as a three-time Prime Minister and a celebrated poet-journalist. Dr. Marwah shared nostalgic memories of his interactions with Vajpayee and emphasized how the former Prime Minister’s remarkable engagement with artists inspired the inception of this esteemed award. He reiterated, “This award will forever remind us of his profound love for art and culture.”
H.E. Sinisa Pavic, Ambassador of Serbia to India with additional charge of Bangladesh, Nepal, Bhutan, Sri Lanka, and the Maldives, graced the event and expressed his privilege in presenting these prestigious awards in the domain of art and culture. He applauded the recipients for their outstanding contributions and highlighted the unifying strength of art and culture within society.
A special segment dedicated to a lifetime achievement award recognized Dr. Rama Singh, a distinguished poet with a remarkable writing career spanning over 60 years, honoring her dedication and talent in the literary realm.
The highly prestigious Atal Bihari Vajpayee National Award for the Promotion of Art & Culture was then conferred upon remarkable individuals who have made indelible contributions in their respective domains: Padma Shri Pt. Ram Dayal Sharma – National level writer, Padma Shri Krishna Kanhai – Renowned artist and painter with a trail of exceptional records in painting, Ustad Akram Khan – Well-known Tabla Player, actively involved in hundreds of concerts worldwide, Sameer ‘Anjaan’ Shitala Pandey – Popular lyrics writer, Kumari Somashekhari – Renowned Indian Classical Dancer, Sitesh Alok – Well-known writer, Dolly Dabral – Well-known Indian Classical Dancer, originally from Germany,and Aditya Arya – Renowned Photographer with a world-class Museum to his credit.
In gratitude, Dr. Sandeep Marwah presented a memento of the 9th Global Literary Festival Noida 2023 to H.E. Sinisa Pavic, while Sushil Bharti proposed a vote of thanks to conclude this remarkable event.
The 6th Atal Bihari Vajpayee National Award for Promotion of Art and Culture celebrated the transformative power of art and culture to unite and inspire, recognizing outstanding achievers and paying homage to the legendary statesman and poet, Atal Bihari Vajpayee.
6th Atal Bihari Vajpayee National Award For Promotion Of Art And Culture Honors Distinguished Personalities