content top

Apoorva Rai Mrs South Pacific Asia Universe 2022

Apoorva Rai Mrs South Pacific Asia Universe 2022

Mrs Universe Archana Tomer Creations Presents  “International Crowning Ceremony” Organized by Tushar Dhaliwal

Archana Tomer Creations presented a grand event of International Crowning Ceremony which was held in Drag, Mumbai recently. Many celebrities and media participated in the event . The show was organized  by Tushar Dhaliwal, guests of the show were Apoorva Rai (Mrs South Pacific Asia Universe 2022), Pavan Shetty, Tushar Dhaliwal, Dr Sagar Mirchandani, Kunal Thakkar, Actress Neetu Wadhwa and Actress Nikks.

The International Crowning Ceremony was a grand gathering of stars, where celebrities made their presence felt. Organic Tushar Dhaliwal told that this is a presentation of Archana Tomer Creations. He thanked all the celebrity guests who came and made the show a success.

Apoorva says:

“Myself Apoorva rai,businesswoman,professionally clinical cosmetologist. (Founder skin solutions)I am 26 years old wife of pavan shetty and also a mother (3 year old kid)

This dream of pageantry started long back when I was very very young before marriage I was into Femina miss India 2016 n I was one among the finalist due to some reason I couldn’t continue with my journey later I got married so now again I thought of entering my pageantry journey and crowned as South Pacific Asia universe 2022”.

And soon will be representing india at mrs India universe whc is going to be held at South Korea in December 2022

“Don’t let your dreams remain dreams “

I want to motivate all the women out thr! Hey

Apoorva Rai Mrs South Pacific Asia Universe 2022

Read More

भाजपा महाराष्ट्र के वाईस प्रेसिडेंट कृपाशंकर सिंह के हाथों विजय के. वर्मा के 2 म्युज़िक वीडियो हुए लांच

भाजपा महाराष्ट्र के वाईस प्रेसिडेंट कृपाशंकर सिंह के हाथों विजय के. वर्मा के 2 म्युज़िक वीडियो हुए लांच

यह है हिंदुस्तान व धोखा अल्बम के लांच फंक्शन में दिलीप सेन, राजा हसन, मनमोहन तिवारी, श्वेता खंडूरी, सुनील पाल भी रहे उपस्थित

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्टेयर 9 प्रोडक्शन के 2 म्युज़िक वीडियो को मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में भव्य रूप से लांच किया गया जहां अल्बम की पूरी टीम के साथ कई नेता, अभिनेता और सिंगर्स गेस्ट के रूप में मौजूद रहे और मीडिया की भी भारी संख्या देखने को मिली।

इस फंक्शन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और वर्तमान में भाजपा महाराष्ट्र के वाईस प्रेसिडेंट श्री कृपाशंकर सिंह थे जबकि इस इवेंट के विशेष अतिथि उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री राजेश यादव और उत्तरप्रदेश के समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर प्रदीप सिंह बब्बू उपस्थित थे। संगीतकार दिलीप सेन, बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा, मनमोहन तिवारी, श्वेता खंडूरी, सुनील पाल, राजकुमार कनौजिया भी यहां मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। सभी ने दोनों गानों की प्रशंसा की और निर्माता निर्देशक विजय के. वर्मा के काम को सराहा।

कृपाशंकर सिंह ने बताया कि आजकल अजीब से गाने बनाए जा रहे हैं मगर मैं निर्माता निर्देशक विजय के. वर्मा और उनकी पूरी टीम के मेम्बर्स को “यह है हिंदुस्तान” के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। यह देशभक्ति से भरा गाना बहुत ही इमोशनल कर देता है। राजा हसन ने इसे बखूबी गाया है। मैं सरहद पे रक्षा करने वाले फौजियों की बहुत इज़्ज़त करता हूँ। कुछ शहीद फौजियों के बच्चों की पढ़ाई लिखाई में मैं सपोर्ट कर रहा हूँ और जनता से भी अपील करूंगा कि लोग शहीद फौजियों के घरवालों की कद्र करें, सम्मान करें और जहाँ तक सम्भव हो हेल्प भी करें।

कृपाशंकर सिंह ने सलमान अली द्वारा गाए गए दूसरे गीत धोखा के बारे में कहा कि बस ईश्वर से प्रेम ही सच्चा है और जिसने कहीं और दिल लगाया उसे धोखा ही मिलेगा।

आपको बता दें कि धोखा अल्बम में गौरव शीरीं और ऎक्ट्रेस अमिका शैल ने अभिनय किया है। इसके सिंगर सलमान अली हैं। निर्माता विजय के वर्मा और तपिराज भट्ट, निर्देशक  विजय के वर्मा हैं। को-प्रोड्यूसर ममता यादव और भूमि ग्रुप हैं। मीनू कुमारी और अमिताभ रंजन ने संगीत दिया है और अमिताभ रंजन ने गीत लिखा है। संजीव के. शर्मा कोरियोग्राफर हैं।

ये हिंदुस्तान है गीत के निर्माता विजय के वर्मा और तपिराज भट्ट, निर्देशक  विजय के वर्मा हैं। सह निर्माता भूमि ग्रुप (लखनऊ) और संजीव के. शर्मा हैं। सिंगर राजा हसन, संगीतकार जयंत आर्यन, गीतकार संजीव के. शर्मा हैं। यह गीत एस9 म्युज़िक द्वारा रिलीज किया गया है।

यहां आए सभी मेहमानों ने दोनों अल्बम के निर्माता निर्देशक, सिंगर्स और कलाकारों को शुभकामनाएं दीं।

म्युज़िक वीडियो के डायरेक्टर विजय के. वर्मा ने यहां मीडिया से कहा कि दोनों काफी खूबसूरत गीत है, जो दिल को छू लेंगे। हम सब ने काफी मेहनत और शिद्दत से इसे बनाया है।

आपको बता दें कि S9 म्युज़िक कंपनी सिर्फ 2 महीने पहले एक म्युज़िक वीडियो के साथ शुरू हुई थी लेकिन आज इसके पास काफी सारे गाने हैं। हर महीने में 3 म्युज़िक वीडियो रिलीज करने का प्लान है। S9 Music ने आने वाले समय के लिए एक बड़ी प्लानिंग के साथ मार्केट में  कदम रखा है, जो जल्द ही एक बड़ी कंपनी के रूप में काम करेगी।

भाजपा महाराष्ट्र के वाईस प्रेसिडेंट कृपाशंकर सिंह के हाथों विजय के. वर्मा के 2 म्युज़िक वीडियो हुए लांच

Read More

हिंदी फिल्म संस्कारी बहूरानी का ट्रेलर हुआ धूमधाम से लांच

हिंदी फिल्म  संस्कारी बहूरानी का ट्रेलर हुआ धूमधाम से लांच

सिनेमाघरों में जल्द ही आपको हिंदी मूवी संस्कारी बहुरानी देखने को मिलेगी।निर्माता प्रकाश जैन और निर्देशक सूर्यकांत गणपत ताम्रदमन  की  इस हिंदी फिल्म संस्कारी बहुरानी का ट्रेलर बुधवार को मीडिया और फ़िल्म की कास्ट एंड क्रू की मौजूदगी में मुम्बई के अंधेरी पश्चिम के ओशिवारा के व्यंजन हॉल में लांच किया गया।इस अवसर पर फ़िल्म की नायिका अपर्णा पराजंपे मीडिया के लिए खाश अट्रैक्शन थीं।  इस अवसर पर अपर्णा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं  हिंदी फिल्मों में अपने कैरियर की शुरुआत महिला प्रधान फ़िल्म से करना चाहती थी।मुझे खुशी है कि संस्कारी बहुरानी से मेरे हिंदी फिल्मों में  कैरियर की शुरुआत हो रही है ।इसके लिए मैं इस फ़िल्म के निर्माता प्रकाश जैन और निर्देशक सूर्यकांत गणपत ताम्रदम का दिल से आभार जताती हूँ।

फ़िल्म के निर्देशक सूर्यकांत कहते हैं संस्कारी बहुरानी में संस्कार भी है और यह यह क्राइम थ्रिलर फ़िल्म भी है।आप जब इस फ़िल्म को देखने जाएंगे तो आपको सितारों का शानदार अभिनय और बेहतरीन कहानी तथा एक सधा निर्देशन एवं कर्णप्रिय संगीत सुनने को मिलेगा।

आपको बतादें कि संस्कारी बहुरानी के निर्माता प्रकाश जैन  खुद का पेट्रोलियम ट्रेडिंग बिजनेश चलाते हैं।  गुजरात के उमरगांव के खतलवाड़ा जिला वलसाड़ में उनका खुद का  पेट्रोलियम ट्रेडिंग  बिजनेश है। फिल्म मेकिंग की तरफ रुझान कैसे हुआ इस पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा मेरे घर के पास ही शमीम खान जी रहते हैं जो मेरे अभिन्न मित्र हैं। शमीम भाई को अभिनय करते मैने कई बार देखा था सो उनके निवेदन पर इस फिल्ड में भी हाथ आजमाने आगया। मगर मैं लीक से हटकर फिल्म बनाना चाहता था। कई कहानी सूनी मगर पसंद नहीं आई उसके बाद सूर्यकांत जी ने संस्कारी बहूरानी की कहानी सुनाई और कहानी सुनते ही मैने कह दिया कि हां मैं यह फिल्म बना रहा हूं। संस्कारी बहूरानी को एक पारिवारिक फिल्म मानते हुए प्रकाश जैन कहते हैं सुर्यकांत जी ने कमाल की फिल्म बनायी है। जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जासकता है। शमीम खान जी इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं और इस फिल्म के खलनायक भी हैं। जय पी इंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म संस्कारी बहरानी की कहानी लिखा हैऔर निर्देशन किया है सुर्यकांत गणपत ताम्रदमन ने। निर्माता हैं प्रकाश जैन, सह निर्माता शमीम खान, गीतकार और संगीतकार हैं कमलेश सिंह, पटकथा और संवाद लिखा है सुर्यकांत गणपत ताम्रदमन ,कमलेश सिंह, बलिराम गावड़ ने। डीओपी हैं प्रमोद पांडे। इस फिल्म के संपादक हैं राजेश शाह । एक्शन डायरेक्टर हैं शाहबाज अली, कोरियोग्राफर हैं राजू एंथोनी, म्युजिक कंपोजर हैं सुभाष सुर्यम। पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस ने तैयार किया है।  इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैंअपर्णा पराजंपे, रविन्द्र कुल्हार, रितेश कुमार, प्रेमनाथ गुलाटी, गरिमा अग्रवाल, राकेश गुप्ता, राकेश बाबू, परेश भट्ट, खुशी गुप्ता,विनोद मिश्रा, अशी खान, पार्थ कामली,काजल सिंह,मनीष राउत और शमीम खान।

इस हिंदी फिल्म को भरूच और विरार सहित महाराष्ट्र और गुजरात के शानदार लोकेशनों पर फिल्माया गया है।

हिंदी फिल्म  संस्कारी बहूरानी का ट्रेलर हुआ धूमधाम से लांच

Read More

Recently Kartikeya 2 Film Was Released And Became A Huge Hit

Recently Kartikeya 2 Film Was Released And Became A Huge Hit

The audience has liked this film very much. The Hindi dialogues of this film have been written by Gopal Ram. The audience is enjoying the dialogues in the cinema hall. Gopal Ram has written dialogues for many South Indian films. Prominent among them are films like Aparchit, Indira the Tiger, Manik basha, Puli, Geeta Govinda, Spider, Killer etc. Ram Gopal Varma’s debut film kshana kshanam, which released in Hindi with the name ‘Hairaan’ It was a huge hit. Because he knows about seven languages, he writes Hindi dialogues very well. The dialogues of Kartikeya 2 are very simple and are being loved by the audience. Gopal Ram has also directed 3 films. Anokha Prem Yudh, College Ki Jung and Oh My God Balaji which will soon be released on Zee TV. Gopal Ram is writing dialogues for two more films which are in full swing and are going to be released soon. To bring this film to the hearts of Hindi audience.

It was a huge hit. Because he knows about seven languages, he writes Hindi dialogues very well. The dialogues of Kartikeya 2 are very simple and are being loved by the audience. Gopal Ram has also directed 3 films. Anokha Prem Yudh, College Ki Jung and Oh My God Balaji which will soon be released on Zee TV. Gopal Ram is writing dialogues for two more films which are in full swing and are going to be released soon. To bring this film to the hearts of Hindi audience.

Gopal Ram’s pen has played an important role. Let us tell you that Gopal Ram has also been honored with the Dadasaheb Phalke Academy Award for his writings. We hope to win the hearts of the audience by writing good films in future also.

Gopal Ram’s pen has played an important role. Let us tell you that Gopal Ram has also been honored with the Dadasaheb Phalke Academy Award for his writings. We hope to win the hearts of the audience by writing good films in future also.

Recently Kartikeya 2 Film Was Released And Became A Huge Hit

Read More

Prabhjot’s 2 PIECE Released on Platear Studios is Getting Amazing Response

Prabhjot’s  2 PIECE Released on Platear Studios is Getting Amazing Response

It’s said that upcoming events cast their shadow before. This phrase fits like glove in the hand for this young talented singer Prabhjot who is winning hearts with his latest release music single ‘2 Piece’.

A teenager turning 16 this year, Prabhjot definitely has a long way to go. Getting polished with each music single, we can see a great singer in him.

‘2 Piece’ released on July 31, 2022 on official YouTube channel Platear Studios is getting amazing response and this youth Icon is really elated with it’s success. Shot in Goa, the music video features social media stars Amardeep Phogat and Khyati Sharma. Amardeep Phogat became a brand name in music videos with Jubin Nautiyal’s ‘Bewafa Tera Masoom Chehra’  where as Khyati Sharma is a fashion influencer who has become netizen’s heartthrob with her stunning looks. The casting of the music video has been done by Team DS Creations™️.

Produced by Dheeraj Virmani and directed by Team DS Creations™️, the music video depicts a beautiful love story of a couple and is a treat for eyes.

The Lyrics of Khushnuma has been penned by Mavie Ganjogadia whereas the music is given by Vibhas. As Team DS Creations™️ & Vibhas are known for giving back to back hit music videos, this music video is also not any exception. Subscribe Platear Studios for more such interesting content. All the best Prabhjot !!

Prabhjot’s  2 PIECE Released on Platear Studios is Getting Amazing Response

Read More
content top