content top

RKHIV Aids Research & Care Centre Conduts World’s Biggest Medical Camp In Mumbai on 17th Feb 2019

RKHIV Aids Research & Care Centre Conduts World’s  Biggest Medical Camp In Mumbai on 17th Feb 2019

मुम्बई में विश्व का सबसे बड़ा मेडिकल केम्प ।

मुम्बई – छत्रपति शिवाजी महाराज की 389 वी जयंती पर आगामी  17फरवरी2019 को मुंबई के वननॉम  ग्राउंड खेरवाड़ी बांद्रा पश्चिम  में एक मेगा मेडिकल केम्प लगने जा रहा है । इस मेडिकल केम्प में अनुमानतः 3 लाख से अधिक लोगो का मुफ्त चेकअप किया जाएगा , जरूरतमंदों को मुफ्त दवाई और चश्मा का वितरण किया जाएगा । यही नहीं मेडिकल केम्प में शामिल होने वाले सभी लोगो को मुफ्त में  बीमा भी किया जाएगा । आर के एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर एवं एसोसिएट ग्रोवेलु कंपनी  द्वारा आयोजित किया जा रहा है ,इस केम्प में कोई भी शामिल हो सकता है ।

केयर सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ धर्मेंद्र कुमार और ग्रोवेलु कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत चोपड़ा    ने प्रेसवार्ता के द्वारान बताया कि उनका उद्देश्य जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा मुहैया कराना है । इस मेगा मेडिकल कैम्प में  महाराष्ट्र सरकार और केन्द्र सरकार के कई बरिष्ट मंत्रीगण एवं  फिल्म जगत से  कई नामी गिरामी अभिनेता व अभिनेत्री मौजूद रहेंगी । मेगा मेडिकल केम्प का  प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया(अखिलेश सिंह) की टीम कर रही हैं। मेगा मेडिकल केम्प में गिनीज बूक ऑफ़ वर्ल्ड और एशिया बुक वर्ल्ड में नाम दर्ज करा चुकी है ।

—Akhlesh Singh (PRO)

Read More

Actress Chandani Singh As STF In Coming Film

Actress Chandani Singh As STF In Coming Film

एसटीएफ में शामिल हुयीं चांदनी सिंह

भोजपुरी फिल्मों मेंस्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के महिला विंग की भूमिका शायद ही आपने कभी देखा होगा लेकिन पहली बार एसटीएफ की एक महिला अधिकारी की भुमिका निभाते दिखेंगी अभिनेत्री चांदनी सिंह।  चांदनी सिंह एक फिल्म क्रेक फायटर में एक लेडी पुलिस इंस्पेक्टर की भुमिका में नजर आयेंगी। हालांकि इस बात की पुष्टी अबतक ना ही चांदनी सिंह ने किया है और ना ही फिल्म क्रेक फायटर की किसी टीम ने । ये बात उड़ी कहां से इसके बारे मेंपता चला कि चांदनी सिंह का एक फोटो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें वह एसटीएफ की एक महिला अधिकारी के गेटअप में नजर आरही हैं। इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मुख्य भुमिका है। इस फिल्म की शुटिंग इन दिनों रांची में चल रही है।

    

इस फिल्म में अपनी भुमिका को लेकर चांदनी सिंह अपना मूंह नहीं खोल रही है मगर क्रेक फाईटर के सेट से छनकर आरही खबरों पर यकीन करें तो चांदनी सिंह के हिस्से एक शानदार फिल्म आयी है और अभी तक किसी भी भोजपुरी नायिका ने किसी भी फिल्म में स्पेशल टास्क फोर्स की महिला अधिकारी की भुमिका नहीं निभायी है और ये पहली बार हुआ है जब इतनी शानदार भुमिका सिर्फ चांदनी सिंह के हिस्से में आयीहै। फिलहाल असलियत क्या है इसके लिये फिल्म के रिलीज का इंतजार करना ही बेहतर है। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं सुजीत सिंह।

Read More

Shilpi Sharma’s Faboulous Birthday Bash

Shilpi Sharma’s Faboulous Birthday Bash

Whatever you do, be different, If you’re different, you will stand out! : says Shilpi Sharma who completes 50 glorious years of her life.

It was a masquerade theme party where globally celebrated DJ Sheizwood made everyone dance to his tunes. The party saw the presence of Pramod Sharma,Shilpi Sharma, Satish Kaushik, DJ Sheizwood, CK Khanna (BCCI President), Navjeet Singh Sobti (Almondz Group), Tapan Patel (Narsee Monjee), Ashish Bhagwani, Deepak Agarwal, Rajender Singhal, Govind Rathi, Ananya Sharma, Savita Sharma, Iqneet Kaur & many more. 

Her infectious energy, tireless dedication towards work, love and value for family gets Shilpi Sharma her deserving share of adulation from everyone.

   

On completing a huge milestone of her life Shilpi says, “Am I allowed to say it feels as good as it did when I turned 21 (laughs)? I’m really enjoying the fact that I have not only reached a half century of my life, but also feeling positive about my career, life and my health.”

Applauding her spirit, her strength and her successful stories it wouldn’t be wrong to say that Shilpi Sharma is an Inspiration to all those million women aspiring to carve a niche for themselves.

Time n again, Shilpi explores her philanthropic side. She is involved with multiple NGOs to empower women & girls of India.

She is founder promoter of UV Asset Reconstruction Company Limited.
——–KAB!R M LOVE ( Kabir Ali )    

Read More

Chief Minister of Assam Sarbananda Sonowal Inaugurated The 3rd Brahmaputra Literally Festival in Guwahati

Chief Minister of Assam Sarbananda Sonowal Inaugurated The 3rd Brahmaputra Literally Festival in Guwahati

The 3rd Brahmaputra Literally Festival Kick-starts in Guwahati, Assam

Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal inaugurated the third edition of Brahmaputra Literary Festival at the Srimanta Sankardev Kalakshetra

The three-day literary event, which kick-started on Saturday, has been jointly organised by Assam Government and Pramod Kalita secretory publication board of Assam saw a huge assembly of young literary enthusiasts and authors from across the globe.

Speaking at the inaugural ceremony, Cheif Minister Sonowal said,

“This year’s festival is very interesting specially for young writers and this is what the young generation should realise and I believe and even our prime minister believes that Work is Wokship and to discover work within yourself tou have to work hard with dedication, discipline and honesty.

  

God will only appear within you if you work hard with dedication and honesty”

Further he added,

Next year onwards we will be introducing two new awards, one will be national award along with 10 lakh rupees prize for Brahmaputra literally festival and second one will be for young writers with cash prize for five lakh rupees”

The Cheif minister also added a very important point her and  asked writers to focus more and try to write whatever appears in their minds and extract experience out of hard work and dedication and make this festival a beautiful gift.

“Assam is one the most beautiful state in the world and for the young generation this festival is very exciting and jumpful and even our honorable prime minister has cleared it already to make India proud and even made his agenda very clear for the people of the world that India will be become the number one nation in the world and there is no doubt about it, But this is only possible because of the youth of the country and India is the yougest nation in the world in terms of youth. The 21st century will only be a youth development century and therefore they have a very important role to play in the society.

Dignitaries and delicates from all over the globe made their presence felt at the festival including Sri Lanka, Singapore, Vietnam, United States Of America, Australia, France, Indonesia and many others and the chief minister welcomed them.

 

Read More

Aanara Gupta Appreciated For Web Series Of Alt Balajai Hero Wardi Wala

Aanara Gupta Appreciated For Web Series Of Alt Balajai Hero Wardi Wala

हॉट अदाकारा अनारा का चमका सितारा ।

एकता कपूर के आल्ट बालाजी की वेब सिरीज़”हीरो वर्दी वाला” में अनारा गुप्ता की एक्टिंग की जा रही है पसंद ।

मिस जम्‍मू रह चुकी अनारा गुप्‍ता के सितारे आजकल बुलंदी पर हैं। भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाली और लगभग हर स्टार के साथ काम कर चुकी अनारा अब जल्द ही एक बॉलीवुड मूवी में दिखाई देंगी. इस हिंदी फिल्म में उनका किरदार एक प्रेस रिपोर्टर का होगा और अनारा गुप्ता अपनी इस फिल्म और अपने इस कैरेक्टर को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

दूसरी तरफ अनारा ने एकता कपूर की कम्पनी एएलटी बालाजी की वेबसीरीज ‘हीरो वर्दी वाला’ भी किया है. इस वेब सिरीज़ में अनारा ने सलमा का रोल किया है और दर्शक उनकी इस भूमिका को बेहद पसंद कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग और उनके लुक को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस वेब सिरीज़ को लेकर अनारा कहती हैं ”महेश पाण्डेय के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं ऑल्ट बालाजी की भी तारीफ करना चाहूंगी जिन्होंने इसे बनाया है और ऐसी वेब सिरीज़ को एक उम्दा प्लेटफोर्म दिया है. ऑल्ट बालाजी के साथ काम करना और इस टीम के साथ जुड़ना ही मेरे लिए गर्व की बात है.”

आपको बता दें कि इस सिरीज़ में निरहुआ एक दमदार पुलिसवाले के किरदार में है. इसमें आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं. यह एएलटी बालाजी इंटरटेनमेंट ऐप पर रिलीज हुई है.

आपको बता दें कि इस वेब सीरीज को महेश पांडे प्रोडक्शन एल एल पी द्वारा बालाजी टेलीफिल्म की सहयोगी कम्पनी ऑल्ट बालाजी के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ‘हीरो वर्दी वाला’ में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तेजस्वी प्रताप नाम के पुलिस ऑफ़िसर की भूमिका में हैं. हीरो वर्दी वाला का निर्माण मधु पांडे और महेश पांडे ने किया है जबकि सहयोगी निर्माता हैं मुकेश पांडे.

आपको बता दें कि अनारा आजकल अपनी भूमिका को लेकर बड़ी सजग रहने लगी हैं और अपने किरदारों में वैरियेशन लाना चाहती हैं। बकौल अनारा ”मुझे अलग अलग तरह के कैरेक्‍टर प्‍ले करने में मजा आता है। अपने सभी किरदार में कुछ नया करने की कोशिश करती हूं। मैं गाना भी वही चुनती हूँ, जिसमें नयापन हो। मैं अपने काम में काफी मेहनत भी करती हैं।’

—-Akhlesh Singh (PRO)

Read More
content top