content top

Free arrangements for Divyanjono for the visit of religious places of Pandharpur and Tuljapur by Shri Radheeman Charitable Trust

Free arrangements for Divyanjono for the visit of religious places of Pandharpur and Tuljapur by Shri Radheeman Charitable Trust

There is a happy news for those people who were unable to reach any religious place like Pandharpur and Tuljapur. Now they do not need to be frustrated, they can freely visit.

This arrangement has been made on behalf of Spiritual Master Radhe Ma on 8th February. Whatever the devotee wants to avail of this facility, he can contact Mr. Sanjeev Gupta, CMD, Global Advertiser, to ensure his travels. Such information will be provided by devotees of Radhemsan Sanjeev Gupta Jee has given it. You can contact him on his mobile. You should tell Radheeman’s charitable trust to always be known for the services of the oppressed.

So this time religious pilgrimage has been kept free for the Divine. As well as telling you, in the coming days, work is going on in Delhi to provide medical camps and needy people to wear eyeglasses.Divanganjno will be given wheelchair, ear machine, And the item of their need is being freely available, which is necessary for registration. Information given by Mr. Sanjeev Gupta of Yamda Global Advertising.

श्री राधेमां चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पंढरपुर और तुलजापुर के धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु दिव्यांगजनो के लिए मुफ्त व्यवस्था

उन दिव्यांगजनो के लिए खुशी भरी खबर है जो कि पंढरपुर और तुलजापुर जैसे धार्मिक जगहों पे किसी अभाव बस नही पहुँच पा रहे थे अब उन्हें निराश होने की जरूरत नही है वे निशुल्क दर्शन कर सकते है।

आगामी आठ फरवरी को अध्यात्म गुरु राधे मां की तरफ से ये व्यवस्था की गई है।जो भी भक्तगण इस सुविधा का लाभ उठाना चाहे वे ग्लोबल एडवरटाइजर के सीएमडी श्री संजीव गुप्ता से संपर्क कर अपनी यात्रा सुनिश्चित कर सकते है ऐसी जानकारी राधेमां के भक्त संजीव गुप्ता जी ने दी है।आप उनके मोबाइल पे उनसे संपर्क कर सकते है।आपको बता दे राधेमां के चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा ही दीन दुखियों की सेवा के लिए जानी जाती है तो इस बार ये धार्मिक यात्रा  दिव्यंगों के लिए विल्कुल मुफ्त रखी गयी है।साथ ही आपको बतादे आने वाले दिनों में दिल्ली में मेडिकल कैम्प और जरूरत मंद लोगो को चश्मा भी देने कार्य होने वाला है।दिव्यांगजनो को व्हीलचेयर, कान की मशीन ,और उनके जरूरत की वस्तु फ्री में मिल रही है।जिसका रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।जानकारी ग्लोबल एडवरटाइजिंग के यमडी संजीव गुप्ता जी ने दी।

दिव्यंग जनों के लिए धर्मिकयात्रा और मेडिकल कैम्प का मुफ्त आयोजन

Read More

PANDIT JEWELLERS SPARKLING 115 YEARS

PANDIT JEWELLERS SPARKLING 115 YEARS

To mark 115 years of adding Trust and Sparkle to Bulandshahr, PANDIT JEWELLERS through DIAMONDS hosted a closed-door workshop and powerful discussion on what to wear as you accessorize yourself on special days or just about any day.

A renowned name in jewellery, Pandit Jewellers Bulandshahr organized a great event on completion of 115 years. On the occasion, there was a closed door workshop (EVER CHANGING, NEVER CHANGING) for the city residents with NYUZ & STYLEPRER who were called down from Mumbai. A 90 minutes powerful discussion to discuss the history and emergence of the most precious stone on earth – Diamonds, and how they are valued and to be bought as jewellery. Also, discussion on style and fashion tips on what to wear as you accessorize yourself on special days or just about any day were the highlights of the day. The entire thought being “Heera Hai Sabhi ke Liye”, an exquisite array of diamond jewellery is available on display for every occasion, every person.

On the occasion, Shri Ajay Kumar Gaur of Pandit Jewellers said, “Established in the year 1904, we are thought of as the most renowned name in jewellery retail in Bulandshahr. With a legacy of 115 years, the brand was founded by Pandit Ramchandran Ji Saraf with an aim to offer the best product to the residents of city and nearby areas. At present there are two stores in Bulandshahr – one at Sarafa and one newly recently opened at DM Road.”

Mr. Gaurav Gaur of Pandit Jewellers said, “ Our one-year-old DM Road store has been designed and built keeping in mind the requirements of the New Age Customer for whom jewellery buying is a complete experience. This experience not only requires the product but everything else that makes the buying into a happy event right from the parking, to the security guard, to the showroom interiors and aesthetics, comfortable chairs, shining counters, sparkling lights and trained sales and service staff.

About Pandit Jewellers

Established in 1904, Pandit Jewellers has made a name for itself in the list of top suppliers of Gold, Gemstone, Diamond and Platinum Jewellers of India. Located in Bulandshahr, Uttar Pradesh, it is one of the leading sellers of listed products and even houses a couple of jewellery brands. Pandit Jewellers is listed in Trade India’s list of verified sellers offering supreme quality of Tempting Gold Necklace, Elegant Gold Necklace, Fancy Gold Necklace etc as well as Designer Diamond Jewellery.

Read More

Niruha Chalal London Releasing On 15th February All Over India

Niruha Chalal London Releasing On 15th February All Over India

15 फरवरी से देशभर में होगी रिलीज ‘निरहुआ चलल लंदन’ ,  देसी स्‍टोरी के साथ देगी लंदन का फील

जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के हैरतंअगेज कारनामों से सजी इंडिया ई कॉमर्स लि. प्रस्तुत और पशुपतिनाथ प्रोडक्शंस बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्‍म ‘निरहुआ चलल लंदन’ 15 फरवरी से देशभर में रिलीज हो रही है। फिल्‍म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं। फिल्‍म को निर्माता सोनू खत्री और निर्देशक चंद्रा पंत हैं। देसी स्‍टोरी पर बनी इस फिल्‍म की उड़ान लंदन तक है, जो भोजपुरी सिनेमा में पहली बार हो रहा है। इसलिए फिल्‍म निर्माताओं का दावा है कि’निरहुआ चलल लंदन’ देसी स्‍टोरी के साथ नया लुक एंड फील देगी। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लि. फिल्‍म के सह निर्माता हैं।  निरहुआ चलल लंदन का ट्रेलर और गाने यूट्यूब पर बहुत पसंद किया जा रहा है। जिसे सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। विदित हो कि ‘निरहुआ चलल लंदन’ एक शानदार लव स्‍टोरी वाली पारिवारिक फिल्‍म है, जिस पर पूरी इंडस्‍ट्री की नजर है। इस फिल्‍म में भोजपुरी सिनेमा के मैच्‍यूरिटी लेवल दिखने वाला है। यह भोजपुरी के आउडिंस के लिए भी नया अनुभव होगा। इस फिल्‍म के जरिये निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांस लंदन भी पहुंच गया है। जब लंदन की लड़की भोजपुरिया जवार में आती है, तब यहां गांव के लड़के को उससे प्‍यार हो जाता है। उसके बाद क्‍या होता है, इसके लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी। जो 15 फरवरी से बिहार – झारखंड के अलावा मुंबई, गुजरात और दिल्‍ली में भी रिलीज होगी। फिल्‍म में 7 रोमांटिक गाने हैं, जो बेहद कर्णप्रिय हैं। फिल्‍म का निर्माण बॉलीवुड लुक में किया गया है।  शूटिंग मुंबई, नेपाल और लंदन हुई है।

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म के लेखक संतोष मिश्रा और संगीतकार मधुकर आनंद हैं। छायांकन मनकृष्ण महाराजन व रामेश्वर कारी, नृत्य कबीराज गहतराज, रामजी लमिचने व संजय कोर्वे, मारधाड़ चन्द्रपंत का है। कार्यकारी निर्माता सूरज खड़का, यज्ञ राज घिमिरे हैं। प्रोडक्शन डिजाईनर सनी शाह हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा, उदय भगत व रामचन्द्र यादव हैं। फिल्‍म ‘निरहुआ चलल लंदन’ में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा मनोज टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान, सुषमा अधिकारी, रश्मि भाटिया, संतोष मिश्रा, सोनू खत्री मुख्‍य भूमिका में हैं।

Read More

Raama Mehra’s New Film Khandala Night Won’t Let You Sleep

Raama Mehra’s New Film Khandala Night Won’t Let You Sleep

Little Known facts About Producer Director  Raama  Mehra

राकेश रोशन की तरह  ” K  ” से फिल्म बनाने  बाले लेखक निर्माता / निर्देशक  रामा मेहरा

बॉलीवुड में राकेश रोशन की तरह के नाम एक और निर्माता और निर्देशक  जिस का नाम GBरामा मेहरा जिन्होंने अपनी सभी फिल्म फिल्म के बनाई हैं भले ही हॉरर फिल्मों का ट्रेंड चल रहा हो लेकिन सभी हॉरर फिल्में दर्शकों को पसंद नहीं आती। सफल हॉरर फिल्म अच्छी स्क्रिप्ट, अच्छा साउंड और अच्छी तकनीक से निखरती है और उसे निखारता है काबिल निर्देशक, जिसे लिखने और फिल्में बनाने का अनुभव हो। अभिनेता, लेखक, निर्माता और निर्देशक रामा मेहरा अनुभव का खजाना हैं, जो 30 वर्षों के अपने सिनेमाई सफर में अब तक करीब 21 फिल्मों में हीरो, 17 फिल्मों का निर्माण और चार फिल्मों का लेखन-निर्देशन कर चुके हैं। अब ‘खंडाला नाइट’ की रिलीज़ के तैयार हैं, जो हॉरर फिल्म है। यह एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो बिजनेस के सिलसिले में खंडाला जाता है। वहां रोज़ी नाम की लडक़ी के साथ उसके शारीरिक संबंध कायम हो जाते हैं। इस बीच रोज़ी शादी के लिए ज़ोर डालने लगती है लेकिन युवक शादीशुदा है इसलिए कर पाना उसके लिए संभव नहीं। परेशान होकर रोज़ी आत्महत्या कर लेती है। युवक उसकी लाश को ठिकाने लगा देता है। फिल्म में यहीं से हॉरर का रूप लेती है।

 

वह युवक पत्नी के साथ दोबारा खंडाला आता है लेकिन अब यहां चैन से समय बिता पाना उसके लिए आसान नहीं क्योंकि रोज़ी की आत्मा भटक रही है, जो युवक की पत्नी को बार-बार परेशान करने लगती है। क्या आत्मा अपना बदला ले पाएगी? इस सवाल का जवाब फिल्म खंडाला नाइट देखने पर ही मिलेगा। खंडाला नाइट रामा मेहरा का होम प्रोडक्शन है। इससे पहले उनके साथ अन्य निर्माता भी जुड़े रहे हैं, लेकिन बतौर एक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर यह उनकी पहली फिल्म है जिसके निर्देशक हैं शंकर मेहरा। इससे पहले रामा मेहरा कसम मैया की, कोहेनूर डीलेक्स होटल और कीप सेफ डिस्टेंस का भी लेखन और निर्देशन कर चुके हैं।

रामा मेहरा के लिए यह सम्मान की बात है कि उनकी फिल्म खंडाला नाइट को गोवा फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म और रामा मेहरा को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चुका है। खास बात ये है कि उनकी हर फिल्म के नाम का पहला अक्षर ‘के’ से शुरू होता है रामा मेहरा राकेश रोशन से इंस्पायर्ड हैं जिनके यहां में उन्होंने कई साल तक संघर्ष किया। राकेश रोशन भी अपनी हर फिल्म का नाम ‘के’ से ही रखते हैं। कारण पूछने पर रामा मेहरा कहते हैं कि मेरी पहली फिल्म कर्मदाता थी, जो दर्शकों को पसंद आई। उसके बाद काली घटा बनाई। फिर ‘के’ से फिल्म का नाम रखने का सिलसिला शुरू हो गया जो आज तक चला आ रहा है। इसी ‘के’ ने बॉलीवुड में मेरा वजूद कायम रखा हुआ है।

Read More

Chandni Singh’s New Look Viral From The Set Of Film

Chandni Singh’s New Look Viral From The Set Of Film

चाँदनी सिंह का नया लुक फिल्म के सेट से हुआ वायरल

चंचल, चुलबुली, यू ट्यूब स्टार चाँदनी सिंह अपने मनमोहक नृत्य व अदायगी से करोड़ों दिलों में राज कर रहीं  हैं। उनके फैंस को उनके गानों के वीडियो का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। इन दिनों उनका नया हॉट लुक काफी वायरल हो रहा है, जिसे वे सुर्ख़ियों में हैं। उनका यह नया लुक भोजपुरी फिल्म क्रेक फाइटर का है, जिसकी शूटिंग वे इन दिनों झारखण्ड के रांची में पावरस्टार पवन सिंह के साथ कर रही हैं। इस फिल्म में चाँदनी काफी मोहक व हॉट लुक में नजर आने वाली हैं, जो उनके फैंस और सिनेप्रेमियों के लिए सरप्राईज पैक्ड होगा। उपेन्द्र सिंह फिल्म्स क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म क्रेक फाईटर के निर्माता उपेन्द्र सिंह हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में पवन सिंह के साथ दी है। कार्यकारी निर्माता लोकेश मिश्रा हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं। प्रोडक्शन डिज़ाइनर अरशद शेख पप्पू हैं। छायांकन वेंकट महेश, मारधाड़ मल्लेश, संकलन दीपक जऊल का है।

गौरतलब है कि पवन सिंह के साथ चाँदनी सिंह ने सावन के पावन महीना में सुपर डुपर हिट काँवर गीत गउरा हो तनि हँसि द का वीडियो किया था, जो दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ था। उसके बाद पवन सिंह के साथ ही दो भोजपुरी फिल्में बॉस तथा राजा में काम किया है। क्रेक फाईटर पवन सिंह के साथ चाँदनी की तीसरी फ़िल्म है। पवन सिंह के अलावा चाँदनी सिंह और भी कई स्टार के साथ काम कर चुकी हैं। अरविन्द अकेला कल्लू के साथ मै नागिन तू सपेरा, यश कुमार के साथ फिल्म विजयी भवः और संजीव मिश्रा के साथ बद्रीनाथ में भी अपनी अदा का जलवा बिखेरने वाली हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर की मूल निवासी  चाँदनी सिंह  ने अपना फ़िल्मी सफर म्यूजिकल वीडियो अल्बम से किया था, अब तक उन्होंने दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, अरविन्द अकेला कल्लू जैसे सुपरस्टार के साथ म्यूजिक वीडियो अलबम कर चुकी हैं। उनके सभी अल्बम के गाने यू ट्यूब पर मिलियन व्यूज पार किये हैं। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि उन्हें यू ट्यूब स्टार का ख़िताब मिलने के साथ ही साथ वे फिल्म निर्माता – निर्देशक की पहली पसंद बनी हुई हैं और एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग करने के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो भी करती रहती हैं।

Read More
content top