content top

On Bhojpuri Cinema Channel Entertainment Dhamaka Shyam Steel Shyam Milan 2018

On Bhojpuri Cinema Channel Entertainment Dhamaka Shyam Steel Shyam Milan 2018

भोजपुरी सिनेमा पर आज होगा मनोरंजन का महा धामाका “श्याम स्टील श्याम मिलन 2018”

भोजपुरी के सुपरस्टार्स देंगे धमादेकार परफॉरमेंस

भोजपुरी का नंबर वन चैनल भोजपुरी सिनेमा भोजपुरी दर्शकों के लिए लेकर आया है भोजपुरी के सुपरस्टार्स  संग मनोरंजन का महाधामाका “श्याम स्टील श्याम मिलन 2018” जिसका प्रसारण 09 सितम्बर, शाम 6:30 बजे किया जा रहा है. इस जश्न की रात में भोजपुरी सिनेजगत की सुपरस्टार काजल राघवानी भोजपुरी के सुपरहिट गाने “छलकता हमरो जवनिया” “रात दिया बुताके क्या क्या किया” जैसे सुपरहिट गानों पर थिरकती नजर आएंगी वहीँ संभावना सेठ और ग्लोरी मोहन्ता सुपरहॉट गानों पर अपनी अदाओं और परफॉरमेंस का जलवा बिखेरेंगी साथ ही कॉमेडियन मनोज टाइगर के हंसी का तड़का दर्शकों का दिल जीत लेगा.

      

ज्ञात हो कि श्याम स्टील के सहयोग से भोजपुरी सिनेमा चैनल पर “श्याम स्टील श्याम मिलन 2018” कार्यक्रम को प्रसारित कर रहा है. यह कार्यक्रम भोजपुरी सिनेप्रेमियों को भरपूर आनंदित करेगा साथ ही सिनेतारिकाओं का लाजवाब परफॉरमेंस हर किसी को भोजपुरिया रंग में रंग देगा.

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी का नंबर वन चैनल “भोजपुरी सिनेमा“ ने भोजपुरी माटी की महक और भोजपुरी संस्कृति को देश विदेश तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भोजपुरी सिनेमा चैनल ने युवा पीढ़ी को भोजपुरी विरासत से अवगत कराने का भी सराहनीय कदम उठाया हैं. उत्तर भारत या यूं कहें कि पूर्वांचल में भोजपुरी बयार को एक छोटे से गांव से लेकर शहर तक जन जन में पहुंचाने में भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

—Ramchandra Yadav(PRO)

Read More

Successful Mumbai Auditions Of Glam World Miss India 2018 by Sandy Joil

Successful Mumbai Auditions Of Glam World Miss India 2018 by Sandy Joil

Successful Mumbai Auditions Of Glam World Miss India 2018 by Sandy Joil

Director – Ashwin Rajput

Founder – Tushar Dhaliwal

President – Archana Tomar

    

Event by Name Vicera Events and Models Management, Samkit Engineer & Archna Tomar Creation,

Jury Member – Nitu Wadwani,   Rina Patel and Surjit OB BRAND, Milind Music Director

Read More

Grand Music Launch of Film – LOVE TRAINING

Grand Music Launch of Film  – LOVE TRAINING

Exclusive News By Fame Media

Satellite pictures Pvt ltd & Remolo Entertainment had a grand music launch of their film ‘LOVE TRAINING ‘, where lots of media person, along with Roaleey Ryan, Shireen Mirza, Anuja Kashyap and Nidhi were present, music was appreciated by every one.

Film stars Nishant Malkani, Sakshi Gulati, Shakti Kapoor, Rajpal Yadav, Akhilendra Mishra, Raj zutshi, Nidhi, Shirin Mirza.

Film is produced by Subhash Choudhary & Shaila, Directed by Hemant Kumar, Co-producer is Mohan Sachdev. Event happened at ‘The View’,1st floor, Sharyans Audeu, Fun cinemas lane, above Hard Rock Cafe, Andheri West Mumbai, on 5th September 2018.

After the trailer launch, the melodious songs of the film were played. Everyone loved it  and the starcast Shirin  Mirza, Muski, Nidhi, Akhilendra Mirza showed their moves on one of the song.

Film will be releasing soon.

फ़िल्म “लव ट्रेनिंग” का भव्य म्यूजिक लॉन्च।

सॅटॅलाइट पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं रेमोलो एंटरटेनमेंट की फ़िल्म “लव ट्रेनिंग” का भव्य म्यूजिक लॉन्च का समारोह ५ सितंबर २०१८, को अन्धेरी स्तिथ ‘दी व्यू’ में सम्पन्न हुआ, जहाँ मीडिया के अलावा रोएलीय रयान, शिरीन मिर्ज़ा, अनुजा कश्यप और निधि उपस्थित थे। फ़िल्म के संगीत को सबने सराहा।

फ़िल्म के कलाकार निशांत मलकानी, साक्षी गुलाटी, शक्ति कपूर, राजपाल यादव, अखिलेन्द्र मिश्रा, राज जुत्शी, निधी एवं शिरीन मिर्ज़ा हैं।

फ़िल्म के निर्माता सुभाष चौधरी और शैला है, निर्देशक हेमन्त कुमार, सह-निर्माता मोहन सचदेव हैं।

ट्रेलर लॉन्च के पश्चात, फ़िल्म के कलाकार इसके मधुर संगीत पर थिरक कर मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है।

———Wasim Siddique(Fame Media)

Read More

Yash Kumar In And As Businessmen In Coming Film

Yash Kumar In And As Businessmen In Coming Film

अब बिजनेसमैन बनकर आ रहे हैं यश कुमार

अभिनेता यश कुमार अब बिजनेसमैन की भूमिका में नजर आएंगे । हाल ही में लखनऊ में उनकी फिल्म बिजनेसमैन का मुहूर्त हुआ । फ़िल्म का निर्माण गुनगुन फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है । मुहूर्त के अवसर पर  फिल्म के प्रोड्यूसर चंदन सैनी, फिल्म के डायरेक्टर रंजीत पटेल , अभिनेता यश कुमार और अभिनेत्री चांदनी सिंह भी मौजूद थे ।

फिल्‍म के बारे में बताते हुए अभिनेता यश कुमार ने कहा कि बिजनेसमैन हिंदी से रिलेटेड और मोटिवेशनल फिल्‍म है। इस फिल्‍म को देखने वालों को हौसला मिलेगा कि वह जो भी चाहें कर सकते हैं। बता दें कि इस भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग यूपी में 15 सितम्बर से शुरू हो रहा है और यह फिल्‍म फरवरी 2019 में सिनेमाघरों में आएगी।

——–Publish Media (Akhlesh Singh PRO)

Read More

Gargi Pandit Starrer Hum Badla Lenge Shooting Completed

Gargi Pandit Starrer Hum Badla Lenge  Shooting Completed

कंट्रोवर्सी क्‍वीन गार्गी पंडित की फिल्‍म ‘हम बदला लेंगे’ की शूटिंग समाप्‍त
हरिप्रिया श्री प्रोडक्शन बैनर तले बनी कंट्रोवर्सी क्‍वीन गार्गी पंडित की फिल्‍म ‘हम बदला लेंगे’ की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है। यह फिल्‍म महान आस्‍था का पर्व छठ के अवसर पर रिलीज होगी। फिलहाल फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम जोर – शोर से मुंबई में चल रहा है। रिवेंज बेस्‍ड एक्‍शन थ्रिलर फिल्‍म ‘हम बदला लेंगे’ में गार्गी पंडित के अपोजिट भोजपुरी स्‍क्रीन पर अभिनेता प्रिंस अग्रवाल अपनी पारी की शुरूआत कर रहे हैं। मालूम हो कि ‘हम बदला लेंगे’ फिल्‍म को निर्देशक मोहम्मद हबीब ने डायरेक्‍ट किया है।

मोहम्‍मद हबीब की मानें तो यह एक ऐसे रिवेंज की कहानी है, जो आज त‍क भोजपुरी पर्दे पर कभी नहीं दिखी है। हमने इस फिल्‍म को सफलतापूर्वक शूट कर लिया है और अब हम इसके पोस्‍ट प्रोडक्‍शन फेज में हैं। अभी हाल ही में हमने फिल्‍म के एक बेहद खूबसूरत और आकर्षक आईटम नंबर शूट किया है, जिसके बोल हैं ‘देख कर गोरा गाल सब माल माल चिल्लाएं’। इस आईटम सौंग में आइटम गर्ल ग्लोरी मोहन्ता का ठुमके भोजपुरिया दर्शकों को मदहोश करने वाले हैं। इस गाने को आवाज दी है इंदु सोनाली ने और कोरियोग्राफ प्रसून यादव ने किया है। फिल्‍म में कुल 11 गाने हैं, जिसे दामोदर राव ने अपने संगीत से सजाया है। फिल्‍म लोक आस्‍था के पर्व छठ पर बिहार में रिलीज होगी, ऐसा हमने तय किया है।

  

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘हम बदला लेंगे’ के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म प्रिंस अग्रवाल (नवोदित) और गार्गी पंडित के साथ माही खान, ग्लोरी मोहन्ता, संजय पांडेय, मनीष चतुर्वेदी, असलम वाडकर, जनार्दन मिश्रा, अनवर कवीस, फारुक, शेष नाथ भी नजर आयेंगी। फिल्‍म के लेखक एस.आर.सागर हैं। पटकथा एस .बी .मोहन, गीत राजेश मिश्रा, मुन्ना दुबे, एस. आर. सागर, संगीत दामोदर राव, छायांकन डी.के. शर्मा, डांस मास्टर प्रसून खरका करेंगे। अनिल शर्मा के बेटे द्वारा पिछले हफ्ते रिलीज जीनियस और सरफरोश जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हिमायत अली भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं

—–Hungama Media (Sanjay Bhushan Patiyala)

Read More
content top