content top

Bengali Beauty Mani Bhattacharya Will Be Pradeep Pandey’s Chintu Ki Dulhania

Bengali Beauty Mani Bhattacharya Will Be Pradeep Pandey’s Chintu Ki Dulhania

प्रदीप पांडे ‘चिंटू की Dulhania ’बनेंगी बंगाली ब्‍यूटी मणि भट्टाचार्य

‘हां, दुल्हनियां मैंने पसंद किया है और वह बंगाली ब्‍यूटी क्वीन मणि भट्टाचार्य ही हैं। हमारे बीच की बाउंडिंग बेहद अच्‍छी है, इसलिए मैंने अपनी दुल्‍हनियां खुद पसंद की है।‘ भोजपुरी सिनेमा के युवा सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू ने मुंबई में मीडिया के सामने ये एक्‍सेप्‍ट किया है कि उन्‍होंने अपनी दु‍ल्‍हनियां खुद पसंद कर ली है। हालांकि चिंटू इस दिवाली के अवसर पर फिल्म ‘विवाह’ भी कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही उन्‍होंने ‘चिंटू की Dulhania’ कौन होगी, इससे पर्दा खुद चिंटू ने ही उठाया है।

लेकिन आप ज्‍यादा कंफ्यूज हों उससे पहले आपको हम बता देते हैं कि चिंटू की फिल्‍म विवाह इस दिवाली सिनेमाघरों में होगी, लेकिन ‘चिंटू की Dulhania’, जो उनकी अपकमिंग फिल्‍म है, उसका मुहूर्त मुंबई में धूमधाम से संपन्‍न हो गया। इस दौरान चिंटू से जब पूछा गया कि उन्‍होंने किसकी पसंद से अपनी दुल्‍हनियां को चुना है। इस पर उन्‍होंने हंसते हुए कहा कि हां, दुल्‍हनियां मैंने पसंद किया है और इशारा पास बैंठी मणि भट्टाचार्य की ओर कर दी, जो फिल्‍म ‘चिंटू की Dulhania’ में उनके अपोजिट लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

 

मणि भट्टाचार्य इससे पहले जीना तेरी गली में 2 में चिंटू पांडे के साथ स्‍क्रीन शेयर कर चुकी हैं और वे एक बार फिर से फिल्‍म ‘चिंटू की Dulhania’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग इसी साल नवंबर महीने में शुरू होगी और अगले साल सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी। ऐसा कहना है फिल्‍म के निर्माता अशोक गुप्‍ता का, जिन्‍हें फिल्‍म से बेहद उम्‍मीदें हैं। गौरतलब है कि फिल्म का भव्‍य मुहूर्त आज ए बी स्‍टूडियो अंधेरी, मुंबई में संपन्‍न हुआ।

यह फिल्‍म दीपक तिवारी के निर्देशन में ए. एस. गुप्‍ता फिल्म्स के बैनर तले बन रही  है। वहीं, फिल्‍म ‘चिंटू की Dulhania’ के मुहूर्त के मौके पर खुद प्रदीप पांडे चिंटू, फिल्‍म के, निर्देशक दीपक तिवारी, संगीतकार एस. कुमार,मणि भट्टाचार्य,साहिल राज प्रोडक्‍शन कंट्रोलर मुन्‍ना सिंह और पीआरओ संजय भूषण पटियाला समेत कई गणमान्‍य अतिथि भी मौजूद रहे। सबों ने फिल्‍म के लिए चिंटू और मणि के साथ निर्माता – निर्देशक को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।

——–Sanjay Bhushan Patiyala

Read More

Bhojpuri Film Mati Hamar Mai Grand Muhurat Held Film Based On Liquor Ban

Bhojpuri Film Mati Hamar Mai Grand Muhurat Held Film Based On Liquor Ban

शराबबंदी पर बेस्ड भोजपुरी फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ का भव्य मुहूर्त सम्पन्न

ऋत्विक पूनम फ़िल्म प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ का भव्य मुहूर्त मुम्बई में सम्पन्न हो गया। यह फ़िल्म बिहार की शराबबंदी की कहानी पर बेस्ड है, जिसके निर्माता ऋत्विक एस पांडेय हैं और निर्देशक रंगलाल एन निषाद हैं। फ़िल्म में सुपर स्टार गौरव झा और खूबसूरत ऋतु सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। फ़िल्म के निर्देशक रंगलाल एन निषाद की मानें तो फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ में नए जेनरेशन के यूथ को फ्रेश एंटरटेनमेंट के साथ इफेक्टिव मैसेज भी मिलेगा। हालांकि उन्होंने फिल्म की स्टोरी को पूरी तरह ओपन नहीं किया, लेकिन ये दावा किया कि यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। मुहूर्त के दौरान सबों ने फ़िल्म की लीड अदाकारा ऋतु सिंह को उनके जन्मदिन पर ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामनाएं भी दीं, हालांकि ऋतु मुहूर्त में शामिल नहीं हो सकी थीं।

वहीं, मुहूर्त पर फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ के निर्माता ऋत्विक एस पांडेय ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगी। फ़िल्म की शूटिंग यूपी के खूबसूरत लोकेशन में होगी, क्योंकि कहानी का प्लाट यूपी का ही एक गांव है, जो बिहार से सटा है। क्योंकि बिहार में शराबबंदी है और यूपी में विधायक शराब की फैक्टरी खुलवाना चाहते हैं। इसलिए हमारी फ़िल्म का लोकेशन बिहार ही होगा। हम अपने भोजपुरी के दर्शकों से अपील करेंगे कि जब फ़िल्म बनकर सिनेमाघरों में आये तो वे जरूर पूरे परिवार के साथ फ़िल्म देखने जाएं। हम फ़िल्म दर्शकों के लिए ही बना रहे हैं, इसलिए इसमें कोई ऐसा एलिमेंट नहीं होगा, जिससे दर्शक फ़िल्म से दूर हों। हां, फ़िल्म पूरी कमर्सिअल होगी।

मुहूर्त के दौरान फ़िल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आने वाले के के गोस्वामी ने कहा कि अपनी माटी की खुशबू अलग ही होती है। उसी को सहेजती यह फ़िल्म है, जिसमें मेरा किरदार बेहद अहम है और मैं जेब कतरा के किरदार में नजर आऊंगा। फ़िल्म पूरी तरह सामाजिक और पारिवारिक है। गौरतलब है कि फ़िल्म ‘माटी हमार माई’ के एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रिंस सिद्दीकी और हिमांशु मिश्रा हैं। फ़िल्म की कहानी विंध्या शुक्ला ने लिखी है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद और राजेश दुबे हैं। फ़िल्म में गौरव झा और ऋतु सिंह के अलावा संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, के के गोस्वामी, लोटा तिवारी और निर्भय प्रताप सिंह आदि मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

——–Sanjay Bhushan Patiyala

Read More

GROOVE TO RETRO BOLLYWOOD TUNES OF GLOBALLY RENOWNED DJ SHEIZWOOD AT TAP ANDHERI

GROOVE TO RETRO BOLLYWOOD TUNES OF GLOBALLY RENOWNED DJ SHEIZWOOD AT TAP ANDHERI

If you are looking to add some tadka and thumkas to your mid-week, we suggest you pay a visit to Tap, Royal Plaza, New Link Road, Andheri Lokhandwala, Andheri West on 18th September, 2019  & groove to the tunes of globally renowned DJ, DJ Sheizwood. 
DJ Sheizwood, who has worked with some of the best record labels likes Universal, T-series, Tips, Venus, HMV worldwide etc has stormed the music scenario with his blockbuster singles “Something Something” with Mika Singh, “Tu Dis Da”, “Party Punjabi Style”, “Mere piya gaye Rangoon”, “Haadsa”, “Sutta Mix”, “Supergirl”, “Budha Mil Gaya”,  “Barish Ke Bahane”, “Kya Hua Tera Wada & many more. 
The spacious dance floor comes to life at around 9 pm when patrons hit the dance floor and enjoy the coolest Bollywood tracks. From throwback 90s hits to today’s pataka music, DJ Sheizwood will spin them all at Tap, Andheri.

 

Although it is a great place to hang out all through the week, we suggest you drop in for their Bollywood Nights.
Infact if you are not a fan of dancing, you can still enjoy yourself by just relaxing in your chair, watching the fun and gorging on the Tap’s delicious food & cocktails.

Event details-
Date- 18th September, 2019
Venue- Tap, Royal Plaza, New Link Road, Andheri Lokhandwala, Andheri West
About- Bollywood Retro Night ft DJ Sheizwood.

Read More

Actress Zeenat Aman Launches Yuvraaj Parashar Devotional Single – Atharva

Actress Zeenat Aman Launches Yuvraaj Parashar Devotional Single – Atharva

The veteran actress Zeenat Aman was spotted recently supporting his ‘Love Life & screw ups’ co star Yuvraaj Parashar at the launch of his new Music single ‘Atharva’

At the event, Zeenat Aman was seen praising actor Yuvraaj for his versatile personality and hardworking nature, “Years back when I was in Norway, I saw Yuvraaj perform for an international event and was amazed to see the amount of energy he puts into every performance.”

“It has been a few years now and seeing him perform in ‘Atharva’ has just brought back those memories for me. He performs with the so much energy and enthusiasm. All of his works have a special message embedded in it.

I have seen ‘Mehroo’ and the subject was heart touching and ‘Atharva’ on the other hand is a song full of devotion that gets your heart and mind at ease.” The event was an extravagant affair and marked the success of another milestone for Yuvraaj Parashar. Atharva Directed by Neerav Bavlecha And produced by Rajkumari Satyaprakash

—–Pigeon Media(Abhishek Dubey)

Read More

World Champion Gaurav Sharma Visits At The Darbar Of Lalbagh Ke Raja For Blessings

World Champion Gaurav Sharma Visits At The Darbar Of  Lalbagh Ke Raja For Blessings

लालबाग के राजा के दरबार मे विश्व चैंपियन गौरव शर्मा।

पावर लिफ्टिंग में विश्व चैंपियन गौरव शर्मा ने गणेश उत्सव के अवसर पर लालबाग के राजा के दरबार मे जाकर पूजा अर्चना की । गौरव शर्मा ने बताया कि लाल बाग के राजा का दर्शन करने ख़ास दिल्ली से मुंबई आए गौरव शर्मा लाल बाग़ के राजा की सजावट से काफ़ी प्रभावित हुए उन्होंने कहा की सजावट बहुत ख़ास है और चन्द्रयान 2 का प्रतिबिम्ब देखना काफ़ी सुखदायक रहा । गौरव शर्मा दिल्ली के चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर के महंथ हैं और भगवान गणेश में गहरी आस्था रखते हैं । इसीलिये मुम्बई से दिल्ली रवाना होने के पूर्व उन्होंने  गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया ।

    

गौरव शर्मा ने कॉमनवेल्थ, एशिया व व‌र्ल्ड यूरोपियन समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में 12 से अधिक पदक हासिल किए , जिसमें आठ स्वर्ण पदक हैं। गौरव का मुश्किलों से लड़ने का जज्बा उन्हें असाधारण बनाता है। वर्ष 2011 में एक सड़क दुर्घटना में उसी पैर में चोट आई, जिसमें बचपन में गिरने से चोट आई थी। फिर पैर का आपरेशन हुआ। इसके बावजूद गौरव के पॉवरलिफ्टर का स्वर्णिम सफर जारी है। इसके पहले उन्होंने वर्ष 2007 में न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में चार गोल्ड पदक जीते। इसके अलावा कई बड़ी हस्तियों से मुलाक़ात कर चुके है। लंदन में महात्मा गांधी अवार्ड मिल चुका है और  उपराष्ट्रपति के हांथो भी  सम्मानित हुए है।

Read More
content top