content top

Gurpreet Ghura To Enter in Hollywood

Gurpreet Ghura To Enter in Hollywood

Renowned Celebrity Bollywood Make-up-Artist from Mumbai , India recently shifted to United States.

The little birdie had informed us..after The wedding show of Netflix,

something’ big have landed in her kitty.

Lemme introduce you to Gurpreet Ghura.

The Name behind the beauty of stars.

She has recently being featured on Netflix as A celebrity Wedding Make-up-Artist..

Also the In-house Make-up-Artist for Hritik roshans family for 3 years now ..

She has done Make-up for top actresses like Zeenat Aman  , Neelima Azmi , sridevi, zarine khan, Daisy shah, Isha kophikar, Shahid wife Mira Rajput .

Varun dhawan wife Natasha Dalal etc ..

Also has done Make-up up for top designers Manish Malhotra , Rohit varma , falguni peacock , Masaba  etc ..

Also top socialites in Mumbai …

Also became famous for Rakhi sawants wedding Make-up …

She has got many awards around 31 so far and too awards from zeenat Aman and Shahnaaz Hussain  …

Will be updating soon what exactly is cooking up also follow her insta handle for more updates.

https://instagram.com/gurpreet_ghura/

Gurpreet Ghura To Enter in Hollywood

Read More

भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा का बॉलीवुड से भोजपुरी में एंट्री, शुरू की “डार्लिंग” की शूटिंग

भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा का बॉलीवुड से भोजपुरी में एंट्री, शुरू की “डार्लिंग” की शूटिंग

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नये हैंडसम हीरो की धमाकेदार एंट्री हो गई है. जो भोजपुरिया सिनेप्रेमियों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाले हैं. जी हाँ! हम बात कर रहे हैं भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा का लाडला बेटा एवं बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा के भाई राहुल शर्मा की, जिन्होंने हिंदी फिल्मों के बाद अब भोजपुरी सिनेमा में फिल्म डार्लिंग से डेब्यू कर दिया है. सबसे खास बात यह भी है कि भोजपुरी के नवोदित हीरो राहुल शर्मा के  ऑपोज़िट बतौर हीरोइन भोजपुरी की स्टनिंग एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हैं. निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म डार्लिंग शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म का भव्य मुहूर्त शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन भूमि अयोध्या में किया गया, तदोपरांत शूटिंग शुरू कर दी गई है. इन फिल्म के निर्देशन की कमान भोजपुरी के सफल संगीतकार व निर्देशक रजनीश मिश्रा संभाल रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर क्लैप के फोटो पोस्ट करके दी है.

उल्लेखनीय है कि राहुल शर्मा पूरी तरह से फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. माता-पिता  अनीता शर्मा, प्रदीप के शर्मा फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं और बहन स्वाति शर्मा बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हैं. राहुल ने हिंदी फिल्मों में जाहिर कर दिया है कि वे कितने प्रतिभशाली कलाकार हैं. इससे पहले वो हिंदी फिल्म ‘एक्स रे’ कर चुके हैं. संजय मिश्रा और करणवीर वोहरा के साथ कुतुबमीनार की है, जो नेटफ्लिक्स पर आने वाली है.

गौरतलब राहुल शर्मा का भोजपुरी में पदार्पण करने के बारे में प्रदीप के शर्मा ने बताया कि राहुल हिंदी फिल्में कर रहे थे. उन्हें इसी बीच थोड़ा ब्रेक मिला था. तो हमारी बात राहुल से हुई कि क्या वो भोजपुरी फिल्म करेंगे तो राहुल ने हां कर दिया. कहा भोजपुरी अपनी भाषा की फिल्म है. हम लोग मुजफ्फरपुर के हैं. इस भाषा की फिल्म को करीब से देखा है. तो क्यों नहीं. फिर मेरी बात मेरे बेहद करीबी निर्देशक रजनीश मिश्रा से हुई. उन्होंने भी राहुल को लांच करने का समर्थन करते हुए मेरा साथ दिया और फिल्म डार्लिंग की पटकथा तैयार की. इसमें उन्होंने जान डाल दी. फिर आगे अक्षरा सिंह का साथ भी मिला. तब जाकर अब हम फिल्म को शूट करने की तैयारी कर लिया. मैं चाहूँगा कि दर्शक राहुल के अभिनय से उसे परखे और उन्हें प्यार दे.

राहुल शर्मा ने कहा कि फ़िल्म बड़े लेवल पर बन रही है. इसके लिए एक्साइटेड हूं. अक्षरा सिंह के अपोजिट डेब्यू करना अपने आप में खास बात है, वो इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्री हैं. थोड़ा नर्वसनेस हूं, लेकिन मैं अपने काम के प्रति फोकस्ड हूं. उम्मीद है कि ऑडियंस भरपूर प्यार मिलेगा.

बता दें कि फ़िल्म ‘डार्लिंग’ का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है, जो अब तक ‘डमरू’, ‘राजतिलक’, ‘लिट्टी चोखा’, ’आशिकी’, ‘सबका बाप अंगूठा छाप’, ‘अफसर बिटिया’ जैसी सफल और सार्थक फिल्में बना चुकी है.

विदित हो कि राहुल शर्मा सिंगर नहीं है, लेकिन वे अपने अभिनय को लेकर बेहद सजग हैं. यह फिल्म बड़ी होने वाली है, क्योंकि राहुल के सामने इस फिल्म में रजनीश मिश्रा, प्रदीप के शर्मा, अक्षरा सिंह जैसे दिग्गज हैं. जिसमें वे अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Cff5E5LLTDd/

भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा का बॉलीवुड से भोजपुरी में एंट्री, शुरू की “डार्लिंग” की शूटिंग

Read More

झारखण्ड के जिला खूंटी में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुका डॉक्टर 365 एवं आर के एच आईवी एड्स रिसर्च के एंड केयर सेंटर द्वारा फ्री जेनर मेडिकल कैम्प ।

झारखण्ड के जिला खूंटी में  गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुका डॉक्टर 365 एवं आर के एच आईवी एड्स रिसर्च के एंड केयर सेंटर द्वारा फ्री जेनर मेडिकल  कैम्प ।

झारखण्ड के जिला खूंटी में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुका डॉक्टर 365 एवं आर के एच आईवी एड्स रिसर्च के एंड केयर सेंटर द्वारा फ्री जेनर मेडिकल  कैम्प का आयोजन किया गया । शामिल हुए केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा व झारखंड के राज्यपाल रमेश वैस।।                           झारखंड में पहली बार छेत्रिय लेबल पर इतिहास रचने का काम  आर के एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ धर्मेंद्र कुमार  और उनकी पूरी टीम ने मिलकर किया है ।

*92,000 से अधिक लोगों का देश भर से जुटे 350 से ज्यादा. डॉक्टरों ने विभिन्न रोगों के लिए किया जांच।खूंटीअबुआ बुगिन स्वाथ्य’ यानि कि ‘हमारा बेहतर स्वास्थ’  विषय पर नवा पहल जनजातीय संवाद के तहत आज ज़िला खूंटी के बिरसा कॉलेज परिसर में मेगा स्वस्थ मेला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस स्वास्थ्य कैंप में 92 हज़ार से अधिक ग्रामीण महिला, पुरुषों ने देश भर के बड़े अस्पतालों से आए विभिन्न आयामों के 350 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से अपना स्वास्थ जांच कराया ।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं अतिथियों के आदर सत्कार से शुरू किया गया।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, पद्मभूषण तथा पूर्ण लोक सभा डिप्टी स्पीकर श्री करिया मुंडा, स्थानीय विधायक कोचे मुंडा व नीलकंठ सिंह मुंडा, जनजातीय मामले मंत्रालय के सचिव एवं संयुक्त सचिव श्री अनिल कुमार झा तथा श्री नवल कपूर, उपायुक्त खूंटी श्री शशि भूषण, पुलिस अधीक्षक आर  के एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केअर सेंटर के चेयरमैन डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार, डॉ अशोक अत्रम जॉइन सेक्रेटरी हेल्थ ऑफ महाराष्ट्र , डॉ मनोज अग्नी हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जन,डॉ दिलीप पवार ऑन्कोलॉजिस्ट,डॉ गोविंद रेड्डी रीजनल डायरेक्टर ऑफ आयुष,दिलीप टुरी  डायरेक्टर ऑफ आर के एच वी ग्रुप बंगाल, अमित गाला  डायरेक्टर ऑफ फाइनांस, डॉ अनिता रांडेरिया, डॉ विमल रांडेरिया फिजियोथैरेपी ,अमित डोसी  एडवाइजर,डॉ प्राची बेडेकर डॉक्टर कोडिनेटर, डॉ अंजलि इत्यादि और खूंटी के साथ देशभर से आए कई गण्मान्य डॉक्टर शामिल हुए ।

मेले में सामान्य जांच से लेकर तमाम बड़ी बीमारियों की जांच निःशुल्क किया गया, और साथ साथ, दवाई भी वितरण किया गया। एलिमको की तरफ से 3000 दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग उपकरण भी प्रदान किए गए। 100 से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। 28600 लोगों को चश्मे दिए गए।

इस प्रोग्राम के संबोधन से पहले माननीय राज्यपाल महोदय रमेश बैस ने रिमोट के जरिए इसका विधिवत उद्घाटन किया। राज्यपाल महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा की धरती पर आज ये प्रोग्राम होता हुआ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है, देश की आज़ादी में हमारे जनजातियों का अविस्मरणीय योगदान है। झारखंड वीरों की धरती है। पूरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, बेहतर स्वास्थ से सच्चे सुख का आनंद मिलता है,  मुझे विश्वास है की आज इस स्वस्थ मेले में लोगों को बेहतर इलाज किया जाएगा, और इस तरह के प्रयासों को गांव के स्तर पर भी ले जाया जाएगा। तभी इसका लाभ आम जनों तक जाएगा। कार्यकर्म  की समाप्ति के बाद उन्होंने तमाम हेल्थ चेकअप स्टॉल का जायज़ा भी लिया।

इस प्रोग्राम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कहा, की आज बिरसा मुंडा की धरती पर इतना बड़ा स्वास्थ मेला का आयोजन कर मन गर्वित है। हम आगे भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे। ये नवा पहल स्वास्थ्य मेला  हमारे जिला का मान बढ़ाएगा, इससे भले ही लोगों को आकर खुशी न मिले मगर घर जा कर अवश्य खुशी का पल महसूस होगा।

श्री मुंडा ने आगे कहा कि आज भारत सरकार आज़ादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रही है। आज हमे एक दूसरे को समझने की ज़रूरत है,तभी हम देश की तरक्की करेंगे। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को समझाने की जरूरत नहीं, उन्हें समझने की जरूरत है। आज भारत सरकार देश के एक राज्य से आदिवासी महिला को राष्ट्रपति का  उम्मीदवार बनाया है और यह बहुत ही गर्व की बात है कि पहली बार एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनकर आएंगी।

अबुआ बुगिन स्वास्थ मेला (हमारा बेहतर  स्वास्थ) के आयोजन से पता चलेगा की खूंटी क्षेत्र में जितने भी लोग आज रजिस्ट्रेशन का फ्रॉम भरे हैं, इससे उनके बीमारियों का पता चलेगा और उनका और बेहतर इलाज घर पर आकर किया जायेगा।

प्रोग्राम में मौजूद श्री करिया मुंडा, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा तथा कोचे मुंडा, उपायुक्त खूंटी, जनजातीय मंत्रालय के सचिव और इस परियोजना सेजुदे प्रमुख चिकित्सकों  ने भी बारी बारी से अपनी बातें रखी।

उक्त स्वास्थ्य शिविर में शिशु रोग, महिला रोग, दांत रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, चर्म रोग, पेट रोग, न्यूरो रोग, नेत्र रोग, यूरो रोग, मधुमेह रोग, रक्त रोग आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 300 से अधिक डाॅक्टर मौजूद थे। शिविर में सामान्य रोगों की भी जांच कर निःशुल्क दवाईयां दी गई। इसके अलावा शिविर में प्लास्टिक सर्जरी, स्टेम सेल थेरेपी सहित अन्य सुविधाएं से जुड़े विशेषज्ञ भी उपलब्ध थे।

झारखण्ड के जिला खूंटी में  गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुका डॉक्टर 365 एवं आर के एच आईवी एड्स रिसर्च के एंड केयर सेंटर द्वारा फ्री जेनर मेडिकल  कैम्प ।

Read More

Fashion photographer Maya Singh also has an exciting story behind her becoming a photographer

Fashion photographer Maya Singh also has an exciting story behind her becoming a photographer

Every person has his own hopes and dreams. To make his dream come true, he moves towards the destination, it is not so easy to reach the destination easily, some return after giving up and some remain firm with their passion and achieve their success. Even though the paths are different, she does not give up like an ant, after falling again and again, reaches the mountain one day. She is a bold beautiful girl with such a passionate flair for her work, who has made her mark by fighting every storm and challenge.

Maya Singh, a cultured and dhakad girl from a Rajput family from Udaipur, is extremely hardworking and has absolute devotion to her work. She made her challenge her work. Maya is a fashion photographer by profession. In the present time, her photography is amazing in the world of Bollywood and fashion. At present, girls are moving ahead in every field, it is everyone’s dream to step into the world of modeling or acting, but a girl takes the reins of photography or direction, it shows her creativity and fearlessness. Fashion photographer Maya Singh also has an exciting story behind her becoming a photographer, this story tells of her self-respect, spiritual courage and passion. Maya had also come to Mumbai to make her mark in the acting and singing world, but soon she became aware of the reality of the film industry. Maya loves her self-esteem very much, she is an outspoken, bold and cultured person. She didn’t like some things in the industry. At the same time, a personal friend of his used to do photography work. Seeing her work, she requested that she also wants to take some pictures with the camera, on which her friend sarcastically said that this work is not for the girls, Maya did not like this thing. Maya was determined and took out the picture from the same camera and showed it to her friend. Seeing the picture, her friend was also impressed by her creativity, just from that day Maya achieved her position in the world of photography with her creativity. She does her work with utmost passion and dedication. She did not take special education in photography but has mastered this work from his experiences. She has been doing this work continuously for eleven years.

Sunny Leone, Amrita Rao, Gauahar Khan, Zareen Khan, Shilpa Shinde, Indra Kumar, Sana Khan, Pearl V Puri, Adah Sharma, she has taken many modeling, film and TV world artists on her camera.

Photographer’s work is out of league work but in this too Maya Singh has won. She tells the model herself which angle, which pose, which direction or how she has to be in makeup. Knows every nuance related to photography and also teaches new photographers.

Maya has a special attachment to her mother, she considers her mother as the idol of her life. Of course, like everyone else, there were ups and downs in his life, but he did not give up. For this work, she has been honored by many awards such as the Dadasaheb Phalke Nari Shakti Puraskar twice. Till date, his interview has also come on many big channels like Zoom etc. To increase her creativity, she is soon coming to the field of direction.

Maya Singh is an attractive personality in appearance, she specializes in singing, dancing, cooking as well as many creativity, which will soon be seen by people.

Maya says that one should never give up, especially women. Women are progressing in every field and will continue to grow. A woman performs the responsibility of working woman, housewife and mother better. Along with home, she can achieve her high position in the outside world as well, for this she never needs to bow down. If a woman is determined, she can do anything. She has to be independent, not dependent on others. A woman has to become Lakshmi Bai, she has to fight her fear first, not before others. Because woman is mother, woman is power, woman is life.

Fashion photographer Maya Singh also has an exciting story behind her becoming a photographer

Read More

VINI RANA – NEW GLAM GIRL ON BOLLYWOOD BLOCK

VINI RANA – NEW GLAM GIRL ON BOLLYWOOD BLOCK

There are actresses and actresses. Aspiring and already established. And there is also the very beautiful Vini Rana, the newcomer actress with oozing extraordinary talent on the Bollywood marquee.

Gorgeous, cuteness unlimited  (read overloaded) and more importantly,supremely talented Vini has emerged in Bollywood as a whiff of fresh air who shot into limelight for her outstanding role in the recently released Honeymoon Diaries on Amazon Prime.

“At the look of of it, Bollywood is everywhere in India. I have been watching tv serials and movies since my childhood and have wanted to be an accomplished and popular actress from the word go. I’m happy that I’m at the right place that is Mumbai,” said a happy-looking Vini.

Well, from Muzzafar Nagar in Uttar Pradesh to Mumbai, the city of dreams, how has been the journey?

“It has been a beautiful journey notwithstanding the struggle process;” replied Vini realistically adding, “Mumbai embraces all. You should be focused and have patience. With your our hardwork with a bit of unseen luck you can realise your dreams.”

“Regular working out and joining dance classes and diction classes have helped me a lot,” Vini informed.

Regarding competition among a plethora of actresses trying to have that dream-break in Bollywood, an unperturbed Vini said that  there’s competition in every field. “More the competition the more you want to work hard to achieve your goal. You can’t run away from the battlefield,” told Vini with a note of confidence who has also already been featured in two nice music video albums namely, Tu Dhoop Main Dhuaan and Yunn Bekarari while doing regular catalogue and print shoots et al.

Vini is a complete fitness freak with regular workouts and meditation. Madhuri Dixit is her all-time favourite actress for her beauty and versatility “who can slip into any kind of role.”

Among her favourite eating-joint, Vini says that it has to be Pop Tates, 7 Bungalows with great food and ambience.

Here’s wishing the indefatigable and beautiful Vini who has, in the meantime, important talks going on for good movies and tv serials, for a successful innings in the entertainment industry..!!

VINI RANA – NEW GLAM GIRL ON BOLLYWOOD BLOCK

Read More
content top