content top

मुन्ना Bhai में दिखेगा प्रदीप पांडेय चिंटू का एक्शन अवतार मुहूर्त कर शूटिंग शुरू

मुन्ना Bhai  में दिखेगा प्रदीप पांडेय चिंटू का एक्शन अवतार  मुहूर्त कर शूटिंग शुरू

भोजपुरी के फिल्मों के रोमांटिक और एक्शन स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के साथ रोमांस किंग के नाम से भी जाना जाता है। वो जब भी आते हैं तो सिनेमाघरों में धमाल मचा जाते हैं। ऐसे में अब उनकी नई फिल्म आदि शक्ति एंटरटेनमेंट और प्रीमियर टॉकीज प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘मुन्ना Bhai’ का भव्य मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म में प्रदीप पांडेय के अपोजिट भोजपुरी इंडस्ट्री की नई सेंसेशन खुशी दुबे उनकी प्रेमिका का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं। फिल्म के टाइटल से आपको प्रतीत हो ही रह है कि ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसमें प्रदीप पांडेय, निर्देशक मनोज कुमार पांडेय के निर्देशन में एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म में दर्शकों को चिंटू का एक नया लुक देखने को मिलने वाला है। जो भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होने वाला है।

मुहूर्त के मौके पर प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ ने बताया कि ‘यह एक बेहतरीन फिल्म है। नेरेशन के दौरान ही मुझे यह फिल्म बेहद पसंद आई थी। मुझे उम्मीद है कि फिल्म भोजपुरी सिनेमा में बॉक्स ऑफिस पर नए शिखर छूने वाली टॉप फिल्म होगी ‘मुन्ना Bhai’। क्योंकि इसमें भोजपुरिया दर्शकों को ‘मुन्ना Bhai’ यानी कि मेरा किरदार बहुत ही पसंद आने वाला है।

फिल्म को लेकर निर्माता संजय मिश्रा और राजेश एस सिंह ने कहा कि लोगों को ये फिल्म एक अलग दुनिया का अनुभव करने वाली है। जिसमें उन्हें प्रदीप के अलग अलग रूप देखने को मिलेंगे। अब तक कि प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ की सभी फिल्मों से अलग होने वाली है ‘मुन्ना Bhai’। जिसमें दर्शकों को रोमांस और एक्शन का तगड़ा डोज देखने को मिलेगा। इसमें साउथ की फिल्मों की तरह चिंटू के एक्शन सीन हैं। जल्द ही हम फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज करेंगे।

आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता संजय मिश्रा और राजेश एस सिंह, सह निर्माता अरुण सिंह, संदीप दुबे हैं। फिल्म का निर्देशन मनोज कुमार पांडेय कर रहे हैं। फिल्म के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी आरआरजे मीडिया ने ले रखी है। ‘मुन्ना Bhai’ की खूबसूरत कहानी लेखक सतीश जैन ने लिखी है। वही इसका संगीत मनोज कुमार दुबे ने दिया है।

फिल्म में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, खुशी दुबे, मनोज सिंह टाईगर,अमित शुक्ला, संजय महानंदा, अनुराधा सहित कई अन्य कलाकार हैं।

https://www.instagram.com/p/CWI1ZbNBnK8/

Pradeep Pandey Chintu’s Action Avatar Will Be Seen In MUNNA BHAI

Read More

Shams Rathod the organizer of reality show Hum Hain Gully Guys

The gym trainer & cricket coach of Shams Rathod the organizer of reality show Hum Hain Gully Guys

Read More

Teri Aashiqui Mein Album Starring Shantanu Bhamare – Elena Tuteja Being Made under the banner of Shan Se Entertainment

Teri  Aashiqui Mein Album  Starring  Shantanu Bhamare – Elena Tuteja Being Made under the banner of Shan Se Entertainment

‘तेरी आशिकी में’ म्यूजिक वीडियो में शांतनु भामरे और एलेना टुटेजा की रोमांटिक जोड़ी

मुम्बई। शान से एंटरटेनमेंट के बैनर तले बेहद ही खूबसूरत, प्ग्वाल्यार भरा और मन को भाने वाला ‘तेरी आशिकी में’ हिंदी म्यूजिक वीडियो का निर्माण हुआ है। इस गीत के वीडियो की शूटिंग मुम्बई के मड में स्थित एंडी रिसोर्ट में हुई है। वीडियो का निर्देशन ‘बेईमान लव’ और ‘रेड’ फेम वाले राजीव चौधरी ने किया है। रेमो डिसूजा के साथ काम कर चुके जीत सिंह ने गाने की कोरियोग्राफी की है वहीं डीओपी अकरम खान हैं। यह गीत इतना अच्छा है कि एक बार सुनने पर भावविभोर कर देगा और सालों तक गुनगुनाया जाएगा।

शांतनु भामरे ‘तेरी आशिकी में’ अलबम के प्रोड्यूसर हैं। इन्हें कला और वाणिज्य की अच्छी समझ है, इन्होंने राजीव चौधरी और अशोक त्यागी की फिल्म ‘रेड’ में अभिनेता कमलेश सावंत के साथ महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। इस म्यूजिक सिंगल में शांतनु लीड रोल में हैं।

‘तेरी आशिकी में’ सांग का वीडियो भी बेहद रोमांटिक और सेंसेशनल है। इसमें अभिनेत्री ऐलेना टुटेजा के अलग अलग अंदाज़ में रोमांटिक और भावविभोर कर देने वाले सीन देखने को मिलेंगे। एलेना को अलग अलग भूमिका करना पसंद है जिसके लिए वह हमेशा तैयार रहती हैं, चाहे वह गंभीर हों, रोमांटिक हों या कॉमेडी हों। वह अभिनय के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहती है। एलेना एक प्रशिक्षित और प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं।

इस वीडियो के अलावा इसे ऑडियो के रूप में भी अलग अलग प्लेटफॉर्म में रिलीज़ किया जाएगा। इस ऑडियो गीत को यूट्यूब म्यूजिक, गाना, जीओ सावन, स्पॉटीफाई, हंगामा म्यूजिक, जिओ सावन, आई ट्यून स्टोर, साउंड क्लाउड, विंक आदि पर सुन सकते हैं।

     

‘तेरी आशिकी में’ अमन त्रिखा और कोमल की सुमधुर आवाजें हैं। यह बेहद रोमांटिक और मधुर गीत है, जो लोगों की ज़ुबान पर जल्द छा जाएगा।

Read More

Mrs Kajal Ghosh Rochwani Founder of Royal Femme Club organized Kaali Puja At Andheri West. Dr Bharati Lavekar – MLA Versova Vidhaan Sabha Was Honorable Chief Guest

Mrs  Kajal Ghosh Rochwani  Founder of Royal Femme Club  organized Kaali Puja  At Andheri West. Dr  Bharati Lavekar – MLA  Versova Vidhaan Sabha Was Honorable Chief Guest

Puja was performed by Shri Gopal Mukherji. Many Celebrities and other eminent guests showed their presence.

The Event was supported by Runa Chowdhary and Chaitali Chatterjee, Founder of “WEE – Women Entrepreneurs Enclave”

Media & Promotions was taken care by “ShreOM Communications and Solutions”

About Kaali Puja:

Kali Puja, also known as Shyama Puja or Mahanisha Puja, is a festival, originating from the Indian subcontinent, dedicated to the Hindu goddess Kali, celebrated on the new moon day (Dipannita Amavasya) of the Hindu month Kartik especially in the regions of Bengal, and in Anga, Mithila, Odisha, Assam and the town of Titwala in Maharashtra. Kali Puja is extremely popular in Bhagalpur , Tamluk , Barasat , Naihati and Barrackpore It coincides with the Lakshmi Puja day of Diwali. While the Hindu Bengalis, Aangis, Odias, Assamese and Maithils worship the goddess Kali on this day, the rest of India and Nepal worships goddess Lakshmi on Diwali.

Why is Kaali Puja celebrated:

Kali Puja is celebrated to seek the help of the goddess in destroying evil and get her blessings for general happiness, health, wealth, and peace. The puja rituals of Kali Puja take place at night. Devotees perform the puja using red hibiscus flowers as it is said to be her favourite.

        

To know more about future Events: Email at shreom.scs@gmail.com

Read More

Rashtriya Karyakarni meeting of Vishwa Hindu Seva Sangh decided to support BJP unconditionally in the elections of Uttar Pradesh – Goa – Uttaranchal – Gujarat and Punjab

Rashtriya Karyakarni  meeting of Vishwa Hindu Seva Sangh decided to support BJP unconditionally in the elections of Uttar Pradesh – Goa – Uttaranchal – Gujarat and Punjab

दिनाँक 08/11/2021 विश्व हिन्दू सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश,  गोवा, उत्तरांचल एवं गुजरात, पंजाब के चुनाव में बिना शर्त भाजपा का समर्थन करने का निर्णय लिया

दिनांक 08/11/2021 को विश्व हिन्दू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र के. द्विवेदी नें प्रेस वार्ता की और पत्रकारों को बताया कि आगामी 2022 में होनें वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में विश्व हिन्दू सेवा संघ बिना शर्त भाजपा का समर्थन करेगी और प्रत्येक राज्य में विशेष कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनसभाओं का आयोजन करते हुए रैलियां निकालेगी ग्राम और नगरों तक भाजपा द्वारा किए हुए कार्यों को जन जन तक पहुंचाएगी विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र के. द्विवेदी नें बताया कि आज उत्तर प्रदेश का नाम विश्व पटल पर हो गया है  ।

आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के कार्यों की सराहना पूरे देश में हो रही है और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के कड़े निर्णय के कारण गुंडे बदमाश एवं अराजक तत्व बिलों में छुप गये हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं माननीय मुख्यमंत्री जी की कानून व्यवस्था के कारण नागरिक व्यापारी एवं महिलाएँ अपने आप को भयमुक्त महसूस कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं पिछली बसपा और सपा की सरकारों ने जिस तरह से जातिवाद और बदमाशों की सोशल इंजीनियरिंग के तहत सत्ता हासिल की और उत्तर प्रदेश की छवि को पूरे देश में खराब किया, उत्तर प्रदेश में जातिवाद का जहर घोला और चारों तरफ अराजकता फैलाई ।

भाजपा के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में जातिवाद भेदभाव खत्म किया गया तथा अराजक तत्वों को उनके असली स्थानों पर पहुंचाया गया तथा सनातन धर्म और उत्तर प्रदेश को विश्व विख्यात बनाया गया माननीय योगी आदित्य नाथ जी के इन्हीं कार्यों को देखते हुए विश्व हिंदू सेवा संघ नें निर्णय लिया कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से माननीय योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनें। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवींद्र के. द्विवेदी नें बताया कि भाजपा को पूर्ण बहुमत से सफल बनाने के लिए चुनाव के प्रचार – प्रसार के लिए विश्व हिंदू सेवा संघ की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती रुचि रवींद्र द्विवेदी को महिला कार्यकर्ताओं से संपर्क हेतु तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी शैलेन्द्र पांडे, राष्ट्रीय महामंत्री देवेश तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, उत्तर प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष प्रखर द्विवेदी और राम किशन निषाद को पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है  ।

रवींद्र के. द्विवेदी नें कहा कि जल्द ही अपने गृह क्षेत्र जिला फतेहपुर विधानसभा जहानाबाद के ब्लॉक अमौली में पंडित बलदेव कृष्ण इंटर कालेज से भारी सभा करके चुनावी आगाज करेंगे ।

  

Rashtriya Karyakarni  meeting of Vishwa Hindu Seva Sangh decided to support BJP unconditionally in the elections

Read More
content top