content top

Sandeep Marwah Recognized By Governor Of Uttar Pradesh For Advancing Women Empowerment

Sandeep Marwah Recognized By Governor Of Uttar Pradesh For Advancing Women Empowerment

Lucknow : Dr. Sandeep Marwah, a renowned figure in the fields of film, television, and media, and President of Marwah Studios, was bestowed with a prestigious honor by Her Excellency Anandibhen Patel, the Governor of Uttar Pradesh, at Raj Bhawan in Lucknow. The recognition was conferred in acknowledgment of Dr. Marwah’s significant contributions to women empowerment and entrepreneurship.

During the ceremony, Her Excellency Anandibhen Patel urged women to embrace entrepreneurship and support one another in their endeavors. She emphasized that no work is insignificant and encouraged women to take bold steps forward in both small and large-scale businesses, highlighting the importance of helping a supportive environment for female entrepreneurs.

Meetu Puri, President of COWE Uttar Pradesh Chapter, emphasized the crucial role of women entrepreneurs in driving economic growth and encouraging innovation within the state. She advocates for empowering women to lead and succeed in the business landscape.

Dr. Sandeep Marwah has long been a champion for women’s empowerment across various sectors, ranging from education to startups, and from internships to events, showcasing a commitment to promoting gender equality and inclusivity. Through his leadership roles in numerous organizations, Dr. Marwah has actively advocated for the involvement and upliftment of women, organizing workshops, seminars, and interactive sessions aimed at empowering women and providing them with opportunities for growth and development.

His initiatives extend to the digital realm as well, with continuous programs on his radio stations – Radio Noida, Radio Mumbai, and Radio Raipur – as well as his online TV station MSTV, which cater to the empowerment and advancement of women. Additionally, Dr. Marwah’s involvement with the International Women’s Forum and his association with organizations like COWE (Confederation of Women’s Entrepreneurs) further exemplify his dedication to championing women’s causes.

Expressing gratitude for the prestigious recognition, Dr. Sandeep Marwah remarked, “I am thankful to Her Excellency Anandibhen Patel for bestowing upon me such a prestigious award. It has motivated me to do more in the same lines. I have always believed that women are dedicated, sincere, and smart, and better entrepreneurs. We need to push them forward to take charge of businesses in every field.”

The honor serves as a testament to Dr. Marwah’s unwavering commitment to promoting gender equality and fostering an environment where women can thrive and succeed in various domains.

Sandeep Marwah Recognized By Governor Of Uttar Pradesh For Advancing Women Empowerment

Read More

WEE – Women Entrepreneurs Enclave “Organized Business Networking Meet” On Saturday, 24th Feb

WEE – Women Entrepreneurs Enclave “Organized  Business Networking Meet”  On Saturday, 24th Feb

The Networking Event was organized to connect the members to Elite Guests, Corporate, Celebs and Influencers and expand their business by promoting themselves. Stage introductions by Members, Stage Presentations, Product display, One-on-one Networking were part of the Forum throughout the day followed-by Networking Hi-Tea. Exclusive Speakers for the Event were Rahul Modi, Owner of “Sapphire Organic Foods”, Seema & Prashant Trivedi, Founders of “Uprise Grrow”, Ranjana Ghoshal (Leadership Coach & Amazon Best Selling Author) and Maharukh Sarkari (Wellness Advocate  of doTerra Pure Essential Oils)

The Event was well-supported by members Wellness Buddy Sangeeta Mishra, Co-Founder of “Jiten Pyramid” (Vaastu Consultants & Wellness Products), Seema & Prashant Trivedi, Founders of “Uprise Grrow” (Investment Solutions & Wealth Management), Rahul Modi, Owner of “Sapphire Organic Foods” and Sanjib Chatterjee (Corporate Professional). The event was curated by Chairperson of WEE, who is also Founder of “ShreOM Communications & Solutions” which is into Events, PR and Media.

Esteemed Guests who witnessed the Event were ACP Sanjay Patil, Actress Divyanshi Dey and Stand-up Comedian and Producer Poornima Toprani

About WEE – Women Entrepreneurs Enclave & E4BM – Enclave for Business Men:

“WEE – Women Entrepreneurs Enclave” and & E4BM – Enclave for Business Men is an interactive forum and Business Community for Entrepreneurs to grow their business together. It offers various platforms to all entrepreneurs to showcase and present their products and services and connects them to clients from different parts of the world through social media, online news portals, e-commerce platform, online and offline events, exhibitions, Networking meets, Fashion shows, Talk-shows, interviews & panel discussions & Business Conclave.

Presently, the platform has 9000+ members in 9 locations – Mumbai, Delhi, Kolkata, Nagpur, Pune, Bangalore, Assam, Lucknow and Singapore.

WEE’s social media handles: Facebook: https://www.facebook.com/WEenclave?mibextid=ZbWKwL

Instagram: https://www.instagram.com/weewomenentreprenuersenclave?igsh=MjBpbmNobnV1dGk1

WEE FB group: https://www.facebook.com/groups/2263179697242204/?ref=share

E4BM FB group: https://www.facebook.com/groups/1676711642459432/?ref=share

Subscribe our Youtube Channel:

https://youtube.com/@womenentrepreneursenclave-2591

https://www.instagram.com/reel/C34o78XRt1F/?igsh=eW9paTk5amJ3eG1y

https://www.instagram.com/reel/C34DA4AR5m_/?igsh=b21yZ3RsNXp0Nzk2

WEE – Women Entrepreneurs Enclave “Organized  Business Networking Meet”  On Saturday, 24th Feb

Read More

Microsoft Co-Founder Bill Gates Honored With KISS Humanitarian Award

Microsoft Co-Founder Bill Gates Honored With KISS Humanitarian Award

केआइएसएस  मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक तथा वैश्विक समाज सेवी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स को उनके सामाजिक कार्यों के लिए  के आइएसएस मानवतावादी सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। यह समारोह 28 फरवरी, 2024 को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हुआ, जिसमें वैश्विक स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ाने और असमानता को कम करने के उद्देश्य से नवीन प्रौद्योगिकी समाधानों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने में श्री गेट्स के अद्वितीय योगदान को स्वीकार किया गया।

सम्मान समारोह में पूर्व छात्रों के साथ-साथ केआइआइटी और केआइएसएस के कर्मचारियों और छात्रों ने आभासी भागीदारी की। इस आयोजन का एक उल्लेखनीय क्षण लिंग समानता पर एक सार्थक बातचीत में श्री गेट्स की भागीदारी थी, जो केआइएसएस की एक पूर्व छात्रा के एक प्रश्न से प्रेरित थी।

 केआइआइटी, केआइएसएस और केआइएमएस के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कहा कि बिल गेट्स को केआइएसएस मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित करना न केवल उनके असाधारण योगदान का सम्मान करता है बल्कि इस मान्यता की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाता है। उनकी स्वीकृति विश्व स्तर पर मानवीय कार्यों के लिए एक नया मानदंड स्थापित करती है। यह हमारे लिए अत्यंत सम्मान की बात है कि बिल गेट्स हमारी सम्मानित सूची में शामिल हो रहे हैं।’

इस अवसर पर बिल गेट्स ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. सामंत और केआइएसएस के परिवर्तनकारी कार्य प्रशंसनीय हैं।  गेट्स ने कहा कि इस अद्भुत सम्मान के लिए और यहां मेरा स्वागत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हालांकि आपने जो कुछ हासिल किया है उसके लिए मुझे आपको बधाई देनी चाहिए। उन्होंने स्वदेशी समुदायों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए डॉ. सामंत के दृष्टिकोण और समर्पण की सराहना की और नागरिक भागीदारी और शिक्षा के लिए समुदाय-प्रथम दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रोफेसर अच्युता सामंत द्वारा 2008 में शुरू किया गया, केआइएसएस मानवतावादी सम्मान केआइआइटी और केआइएसएस का सर्वोच्च सम्मान है जो दुनिया भर में मानवीय कार्यों की भावना को मूर्त रूप देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को मान्यता देने के लिए समर्पित है। पुरस्कार में एक प्रशस्ति पत्र और एक सोने की परत वाली ट्रॉफी शामिल है जो केआइएसएस में एक सार्वजनिक समारोह में दिए गए एक महान सामाजिक संदेश को दर्शाती है। सोना चढ़ाया हुआ ट्रॉफी पवित्रता, दयालुता, समृद्धि और आशा के गुणों के साथ मानवतावादी के सुनहरे दिल का प्रतीक है। इसमें हाथों की एक जोड़ी को हृदय को ऊपर उठाते हुए दिखाया गया है, जिसकी बनावट लहराते हाथों जैसी आकृतियों से की गई है, जो इस बात का प्रतीक है कि कैसे समर्पित हाथों की एक जोड़ी असहाय लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है और दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बना सकती है। पिछले प्राप्तकर्ता इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में वैश्विक नेताओं, नोबेल पुरस्कार विजेताओं और विभिन्न क्षेत्रों की उल्लेखनीय हस्तियों का एक विविध समूह शामिल है, जो इस पुरस्कार की व्यापक अंतरराष्ट्रीय अपील और सम्मान को दर्शाता है।

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान पाने वाली कुछ प्रमुख हस्तियां

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान पाने वाली कुछ प्रमुख हस्तियां इस प्रकार है।

 मैडम एडना बोमो मोलेवा, दक्षिण अफ्रीका के उत्तर-पश्चिमी राज्य की पूर्व प्रधान मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, डॉ. हैम-की-सन, हंसियो विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, दक्षिण कोरिया के एक उत्कृष्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ, श्री . अनिरुद्ध जुगनौथ, मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति, आरटी। माननीय. लॉर्ड जस्टिस निकोलस एडिसन फिलिप्स, यूके के सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष, ल्योनचेन जिग्मी थिनले, भूटान के प्रधान मंत्री, मैडम अल्बिना डु बोइसरोउवरे, संस्थापक एफएक्सबी इंटरनेशनल, स्विट्जरलैंड, परम पावन दलाई लामा, आध्यात्मिक नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता 2005, प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस, संस्थापक, ग्रामीण बैंक, बांग्लादेश और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता, श्री डान्सा कौरौमा, नेशनल ट्रांज़िशन काउंसिल ऑफ़ गिनी के अध्यक्ष और मामा राचेल रुतो, केन्या गणराज्य की प्रथम महिला।

प्रो. अमरेश्वर गल्ला, प्रो-चांसलर, केआईएसएस डीम्ड यूनिवर्सिटी और समावेशी संग्रहालय और सतत विरासत विकास पर यूनेस्को के अध्यक्ष ने केआईएसएस की ओर से श्री गेट्स और उनके परोपकार से लाभान्वित होने वाले अद्भुत लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

केआइएसएस  मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स

Read More

Shankhnad Of Sanatan Sanskar Yatra By Doing Sanatan Manthan

Shankhnad Of Sanatan Sanskar Yatra By Doing Sanatan Manthan

By making the eternal sutras of Sanatan Dharma its style of life,Hindutva incorporated it into subtle conduct and created sanskars in a systematic manner from birth to death so that no life can be deprived of the experience of the Supreme Being. These things were said by Kabir Ji Maharaj, the founder of Sanatan Sanskar Yatra, in the Sanatan Manthan Shankhnad program organized at the Constitution Club of India, New Delhi.

He further said that today Hindutva itself is searching for its existence and the main reason for this is the end of the processes in Hindu families. This is a very rare time where the public consciousness is full of inspiration to return home. If they we restore the processes in the form of values in every home, then no one can stop our dream of Ram Rajya from being fulfilled and we will be able to lay the foundation of a great Hindu nation.Sanatan Manthan Sankhanad program organized under Sanatan Sanskar Yatra was organized at Constitution Club, New Delhi.

On the above subject, National Executive Head of the program, Rahul Kumar Mishra said that the main objective of this program is that Ram Temple is one of the biggest symbols of our inspiration, now we just have to establish the processes like rituals in every house. In this regard, a dialogue program has been organized for the eternal values of united India and an effort has been made to increase the Sanatan Sanskar. Its expanded form will soon be seen.

National President of Adarsh Brahmin Foundation and Head (Organizing Board) of Sanatan Sanskar Yatra, Shri Ashutosh Upadhyay said that the main objective of the movement is to revive the cooperative based social structure of India by taking Hindu temples out of government control. India’s famous arm wrestler Surya Pratap Sharma, multiple medal winner in India and abroad and about 150 personalities from different fields who participated from across the country were honoured.

To educate all sections of the society and especially the deprived sections and bring them into the mainstream and to refute and restore the errors that have occurred due to pretense and hypocrisy on scientific and Vedic basis. in the program Mahavir Mandir Patna Mahant Mahendra Das, Prasar Bharati Delhi Sampat Saraswat, Saurabh Singh Project Manager (NDMA),Senior Advocate Supreme Court Rajiv Rajhans Pandey,Yagya Guru Arunanand, Ruchika Aggarwal,Mahesh Paliwal, District President Udaipur, Adarsh Brahmin Foundation Director Anand Vidya Bharti Udaipur and many distinguished scholars from across the country were present.

 

Shankhnad Of Sanatan Sanskar Yatra By Doing Sanatan Manthan

Read More

Manoj Tiwari’s Bhojpuri Dabanggs Is Now Ready To Roar In Hyderabad After Dubai

Manoj Tiwari’s Bhojpuri Dabanggs Is Now Ready To Roar In Hyderabad After Dubai

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के अगले मुकाबले के लिए भारत राइजिंग की भोजपुरी दबंग्स के सभी खिलाड़ी जमकर मैदान पर पसीना बहा रहे हैं । खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कप्तान मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सभी खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारी बेस्ट टीम है जो इसबार सीसीएल के ख़िताब के लिए जीजान से जुटी हुई है । यह पहली बार है कि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन देश के बाहर दुबई शारजाह में हो रहा है । इसको लेकर भी टीमों के अंदर खासा उत्साह रहा है । भोजपुरी दबंग्स की टीम ने अपना पहला मैच इसी दुबई के शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली। मैच के बाद बात करते हुए भोजपुरी दबंग्स के कप्तान मनोज तिवारी ने बताया कि यहां का वातावरण बहुत ही जबरदस्त है । हमारे खिलाड़ियों ने यहां के मौसम , खान पान और स्पोर्ट्समैनशिप के विहेवियर को बेहतर तरीके से संतुलित रखा है । यहाँ की एडमिनिस्ट्रेशन भी हम भारतीयों के प्रति काफी सकारात्मक है और हम यहाँ अपने देश जैसा महसूस कर रहे हैं । हमें दुबई में खेलकर काफी मजा आया । हमे यहाँ तनिक भी अहसास नहीं हुआ कि हम कहीं विदेशी सरजमीं पर खेलने आये हैं ।

भारत राइजिंग की भोजपुरी दबंग्स का अगला मैच आगामी 1 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से हैदराबाद में खेला जाना है । यह मुकाबला चेन्नई राइनोज के साथ होने वाला है ।  अपने पहले मुकाबले में भोजपुरी दबंग्स एक कड़े व संघर्षपूर्ण मुकाबले में तेलुगु वारियर्स के से मात्र 8 रन से पिछड़ गई थी । उस मुकाबले में भोजपुरी दबंग्स के कप्तान मनोज तिवारी और आदित्य ओझा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अब टूर्नामेंट के अगले मुकाबले के लिए टीम ने अपनी कमर कस लिया है और इस मुकाबले को लेकर भारत राइजिंग के कनिष्क शील का कहना है कि हमारी टीम में उत्साह , जोश और खेल भावना जबरदस्त तरीके से भरी हुई है । हम अपने आगामी मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और टीम जीत के साथ आगे बढ़ेगी । हम गत साल रनर अप रहे थे लेकिन उस कमी को इस साल पूरा कर लेंगे । हम खिताब जीतने के लिए अपना सर्वस्व झोंक देंगे ।

विदित हो कि इस बार मनोज तिवारी की कप्तानी में भोजपुरी दबंग्स अपने नए मालिकों के साथ इस टूर्नामेंट में उतरी है और इसके मालिक हैं कनिष्क शील, सुशील शर्मा, सुशील मलिक और राहुल मिश्रा । भोजपुरी दबंग्स अपने पूरे लाव लश्कर के साथ इस टूर्नामेंट में खेलने उतरती है और इसके साथ टीम की खूबसूरत ब्रांड एम्बेसडर पाखी हेगड़े, आम्रपाली दुबे और डिम्पल सिंह भी टीम की हौसला अफ़जाई के लिए कदमताल करते हुए चल रही हैं । पिछले मुकाबले में दुबई के शारजाह इंटरनेशल स्टेडियम में टीम के उत्साहवर्धन के लिए ब्रांड एम्बेसडर पाखी हेगड़े और आम्रपाली दुबे , डिम्पल सिंह के साथ शुभी शर्मा, रक्षा गुप्ता , नीलम गिरी और माही खान भी उपस्थित थीं । भोजपुरी दबंग्स इस सीसीएल की एकमात्र ऐसी टीम है जिसकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में जबरदस्त है और इसके फैन कई देशों से टीम के समर्थन में सोशल साइट्स पर लिखते रहते हैं । टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए टीम के फैन ट्विटर ( एक्स ) पर हैश टैग भी चला रहे हैं , ये देखते हुए भोजपुरी दबंग्स के कप्तान मनोज तिवारी खासे उत्साहित हैं । उनका कहना है कि फैन के सपोर्ट से हमें नई प्रकार की ऊर्जा मिलती है और इन्हीं के बदौलत हम आगे के सारे मैचों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे । भोजपुरी दबंग्स के कोच मनविंदर बिस्ला ने अगले मैच की तैयारियों को लेकर काफी सकारात्मक माहौल बनाया हुआ है । उन्होंने कहा है कि हम वार्मअप करके पूरी तरीके से तैयार हैं और अगले मुकाबले में चेन्नई राइनोज की एक नहीं चलने देंगे। हमारी टीम अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन से सबके दांत खट्टे करने का माद्दा रखती है और यह सारी टीमों को पता है । हम अपने अगले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं । यह जानकारी भोजपुरी दबंग्स के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दुबई से दिया ।

 

Manoj Tiwari’s Bhojpuri Dabanggs Is Now Ready To Roar In Hyderabad After Dubai

Read More
content top