content top

Vinod Yadav Said Short Drive Pe Chal

Vinod Yadav Said Short Drive Pe Chal

विनोद ने कहा ‘शार्ट ड्राइव पर चल’

भोजपुरी फिल्म गुंडा फेम अभिनेता  विनोद यादव ने हाल ही में एकहिंदी गाना पेश करने जा रहे हैं, जिसके बोल हैं शार्ट ड्राइव पे चल।  इस गाने में अभिनेता विनोद यादव अपने मस्तीभरे अंदाज में अभिनेत्री आरती श्री को शॉर्ट ड्राइव पर चलने के लिए गुहार लगा रहे हैं। इस गीत को बड़े ही मस्तीभरे अंदाज में एवं बड़ी ही खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है।

गाने में विनोद ने आरती को अपनी ओर रिझाने के लिए हर प्रकार का प्रयास किया है। गाने को लखनऊ की खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग किया है। इस गाने को इंडस्ट्री में एक अलग लेवल पर ले जाने की विनोद ने कोशिश की है। इस गाने को अनुज तिवारी ने संगीतबद्ध किया है। एवं उन्होंने ही इस गीत को अपनी मधुर आवाज में गया है। गाने का लेखन दुर्गावरी हैं।

गाने का वीडियो निर्देशन एवं नृत्य निर्देशन निर्देशक एमके गुप्ता जॉय(मनोज) किया है। गाने के डीओपी पंकज झा हैं। इस गाने के अलावा विनोद जल्द ही कई और हिंदी गाने लेकर आने वाले हैं ।

इसके साथ ही विनोद कई भोजपुरी एवं बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आने वाले है ।

 

Read More

Actor Hemwant Tiwari Shocked At Lomad Piracy Attempt

Actor Hemwant Tiwari Shocked At Lomad Piracy Attempt

Actor Hemwant Tiwari has recently been in the news as his directorial debut, Lomad, a one-and-half hour black and white film won its 24th selection and 11th award. And the most recent one being, The Best Actor in a Leading Role category and Best Director category at the Accolade Global Film Festival, California, US, running for the 17th year.  However, the day the Indian born, international actor made the announcement on his social media handles, Hemwant got the shock of his life when one of his friends told him that Lomad was pirated and was available in full-length on YouTube.

When contacted, Hemwant said, “I was shocked!” He checked out the film online and realised they had used only a poster and not the film. “It was a moment where I felt multitudes of contrasting emotions at the same time. In a day’s time, when I went back to check the link to connect to cybercrime, I saw that it was deleted. My friends on social media reported the channel and with multiple reporting it got deleted.”

Lomad, a film in a single continuous shot, with no camera-cuts, no editing, is a survival-themed crime thriller wherein Hemwant gave an opportunity to FTII graduates in the project. And the moment he mentioned the experimental genre of the film, people were excited to come on board! Hemwant rehearsed with the team for almost 10 days on location. But on the final day, he had to reshoot the film all over again after 88 minutes. “In the first take, the card finished at the 88th minute, and they had forgotten to change the card.” Undaunted, Hemwant shot the film one more time.

Hemwant Tiwari is known for his short film Life Is Beautiful that featured in Cannes, post which he made his global debut with the international Sci-fi series, Medinah. Hemwant will now be travelling to Iran and Israel for Lomad next, besides having an international series with global cast and two Indie films lined up for 2021 shoot and release. Here’s wishing him all the luck!

———–Naarad PR and Image Strategists

Read More

Actor – Performer – Kathak Exponent Neha Banerjee’s Kathak Recital For Water Conservation Megh Akhyayika – The Tale Of A Cloud Unveiled By Padma Vibhushan And National Award Winner Pandit Birju Maharaj (virtually) And Sandip Soparrkar

Actor – Performer – Kathak Exponent Neha Banerjee’s Kathak Recital For Water Conservation  Megh Akhyayika – The Tale Of A Cloud Unveiled By Padma Vibhushan And National Award Winner Pandit Birju Maharaj (virtually) And Sandip Soparrkar

Kathak Darpan Trust presents “MEGH AKHYAYIKA- The tale of a cloud” by actor, model and a terrific dancer Neha Banerjee
First of its kind Kathak virtual reality with an attractive backdrop of 360 degree, a web based performance series
Event saw the presence of Rohit Verma, Nisha Rawal, Dj Sheizwood, Smita Gondkar, Prashant Virendra Sharma, Vijayashree Chaudhary, Ayan Banerjee, Sunil Sunkara, Roma Navani, Dr. Aarti Oriya, Asif Merchant.
On 20th January, 2021 – “Water crisis is a reality. Climatic and environmental changes and resource scarcity are the biggest threats that the world is facing today” With a mission to preserve water, Neha Banerjee, senior most disciple & student of Pandit Birju Maharaj, staged a unique, one – of -its- kind virtual reality show ”MEGH AKHYAYIKA- The tale of a cloud”
Each composition started with a poetry of Niralaji and Late Shri Harivansh Rai Bachchan.
Neha adds that apart from addressing the issue of water conservation, the objective of this show was also to promote Kathak with high technology.
“We came out with these videos at the time when there were no shows happening suddenly due to pandemic . We noticed artists kept themselves  busy with performance online but faced lots difficulties . Also it lacked proper aesthetics of lights and backdrop. These videos are made in virtual reality , with different attractive backdrop which is also 360 degree” says Neha.

    
Pandit Birju Maharaj says ““It gives me great happiness to unveil MEGH AKHYAYIKA- The tale of a cloud. Vivek has done a great job with music and Gyandev has done the visuals beautifully. Neha has been associated with me since so many years now. A very hardworking, honest girl, I wish her all the very best”
Music- Vivek Mishra, Visuals – Gyandev Gunjan  Ashtaputre.

Read More

I Won’t Join Politics As I Can’t Change My Personality – Kapil Dev

I Won’t Join Politics As I Can’t Change My Personality – Kapil Dev

मैं राजनीति में शामिल नहीं होना चाहता, क्योंकि इसके लिए मैं अपना व्यक्तित्व नहीं बदल सकता: कपिल देव

21 जनवरी 2021, कोलकाता : मैं राजनीति में शामिल नहीं होना चाहता, क्योंकि मैं राजनीति में जाने के लिए अपना व्यक्तित्व नहीं बदल सकता। आज तक मैं राजनीति में शामिल नहीं हुआ, क्योंकि मैंने अनुभव किया है, कि पार्टी प्रमुख के साथ एक सुर में सुर मिलाकर जनता को धोखा  देना मेरे लिए संभव नहीं है। पार्टी में जाकर मैं अपने स्वयं के स्वाभाविक सोच पर अंकुश नहीं लगाना चाहता, भारतीय क्रिकेट टीम को पहला विश्व कप दिलानेवाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कोलकाता के प्रभा खेतान फाउंडेशन एवं श्री सीमेंट के सयुंक्त प्रयास से आयोजित ऑनलाइन सत्र एक मुलकात विशेष कार्यक्रम में यह बातें कही । रूही स्याल द्वारा इस लाइव सत्र की शुरुआत की गई, जिसमें अहसास वुमेन के दिल्ली शाखा की तरफ से अर्चना डालमिया के साथ इस विशेष सत्र में देशभर से सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।

कपिल देव ने कहा, चुनाव जीतना या हारना तब तक अलग है जब तक मेरी अपनी खुद की राय इसमें शामिल न हो। उन्हें लगता है कि राजनीति में उनकी भूमिका चाय के एक कप से ज्यादा नहीं है, मेरी माँ ने मुझे कहा था कि मुझे खेल के अलावा कभी दूसरी तरफ नहीं जाना चाहिए क्योंकि मेरे पास इसके लिए अच्छा अनुभव नहीं है। इसलिए मैंने कभी एक्टिंग की दुनियां में जाने की कोशिश नहीं की। मैंने अभिनय नहीं किया है, लेकिन एक फिल्म को और बेहतर बनाने और इसमें सच्चाई लाने दिखने के लिए सिर्फ कपिल देव की भूमिका को करीब से देखने, समझने और जानने के लिए अपने विचारों को साझा किया है।

अपने आनेवाले बायोपिक के बारे में जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण उनकी और उनकी पत्नी रोमी के रोल को चित्रित करेंगे, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने कहा, “यह फिल्म 1983 में भारत की विश्व कप जीत की यात्रा के बारे में है। यह भारतीय क्रिकेट टीम पर है जिसने विश्व कप जीता था। इस फिल्म के जरिये निर्माता उस यात्रा के अच्छे और बुरे दोनों अनुभवों को लोगों के सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में पूछने पर कि – “क्या 1983 में विश्व कप जीतना अभी भी आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था?”

कपिल देव ने कहा, “बिल्कुल नहीं। मुझे ऐसा नहीं लगता। सबसे महत्वपूर्ण क्षण अभी भी वह दिन है जब मैं पैदा हुआ था और दूसरा सबसे महत्वपूर्ण दिन था जब मैं भारत के लिए खेला था। मेरे लिए, एक बच्चे के रूप में, सबसे महत्वपूर्ण क्षण भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करना था। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय था।”

भारत के बदलते खेल परिदृश्य पर टिप्पणी करते हुए कपिल देव ने कहा, “क्रिकेट केवल विश्व कप को ध्यान में रखकर खेला जानेवाला खेल नहीं है। यह धोनी, स्वयं, हरभजन सिंह या जहीर खान जैसे लोगों के बारे में है जो बहुत छोटे शहरों से ताल्लुक रखते हैं। तीस साल पहले क्रिकेटर्स शायद ही छोटे शहरों या टियर टू या टियर थ्री शहरों से आते थे। अब 90 फीसदी क्रिकेटर सेमी-मेट्रो शहरों और कस्बों से आते हैं। अगले बीस साल में, मुझे यकीन है कि बहुत सारे क्रिकेटर बहुत छोटे शहरों से आएंगे, गांवों से हो सकते हैं क्योंकि यह खेल पूरे भारत की गली-गली में फैल चुका हैं। अभी टी-नटराजन, जो गेंदबाज भारत के लिए खेल रहा है, एक माँ का बेटा है, जो चाय की दुकान चलाता है और एक पिता जो कुली का काम कर रहा है। वह भारत के लिए खेल रहा हैं! यही वह बदलाव है जो खेल के जरिये इस देश में लाया गया है।

युवा और नवोदित क्रिकेटरों के लिए एक रोल मॉडल के रूप में, कपिल देव ने कहा, “नहीं, मुझे लगता है कि रोल मॉडल समय-समय पर बदलते रहते हैं। आज की पीढ़ी के रोल मॉडल युवराज सिंह, धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली हैं। हो सकता है कि 10 साल बाद, रोल मॉडल शायद विराट कोहली, शिखर धवन ही होंगे क्योंकि हर पीढ़ी बदलती रहती है। तीस साल बाद, उस समय के बच्चे मेरे समय में खेलनेवाले क्रिकेटरों को नहीं जान पाएंगे, क्योंकि तबतक काफी रोल मॉडल आ चुके होंगे।

अर्चना डालमिया के एक सवाल का जवाब देते हुए, कि आपके समय में सोशल मीडिया नहीं था, क्या आपको लगता है कि यह एक आशीर्वाद या अभिशाप था? कपिल देव ने कहा, “मुझे लगता है कि दोनों। मैं केवल लोगों से इस माध्यम का उपयोग बेहतरी और भलाई करने के लिए करने के लिए कहूंगा। हमें सोशल मीडिया पर अच्छी खबरें साझा करने और उन पर गर्व करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि दिन के अंत में अच्छे ज्ञान से ही शक्ति मिलती है। प्रौद्योगिकी को अगर सही भावना में इस्तेमाल किया जाए, तो यह अद्भुत लाभ देनेवाला साबित होता है, अन्यथा यह विनाशकारी भी हो सकता है।

  

एक अन्य सवाल के जवाब में कि, आपको क्या खुश करती है? कपिल देव ने कहा, मुझे ताजा भोजन, अच्छे दोस्त, गोल्फ का खेल दें तो मैं बहुत खुश रहूंगा। मैं अपने जीवन को बहुत सरल बनाना चाहता हूं और हर समय अपने भीतर खुशी तलाशता रहता हूं। 

कपिल देव अपने परिवार के अलावा नेल्सन मंडेला, मदर टेरेसा और रतन टाटा जैसे विशेष व्यक्तित्व वाले हस्तियों के साथ रात्रि भोज करते हैं, जिन्होंने जीवन में समाज और देश के लिए काफी सारे अद्भुत काम किए हैं।

Read More

Producer of the horror film The Past Jaspal Singh and Rajesh shakya next film The Black Violin will be shot in Goa

Producer of the horror film The Past  Jaspal Singh and Rajesh shakya next film The Black Violin will be shot in Goa

Sonia Maan, who worked with Himesh Reshammiya in the film “Happy Hardy and Heer”, is now working on producer  Jaspal Singh and Rajesh shakya next Hindi film “The Black Violin”. Remind you that Sonia Maan played Heer in Himesh Reshammiya’s film. Famous model and actress Sonia Maan has worked in theaters in Punjab. Sonia Maan, who has shown her talent in many superhit Punjabi videos, started her career in the Punjabi industry with Harbhajan Maan. And now Sonia Maan is a part of this horror romantic film The Black Violin.

Producer Jaspal Singh and Rajesh shakya is bringing his next film “The Black Violin”. The shooting of this horror romantic film will begin in Goa from March. As the music instrument violin is present in the name of the film, it will also have three beautiful songs.

Its director is Praveen Kumar Guduri. The director is an iconic film maker in the South film industry, now he is going to direct the film for the first time in Bollywood. The film is written by Sandeep V. Rale. Apart from Sonia Maan, the film’s second heroine is Nikita Sharma. Nikita Sharma has worked in many serials and web show Naagin 5. The third heroine of the film is Leena Jumani, who has established an identity by playing a negative character in “Kumkum Bhagya”. The film will have three heroines and one hero. Rohit Suryavanshi is going to make a Bollywood debut with this film. Actor Bikramjit Kanwarpal Singh, who has worked in many of Vikram Bhatt’s films, is also going to play an important role in this film.

Under the banner of Singh Multi Media Creation, the film’s start to finish shooting will be held in Goa in March.

Let me tell you that the producer Jaspal Singh had earlier produced a horror film “The Past” and now he is coming with The Black Violin.

Producer  Jaspal Singh and Rajesh shakya said that the specialty of this film is its unique concept. The film has horror and thrills, it is also a musical romantic drama. The film has a lot of turn and twist which the audience will love.
       

हॉरर फिल्म “द पास्ट” के निर्माता जसपाल सिंह की नेक्स्ट फिल्म “द ब्लैक वायलिन” की शूटिंग होगी गोवा में

हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म “हैप्पी हार्डी एंड हीर” में काम कर चुकी सोनिया मान अब निर्माता जसपाल सिंह की नेक्स्ट हिंदी फिल्म “द ब्लैक वायलिन” में काम कर रही हैं। आपको याद दिला दें कि हिमेश रेशमिया की फिल्म में सोनिया मान ने हीर का किरदार निभाया था। मशहूर मॉडल और अभिनेत्री सोनिया मान पंजाब के थीएटर में काम कर चुकी हैं। कई सुपरहिट पंजाबी वीडियो में अपना जलवा दिखा चुकी सोनिया मान ने हरभजन मान के साथ पंजाबी इंडस्ट्री में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। और अब सोनिया मान इस हॉरर रोमांटिक फिल्म द ब्लैक वायलिन का हिस्सा हैं।

निर्माता जसपाल सिंह अपनी नेक्स्ट फिल्म ” द ब्लैक वायलिन” लेकर आ रहे हैं। इस हॉरर रोमांटिक फिल्म की शूटिंग मार्च से गोवा में शुरू होगी।

जैसा कि फिल्म के नाम में म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट वायलिन मौजूद है इसलिए इसमें तीन खूबसूरत गाने भी होंगे।

इसके निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं। डायरेक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रतिष्ठित फिल्म मेकर हैं अब बॉलीवुड में यह पहली बार फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं। फिल्म के लेखक संदीप वी. राले हैं। सोनिया मान के आलावा इस फिल्म की दूसरी हीरोइन निकिता शर्मा हैं।  निकिता शर्मा कई धारावाहिकों और वेब शो नागिन 5 में काम कर चुकी हैं। फिल्म की तीसरी हीरोइन लीना जुमानी हैं जो “कुमकुम भाग्य” में निगेटिव किरदार अदा कर के अपनी एक पहचान कायम कर चुकी हैं। फिल्म में तीन हीरोइन और एक हीरो होगा। रोहित सूर्यवंशी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। विक्रम भट्ट की कई फिल्मों में काम कर चुके ऐक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल सिंह भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं।

सिंह मल्टी मीडिया क्रिएशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग गोवा में मार्च में होगी।

आपको बता दें कि निर्माता जसपाल सिंह इससे पहले एक हॉरर फिल्म “द पास्ट” का निर्माण कर चुके हैं अब जसपाल सिंह और राजेश शाक्या  द ब्लैक वायलिन लेकर आ रहे हैं।

प्रोड्युसर जसपाल सिंह ने बताया कि इस फिल्म की खासियत इसका अनोखा कांसेप्ट है। फिल्म में हॉरर और थ्रिल तो है ही यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा भी है। फिल्म में काफी टर्न और ट्विस्ट हैं जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे।

Read More
content top