content top

Inauguration of Sanyukut Vikas Party’s Maharashtra Karyalaya

Inauguration of Sanyukut  Vikas Party’s Maharashtra Karyalaya

संयुक्त विकास पार्टी के महाराष्ट्र कार्यलय का उद्घाटन।।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान ने महाराष्ट्र ऑफिस की ओपनिंग की ।संयुक्त विकास पार्टी के महाराष्ट्र कार्यलय का उद्घाटन बड़ी धूम धाम से किया गया.इसके उदघाटन में महाराष्ट्र और गुजरात प्रदेश के पद्दाधिकारी मौजद थे. महाराष्ट्र कार्यलय का उद्घाटन संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान जी ने किया.

 

इस शुभ अवसर पर महिला राष्ट्रीय अध्याक्षा नैनी काज़मी जी, राष्ट्रीय साचिव अरुण भट्ट और सौरभ जी, युवा राष्ट्रीय सचि धनंजय सिंह जी,जितेंद्र मिश्रा जी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष (एमएस), उमा शंकर तिवारी जी (एमएस), प्रदेश उपाध्यक्ष तिवारी मामा जी (एमएस), आनंद शुक्ला जी गुजरात प्रदेश (एमएस), मुकेश जाकरिया जी प्रदेश महासाचिव, सुभाष यादव जी मुंबई प्रभारी, किरण उपाध्याय जी मुंबई महासाचीव,वलसाड जिलाध्यक्ष सुरेश भाई रबारी जी, वलसाड युवा अध्यक्ष मयूर भाटीवाला जी और तमाम करीकार्ता मोजूद रहे.इस अवसर पर अनिता करान्दे जी को पद उन्नति करते हुए महाराष्ट्र महिला महासाचिव घोषित किया गया और समाज सेविका आसमा शेख जी को मुंबई उपाध्याय बनाया गया. ठाणे जिला अध्याक्ष निमाराम पटेल जी अपनी पुरी टीम के साथ मौजूद रहे.  इस कार्यक्रम को सफ़ल बनने में नीमाराम पटेल जी और अनीता करान्दे जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस मौके पे बॉलीवुड के मशहूर  गायक अक्षय उपाध्याय जी ने अपनी आजाज का जदु बिखेर कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.संयुक्त विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफरोज खान जी ने यहाँ सभी पदाधिकारियों को मुबारकबाद पेश की। साथ ही साथ पब्लिश मीडिया को प्रचार प्रसार की भार सम्भाली है।

Read More

Mohd. Salamaat Sings For Music Album Love You Kahte Kahte

Mohd. Salamaat Sings For Music Album Love You Kahte Kahte

मोहम्मद सलामत की आवाज़ में म्यूजिक एलबम “लव यू कहते कहते” का गाना रिकॉर्ड।

मुम्बई में स्थित लता मंगेशकर स्टूडियो में पिछले दिनों म्यूजिक एलबम “लव यू कहते कहते” का गाना रिकॉर्ड किया गया। सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन के अभिनय से सजी संजय लीला भंसाली की फ़िल्म “हम दिल दे चुके सनम” के गीत गाने वाले मोहम्मद सलामत की आवाज़ में रिकॉर्ड हुआ है। इस एल्बम में कुल 6 गाने होंगे जिसके संगीतकार अफ़रोज़ खान है जबकि इसके गीतकार और निर्माता कैलाश कौशल कुमार है। कौशल फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने इस एल्बम में ये आर्टिस्ट दिखाई देंगे।

 

धनंजय सिंह, अक्षय उपाध्याय, प्रेरणा केसू और हरप्रीत कौर। इस रोमांटिक अल्बम की विशेषता ये होगी कि इसमे अलग अलग मूड के गाने होंगे। इसके वीडियो को फिल्मो के गीतों की तरह शूट किया जाएगा। संगीतकार अफ़रोज़ खान अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है। गीतकार और निर्माता कैलाश कौशल कुमार का कहना है कि इस म्यूजिक एलबम के गीतों में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है वे बेहद खूबसूरत है, जिन्हें अफ़रोज़ खान ने बड़ी मधुरता से कम्पोज़ किया है। इसके गीत यूथ श्रोताओं और दर्शको के दिलो को छू जाएंगे। प्रचारक अखिलेश सिंह है।

Read More

Cinegoers Eagerly Waiting For Sanki Daroga – Pappu Yadav

Cinegoers Eagerly Waiting For Sanki Daroga – Pappu Yadav

फिल्‍म ‘सनकी दरोगा’ का लोगों को है बेसब्री से इंतजार : पप्‍पू यादव

‘सनकी दरोगा’ को प्रमोट करने आये अभिनेता पप्‍पू यादव को गया बिहार के लोगों से प्‍यार

भोजपुरी के सुपर स्‍टार रवि किशन और अंजना सिंह स्‍टारर फिल्‍म ‘सनकी दरोगा’ 7 सितंबर से बिहार में रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले फिल्‍म की कास्‍ट प्रमोशन के लिए बिहार में है। इस प्रमोशन में फिल्‍म में अभिनेता पप्‍पू यादव भी शामिल हैं, जिन्‍होंने फिल्‍म में क्रूर राठी का किरदार निभाया है। पप्‍पू यादव फिल्‍म को लेकर जितने आशान्वित हैं, उतना ही मजा उन्‍हें फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान बिहार में आ रहा है। तभी तो पप्‍पू यादव ने फिल्‍म के एक प्रमोशनल इवेंट में कहा कि उन्‍हें बिहार और यहां के लोगों से प्‍यार हो गया है। बिहारी सबों को अपने दिल में बसा लेते हैं।

 

फिल्‍म को लेकर पप्‍पू यादव ने कहा कि यह फिल्‍म बलात्‍कार के खिलाफ एक अभियान है, जिसे रवि किशन ने खुद अपने बैनर तले बनाया और इसकी कहानी भी लिखी है। इस फिल्‍म का ग्राउंड इतना मजबूत है कि फिल्‍म के सभी कलाकार इससे जुड़ाव महसूस करते हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने फिल्‍म का ट्रेलर देखा है, वे इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये बात हमें प्रमोशन के दौरान कई जगहों पर देखने को मिल रही है। सुधी दर्शक ट्रेलर देखकर ही मेरे किरदार को पसंद कर रहे हैं। अभी हम फिल्‍म के रिलीज तक बिहार में ही रहेंगे और लोगों के बीच जाकर न सिर्फ अपनी फिल्‍म ‘सनकी दरोगा’ को प्रमोट करेंगे, बल्कि रवि किशन के बलात्‍कार मुक्‍त भारत अभियान से लोगों को जागरूक करवायेंगे।

पप्‍पू यादव ने कहा कि बिहार की धरती सही मायनों में महान है। बिहार आकर मुझे ये पता चल रहा है कि सही में बिहार क्‍या है। हम प्रमोशन के दौरान कई जगहों पर कबड्डी खेल रहे हैं, जिसका मजा स्‍थानीय लोग भी उठा रहे हैं और सभी ‘सनकी दरोगा’ के मुहीम से जुड़ रहे हैं। हमारे लिए इससे अच्‍छी बात और क्‍या हो सकती है। बता दें कि इस फिल्‍म को सैफ किदवई ने डायरेक्‍ट किया है। फिल्‍म की को- प्रोड्यूसर प्रीति शुक्‍ला हैं और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म 7 सिंतबर से बिहार मल्‍टीप्‍लेक्‍स समेत बिहार के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसको लेकर पप्‍पू यादव को बेहद उम्‍मीदें हैं।

HUNGAMA MEDIA GROUP (Sanjay Bhushan Patiyala)

Read More

Fairmont’s redevelopment proposal applauded by Jivan Jyot Nagar residents

Fairmont’s redevelopment proposal applauded by Jivan Jyot Nagar residents

In an unprecedented moment the existent residents and the developers jointly coined and committed to the term – “Together we can… And we will provide a decent lifestyle for our next generation.”

Attended by over 1000 residents of Jivan Jyot Nagar attended the AGM was held yesterday in Worli, Mumbai by Fairmont Infrastructure LLP amidst the auspicious presence of MLA Shri Sunil Shinde. This follows the recently held AGMs with residents of Veer Jijamata Nagar and Ramabai Nagar which received positive response from them.

 

Fairmont Infrastructure LLP has undertaken the task of redevelopment of almost 4,200 tenements of Veer Jijamata Nagar, Ramabai Nagar, Jivan Jyot Nagar and Swami Vivekananda Nagar under the SRA Development Scheme. Spread over 17.25 acres the project is implemented under the Cluster Development Scheme.

Abdul Razzak Chunawala, Sameer Chunawala, Farook Chunawala, Aarif Chunawala and Shubhdeep Kar are the chief promoters of Fairmont Infra.

Sameer Chunawala exclaimed, “This superlative attendance and response of Jivan Jyot residents clearly indicate that they are positively inclined towards the redevelopment and it imposes their confidence in Fairmont’s proposals.”

“We are now finally looking forward for the AGM with residents of Swami Vivekananda Nagar who we expect to respond favourably as Fairmont is known for its speedy implementation of projects, unlike other previous developers who vanished into oblivion after rosy promises,” said Shubhdeep Kar.

“On a suggestion from a section of Jivan Jyot Nagar residents, Fairmont has instantly approved their proposal to provide them maintenance-free accommodation,” mentioned Aarif Chunawala.

The ecstatic Farook Chunawala summed it saying, “Apart from retaining the existing Hanuman Temple and Masjid, we are committed to provide ample open spaces, garden, open-air gymnasium and children’s play area.”

Naghma Khan of SHAAZ Media handled the PR of the event.

Read More

Actress Ashmyrrah Singh Was Spot Celebrating Her Birthday With All Her Celebrities Friends

Actress Ashmyrrah Singh Was Spot Celebrating Her Birthday With All Her Celebrities  Friends

What, if your friends surprised you for your birthday. I think it would be a great moment when it comes to know that your friends planned a surprise for you on your birthday.

Recently, on 1st of September, A well know actress in TV industry Ashmyrrah Singh was spot celebrating her birthday with all a group of her celebrities friends. The actress got surprised by her friends on her birthday. It’s known that a lot of celebrities from the TV industry including actor Jaideep Ahlawat, Johnny Baweja, actor Rajbir Singh, south actress Ramnitu Chaudhary, singer Shaarib Toshi, producer Pawan Tiwari and all others was seen on the birthday celebration.

  

Ashmyrrah Singh is a popular TV actress who was seen in Jaat Ki Jugni which was telecasted on Sony TV. Ashmyrrah’s role in Jaat Ki Jugni was highly appreciated by the audience. Ashmyrrah also did a movie titled by Days Of Tafree and a lot of TV commercials she has done. The actress was born in Ludhiana Punjab and started her career with TV commercials like Yippy noodles, pears soap and endura kid kilos with actress Juhi Chawla.

Read More
content top